छत्तीसगढ़ सरकार इस बार नवरात्रि के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह आयोजन भगवान राम से जुड़ी एक परियोजना की शुरुआत से होगी.
मुख्यमंत्री 7 अक्टूबर, 2021 को नवरात्रि के मौके पर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ करेंगे. परियोजना की शुरुआत के साथ ही राज्य भर में जश्न का माहौल रहेगा. जश्न के माहौल का फोकस ‘बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की’ इसी टैगलाइन पर रहेगा.
‘बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की’ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से शुरू किए गए 2021 की नई विकास परियोजना- ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ पर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है.
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ”अयोध्या से वनवास के दौरान प्रभू राम ने अपना अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया. हमारा प्रयास है कि हम भगवान राम और माता कौशल्या से जुड़ी यादों को संजो सकें. ”