Friday , November 22 2024

देश

छ्त्तीसगढ़ में जल्द बनेगा ‘राम वनगमन पर्यटन वनपथ’, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान…

छत्‍तीसगढ़ सरकार इस बार नवरात्र‍ि के मौके पर एक भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह आयोजन भगवान राम से जुड़ी एक पर‍ियोजना की शुरुआत से होगी.

मुख्यमंत्री 7 अक्टूबर, 2021 को नवरात्रि के मौके पर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ करेंगे. परियोजना की शुरुआत के साथ ही राज्य भर में जश्न का माहौल रहेगा. जश्‍न के माहौल का फोकस ‘बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की’ इसी टैगलाइन पर रहेगा.

‘बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की’ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से शुरू किए गए 2021 की नई विकास परियोजना- ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ पर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ”अयोध्या से वनवास के दौरान प्रभू राम ने अपना अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया. हमारा प्रयास है कि हम भगवान राम और माता कौशल्या से जुड़ी यादों को संजो सकें. ”

CM चरणजीत सिंह चन्नी के निजी जेट खरीदने पर गर्म हुई पंजाब की सियासत, विपक्षी दल ने कहा ये…

पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मंगलवार को चार लोगों को नई दिल्ली लाने के लिए 16 सीटर निजी जेट किराए पर लेने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दल तो इस मुद्दे पर निशाना साध ही रहे हैं.

निजी जेट में यात्रा करने वालों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और नवजोत सिद्धू के एक रिश्तेदार शामिल थे.

कैप्टन अमरिंदर ने एक ट्वीट में कहा, “वाह क्या गरीबों की सरकार है! चार लोगों को ले जाने के लिए एक 16 सीटर लियरजेट, जबकि पांच सीटों वाला आधिकारिक हेलिकॉप्टर उपलब्ध था. यह तब है जब पंजाब वित्तीय संकट से जूझ रहा है.”

अकाली दल के उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत चीमा ने कहा, “वे यह कहते हैं कि हम आम आदमी के साथ खड़े हैं, कांग्रेस नेता चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए सिर्फ 250 किमी की यात्रा के लिए निजी जेट लेते हैं. क्या कारों के लिए कोई सामान्य उड़ानें नहीं हैं जिनका उपयोग किया जा सकता है?”

 

प्रयागराज में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, महंत नरेंद्र गिरि को आज दी जाएगी भू-समाधि

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद प्रयागराज में 22 सितंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. महंत नरेंद्र गिरि को बुधवार को भू-समाधि दी जाएगी.

योगी सरकार ने नरेंद्र गिरी के भू-समाधि में आने वाले लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर जनपद में बुधवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षा बोर्डों के विद्यालय एवं समस्त कोचिंग संस्थान बंद रखने का फैसला किया है.

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी. बाघंबरी मठ के बगीचे में समाधि दी जाएगी.

महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला था. दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचने पर उनका शव फंदे से लटका मिला था.

कोलकात में भारी बारिश के कारण हुए बाढ़ जैसे हालात, 14 सालों में पहली बार हुई इतनी बरसात

कोलकात में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई है. कोलकाता में सितंबर के महीने में 14 सालों में पहली बार इतनी ज्यादा बारिश देखी गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में मंगलवार तक एक या दो बार भारी बारिश और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कोलकाता में इतनी बारिश हुई कि यहां अस्पतालों और एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया।

सोमवार को एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित स्त्री रोग विभाग के आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) के साथ-साथ टिकट काउंटर में बारिश का पानी भर गया और मरीजों की देखभाल के लिए नर्सों को के गहरे पानी में उतरते देखा गया। कलकत्ता स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन में बारिश के पानी ने कीमती दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर को भी नुकसान पहुंचाया।

 

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान कहा,”CBI से कराएंगे जांच”

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है। प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से कहा कि उन्हें आत्महत्या की बात पर यकीन नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि जरूरत महसूस होगी तो सीबीआई से भी मामले की जांच कराई जाएगी। सरकार हर तरह से तैयार है।डिप्टी सीएम ने बताया कि दो दिन पहले ही महंत नरेन्द्र गिरि से उनकी मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने उन्हें रुद्राक्ष की माला दी थी। उन्होंने कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा कि महाराज जी नहीं रहे।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के अफसरों से सहयोग मांगा था। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को श्यामपुर कांगड़ी स्थित उनके आश्रम में नजरबंद कर दिया था।

इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आनंद गिरि को प्रयागराज ले जाया जा रहा है। सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आनंद गिरि को हरिद्वार स्थित उनके आश्रम से हिरासत में लिया गया। उन्हें प्रयागराज पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पंजाब की राजनीति में हुए पलटफेर से क्या बीजेपी को होगा कोई बड़ा फायदा, जानिए पूरा सचाई…

पंजाब में अब तक सबसे कमजोर प्लेयर आंकी जा रही भाजपा ने मुकाबले में आने के लिए कांग्रेस में ही सेंध लगाने पर नजरें लगा रखी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस लीडरशिप से खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की है।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा फिलहाल कांग्रेस के उन नेताओं के संपर्क में है, जो हालिया बदलावों से खुश नहीं हैं और खुद को किनारे लगा महसूस कर रहे हैं। इनमें से एक कैप्टन अमरिंदर सिंह भी हो सकते हैं।

कैप्टन और बीजेपी के एक होने के बीच में सबसे बड़ा रोड़ा केंद्र के लाए तीन कृषि कानून हैं। अगर बीजेपी एमएसपी को लेकर किए प्रावधानों में एक कदम पीछे हटने को राजी हो जाए तो शायद कैप्टन के साथ बात बन सकती है।

