Friday , November 22 2024

देश

पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा,”राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हम सभी के लिए…”

पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। रविवार को पीयूष गोयल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस कुछ लोगों के व्यक्तिगत या राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के स्तर पर चली गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद जिस तरह के आरोप लगाए वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जिस तरह की अस्थिरता और चिंता व्यक्त की है, वह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। पंजाब की सीमाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हम सभी के लिए बहुत गहरी चिंता का विषय है।

राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला, लेकिन राज्य पार्टी प्रमुख के पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी एक नए संकट में फंस गई है।

Bypoll Results 2021: बंगाल की तीनों सीटों पर TMC चल रही सबसे आगे व ओडिशा की पिपली सीट पर भाजपा को बढ़त

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती का काम जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की तीनों सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।

पश्चिम बंगाल की भबानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर तो ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है।

चारों सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव हुआ था। पूरे देश की नजर बंगाल की भबानीपुर सीट पर है जहां ममता बनर्जी की किस्मत का फैसला होगा। ममता बनर्जी यहां जीतीं तो ही मुख्यमंत्री पद पर कायम रह सकेंगी। इस बार उनका मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से है।

भबानीपुर में 57.09 फीसदी मतदान हुआ, जबकि समसेरगंज में 79.92 फीसदी और जंगीपुर में 77.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। पिपिली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 78.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

विवादित मुद्दों को एक-एक करके सुलझाएँगे भारत और चीन, सेना प्रमुख ने किया खुलासा

लद्दाख में भारत और चीन के बीच लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध जल्द ही सुलझ सकता है. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने उम्मीद जताई है कि इस महीने दोनों देश किसी समाधान पर निकल सकते हैं.

लेह में शनिवार को एक कार्यक्रम से इतर सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले छह महीने से हालात काफी सामान्य हैं.सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि सभी विवादित मुद्दों को एक-एक करके सुलझा लिया जाएगा. लेह में दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बना खादी का तिरंगा लहराया गया है.

सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं पर कहा कि फरवरी से लेकर जून के अंत तक पाक की ओर से कोई भी उल्लंघन नहीं हुआ.

मगर इसके बाद से लगातार घुसपैठ की घटनाएं बढ़ती चली गईं हैं. बीते 10 दिनों में दो बार पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है. स्थिति एक बार फिर से फरवरी से पहले जैसी होती जा रही है.

कोरोना की दूसरी लहर के चरम पर टीकों, बिस्तरों की कमी के सवाल पर पीएम मोदी ने दिया ये बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को टीकाकरण में आश्चर्यजनक सफलता का श्रेय देश को आत्मनिर्भर होने के लिए दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने सुनिश्चित किया कि तकनीक टीकाकरण प्रक्रिया की रीढ़ बने। दूसरी कोविड लहर के चरम पर टीकों, बिस्तरों की कमी के सवाल पर, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आलोचना को “बड़ा महत्व” देते हैं।

ओपन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, “कल्पना कीजिए कि अगर हमारे देश में वैक्सीन नहीं बनी होती तो स्थिति क्या होती? हम जानते हैं कि दुनिया की एक बड़ी आबादी के पास कोविड के टीके नहीं हैं। आज, टीकाकरण में हमारी सफलता भारत के आत्मनिर्भर होने के कारण है।”

पीएम ने पत्रिका को बताया, “वैक्सीन अभियान की सफलता को समझने के लिए हमें संपूर्ण रसद, योजना और प्रगति को देखने की जरूरत है। देश भर में इतने सारे लोगों के साथ यह एक बड़ा प्रयास है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को एक आश्चर्यजनक सफलता बनाने में हमारे लोगों के प्रयासों को उजागर करने के लिए समय निकालेगा।”

कोरोना वायरस के लिए दो टीके, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविशील्ड, जिसे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के कोवैक्सिन द्वारा विकसित किया गया है, इसको इस साल की शुरुआत में देश के ड्रग रेगुलेटर से आपातकालीन मंजूरी मिली।

Punjab Crisis: हरीश रावत की जगह कांग्रेस इस नेता को बना सकती हैं पंजाब का प्रभारी

पंजाब कांग्रेस में उलटफेर के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत से उनकी जिम्मेदारी वापस ली जा सकती है. हरीश रावत की जगह राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी कांग्रेस बना सकती है.

सूत्र ये भी बताते हैं कि हरीश चौधरी पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बातचीत के जरिए सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

सिद्धू ने इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब कांग्रेस के प्रमुख के पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों को हलचल मचा दी थी. इस बीच पंजाब कांग्रेस में हंगामे के बीच हरीश रावत और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग भी जारी है.

कांग्रेस महा​सचिव एवं पंजाब में पार्टी मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि वह पंजाब की बहुमत की सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करें. इसके साथ ही आरोप लगाया कि अमित शाह जैसे BJP नेताओं के साथ अमरिंदर सिंह की, ”करीबी” पूर्व मुख्यमंत्री की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवाल खड़ा करती है.

योगी सरकार की योजनाओं, स्‍मारकों का नाम बदलने की नीति पर मायावती ने कसा तंज़ बताया ‘खिलवाड़’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में योजनाओं,स्‍मारकों और सड़कों के नाम बदलने को लेकर राज्‍य की योगी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बीएसपी सरकार के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों की तरह आगरा में भी गरीबों के लिए आवास बनाए गए, जिसकी जन सराहना हुई.

उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी प्रदेश व देश साक्षी है कि घोर संकीर्ण राजनीतिक व जातिगत द्वेष के कारण सपा और भाजपा सरकार ने बीएसपी सरकार की योजनाओं के नाम ही नहीं बदले बल्कि उन्हें बंद करके जनहित और जनकल्याण के साथ घोर खिलवाड़ करने का काम किया है.

बसपा सुप्रीमो ने इससे पहले कहा था कि यूपी में भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार है फिर भी राजधानी लखनऊ के सड़कों की भी जो दुदर्शा है उससे जान के जंजाल के चर्चे हर जगह आम हैं.

मायावती ने आगे कहा कि यूपी भाजपा सरकार में भी कानून-व्यवस्था व विकास की बदतर स्थिति की तरह ही यहां के शहरी व ग्रामीण सड़कों की जो दुर्दशा है, उससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने किया एलान, यूपी में 2022 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से आएगी ये पार्टी

यूपी के दौरे पर आए बीजेपी सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे.अयोध्या दौरे के बाद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि “यूपी का चुनाव सिर्फ प्रदेश का चुनाव नहीं है.”

इसका असर पूरे देश में होता है. प्रदेश में युवाओं की आबादी बहुत ज्यादा है. अयोध्या के दौरे को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पिछली सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति की थी.

वर्तमान कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा, तेज गति से निवेश आदि पर काम किया गया और इसी के आधार पर बीजेपी चुनाव में जाएगी और जीत दर्ज करेगी.

तेजस्वी सूर्या का लखनऊ दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब हाल ही में लखनऊ में बैठक कर चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव तैयारियों को लेकर मंथन किया.

‘चाचा चौधरी’ की मदद से अब मोदी सरकार अपने ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट को बढ़ाएगी आगे, जानिए कैसे

केंद्र में मोदी सरकार को आए साल साल हो चुके हैं. उनके सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक नमामि गंगे को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं. कहा जाता है कि जमीन पर बदलाव अभी भी देखने को नहीं मिलता है.

दरअसल केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अब वह बच्चों के बीच में नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लोकप्रिय बनाएगी. बच्चों के जरिए समाज में गंगा सफाई को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी. अब ऐसा करने के लिए बच्चों से सीधा संवाद स्थापित करना जरूरी है.

अब उस संवाद का काम चाचा चौधरी को सौंप दिया गया है. दरअसल केंद्र ने फैसला लिया है कि कार्टून करेक्टर चाचा चौधरी की कॉमिक मार्केट में रिलीज की जाएंगी. उन कॉमिक्स में गंगा सफाई को लेकर काफी कुछ बताया जाएगा.

NMCG के डायरेक्टर जनरल रंजन मिश्रा बताते हैं कि हमने इस मिशन के लिए हमेशा से ही लोगों से जुड़ने का प्रयास किया है, इसमें भी हमारा सबसे ज्यादा फोकस आज के युवाओं पर रहता है.

अब इस चाचा चौधरी मुहिम के जरिए भी हम अपने मिशन को पूरा करने के और करीब पहुंच जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि अभी चाचा चौधरी की ये वाली कॉमिक्स सिर्फ हिंदी, अंग्रेजी और बंगला में लॉन्च की जा रही हैं.

मिशन यूपी 2022: विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी करेगी कांग्रेस

कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) राज्य चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुईं जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी.

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले, प्रियंका गांधी चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा और चर्चा करने के लिए लखनऊ के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. वह पार्टी कार्यालय और लखनऊ में अपने आवास कौल हाउस में लगातर बैठकें कर रही हैं.

बैठकों के दौरान कांग्रेस महासचिव ने जमीनी स्तर से जानकारी जुटाने के लिए जिला स्तर पर “वॉर रूम” स्थापित करने के बारे में भी चर्चा की ताकि चुनावी रणनीति के तहत आकस्मिक मुद्दों पर त्वरित निर्णय लिया जा सके.

सबसे पुरानी कांग्रेस ने 6.25 प्रतिशत के वोट शेयर के साथ 114 सीटों में से सिर्फ सात पर जीत हासिल की थी. इस बार, कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह 2022 के चुनाव बिना किसी बड़े राजनीतिक दल के साथ गठबंधन किए लड़ेगी.

पंजाब में चल रही सियासी खींचतानी के बीच हरीश रावत का बड़ा खुलासा कहा-“अमरिंदर सिंह को मुखौटे के…”

पंजाब कांग्रेस में चल रही सियासी खींचतान के बीच आज पंजाब में पार्टी के पूर्व प्रभारी हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरीश रावत ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर कई सवाल उठाए.

हरीश रावत ने कहा, ”अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे सीएलपी की बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी गई, लेकिन मैं सच कहूं तो मैं तीन दिनों तक अमरिंदर सिंह से मिलने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह नहीं मिले.” रावत ने कहा कि अमरिंदर को पार्टी के हर फैसले के बारे में पूरी जानकारी थी.

हरीश रावत ने आगे कहा, ”दो-तीन दिनों से अमरिंदर सिंह के जो बयान आए हैं, उससे लगता है कि वो किसी प्रकार के दबाव में हैं. सत्तारूढ़ दल (बीजेपी) जिसको पंजाब के किसान, पंजाब के लोग पंजाब का विरोधी मानते हैं.”