Friday , October 18 2024

देश

अफगानिस्तान में अभी भी फंसे 140 सिख और हिंदू, सरकार से लगाईं वतन वापसी की गुहार

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत अपने नागरिकों को तेजी से वतन वापस लाने में लगा हुआ है. अफगानिस्तान में अभी 140 अफगान सिख और हिंदू फंसे हुए हैं.  वहां 20 भारतीय नागरिक भी मौजूद हैं, जो अपने देश वापस आना चाहते हैं.

ये 20 भारतीय नागरिक उस लिस्ट में आखिरी हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान से निकालने के लिए मदद मांगी है.कुछ वतन वापस न आने की इच्छा रखने वाले भी हो सकते हैं.

काबुल एयरपोर्ट से भारत, अमेरिका समेत विभिन्न देश अपने नागरिकों को वापस बुला रहे हैं. हाल ही में भारत को काबुल एयरपोर्ट से रोजाना दो फ्लाइट्स को उड़ाने की भी इजाजत मिली थी.

इन धमाकों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग घायल हो गए. भारत सरकार ने इन धमाकों की निंदा करते हुए दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहा है.

Kabul Airport Attack से एक्शन मोड में आए दुनिया के ये शक्तिशाली देश, बुलाई आपात बैठक

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. देश की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. तीन धमाकों में 10 अमेरिकी सैनिक समेत 60 लोगों की जान चली गई.

इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए हमलों में मारे गए अमेरिकी सर्विस के सदस्य हीरो थे. वो दूसरों के जीवन को बचाने के लिए एक खतरनाक और निस्वार्थ मिशन में लगे हुए थे. बाइडेन ने कहा कि कम से कम 1,000 अमेरिकी और कई अन्य अफगान अभी भी काबुल से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में 150 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. पेंटागन ने एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट की पुष्टि की है. वहीं, पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक ट्वीट में बताया है कि पहला धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ. जबकि दूसरा धमाका एयरपोर्ट के पास बरून होटल के करीब हुआ.

ध्यान दें! 1 सितंबर से बदलने जा रहा हैं कार इंश्योरेंस का ये नियम, कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

 कार इंश्योरेंस को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय ने एक बड़ा फैसला दिया है. मद्रास हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि 1 सितंबर 2021 से कोई भी नया वाहन बेचने पर उसका संपूर्ण बीमा (Bumper To Bumper) अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए.

मद्रास हाई कोर्ट ने वाहनों के इंश्योरेंस से लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है जिसके तहत 1 सितंबर जितने भी नये वाहन बेचे जाएंगे उनका “बम्पर-टू-बम्पर” बीमा होना अनिवार्य होगा। ख़ास बात ये है कि बम्पर-टू-बम्पर कार इंश्योरेंस पांच साल की अवधि के लिए चालक, यात्रियों और वाहन के मालिक को कवर करने के अतिरिक्त होना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 साल की अवधि के लिए चालक, यात्रियों वाहन के मालिक को कवर करने वाले इंश्योरेंस के अतिरिक्त यह बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस होगा. बता दें कि बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस में वाहन के फाइबर, धातु रबड़ के हिस्सों समेत 100 फीसदी कवरेज दिया जाता है.

बैंक शाखा में चोरी करने के इरादे से घुसे थे बदमाश, घटना के 20 दिन बाद कर्मचारियों को लगी भनक तो हुआ ये…

कस्तूरबा इलाके में स्थित स्‍टेट बैंक के मैनेजर की शिकायत पर गोविंदपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ सेंधमारी के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।
किसी बदमाश ने बैंक शाखा की पिछली दीवार में बनी खिड़की को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। उसने वहां लगे सीसीटीवी की केबल भी काट दी थी।
कस्तूरबा अस्पताल के पास स्थित बैंक के पिछले हिस्से में नर्सरी है। वहां से किसी ने खिड़की को तोड़कर सेंधमारी की कोशिश की। पूछताछ में बैंक प्रबंधन से पता चला कि चार अगस्त से बैंक के पिछले हिस्से में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया था।
कैमरे के बंद होने की वजह तलाशने पर पता चला कि किसी ने कैमरे की केबल काट दी थी। पुलिस के मुताबिक बैंक में दिन में तो सुरक्षा गार्ड रहता है, लेकिन रात में वहां कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहता है। पुलिस मामलेछानबीन कर रही है।

 

 

 

पंजाब में चल रहे सियासी संकट को लेकर पार्टी अध्यक्ष से वार्ता करने के लिए आज दिल्ली रवाना होंगे हरीश रावत

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत पंजाब के मसले पर पार्टी अध्यक्ष से वार्ता करने आज शाम दिल्ली रवाना होंगे। बताया गया कि शुक्रवार सुबह उनकी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होगी। जिसमें रावत पंजाब के मंत्रियों व विधायकों से हुई बातों से उन्हें अवगत कराएंगे।

