Friday , October 18 2024

देश

किसानों पर लाठीचार्ज हरियाणा की कई सड़कें जाम

चंडीगढ़। करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद हरियाणा की कई सड़कें जाम हैं। किसान सड़कों पर हैं और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि जब तक हमारे गिरफ़्तार किसान साथियों को रिहा नहीं किया जाता तब तक सभी रोड और टोल प्लाज़ा जाम रहेंगे। वहीं बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा, ”हरियाणा के करनाल में लाठीचार्ज के विरोध में शाम पांच बजे तक राज्य में सभी रास्ते बंद रहेंगे।”

इटावा अनुसूचित आयोग में सर्वाधिक शिकायतें पुलिस विभाग की आ रहीं – रामबाबू हरित

 

अजय कुमार सिंह
इटावा। अनुसूचित जाति जनजति आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित ने कहा है कि आयोग में आने वाली शिकायतों का वरीयता से निस्तारण किया जा रहा है। आयोग से अनुसूचित जाति जनजति के लोगों को काफी लाभ भी पहुंच रहा है।
अनुसूचित जाति जनजति आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित ने सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि हमसे पहले आयोग में 342 शिकायते लंबित थीं जिसमे सर्वाधिक 280 शिकायतें पुलिस विभाग और 40 राजस्व व 22 अन्य विभागों की शिकायतें थीं। 80 प्रतिशत शिकायतें पुलिस विभाग की होती हैं। इस मौके पर आयोग के सदस्य व पूर्व विधायक के के राज भी मौजूद रहे।

दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के रोटेशन का झगड़ा, जानिए इसपर क्या बोले CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल बनाम टीएस सिंह देव के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर ढाई-ढाई साल पर रोटेशन का झगड़ा एक बार फिर दिल्ली दरबार पहुंचा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राहुल गांधी ने दिल्ली मिलने बुलाया.

भूपेश बघेल को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के साथ किये ढाई-ढाई साल पर मुख्यमंत्री बदलने की आपसी समझ का सम्मान करना चाहिए और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

राहुल गांधी से भूपेश बघेल की मुलाकात करीब ढाई घंटे चली और खास बात ये रही कि इस बैठक में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की और फिर वापस राहुल गांधी के घर भूपेश बघेल के साथ बैठक में शामिल होने आ गईं.

उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आकर वहां के विकास कार्यों को देखने का न्योता दिया है. जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ का दौरा करेंग तो मुख्यमंत्री कौन होगा, तब भूपेश बघेल

गोरखपुर को आज दो विश्‍वविद्यालयों की सौगात देंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम योगी बनेंगे कुलाधिपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को गोरखपुर को दो विश्‍वविद्यालयों की सौगात देंगे. इनमें से महायोगी गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय का वे लोकार्पण करेंगे.

गोरखनाथ मंदिर की शै‍क्षणिक संस्‍था महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से संचालित महायोगी गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय पूर्वांचल के चिकित्‍सा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए मील का पत्‍‍थर साबित होगा.

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जिले का तीसरा विश्वविद्यालय बन जाएगा.शासन द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने विश्वविद्यालय परिसर का मौका मुआयना किया था.

करीब 52 एकड़ में अत्याधुनिक संसाधनों के साथ स्थापित होने वाले इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को बाजारोन्मुखी और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का विकल्प तो मिलेगा. इसके साथ ही शोधार्थियों को शोध की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया मॉक ड्रिल

कोरोना की तीसरी आशंकित लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों को परखने के लिए यूपी में शुक्रवार को तमाम जगहों पर मॉक ड्रिल किया गया.

सरकार ने प्रयागराज में डीजीएमई यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजूकेशन में तैनात डॉ. शिशिर को नोडल अफसर नामित किया था. वह डब्लूएचओ और सीएमओ द्वारा नामित अफसर की टीम के साथ सबसे पहले मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज द्वारा संचालित एसआरएन अस्पताल पहुंचे.

टीम को यहां सब कुछ ठीक ही मिला. इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदार लोगों को कुछ हिदायतें जरूर दी गई. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. मुकेश वीर और हॉस्पिटल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. गौतम त्रिपाठी भी खास तौर पर मौजूद थे.

उत्तराखंड: लगातार हो रही बारिश से बढ़ा रामगंगा बांध का जलस्तर, नेशनल हाईवे सहित कई रास्ते बंद

उत्तराखंड के देहरादून उसके आसपास के इलाकों में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं. गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण सहस्रधारा, मालदेवता, बिष्ट गांव आदि क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है.

