Friday , November 22 2024

देश

सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान रायबरेली को सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सहायक प्रोफेसर

कुल पद – 8

अंतिम तिथि – 1 – 10 -2021

स्थान- रायबरेली

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस , एम.डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

PM मोदी के जन्मदिन पर देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, लगे ढाई करोड़ टीके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश भर में चलाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान ने इतिहास रच दिया है। आज एक लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं जहां कुल ढाई करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई। अभियान में आज महज 7 घंटे के वक्त में ही डेढ़ करोड़ डोज़ लगा दी गई थी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। देश में अभी भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी के साथ चल रहा है।

इस वैक्सीनेशन के बीच राज्यों में भी अच्छी प्रतियोगिता देखी गई। अभी तक टीकाकरण में सबसे आगे चल रहे उत्तर प्रदेश को पछाड़ते हुए कर्नाटक में सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इसी तरह यूपी में 24.86 लोगों को डोज लगी। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने राज्य में हुए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मैं ऐतिहासिक वैक्सीनेशन अभियान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों व स्टाफ के लोगों का अभिभवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि राज्य नवंबर के अंत तक वैक्सीनेशन अभियान को पूरा कर लेगा।

दिल्ली से कपल को किया किडनैप व MP में की हत्या, कुछ इस तरह घरवालों ने अपने हाथो किया भयानक जुर्म

उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक कपल को दिल्ली से किडनैप किया गया औऱ फिर मध्य प्रदेश ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं लड़की के शव को राजस्थान में ले जाकर फेंक दिया गया।

लड़का और लड़की उत्तर प्रदेश में पड़ोसी थे। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था लेकिन उनके घरवाले इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं थे। दोनों ने अपने घरवालों को इस रिश्ते के लिए मनाने की कई बार कोशिश की लेकिन वो तैयार नहीं हुए।

लड़के की लाश 5 अगस्त को मिली थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। इस बीच लड़के के पिता ने 10 अगस्त को अपने बेटे के गुमशुदा होने के संबंध में एक केस दर्ज कराया।

इसके बाद पुलिस ने लड़की के घरवालों को पूछताछ के लिए बुलाया। शक होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और फिर उन्होंने इन दोनों हत्याओं का जुर्म कबूल किया।

कन्नौज: प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले संतीश महाना – भाजपा सरकार नही करती तुष्टीकरण व भेदभाव की राजनीति

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कन्नौज सदर विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विकास त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन जिले के पूर्व महामंत्री अवधेश राठौर ने किया।
मुख्य अतिथि संतीश महाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सरकार भेदभाव और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती। पिछली सरकारें जातिवाद, वंश वाद, परिवारवाद , मजहब बाद और क्षेत्रवाद के आधार पर कार्य करती थी परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसान नौजवान गरीब मजदूर शोषित वंचित समाज के हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए हैं हमारी सरकार ने गरीब माताओं बहनों को उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर दिए शौचालय दिए प्रधानमंत्री आवास दिए। आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा देकर गरीब को जीने का अधिकार दिया।
किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से सम्मान देने का काम किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी हमारी सरकार में चालू हुई थी जिसकी नीव पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने रखी थी जिससे विकास सड़कों के माध्यम से गांव गांव तक पहुंच सके।
जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने भी संबोधित किया।
पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह, विधानसभा प्रभारी भूदेव राजपूत, जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी, जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया, जिला महामंत्री हरिबकस सिंह, जिला महामंत्री सौरभ कटियार, पूर्व जिला महामंत्री अवधेश राठौर, जिला मंत्री संजीव चतुर्वेदी, जिला मंत्री विशाल दुबे, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, नगर अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, देहात मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र चौहान, अभिमन्यु ठाकुर, अनिल दुबे, अनिल पाठक, श्यामस्वरूप चतुर्वेदी, संजीव तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Pralhad Joshi ने Uttarakhand चुनाव से पहले भरी हुंकार कहा,”मिथक तोड़ते हुए BJP सत्ता में करेगी वापसी”

केंद्रीय खान व कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में मिथक तोड़ते हुए बीजेपी (BJP) विधानसभा चुनाव जीतकर फिर से सत्ता में वापसी करेगी.

