Friday , October 18 2024

देश

Mughalsarai Assembly: क्या हैं भाजपा का मुगलसराय से कनेक्शन, सुर्खियों में रहने के पीछे हैं ये वजह

मुगलसराय विधानसभा  पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की एक प्रमुख विधानसभा सीट है. आजादी के बाद इस विधानसभा का नाम चंदौली रामनगर था, लेकिन बाद में इसे बदलकर मुगलसराय कर दिया गया. 2017 के चुनाव के बाद जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो मुगलसराय काफी सुर्खियों में रहा.

1952 में इस सीट का नाम चंदौली रामनगर (257) था. पहली बार इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के उमाशंकर तिवारी निर्वाचित हुए. उमाशंकर तिवारी को 11,353 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और निर्दल उम्मीदवार नामवर को 6,154 वोट मिले थे. उमाशंकर ने पहला चुनाव 5,199 वोटों से जीता था. 1957 में दूसरी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के श्यामलाल यादव चुने गए.

1968 में पांचवीं विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर से उमाशंकर तिवारी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े जबकि श्यामलाल यादव भारतीय किसान दल के टिकट पर मैदान में उतरे थे. उमाशंकर ने भारतीय किसान दल के श्यामलाल को 4,625 वोटों से हराकर अपनी हार का फिर बदला लिया.

Corona की नई Study में सामने आया बड़ा सच, गंभीर मरीजों में एक साल बाद भी मिले ये लक्षण

कोरोना महामारी शुरू होने के हाद दुनिया भर में करोड़ो लोग इस बीमारी संक्रमित हुए हैं और लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस संक्रमण पर कोई शोध किए जा रहे हैं.

इस शोध में यह भी पाया गया है कि हर तीन में से एक लोग में सांस लेने की समस्या बनी रह रही है. वहीं कोरोना के कारण अस्पताल में एडमिट होने वाले लोगों में फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं देखी जा रही है.

इस शोध को करने वाले टीम के मेंबर और चीन-जापान फ्रेंडशिप हॉस्पिटल के प्रोफेसर बिन काओ ने रिपोर्ट पर कहा है है कि हमारा अध्ययन अस्पतालों में भर्ती हुए संक्रमित लोगों के, 12 महीने बाद बीमार होने के संबंध में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर आधारित है.

इस रिपोर्ट के अनुसार कुछ मरीजों को कोरोना के लक्षणों से एक साल बाद भी मुक्ति नहीं मिली है. इस शोध को 7 जनवरी से 29 मई के बीच किया गया है.

Pranab Mukherjee की पहली पुण्यतिथि पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख सब हुए हैरान

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  की पहली पुण्यतिथि पर जिस तरह से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुप्पी साधी, वैसी किसी को उम्मीद नहीं थी.  उनकी पहली पुण्यतिथि पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की ओर से कोई ट्वीट तक नहीं किया गया.

उधर दिवंगत प्रणब मुखर्जी की दूरदर्शी और राजनेता के तौर पर प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति का सार्वजनिक जीवन शानदार रहा और वह अपने प्रशासनिक कौशल और कुशाग्रता से उन जिम्मेदारियों निभाते थे, जो उनके कंधे पर आती थी.

पूर्व राष्ट्रपति की पहली पुण्यतिथि पर मंगलवार को आयोजित पहले प्रणब मुखर्जी मेमोरियल व्याख्यान में मोदी के संदेश को पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘वह अद्वितीय बौद्धिक क्षमता से परिपूर्ण थे, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया.’

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘प्रणब मुखर्जी स्मृति व्याख्यान’ की सफलता के लिए चिट्ठी लिखी थी, जिसको प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट भी किया. विभिन्न मुद्दों के बारे में उनकी दूरदर्शिता पूर्ण सलाह और मार्गदर्शन पर बहुत हद तक निर्भर थे.