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से जहां सभी नदियां उफान पर है, तो वहीं उत्तराखंड के रामगंगा बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते जलस्तर को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा एक चेतावनी पत्र जारी करके उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के जिला अधिकारियों को बाढ़ से अवगत कराया गया है.

इस पत्र के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को नदियों में बढ़ने वाले जल स्तर को लेकर सचेत किया गया है.कई जगह सड़कें पुस्ते बह गए हैं. सहस्रधारा-मालदेवता लिंक मार्ग तीन स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद है.

मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक अमला भी नुकसान का जायजा लेने पहुंचा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

 

खतरे के निशान के पार हुआ राप्ती नदी का पानी, Gorakhpur में अबतक 300 से 400 घर डूबे

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश से नदियां उफनाई हैं. गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. तटवर्ती गांव पानी में डूब चुके हैं, लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हालात यहां तक पहुंचे चुके हैं कि, लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है. यही वजह है कि नदियों का जल स्‍तर बढ़ने से लोगों की दुश्‍वारियां भी बढ़ गई हैं. राप्‍ती लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने के साथ चढ़ाव पर बनी हुई है.

यही वजह है कि प्रभावित गांवों की संख्‍या और आबादी तेजी से बढ़ रही है. गोरखपुर में राप्‍ती, घाघरा के साथ रोहिन भी चढ़ाव पर है. इसके साथ ही गोर्रा और आमी नदी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है.

Tokyo Paralympics 2020: हांगकांग के खिलाड़ी को हराकर तीरंदाज राकेश ने जगाई देश के लिए पदक की उम्मीद

तीरंदाज राकेश कुमार ने राउंड 16 में जीत दर्ज करने में सफल रहे। उन्होंने इस मुकाबले में हांगकांग के चुएन नगाई को 144-131 के अंतर से हराया। अब वह अपना अगला मैच 31 अगस्त को खेलेंगे।

उन्होंने क्लास 4 सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में उनका मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए होगा।

इसके बाद भाविना ने तीसरे गेम में भी जीत दर्ज की। जबकि चौथा गेम झांग मियाओ के नाम रहा। इसके बाद पांचवें और निर्णयायक गेम में भाविना ने चीनी खिलाड़ी को 11-8 से हराकर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।

उन्होंने पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड मुकाबले में हांगकांग के का चुएन नगाई को 144-131 से हराकर अगले दौर में पहुंच गई हैं। अगले राउंड में राकेश का मुकबला स्लोवेनिया के मैरियन मारेकाक से होगा। यह मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा।

देश में टीकाकरण के बावजूद नहीं थम रहा कोविड-19 का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 46,759 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46,759 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3,26,49,947 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई।

कुल 3,18,52,802 ठीक हुए हैं। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,59,775 है। कोरोना से अब तक कुल 4,37,370 लोगों की मौैत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में 1,03,35,290 लोगों की टीकाकरण हुआ और अबतक कुल 62,29,89,134 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 509 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,59,775 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.10 प्रतिशत है।  पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 14,876 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।

टोक्यो पैरालिंपिक 2020: क्या भारत को टेबल टेनिस में गोल्ड मैडल दिला पाएंगी भाविना पटेल ?

टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत की भाविना पटेल ने टेबल टेनिस इवेंट में इतिहास रच दिया है। भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना ने महिला सिंगल्स के क्लास-4 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराया। भविना अब बस गोल्ड मेडल जीतने से एक मात्र एक जीत दूर हैं।

भाविना ने शनिवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-3 मियाओ को 3-2 से हराने के लिए जोरदार वापसी की स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। भाविना स्वर्ण पदक हासिल करने से अब महज एक कदम दूर रह गई हैं।

पहला गेम 7-11 से हारने के बाद, गुजरात के अहमदाबाद की 34 वर्षीय सरकारी कर्मचारी ने रियो पैरालंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11,11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहली बार पैरालंपिक में शामिल हुईं भाविना की इस जीत के बाद अब भारत को कम से कम एक रजत पदक मिलना तय हो गया है। हालांकि, भाविना की कोशिश देश को स्वर्ण दिलाने की होगी।

फाइनल में अब भविना का सामना चीन की ही एक और खिलाड़ी और वर्ल्ड-1 झोउ यिंग से होगा। फाइनल 29 अगस्त को सुबह 7:15 बजे से होगा। भविना इससे पहले, झांग के खिलाफ 11 मुकाबलों में भिड़ी थी, लेकिन वह अभी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। हालांकि आज उन्होंने पिछली सभी हार का बदला ले लिया।