Friday , November 22 2024

देश

गुजरात में एक दिन के लिए कलेक्टर बनी 11 साल की ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित बच्ची

गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को 11 साल की फ्लोरा अपूर्व असोडिया नाम की बच्ची एक दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी. एक दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी फ्लोरा अपूर्व असोडिया ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है.

फ्लोरा ने कहा कि कलेक्टर साहब ने इस दिशा में तेजी से निर्णय लिए और मेरे घर भी आकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सभी के सहयोग से आज मेरी मनोकामना पूरी हो गई.

उन्होंने  कहा कि पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही हूं और मेरा इलाज चल रहा है. फ्लोरा ने बताया कि खराब स्वास्थ्य के कारण मेरे मन में ये खयाल आया कि क्या मैं कलेक्टर बन भी पाऊंगी?

फ्लोरा अपूर्व असोडिया ने आगे कहा कि मेरे मन में तरह-तरह के ख्याल आ रहे थे कि इसी बीच मेरे पिताजी को मेक अ विस फाउंडेशन के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि मेरे सपने को साकार करने के लिए पिताजी ने संगठन से संपर्क किया.

 

देश में जल्द कोरोना की तीसरी लहर देगी दस्तक, पिछले 24 घंटे में आए 30 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद फिर से नए मामले बढ़ने लगे हैं। बीते चार दिन से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के पार है। कोरोना के नए मामलों में हुई बढ़ोत्तरी तीसरी लहर का संकेत है।

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश. महाराष्ट्र, मिजोरम समेत कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। केरल तो अब भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।

राज्य में रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज निकल रहे हैं।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 309 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। करीब एक दर्जन राज्यों में कोरोना के दैनिक मामले एक हजार से ऊपर आ रहे हैं। इससे तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है।

भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा और नागरिकों की व्यथा से संवेदनहीन -अखिलेश यादव

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अतिवृष्टि से जन-धन की व्यापक क्षति हुई है। हजारों एकड़ क्षेत्र जलमग्न हो गए है। किसानों की खड़ी फसल डूब गई है। धान, गन्ना, मक्का, केला, उड़द, बाजरा आदि फसलों को भारी पहुंचा है। भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा और नागरिकों की व्यथा से संवेदनहीन बनी हुई है।
भाजपा अपनी किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों की उपेक्षा और पूंजीघरानों का पोषण करती आई है। उसके सत्ता में आने के बाद से ही उसकी दशा बिगड़ती गई है। खेती के काम आने वाली हर चीज मंहगी हो गई है। किसानों को धोखा देते हुए भाजपा सरकार कभी आय दुगनी करने की बात करती है तो कभी एमएसपी का भरोसा दिलाती है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के लिए जो वायदे किए उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया है।
किसान को राहत देने में भाजपा को कोई रूचि नहीं है। पेट्रोल-डीजल, बिजली, खाद बीज, कीटनाशक इन सबके दाम आसमान छू रहे हैं। धान की खेती की लागत 40 प्रतिशत बढ़ गई है। इन सब परेशानियों से जूझ रहे किसान पर अब अतिवृ़िष्ट की मार पड़ी है। वह आत्महत्या न करे तो क्या करे?
श्री यादव ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत की दिशा में भाजपा सरकार का कोई कदम न उठाना चिंता का विषय है। किसान के मवेशी भी इस संकट में फंसे है। बरसात के साथ बीमारियों के दौर भी शुरू हो जाते है। वर्षा से जलमग्न इलाकों में पानी निकालने का भी प्रबन्ध नहीं हो पा रहा है।
भाजपा सरकार ने बरसात से पहले की चेतावनी पर ध्यान दिया होता तो जनता परेशानी में नहीं पड़ती। किसान की फसल का नुकसान नहीं होता। अपनी अकर्मण्यता के बाद अब भाजपा सरकार को तुरन्त राहत कार्य शुरू करना चाहिए। जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है उनको आपदा फसल बीमा के अन्तर्गत मदद दी जानी चाहिए। कृषि दुर्घटना बीमा योजना में प्रीमियम का कितना भुगतान किया जा रहा है यह सरकार स्पष्ट करे।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

उत्तराखंड सरकार को कांग्रेस ने किया टारगेट, युवाओं के लिए शुरू किया रोजगार दो अभियान

भाजपा सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार दो अभियान शुरू किया। पार्टी ने शुक्रवार को एक मोबाइल नंबर जारी कर इसकी शुरुआत की। इस नंबर पर मिस कॉल कर बेरोजगार, अभियान से जुड़ सकेंगे।

क्योंकि उन्होंने ही सात साल पहले युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। अब युवा कांग्रेस उस वादे को याद दिला रही है। पांच साल पहले बेरोजगारी की दर 0.6 प्रतिशत थी जबकि आज हर चौथा आदमी बेरोजगार है।

उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस 100 दिन अभियान चलाएगी। इस दौरान विधानसभा स्तर पर गोष्ठियां कर युवाओं को जागरूक किया जाएगा।। इसके विरोध में रोजगार दो अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदीप सूर्या, वैभव वालिया, हरदीप बरार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, आर्येंद्र शर्मा, शूरवीर सजवाण, राजीव महर्षि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों की इम्प्रूवमेंट परीक्षा हुई शुरू,

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 18 सितंबर यानी आज से कक्षा 10 और कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट परीक्षा शुरू कर रही है. यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की आज से शुरू हो रही परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया द्वारा प्राप्त मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे.