शिवपाल यादव भी सामाजिक परिवर्तन रथ से राज्य में जलायेंगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की मशाल

इटावा मुलायम सिंह यादव के क्रांति रथ की तर्ज पर शिवपाल यादव भी सामाजिक परिवर्तन रथ से राज्य में जलायेंगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ,,मशाल

इटावा- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में सामाजिक परिवर्तन रथ से भ्रमण करेगे जिसके लिए सैफ़ई में शिवपाल यादव का रथ बनकर तैयार होगया है जिसके फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

सामाजिक परिवर्तन रथ तैयार किये जाने की पुष्टि करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की इटावा अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख से चल रही बातचीत के मुताबिक यह रथ 15 सितंबर के आसपास उत्तर प्रदेश मे भ्रमण के लिए शुरू किया जायेगा ।

काफी समय से समाजवादियों को एकजुट करने की वकालत ओर समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात कर रहे शिवपाल सिंह यादव के इस रथ की तस्वीरें सामने आने के बाद कई तरह की राजनैतिक चर्चाएं आम हो गयी है लेकिन इन चर्चाओं का कोई आधार नही दिखाई दे रहा है इसलिए इन चर्चाओ का कोई जिक्र मुनासिब नही समझा जा रहा है।
सामाजिक परिवर्तन रथ पूरी तरह से तैयार हो चुका है । फिलहाल सैफई मैं एसएस मेमोरियल स्कूल परिसर के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ा हुआ है।
इस रथ की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रथ के बाहरी ओर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल, उनके बेटे आदित्य , जनेश्वर मिश्र, डा० राम मनोहर लोहिया ओर चौधरी चरण सिंह समेत समाजवादियों की तस्वीरें लगाई गई है।
अभी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की तरफ से आधिकारिक तौर पर सामाजिक परिवर्तन रथ का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है लेकिन इस रथ को देख कर ऐसा लग रहा है कि शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव इस रथ के जरिए राज्य में लोगों की ना केवल नब्ज को समझेंगे बल्कि अपने पक्ष में लोगों को लाने की कोशिश करेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल के बीच साल 2017 से सत्ता संघर्ष चल रहा है।

हिमाचल प्रदेश की महिला बॉक्सर स्नेहा नेगी ने यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की युवा बॉक्सर स्नेहा नेगी ने यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. 66 किलोग्राम भार वर्ग में स्नेहा ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला.

स्नेहा के बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नेहा ने इससे पूर्व गुवाहाटी में खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता है और स्नेहा ने अन्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी प्रदेश का नाम रोशन किया है।

स्नेहा बहुत ही मेहनती बॉक्सिंग खिलाड़ी है और इस बार स्नेहा ने यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप दुबई में देश प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसके लिए उन्होंने सभी देश प्रदेशवासियों समेत जिला के लोगो को भी शुभकामनाएं दी है।

स्नेहा ने असम के गुवाहाटी में आयोजित ‘खेलो इंडिया-खेलो बॉक्सिंग’ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, 2019 में स्नेहा ने स्पेन में अंतरराष्ट्रीय यूथ व वूमेन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. खेलो इंडिया में भी स्नेहा ने हिमाचल के लिए गोल्ड हासिल किया था.

 

कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज सिंहराज अडाना की तारीफ में PM मोदी ने कह दी ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज सिंहराज अडाना की प्रशंसा करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर काफी सफलताएं हासिल की।

इससे पहले वीमंस 10 मीटर एयर राइफल SH1 इवेंट में अवनि लेखारा ने गोल्‍ड मेडल जीता था. हालांकि 10 मीटर एयर पिस्‍टल SH1 इवेंट के क्‍वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहने के बाद भी भारत के निशानेबााज मनीष नरवाल फाइनल के शुरुआती स्‍टेज में ही बाहर हो गए.

सिंहराज अधाना के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “सिंहराज अधाना का असाधारण प्रदर्शन! भारत के प्रतिभाशाली निशानेबाज ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है और तमाम सफलताएं हासिल की हैं. उन्हें आगे के प्रयासों के लिए बधाईऔर शुभकामनाएं.”