बता दें कि बीते चुनाव में कांग्रेस को 117 सदस्यों वाली विधानसभा में 77 सीटें मिली थीं। हालांकि, यह आंकड़ा अब 80 हो गया है। वहीं, बीजेपी सिर्फ 3 सीटों पर ही जीत पाई थी। 20 सीटों पर विजयी रहते हुए आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर थी।

कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड में 555 दिनों बाद खुले प्राइमरी स्कूल, बच्चों में दिखा उत्साह

उत्तराखंड में आज प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। सरकार के आदेश के बाद कोरोना महामारी की वजह से 555 दिन तक लगातार बंद रहे प्राथमिक स्कूल मंगलवार को खुल गए। भले ही स्कूलों में छात्रों की संख्या कम है लेकिन छात्रों में उत्साह है।

शिक्षा सचिव राधिका झा ने अधिकारियों को सभी स्कूलों में कोविड 19 सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों प्रशासन से अपील की कि वो स्कूल संचालन लिए सरकार की ओर से तय एसओपी का अक्षरश: पालन करें।

चेताया कि कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी और निजी स्कूलों में केवल ट्यूशन फीस ही ली जाएगी। स्कूल संचालन के लिए जारी एसओपी में इसका स्पष्ट प्रावधान किया गया है।

अभी स्कूल प्रारंभिक स्थिति में खुले हैं। शिक्षण को पटरी पर लाने के लिए यह निर्णय किया गया है, बाकी गतिविधियों पर रोक है। सभी अफसरों को कड़ी हिदायत दी गई है कि स्कूलों में कोरोना सुरक्षा के मानकों का शत प्रतिशत पालन कराया जाए।

क्या उत्तर प्रदेश के Assembly Election 2022 में बीजेपी को मिल पाएंगी 350 से ज्यादा सीटे ?

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव से पहले राजनीतिक दल आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं.

विपक्षी दल भी उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. मुख्य विपक्षी दल ने तो प्रदेश में 400 सीटें जीतने का दावा कर दिया है. हालांकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सीटें सिर्फ 403 हैं राजनीतिक दल 350 400 से ज्यादा सीटें जीत जीतने का दावा कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के चुनाव में इस बार एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी दम दिखा रहे हैं. मुख्तार अंसारी को मनचाही सीट से चुनाव लड़ने का वह पहले ही ऑफर दे रहे हैं. माना जा रहा है कि ओवैसी भले ही ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज ना कर पाएं लेकिन वह वोटों के ध्रुवीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

सीएम योगी ने सरकार के साढ़े चार साल पूरा होने पर कहा कि सुरक्षा सुशासन की दृष्टि से यूपी जैसे राज्य में 4.5 साल का कार्यकाल पूरा करना बहुत महत्वपूर्ण है. देश में राज्य की धारणा बदली है. ये वही यूपी है जहां पहले दंगे का चलन हुआ करता था. लेकिन पिछले 4.5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ.ये वही यूपी है जहां माफिया सत्ता के करीब रहते थे.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने की आत्महत्या, शव के पास मिला सुसाइड नोट

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने प्रयागराज में सोमवार की शाम कथित तौर पर आत्महत्या  कर ली. पुलिस को शव के पास से 7-8 पेज का सुसाइड नोट  बरामद हुआ है.

प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह ने बताया कि उन्हें महंत नरेंद्र गिरि के फंदे पर लटकने की सूचना मिली और जब पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर उन्हें उतारा गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने भी प्रथम दृष्ट्या इसे आत्महत्या बताया है. लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर संत समाज से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , पूर्व सीएम अखिलेश यादव और अन्‍य कई नेताओं तक ने शोक व्यक्त किया है.

नरेंद्र गिरि अखिल भारतीय खाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे. 1954 में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की स्थापना हुई थी. यह परिषद देश के प्रमुख 13 अखाड़ों की प्रतिनिधि संस्था है. अध्यक्ष के तौर पर यह महंत नरेंद्र गिरि का दूसरा कार्यकाल था. अखाड़ा परिषद ही एक तरह से महामंडलेश्वर और बाबाओं को सर्टिफिकेट दिया करती है. कहा जाता है कि देश के 13 अखाड़ों के जिम्मे एक तरह से सनातन हिंदू धर्म की रक्षा का भार है.

“पड़ोसी देश अफगानिस्तान की सत्ता में हुए बदलाव से चिंतित है भारत”: विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला

विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान के पड़ोसी होने के नाते भारत का उस देश में हुए हालिया बदलाव और क्षेत्र पर उसके असर को चिंतित होना स्वाभाविक है। विदेश सचिव ने कहा, चीन से संबंधों की प्रगति पारस्परिक सम्मान, पारस्परिक संवेदनशीलता और आपसी हितों पर निर्भर हैं.

विदेश सचिव जेपी मॉर्गन ‘इंडिया इंवेस्टर समिट’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोस में खासकर अफगानिस्तान और पूर्वी सीमा पर चीन के हालात हमें नई वास्तविकताओं के बारे में याद दिलाते हैं कि परंपरागत सुरक्षा चुनौतियां बनी हुई हैं।

अफगानिस्तान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नई दिल्ली पड़ोसी मुल्क में आए हालिया बदलाव का भारत और क्षेत्र पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित है। एक पड़ोसी होने के नाते हम स्वाभाविक रूप से अफगानिस्तान के अंदर हालिया परिवर्तनों और इसके हम पर और क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चिंतित हैं।