Friday , November 22 2024

देश

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार ओबीसी वर्ग होगा भाजपा का टारगेट, समर्थन के लिए शुरू करेगी ये अभियान

इस तथ्य को समझते हुए कि अन्य पिछड़ी जातियां (ओबीसी) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में निर्णायक भूमिका निभाएंगी, भाजपा ओबीसी विंग सरकार द्वारा किए गए समुदाय विशिष्ट कार्यों को लोगों के समक्ष बनाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू करेगी।

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण के अनुसार हाल ही में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में ओबीसी मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई थी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुष्कर सिंह धामी अपने-अपने राज्यों में बैठकों में शामिल हुए थे।

मोदी सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने आगे कहा, मोदी सरकार के कुछ प्रमुख फैसलों में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देना, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में 27 ओबीसी मंत्रियों को प्रतिनिधित्व देना, चिकित्सा शिक्षा अन्य में 27 प्रतिशत आरक्षण शामिल है।

पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, उत्तर प्रदेश में ओबीसी चुनावी रूप से महत्वपूर्ण हैं। इस बार हम सभी ओबीसी समुदायों, खासकर गैर-यादवों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

Punjab Politics: आज होगा सीएम चन्नी की नई कैबिनेट का गठन, मंत्रिमंडल में इन मंत्रियों को मिलेगी जगह

पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की नए मंत्रिमंडल में आज शाम नए मंत्री शपथ लेंगे. चन्नी के इस नए मंत्रिमंडल में कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इसकी तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल सीएम चन्नी के नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, सीएम चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंबे विचार विमर्श के बाद मंत्रियों की फाइनल लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया है. कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में 7 नए चेहरों को भी जगह मिली है, जो आज मंत्रिपद की शपथ लेंगे.

कैप्टन सरकार में शिक्षा मंत्री रहे सिंगला के काम ने उन्हें दोबारा मौका दिलाया है. बाजवा और सरकारिया ने कैप्टन के खिलाफ लड़ाई में सिद्धू का भरपूर साथ दिया था, जबकि आशु को मंत्रिमंडल में मौका मिलने की वजह दिल्ली से उनके रिश्ते बताए जाते हैं, वहीं चन्नी से रिश्तेदारी के चलते अरुणा चौधरी को मौका मिलने की बात है.

नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट में कैप्टन अमरिंदर सिंह के 5 करीबियों को जगह नहीं मिली है जिसमें साधु सिंह धर्मसोत, बलवीर सिद्धू, राणा गुरमीत सोढ़ी, गुरप्रीत कांगड़ और सुंदर शाम अरोड़ा का पत्ता कट गया है. बताया जा रहा है कि कैप्टन के इन करीबियों के सभी चेहरे विवादित हैं.

Bihar Election: औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड की पडरावां पंचायत के वार्ड 10 से रामकुमार चौबे ने मारी बाज़ी

बिहार में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। आज मतगणना की प्रक्रिया जारी है। मतदान की तरह ही मतगणना के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

आयोग ने मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आयोग के अनुसार पहले चरण के पंचायत चुनाव में 65.50 फीसदी मतदान हुआ।

औरंगाबाज जिले के सदर प्रखंड की पडरावां पंचायत के वार्ड 10 से रामकुमार चौबे जीत गए हैं। चुनाव मैदान में 1525 प्रत्याशी थे। इस प्रखंड में 1.26 लाख मतदाता हैं। 227 बूथों पर चुनाव हुआ था। जिला परिषद का पांचवां राउंड जारी है, अभी तक की गिनती में नशरीन निशा आगे चल रही हैं।

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिना पास के मतगणना केंद्र तक कोई भी नहीं पहुंच सकता है। कोई भी शख्स मतगणना केंद्र के अंदर संदिग्ध वस्तु लेकर नहीं जा सकता।

 

उरी सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए। रक्षा सूत्रों ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने शनिवार शाम उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज यानि रविवार सुबह से बांडीपारेा के वाटनिरा इलाके में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ा गया था। एक ठिकाने पर छिपे आतंकियों ने तलाशी अभियान में शामिल पुलिस और सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी।

इनकी संख्या दो से तीन के करीब बताई जा रही है।सुरक्षाबलों ने सबसे पहले छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करवा दिया है।

Corona Update: कोरोना संक्रमण के 28,326 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 260 मरीजों ने गंवाई जान

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,326 केस मिले हैं। वहीं, इस दौरान 26,032 लोग ठीक हुए हैं। देश में रिकवरी रेट 97.77% पर है। देश में अभी 3.03 लाख एक्टिव केस हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आज दूसरे दिन 30 हजार के नीचे आई है। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच रिकॉर्ड की जा रही है।

पिछले 24 घंटों में 260 मरीजों ने महामारी से जान गंवाई है. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,46,918 हो गयी है. भारत में अब तक 84,89,29,160 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

पिछले 24 घंटों में 85,60,81,527 लोगों का टीकाकरण किया गया. राज्यों की अगर बात की जाए तो केरल में कल कोरोना वायरस के 16,671 मामले आए. राज्य में कल 120 मौतें हुई.

इन आंकड़ों को देखने के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही अभी कोरोना की स्थिति सुधरी हुई दिख रही हो लेकिन कभी भी इसके आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।

रोहिणी अदालत में गैंगस्टर गोगी के मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

रोहिणी अदालत के कोर्ट रूम के अंदर कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम उमंग और विनय मोटा है.

पुलिस का दावा है कि उमंग हैदर पुर गांव का रहने वाला है और उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों राहुल त्यागी और जगदीप उर्फ जग्गा को अपने घर में पनाह देने के साथ साथ लॉजिस्टिक सपोर्ट भी उपलब्ध करवाई थी.

