Friday , October 18 2024

देश

India Coronavirus Updates: दूसरे दिन में आए 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस, यहाँ डालिए एक नजर

भारत में कोरोना संकट अब फिर से बढ़ने लगा है. लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,658 नए कोरोना केस आए और 496 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई.

देशभर में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है. बीते दिन केरल में सबसे ज्यादा 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गयी. जबकि 162 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गयी.

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 18 लाख 21 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 44 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

 

अगले माह पीएम मोदी करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, जानिए इस ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ बाते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने नोएडा के प्रस्तावित जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास अगले महीने होगा. शिलान्यास के बाद इस एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से शुरू किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मुताबिक़ प्रस्तावित जेवर एयरपोर्ट देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा.

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मुताबिक़ सीएम योगी की अगुवाई में यूपी में हवाई सेवा ने हवाई छलांग लगाई है. एयर कनेक्टिविटी के मामले में यूपी अब पूरे देश में पहले नंबर पर आ गया है.

उनके मुताबिक़ जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं. ज़मीन के अधिग्रहण का काम सौ फीसदी पूरा कर निर्माण एजेंसी को सौंपा जा चुका है.

नोएडा में गोलियों की हुई बारिश, पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को मारी गोली फिर हुआ ये…

नोएडा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए घायल वही एक बदमाश कॉम्बिंग के बाद मौके से किया गिरफ्तार , वही सभी घायल बदमाशो को उपचार के लिए जिला अस्पताल अस्पताल में भेजा गया .

नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस जब सेक्टर 62 में चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर तीन लोग संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए, जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन इससे पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही दोनों बदमाश घायल हो गए. वहीं बदमाशों का एक साथी घनी झाड़ियों में छुपकर फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस का कहना है, यह बदमाश दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. पुलिस ने बताया कि ये बदमाश नोएडा में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत को लेकर अभी अभी आई बुरी खबर, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी.

सीएम गहलोत की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं.मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करके बताया, “कोविड के बाद से ही मुझे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही थी. कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था, जिसके बाद मैंने आज एसएमएस हॉस्पिटल में अपना CT-Angio करवाया है.”

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पोस्ट कोविड की समस्याओं से जूझ रहे हैं. सीएम कई बार अपने वर्चुअल कार्यक्रमों में भी ये बात कह चुके हैं. इसी के चलते गहलोत सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी नहीं शामिल हो रहे हैं.  जिसके बाद आज सुबह सीएम मेडिकल चेकअप के लिए एसएमएस अस्पताल गए.

सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बढ़ा विवाद, सिद्धू बोले-“फैसले लेने की छूट नहीं…”

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं मिली तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना करने के अलावा मालविंदर सिंह कश्मीर पर विवादित बयान और इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने को लेकर निशाने पर आ गए थे.

जिसमें उन्होंने भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को लेकर कहा कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान का कब्जा है. अपने इस विवादित बयान पर ना तो उन्होंने कोई सफाई दी थी ना ही उन पर कोई कार्रवाई हुई थी.

इसके बाद माली एक बार फिर विवादों में आए जब उन्होंने फेसबुक पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में इंदिरा गांधी बंदूक पकड़े हुए कंकालों के ढेर पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.

सतीश चंद्र मिश्र ने योगी सरकार पर कसा तंज़ कहा-“राज्य में विकास के नाम पर कुछ नहीं है.”

बीएसपी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मौजूदा योगी सरकार पर बड़ा हामला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है.

यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ”यूपी में कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है. सरकार के खिलाफ बोलने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. विकास के नाम पर कुछ नहीं है.

यहां तक कि अयोध्या और वाराणसी में भी विकास के नाम पर कुछ नहीं है. ब्राह्मण, दलित और किसानों का शोषण हुआ. छोटे बड़े सभी कारखाने बंद हो गए. प्रवासियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.”

बीएसीप महासचिव ने कहा, ”2007 में बीएसपी सरकार के दौरान ब्राह्मणों को लुभाना पड़ता था, लेकिन आज खुद ब्राह्मण समाज के लोग हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. ”

Uttarakhand भारी बारिश के कारण भूस्खलन ने मचाई तबाही, यमुनोत्री हाईवे समेत 659 सड़कें बंद

उत्तराखंड में जारी लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हो गई हैं. देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है.

बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद गुरुवार देर रात हुई बारिश के बाद बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर बंद है। यमुनोत्री हाईवे नैनबाग में मलबा आने से बंद हो गया है।  फकोट के समीप ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा भारी बारिश से पूरी तरह टूट गया है। जिससे हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं।

रात को हुई मुसलाधार बारिश के कारण मसूरी और सहस्रधारा क्षेत्र में काफी नुकसान देखने को मिला है. तेज बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन भी देखने को मिला. भस्खलन के कारण देहरादून जिले में 20 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है. ग्रामीण इलाकों का शहर से संपर्क टूट गया है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी और तपोवन के बीच कई स्थानों पर मलबा आने से बंद है। विकासनगर-बड़कोट हाईवे यमुना पुल के पास अवरुद्ध हो गया है। तपोवन से मलेथा तक नेशनल हाईवे 58 बंद होने से टिहरी प्रशासन ने वहां आवाजाही पर रोक लगा दी है।

पैरालंपिक खेल 2020: टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने रचा बड़ा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली भारतीय

टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की भाविना पटेल ने महिलाओं के टेबल टेनिस के क्लास फोर इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने राउंड ऑफ 16 के मैच नंबर 20 में ब्राजील की ओलिविएरा को हरा दिया है।

स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय सोनबबेन मनुभाई पटेल को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा और उनका अभियान थम किया। उन्हें क्लास 3 महिला एकल के अपने दूसरे मैच में कोरिया की एमजी ली के खिलाफ 12-10 5-11 3-11 9-11 12-10 5-11 3-11 9-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वह बुधवार को अपने पहले ग्रुप मैच में भी हार गई थी। क्लास तीन वर्ग में खिलाड़ियों का अपन कमर पर नियंत्रण नहीं होता लेकिन इसके बावजूद उनके हाथों पर इसका न्यूनतम असर होता है।

भाविना पटेल ने यह मैच तीसरे गेम में ही अपने नाम कर लिया। भाविना ने पहला गेम 12-10 से, दूसरा गेम 13-11 से और तीसरे गेम में 11-6 से जीत हासिल की। जीत के साथ ही भाविना पटेल देश के लिए मेडल जीतने के एक कदम और करीब पहुंच गई है।

इससे पहले भाविना पटेल ने ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलेटॉन को 3-1 से शिकस्त दी। भाविना ने ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी के खिलाफ अपना मैच 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 के अंतर से जीता और अगले राउंड यानी राउंड ऑफ 16 का टिकट कटाया था।

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को दे दी इतनी बड़ी सलाह, कहा-“सचिन ने जो 2003 में सिडनी…”

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की फॉर्म इन दिनों चिंता का सबब बनी हुई है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट को एक खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विराट को वही करना चाहिए, जो सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में किया था।

चर्चा के दौरान गावस्कर ने कहा कि सचिन ने जो 2003 में सिडनी में किया था, वही विराट को इस दौरे पर करना चाहिए। उन्होंने विराट के पहली पारी में जल्द विकेट गंवाने के बाद कहा, ‘उन्हें (विराट) जल्द ही सचिन तेंदुलकर से फोन पर बात करनी चाहिए। उन्हें वह करना चाहिए, जो सचिन ने सिडनी में किया था।

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए चिंता की बात है, क्योंकि वह पांचवें, छठे यहां तक की सातवें स्टंप की लाइन की गेंद पर आउट हो रहे हैं। 2014 में वह ज्यादातर ऑफ स्टंप्स की गेंद पर आउट हो रहे थे।’ विराट इस सीरीज के पहले टेस्ट में गोल्डन डक का शिकार बने थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने क्रम से 42 और 20 रनों की पारी खेली।

परियोजना सहयोगी के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, देखें आवेदन प्रक्रिया

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद ने परियोजना सहयोगी के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- परियोजना सहयोगी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 10 – 9 -2021

स्थान- हैदराबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.टेक, एम.बी.बी.एस डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।