यूपीएमएसपी ने 31 जुलाई को कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम का कुल पासिंग प्रतिशत 99.53 फीसदी था, जबकि यूपी इंटर कक्षा 12वीं का पासिंग प्रतिशत 97.88% था.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड चुने हुए परीक्षा केंद्रों पर यूपीएमएसपी इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित कर रहा है. हालांकि सरकारी आदेशों के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण राज्य में दो दिन 17 और 18 सितंबर को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

प्रयागराज पुलिस की बड़ी लापरवाही लोगों पर पड़ सकती हैं भारी, संदिग्ध आतंकी को भेजा वापस व फिर…

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सरेंडर करने वाले संदिग्ध आतंकी को पुलिस ने वापस भेज दिया. इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख नाम के संदिग्ध आतंकी ने सरेंडर कर दिया था.

संदिग्ध आतंकी शाहरुख प्रयागराज के कोतवाली थाने में सरेंडर के लिए पहुंचा था.  शाहरुख ने अपने फेसबुक लाइव में आईईडी रखे जाने की बात खुद कबूल की थी. वह फेसबुक लाइव करते हुए कोतवाली थाने तक सरेंडर करने के लिए गया भी था.

इस घटना के सामने आने के बाद अहम सवाल यह है कि आईडी रखने वाले संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार करने के बजाय प्रयागराज पुलिस ने उसे वापस क्यों भेज दिया. पुलिस अफसरों के पास इस मामले में कोई ठोस जवाब नहीं है.

जयपुर से दिल्ली की दूरी को कम करने के लिए नितिन गडकरी ने किया पहले इलेक्ट्रिक हाईवे का एलान

अब जयपुर से दिल्ली की दूरी बेहद कम समय में पूरी कर ली जाएगी. दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे दिल्ली और जयपुर के बीच जल्द बनाने का प्रयास किया जाएगा.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की प्रोग्रेस के बारे में बताया था, जिससे दोनों शहरों के बीच सड़क के जरिए सफर करने में लगने वाले समय में करीब 24 घंटे की कमी हो सकती है. गडकरी ने दावा किया है कि नया हाईवे बनने के बाद जयपुर और दिल्ली के बीच की दूरी महज दो घंटे में पूरी कर ली जाएगी.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय अगले साल मार्च तक कम हो सकता है. NHAI को उम्मीद है कि मार्च 2022 से पहले सोहना एलिवेटेड रोड और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सोहना-दौसा स्ट्रेच पूरा कर लिया जाएगा.

पीएम मोदी के बर्थडे पर ढाई करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए जाने पर राहुल गांधी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण की इसी गति की जरूरत है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रोजाना वैक्सीन की दो करोड़ से अधिक डोज दी जाएंगी.

दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना वैक्सीनेशन की 2.1 करोड़ डोज दी जाएंगी. हमारे देश को इसी गति की जरूरत है.”  प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर पर वैक्सीनेशन अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 वैक्सीन की 2.50 करोड़ से ज्यादा डोज देकर एक रिकॉर्ड बनाया.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में कल रिकार्ड टीकाकरण हुआ है. जन्मदिन तो आएंगे और जाएंगे, लेकिन कल के दिन ने मेरे दिल को छू लिया है. कल देश में वैक्सीन की रिकॉर्ड 2.5 करोड़ से ज्यादा डोज़ दी गईं.

उद्धव ठाकरे के ‘भविष्य के साथी’ वाले बयान पर संजय राउत ने किया पलटवार कह दिया ये…

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ‘भविष्य के साथी’ वाले बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पांच साल तक सत्ता में रहने के लिए प्रतिबद्ध है।

अगर किसी को सीएम की टिप्पणी पर खुशी हो रही है, तो इसे तीन साल के लिए रहने दें, क्योंकि शिवसेना किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपती।उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे एक कारण से रेलवे पसंद है। आप ट्रैक नहीं छोड़ सकते और दिशा भी नहीं बदल सकते। अगर कोई डायवर्जन हो तो आप हमारे स्टेशन पर आ सकते हैं, लेकिन इंजन पटरियों को नहीं छोड़ता है।

तब भी दोनों दलों के साथ आने को लेकर अटकलें लगाई गई थीं। इस पर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा था कि उद्धव और पीएम मोदी दुश्मन नहीं हैं। वे जब चाहे एक-दूसरे से मुलाकात कर सकते हैं।

 

पंजाब: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, कैप्टेन अमरिंदर की कुर्सी पर मंडराया खतरा…

कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच कांग्रेस ने आज राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की।

विधायकों ने हालाकमान को पत्र लिख कर यह बैठक बुलाने की मांग की थी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन और हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे। विधायकों की बात सुनने के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजेंगे।

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के दखल देने के बाद भी अमरिंदर और सिद्धू आपसी झगड़े और खींचतान को नहीं सुलझा पाए, यह पार्टी के लिए बडी चुनौती खड़ी कर रहा है। विशेष रूप से, नव नियुक्त पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू जिस तरह विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं उससे पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा हो रही है।