प्रदेश चुनाव प्रभारी बनने के बाद चुनाव सह प्रभारी, आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी के साथ पहली बार आए जोशी ने प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक में उन्हें पूरे मनोयोग से 2022 विधानसभा चुनावों के लिए जुटने को कहा.

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार बनने का मिथक तोड़ते हुए बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी.

जोशी और प्रदेश चुनाव सह प्रभारियों के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने उनकी अगवानी की.

सहायक रजिस्ट्रार के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोवा ने सहायक रजिस्ट्रार (वित्त और लेखा इंटरर्नल ऑडिट) के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है। 

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सहायक रजिस्ट्रार (वित्त और लेखा इंटरर्नल ऑडिट)

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 1 – 10 -2021

स्थान- गोवा

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

दुशांबे में आज आयोजित होगी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक, शी जिनपिंग और पीएम मोदी होंगे आमने सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की शिखर बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस बैठक में वर्जुअल शामिल होंगे.

एससीओ की बैठक से पहले विदेश मंत्रियों ने मुलाकात की. सम्मेलन के दौरान बीते दो दशकों में हुए कामों की समीक्षा होने के आसार हैं. बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल होंगे.

जयशंकर ने कहा कि ये भी आवश्यक है कि भारत के साथ अपने संबंधों को चीन किसी तीसरे देश की निगाह से नहीं देखे. उन्होंने कहा कि जहां तक एशियाई एकजुटता की बात है तो चीन भारत को उदाहरण स्थापित करना होगा.

वहीं दुशांबे में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विदेशमंत्री एस जयशंकर अफगानिस्तान पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. साथ ही वह सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन की बैठक में भी शामिल होंगे.

सम्मेलन के दौरान बीते दो दशकों में हुए कामों की समीक्षा होने के आसार हैं. इस दौरान जयशंकर ईरान, ताजिकिस्तान समेत अन्य सदस्य देशों के विदेशमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 30,570 नए मामले व 431 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले 30,570 लोगों के साथ भारत का कुल संक्रमण बढ़कर 3,33,47,325 हो गया है, आंकड़ों से पता चला है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 8,164 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

वहीं इतने ही समय में 15,79,761 लोगों को कोरोना टेस्‍ट किया गया है।जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 हो गई है।मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,42,923 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमण का 1.03 प्रतिशत शामिल है.

जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 97.64 प्रतिशत दर्ज की गई थी।इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 76,57,17,137 तक जा पहुंचा है।

किसान आंदोलन को आज पूरा हुआ एक साल, अकाली दल को नहीं मिली ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ करने की अनुमति

‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ शामिल होने दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया है। दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। झाड़ोदा कलां बॉर्डर पर दोनों रास्ते किसान आंदोलन की वजह से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिए गए हैं।

कृषि कानून के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहा है शिरोमणि अकाली दल केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर शिरोमणि अकाली दल आज ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ का आयोजन कर रहा है।

आपको बता दें कि गुरुवार को कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बॉर्डर पर रोक दिया। पंजाब नंबर की सभी गाड़ियों को लौटा दिया गया।

रोके जाने पर अकाली कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, लेकिन सीआरपीएफ व दिल्ली पुलिस के जवानों ने उनकी नहीं सुनी। कुछ देर बाद बॉर्डर से कार्यकर्ता लौट गए।

उत्तर प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज़, लखनऊ समेत कई जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार 20 सितंबर तक येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश का यह दौर 46 घंटे तक अभी थमने वाला नहीं है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के लिए 17 से 20 सितंबर तक के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। कई जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी।

लखनऊ में नौ घंटे में 115 मिमी बरसात, 24 घंटे में रायबरेली में 200 मिमी बरसा पानी
मौसम बुलेटिन के मुतबिक, बृहस्पतिवार की सबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक यानी नौ घंटे में 115 मिमी पानी बरसा। इस दौरान रायबरेली में 200 मिमी. अयोध्या में 140 मिमी., सुल्तानपुर 138.6 बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इसका असर उत्तर प्रदेश के जिलों पर नजर आ रहा है। अगले दो-तीन दिनों में इसका असर कमजोर पड़ेगा तब बारिश का दौर थमेगा।