पोलियो से ग्रस्त होने वाले और पहली बार पैरालंपिक में भाग ले रहे 39 वर्षीय सिंहराज ने कुल 216.8 अंक बनाकर पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जो इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत का दूसरा पदक है।

जूनियर लाइनमैन के पदों पर यहाँ निकली बंपर भर्ती, देखें आवेदन का तरीका

ईस्टर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आंध्र प्रदेश लिमिटेड ने एनर्जी सहायक (जूनियर लाइनमैन) के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों कि तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- एनर्जी सहायक (जूनियर लाइनमैन)

कुल पद – 398

अंतिम तिथि – 24 – 9 -2021

स्थान- कोलकाता

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास हो और आई.टी.आई डिप्लोमा प्राप्त हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

जलियांवाला बाग स्मारक स्थल का पुर्निनर्माण किये जाने पर राहुल गांधी ने खड़े किये सवाल कहा ये…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग स्मारक स्थल का पुर्निनर्माण किये जाने के बाद इसकी भव्यता को लेकर सोशल मीडिया में उठ रहे सवालों का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि यह शहीदों का अपमान है।

उन्होंने ट्वीट किया, जलियांवाला बाग़ के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूं। शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूंगा।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, वे उन लोगों को नहीं समझ सकते, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी।राहुल गांधी ने उस खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें कहा गया है कि इस स्मारक स्थल की भव्यता को लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने गुस्से का इजहार किया है।

इस बाग का केंद्रीय स्थल माने जाने वाले ज्वाला स्मारक की मरम्मत करने के साथ-साथ, परिसर का पुर्निनर्माण किया गया है, वहां स्थित तालाब को एक लिली तालाब के रूप में फिर से विकसित किया गया है तथा लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां स्थित मार्गों को चौड़ा किया गया है।

 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भूस्खलन से मची भारी तबाही, मलबे में दबी गाड़ियाँ व लगा ट्रैफिक जाम

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश होने से अप्रिय घटनाएं हो रही है। अब इन सभी के बीच आज यानी मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद से भूस्खलन की खबर आ रही है।

इस दौरान कई गाड़ियां भूस्खलन के मलबे में दब गई हैं। बताया जा रहा है सड़क बंद होने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है और कोई गाड़ी इस इलाके से गुजर नहीं पा रही है। अब पुलिसकर्मी मलबा हटाने की कोशिश में लग चुके हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 84 फीसदी दर्ज किया गया. इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान जताया था कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाये रह सकतेहैं.

पूर्वी, दक्षिणपूर्वी, उत्तरपूर्वी, उत्तर दिल्ली, दिल्ल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ और मोदीनगर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों के दौरान लगातार के बजाए रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार आज से शुक्रवार तक बादल छाए रहेंगे.

झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा हरियाणा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

महाराष्ट्र: कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ ‘दही हांडी’ उत्सव मनाना पड़ा भारी, 4 MNS कार्यकर्ताओं पर FIR

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की चिंताओं के बीच राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने कृष्ण जन्माष्टमी पर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है।

सरकार के आदेश के विरुद्ध कई इलाकों में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ और दही हांडी जैसे प्रोग्राम आयोजित किए गए।सोमवार को आधी रात के करीब मनसे कार्यकर्ता यहां के नौपाड़ा में एकत्र हुए और उन्होंने एक जगह ऊंचाई पर ‘दही हांडी'(दही से भरी मटकी) टांग दी।

इसके बाद लोग परामिड बनाते हुए एक-दूसरे पर खड़े हुए और सबसे ऊपर खड़ी महिला कार्यकर्ता ने मटकी फोड़ी। एक अधिकारी ने बताया कि शहर की पुलिस ने कोविड-19 पाबंदियां तोड़ने के आरोप में पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इसके पहले पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं ने उनसे बहस भी की।

इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस ने वर्ली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मंगलवार को बीजेपी विधायक राम कदम के आवास पर सार्वजनिक कार्यक्रम रुकवाने पुलिस की एक टीम पहुंची।