Friday , November 22 2024

देश

उत्तर प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज़, लखनऊ समेत कई जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार 20 सितंबर तक येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश का यह दौर 46 घंटे तक अभी थमने वाला नहीं है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के लिए 17 से 20 सितंबर तक के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। कई जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी।

लखनऊ में नौ घंटे में 115 मिमी बरसात, 24 घंटे में रायबरेली में 200 मिमी बरसा पानी
मौसम बुलेटिन के मुतबिक, बृहस्पतिवार की सबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक यानी नौ घंटे में 115 मिमी पानी बरसा। इस दौरान रायबरेली में 200 मिमी. अयोध्या में 140 मिमी., सुल्तानपुर 138.6 बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इसका असर उत्तर प्रदेश के जिलों पर नजर आ रहा है। अगले दो-तीन दिनों में इसका असर कमजोर पड़ेगा तब बारिश का दौर थमेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर राहुल गांधी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई कहा “हैप्पी बर्थडे, मोदी जी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  यानी 17 नवंबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1950 में इसी तारीख को उनका जन्म हुआ था और वे इस बार 72वें साल में प्रवेश कर रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी नरेंद्र मोदी ऊर्जावान बने हुए हैं.

वहीं इस मौके पर देशभर के तमाम नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘Happy birthday, Modi ji.’

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी जी ने सुरक्षा, गरीब-कल्याण, विकास व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. पीएम मोदी जी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई ऊर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मिदन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं. इस नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी.”

 

मोदी के जन्मदिन पर किसानों जवानों को किया जाएगा सम्मानित

मोदी के जन्मदिन पर किसानों जवानों को किया जाएगा सम्मानि

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किसानों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा किसान मोर्चा की ओर से आयोजित होगा ।

मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया ने यह जानकारी दी है । उन्होंने बताया है कि इस दिन को किसान जवान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 71 वर्ष के हो रहे हैं इसलिए 71 किसानों व जवानों को सम्मानित किया जाएगा। श्री भदौरिया ने बताया कि क्षेत्र के सभी 17 जिलों में यह कार्यक्रम होगा । उन्होंने बताया कि इटावा में किसान जवान सम्मान कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

एनसीआरबी ने किया बड़ा खुलासा, देश के इस राज्य में आए हत्या और अपहरण के सबसे ज्यादा केस

कोरोना महामारी से प्रभावित साल 2020 के दौरान अपराध के मामलों में 2019 की तुलना में 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में कुल 66 लाख 1 हजार 285 अपराध के मामले दर्ज किए गए.

अपहरण के मामलों में 2019 की तुलना में 2020 में 19 फीसदी की कमी आई है. 2020 में अपहरण के 84,805 मामले दर्ज किए गए जबकि 2019 में 1,05,036 मामले दर्ज किए गए थे.

पिछले साल जिन लोगों की हत्या की गई थी उनमें से 38.5 फीसदी 30-45 उम्र के थे जबकि 35.9 फीसदी 18-30 उम्र के थे. आंकड़े बताते हैं कि कत्ल किए गए लोगों में 16.4 फीसदी 45-60 साल की आयु वर्ग के थे और चार फीसदी 60 साल से अधिक उम्र के थे जबकि शेष नाबालिग थे.

पूरे देश में 2020 में बलात्कार के रोजाना करीब 77 मामले दर्ज किए गए. पिछले साल दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए. देश में ऐसे सबसे अधिक मामले राजस्थान में और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए.

Delhi सहित इन राज्यों में लगातार 48 घंटे होगी भारी बारिश, यहाँ देखें Monsoon Update

उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों समेत दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) पर मॉनसून (Monsoon) के बादल मेहरबान हैं. खास तौर दिल्‍ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट भी आई है. मासिक औसत के मुकाबले 264 मिलीमीटर अधिक है.

अगर सितंबर महीने के दौरान बारिश की बात करें तो अब तक यानि 1 से 14 तारीख के बीच दिल्ली में 129.8 मिमी के मासिक औसत के मुकाबले 394 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अगर सितंबर में अब तक की सबसे अधिक बारिश की बात करें, तो यह 417 मिमी है. इतनी बारिश साल 1944 में देखी गई थी.