पुलिस का दावा है कि उमंग और विनय शुक्रवार की सुबह 10:20 पर दोनों को i10 कार में सवार होकर रोहिणी अदालत के बाहर पहुंचे थे. कार अदालत के बाहर ही पार्क की गई थी. उमंग और मोटा ने राहुल और जग्गा को कोर्ट परिसर के अंदर छोड़ा.

पुलिस ने ये भी बताया कि कोर्ट रूम में पुलिस की गोली से मारे गए राहुल और जग्गा की जब तलाशी ली गयी थी तो राहुल के पास से एक मोबाइल फोन मिला था.

समाज में असंतोष की भावना भड़काने के कारण सिपाही को किया गया बर्खास्त, जाने पूरा मामला

सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पुलिस विभाग के एक सिपाही को भारी पड़ गया। बलिया के पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनहीनता और समाज में असंतोष की भावना भड़काने आदि के आरोप में सिपाही को बर्खास्त कर दिया है।

सिपाही रवि यादव अपनी गतिविधियों को लेकर काफी चर्चित था। इससे पहले भी सपा कार्यालय पर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने में निलंबित हुआ था।

पत्र में वेतन भत्ते आदि बढ़ाने के संबंध में एक लिखा था। पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने, आठ घंटे से अधिक ड्यूटी न कराने, उच्चाधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी आदि को लेकर सोशल मीडिया पर असंतोष की भावना उत्पन्न करने वाली पोस्ट की थी।

 

आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता हैं चक्रवाती तूफान गुलाब, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कुछ महीनों पहले यास तूफान ने देश के तटीय हिस्सों में जमकर तबाही मचाई थी. वहीं अब बंगाल की खाड़ी में एक और तूफान तैयार हो रहा है. इस तूफान का नाम गुलाब है, पाकिस्तान ने इसका नाम रखा है.

पश्चिम बंगाल पर भी तूफ़ान के चलते असर पड़ने की संभावना है. यहां शनिवार से बारिश की संभावना है. पूर्व मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना में सबसे ज़्यादा बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हल्की बारिश होगी वहीं सोमवार को दक्षिण बंगाल में तेज़ बारिश की संभावना है. तूफान का सबसे ज़्यादा असर उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम के साथ पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर जिलों में पड़ सकता है.

इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक और डिप्रेशन के तैयार होने के आसार हैं जो बंगाल एवं बांग्लादेश से सटे इलाकों को प्रभावित करेगा. सके चलते मंगलवार को बारिश की तीव्रता बढ़ेगी. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी एवं अति भारी बारिश हो सकती है.

यूपीएससी Result 2020: नैनीताल जिले के दो छात्रों ने मारी बाज़ी, 38वीं और 61वीं रैंक की हासिल

संघ लोग सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया। जिसमें नैनीताल जिले के दो, ऊधमसिंह नगर के तीन और बागेश्वर के एक होनहार ने सफलता पाई है।

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की वरुणा अग्रवाल को ऑल इंडिया 38, नैनीताल की शैलजा पांडे को 61, रामनगर के देवांश पांडे को 201, ऊधमसिंह नगर के अर्पित चौहान को 297, बागेश्वर के सिद्धार्थ धपोला को 294 और ऊधमसिंह नगर के ही प्रियांशु खाती को 685 रैंक प्राप्त हुई है।

संघ लोग सेवा आयोग की ओर से जनवरी 2021 में सिविल सेवा लिखित परीक्षा और अगस्त-सितंबर में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया था। जिसके आधार पर 761 अभ्यर्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, केंद्रीय सेवाएं, समूह ए और समूह बी में नियुक्ति के लिए चुना गया है।

वहीं, मूल रूप से बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के भदौरा गांव के रहने वाले सिद्धार्थ धपोला ने दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा दी है। उनके पिता विपिन चंद्र आईटीबीपी दिल्ली में इंस्पेक्टर व मां मुन्नी धपोला गृहिणी हैं।

तंत्र मंत्र और जिन्नातों का भय दिखाकर तांत्रिक बाबा ने छात्रा के साथ किया ये, पुलिस की छापेमारी में खुला राज़

लामार्ट की छात्रा को जिन्नातों का भय दिखाकर 8.80 लाख रुपये ठगे जाने के मामले में महानगर पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने पंजाब के जालंधर में रहने वाले तांत्रिक बाबा के घर दबिश दी जिसके बाद वह डर गया। पुलिस की छापेमारी के दौरान वह भाग निकला तो पुलिस ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया।

इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा को तंत्र मंत्र और जिन्नातों का भय दिखाकर बीते दिनों जालंधर निवासी तांत्रिक विजय कुमार भार्गव ने 8.80 लाख रुपये ठग लिए थे। विजय ने यह रुपये अपने और साथी मुकेश शर्मा के खाते में ट्रांसफर कराए थे।

खुद को फंसता देख विजय डर गया। उसने छात्रा के बैंक खाते में सारे रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पुलिस टीम विजय की पत्नी को नोटिस देकर लौट आयी। विजय की पत्नी शिक्षिका है। विजय ज्योतिष है। वह लोगों को फंसाकर ठगी करता है।

छात्रा समेत पूरे परिवार को तंत्र मंत्र से जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा ने मौलवी के बताए गए बैंक खाते में रुपये डालना शुरू किए। छात्रा ने मौलवी के दो खातों में 8.80 लाख रुपये ट्रांसफर किए थें।

इसके बाद छात्रा ने अपने परिवारीजन को मामले की जानकारी दी थी। पिता ने मुकदमा दर्ज कराया। अधिकारियों के आदेश पर पुलिस की कई टीमें गठित की गईं।