इससे पहले बुधवार को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।  सिद्धू से उनके सलाहकारों पर नकेल कसने के लिए कह दिया गया है। उनके सलाहकार का कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

अलग परिवेश से आए हैं सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में हरीश रावत ने कहा कि वह अलग परिवेश से आए हैं। कई बातों को देखते हुए उनको पंजाब प्रदेश अध्यक्ष का पद सौंपा गया है।

इसका मतलब यह नहीं है पूरी कांग्रेस उनको सौंप दी है। सिद्धू के सलाहकार की ओर से जो बयान दिया गया है। उससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस उनके बयान की निंदा करती है।

गन्ना किसानों के लिए चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने की ये बड़ी घोषणा, एक बार जरुर डाले नजर

उत्तर प्रदेश की सियासत में अहम स्थान रखने वाले गन्ना किसानों को आस है कि गन्ना नए सत्र में मिठास लेकर आएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि नए सत्र में गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी होगी। पंजाब सरकार ने गन्ने का रेट 360 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कर एक नई चुनौती पेश कर दी है।

प्रदेश में गन्ना क्षेत्र को लेकर लगातार सरकार समीक्षा कर रही है। खास तौर पर पश्चिमी उप्र में गन्ना सियासी समर में अहम भूमिका अदा करता आया है। प्रदेश में चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और गन्ना किसानों को यह आस है कि इस साल गन्ने के दाम बढ़ेंगे।

उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना समितियों के अध्यक्षों के संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह कहते हैं कि गन्ने में बढ़ती लागत को देखकर पूरी उम्मीद है कि इस बार उप्र में भी गन्ने का दाम बढ़ेगा।

केजरीवाल सरकार ने की राजधानी में स्कूल और कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी

कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद दिल्ली में भी स्कूल और कॉलेजों  को खोले जाने की तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की सिफारिश की है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में, समिति ने अनुशंसा की है कि स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोला जाना चाहिए लेकिन पहले चरण में वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाया जाए और उसके बाद मध्यम कक्षा के विद्यार्थियों को और अंत में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों को जल्द से जल्द फिर से खोलना चाहती है लेकिन विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कारकों का मूल्यांकन कर रही है।

दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और काफी समय से संक्रमण दर 0.10 फीसदी से कम दर्ज हो रही है। दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) की कमिटी की रिपोर्ट को डीडीएमए में स्वास्थ्य, शिक्षा व दूसरी फील्ड के एक्सपर्ट्स के सामने रखा जाएगा और कमिटी की सिफारिशों पर फैसला लिया जाएगा।

गन्ना कीमतों पर प्रियंका गाँधी का योगी सरकार पर तंज़ कहा, “उप्र में किसानों के लिए बिजली…”

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना कीमतों को लेकर योगी सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उप्र में किसानों के लिए बिजली के दाम कई बार बढ़ चुके हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि जहां उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान परेशान हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों के कारण राज्य का किसान खुशहाल है।

गांधी ने ट्वीट किया,”पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रुपए प्रति क्विंटल किए।” उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,”गन्ने का 400 रुपए क्विंटल का वादा करके आई उप्र भाजपा सरकार ने तीन साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर ‘देख लेने’ जैसी धमकी देती है।”

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का सरकार ने बदला नाम, देखें यहाँ

यूपी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर और सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, लखनऊ का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर करने का निर्णय लिया है।

बीते 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया था। 89 वर्ष के थे और लंबे समय से पीजीआई लखनऊ में भर्ती थे। प्रदेश में भाजपा को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में कल्याण की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन को निर्णायक मोड़ तक ले जाने में उनका योगदान जगजाहिर है।

राज्यपाल पद से हटने के बाद कल्याण ने फिर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो मुख्यमंत्री से लेकर संगठन के शीर्ष नेताओं तक ने एक मार्गदर्शक के रूप में उन्हें सम्मान दिया और अब उनके निधन के बाद बुलंदशहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज व लखनऊ के कैंसर संस्थान का नाम उनके नाम पर कर दिया गया।

वरिष्ठ रेजिडेंट के रिक्त पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करना होगा आवेदन

कर्मचारी राज्य बीमा निगम , सोलन को वरिष्ठ रेजिडेंट और पार्ट और फुल टाइम विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वरिष्ठ रेजिडेंट और फुल टाइम विशेषज्ञ

कुल पद – 14

साक्षात्कार – 31-8-2021

स्थान- सोलन

पद का नाम पद संख्या योग्यता आयु सीमा वेतन
वरिष्ठ रेजिडेंट 6 मेडिकल फील्ड में स्नातकोत्तर डिग्री और अनुभव हो। 45 वर्ष
फुल टाइम विशेषज्ञ 8 67 वर्ष

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 31-8-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने है।