अभी सितंबर के महीने में करीब 14 दिन बचे हुए है और फ‍िलहाल झमाझम हो रही बारिश को देखता लग रहा है कि दिल्ली सबसे अधिक बारिश के इस आंकड़े को भी पार कर सकती है. इस तरह यह अब तक का सबसे वर्षा वाला सितंबर बन सकता है.

SCO देशों के शिखर सम्मेलन को विडियो कांफ्रेस के ज़रिए संबोधित करेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर शुक्रवार को दुशानबे में हो रही SCO देशों के शिखर सम्मेलन को वर्चुअल यानी विडियो कांफ्रेस के ज़रिए संबोधित करेंगे. हालांकि इस सम्मेलन मे स्वयं हिस्सा लेने विदेश मंत्री डा एस जयशंकर आज खुद दुशानबे पहुंच रहे हैं.

आतंकवाद, अफ़ग़ानिस्तान और आर्थिक सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर ज़ोर रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी भी अफ़्गानिस्तान में बदले हालातों को देखते हुए अफ़्गानिस्तान की स्थिति पर अपना रुख रखते हुए सभी हे साझा रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।

अफगानिस्तान को SCO में ऑबज़र्वर की भूमिका हासिल है मगर हाल में अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के काबिज़ होने के बाद इस बार तालिबान सरकार के किसी प्रतिनिधि के हिस्सा लेने की गुंजाइश नहीं है.

सीएम योगी का अखिलेश पर वार कहा,”मुस्लिम वोट की चाहत रखने वाले लोगों को ‘अब्बा जान’ शब्द से परहेज क्यों?”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘अब्बा जान’ कोई असंसदीय शब्द नहीं है और मुस्लिम वोट की चाहत रखने वाले लोगों को आखिर इस शब्द से परहेज क्यों है।

मुख्यमंत्री ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में ‘अब्बा जान’ शब्द के इस्तेमाल पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर कहा ,”मैंने किसी का नाम नहीं लिया। उन्हें मुस्लिम वोट तो चाहिए पर इस शब्द से परहेज क्यों है। क्या यह असंसदीय शब्द है? ”

इस सवाल पर कि आखिर अब्बा जान कहकर वह क्या संदेश देना चाहते हैं, योगी ने कहा,”संदेश बहुत स्पष्ट है और लोग समझ रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, ”जब अखिलेश सत्ता में थे तब उनके पास समय नहीं था।

वह पूर्वान्ह 11 बजे सोकर उठते थे और दो घंटे बाद नहाते थे। दोपहर का भोजन करने के बाद 10 मिनट के लिए दफ्तर जाते थे और अपने दोस्तों के साथ व्यस्त रहते थे। ऐसी हालत में वह उत्तर प्रदेश के 22-24 करोड़ लोगों की अगुवाई नहीं कर सकते थे।”

मिशन यूपी 2022: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया कर सकती हैं BJP के साथ गठबंधन, रामदास अठावले ने दिए संकेत

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले  ने  कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम, दलित और पिछड़े वर्गों के दबदबे वाली 10-12 सीटों पर बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ सकती है.

गोरखपुर में केंद्रीय मंत्री और RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पहले से एनडीए में है, उत्तर प्रदेश के चुनाव में RPI को साथ रखना चाहिए और कुछ सीटें RPI को देनी चाहिए.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वे किसान समुदाय से नहीं आते हैं और सच्चाई यह है कि देश के 80% किसान अब भी मोदी और बीजेपी के साथ हैं

अठावले ने बताया कि उनकी पार्टी आगामी 26 सितंबर को सहारनपुर में ‘बहुजन कल्याण यात्रा’ के जरिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी अपने अभियान की शुरुआत करेगी जिसका समापन 18 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में एक विशाल रैली के तौर पर होगा.

 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

दिल्ली मेट्रो रेल निगम , दिल्ली में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- मुख्य सतर्कता अधिकारी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 10 – 10- 2021

स्थान- दिल्ली

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नही है

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में रिक्त पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करना होगा आवेदन

गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी ने सहायक निदेशक और सहायक लाइब्रेरियन के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- सहायक निदेशक और सहायक लाइब्रेरियन

कुल पद – 2

अंतिम तिथि – 5 – 10 -2021

स्थान- अहमदाबाद

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

सहायक निदेशक

1

स्नातकोत्तर डिग्री

57,700-1,82,400

सहायक लाईब्रेरियन

1

लाइब्रेरी साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री हो

57,700-1,82,400

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।