Friday , November 22 2024

देश

किसान आंदोलन से आम जनता को हो रही परेशानी, एनएचआरसी ने इन राज्यों को भेजा नोटिस

किसान आंदोलन के चलते पिछले करीब साल भर से उन इलाकों और आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही प्रदर्शन स्थल वाले रास्ते का अमूमन उपयोग करने वाले नागरिकों के मानवाधिकार हनन को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण यानी डीडीएमए और गृह मंत्रालय से आंदोलन में हो रहे कोविड नियमो के उल्लंघन पर भी रिपोर्ट मांगी है. जिसकी वजह से आम जनता, मरीजों, बुजुर्गों और दिव्यांगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं बॉर्डर बंद होने के चलते लोगों को ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है जिसके चलते आम जनता की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ रही है.

मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क और दिल्ली विश्वविद्यालय से भी कहा है कि वो एक सर्वे करवाएं कि किसानों द्वारा लंबे समय से चल रहे आंदोलन के कारण लोगों की आजीविका, लोगों के जीवन, वृद्ध और दुर्बल व्यक्तियों पर इसका कितना प्रभाव पड़ रहा है इसका आकलन कर रिपोर्ट एनएचआरसी के सामने पेश करें.

 

 

 

आज शाम होगा गुजरात की नई कैबिनेट का गठन, इन दिग्गज मंत्रियों का कट सकता है पत्ता

गुजरात के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम तक होगा. जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल तय है. कुल 24 मंत्री शपथ ले सकते हैं. नए मंत्रिमंडल के संभावित मंत्रियों की बात करें तो हर्ष शांगवी, देवा भाई मालम, शाशिकान्त पटेल, गोविंद पटेल, आत्माराम परमा, नीमा बेन आचार्य, दुष्यंत पटेल, कृति शाइनी राणा, राकेश शाह, ऋषिकेश पटेल और मोहन धोड़िया का नाम शामिल है.

उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी. दो दिन पहले विजय रूपाणी ने हाई कमान के आदेश के बाद मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था.

बीजेपी नेताओं के मुताबिक, जमीनी स्तर पर पटेल का कामकाज, सहकारिता क्षेत्र पर उनकी पकड़, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ाव और प्रशासनिक क्षमताएं जैसे गुणों के कारण भूपेंद्र पटेल को यह जिम्मेदारी दी गयी है.

तीन हफ्ते में इस गांव में हुई सात बच्चों की मौत, लोगों के बीच मचा दहशत का माहौल

 हरियाणा के पलवल जिले में तीन हफ्ते के अंदर सात बच्चों की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. मृतक बच्चों की उम्र 14 साल से भी कम है. मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है.

सर्वे टीम में महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य निरीक्षक शामिल हैं. अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि मौतें गांव में स्वच्छता न होने के कराण उत्पन्न होने वाली किसी बिमारी से हुई होगी.

पलवल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि हमारी टीम डेंगू को लेकर जांच कर रही है लेकिन फिलहाल गांव से लिए गए नमूनों में कोई नमूना डेंगू पॉजिटिव नहीं निकला है.

एक में गंभीर एनीमिया का मामला बताया जा रहा है. वहीं एक गैस्ट्रोएंटेराइटिस से बुखार के कारण मौत हुई है. एक अन्य बच्चा तेज बुखार और दूसरा सदमे के साथ बुखार के कारण मौत हो गई है.

मिशन यूपी 2022 में लगी समाजवादी पार्टी, कार्यकर्ताओं में जोश भरने में जुटे मुलायम सिंह

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी अब चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भरने में जुट गए हैं।

सपा के सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह अक्सर पार्टी कार्यालय पा रहे हैं और युवाओं को चुनावी रणनीति का टिप्स भी बता रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो चुनाव प्रचार के लिए भी उतर सकते हैं।

राज्य में एक बार फिर सपा की सरकार बनाने के लिए पार्टी को बड़े पैमाने पर पलटवार करना होगा। मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि,”समाजवादी पार्टी को अगले साल उत्तर प्रदेश में सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में युवा अहम भूमिका निभाएंगे।”

पार्टी के पदाधिकारी कहते हैं कि,” मुलायम सिंह जी अक्सर पार्टी कार्यालय आ रहे हैं। वो अपने पुराने दिनों के किस्से सुनाकर युवाओं को उसी तरह पार्टी को खड़ा करने और फील्ड में जाकर परिश्रम करने की सलाह दे रहे हैं। उनके साथ बैठकर उनके अनुभव को जानने और समझने का मौका नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिल रहा है।”

 

उत्तर प्रदेश की सड़कों की खस्ताहाल को लेकर मायावती ने साधा भाजपा पर तंज़ कहा,”सड़कों में गड्डा है या…”

उत्तर प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो व यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की हैं।

मायावती ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी की सड़कों की हालत इतनी ज्यादा खबर हो गई हैं कि लोग यह नहीं समझ पर रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क।

बीएसपी सुप्रीमो व यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा,”यूपी में कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहां के सड़कों की भी दुर्दशा व ख़स्ताहाली से आमजनजीवन काफी बेहाल है तथा गड्डों में पानी भर जाने से सड़क हादसों व इसमें होने वाली दर्दनाक मौतों की ख़बरों से अख़बार भरे पड़े हैं, यह अति-दुःखद व सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण।”

बता दें, बीते कई दिनों में उत्तर प्रदेश के अंदर सड़क हादसों की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी। तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कई बार इन गड्ढों में बाइक का टायर आने की वजह से हादसे भी हो जाते है।

उत्‍तर प्रदेश: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

उत्‍तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आवेदन का शानदार मौका है. राज्‍य में अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु के 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए 4 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर बंपर भर्ती निकली हुई है.

ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर (BPM) और असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर (ABPM) के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. इसके लिए आवेदन 23 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं और 22 सितंबर तक जारी रहेंगे.  आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है जिसमें नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है.

जो उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं और निर्देशानुसार अपनी जानकारी के साथ आवेदन करें. कोई भी जानकारी कैंडिडेट जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.  [email protected] पर सहायता प्राप्‍त कर सकते हैं.

अलीगढ़ दौरे पर पीएम मोदी को याद आए बचपन के दिन व किया सीतापुर के इस अस्पताल का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ दौरे पर थे.  यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर सीतापुर का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने कहा, उस वक्त अगर किसी को आंख का इलाज कराना होता था तो हर कोई यही कहता था कि सीतापुर जाओ. इससे पहले पीएम मोदी ने कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के विधायकों से वर्चुअली बातचीत के दौरान हरगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश राही से सीतापुर आंख अस्पताल के बारे में जानकारी ली थी.

पीएम मोदी ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा, बचपन में हम उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों से परिचित रहे. एक अलीगढ़, जो बेहतरीन तालों के लिए मशहूर था और दूसरा शहर सीतापुर, जिसे लोग आंखों के इलाज के लिए पूरी दुनिया जानती थी.

 

Petrol-Diesel के बढ़ते दाम के बीच आई बड़ी खबर, जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करेगा मंत्री समूह

 पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) की बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत मिल सकती है. मंत्रियों का एक पैनल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) पर सिंगल नेशनल रेट के तहत पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स लगाने को लेकर विचार किया जाएगा. मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार, कंज्यूमर प्राइस और सरकारी राजस्व में संभावित बड़े बदलाव के लिए अहम कदम को उठाया जा सकता है.

कोरोना महामारी के बाद काउंसिल की यह पहली फिजिकल बैठक है। मंत्री समूह ने केरल हाई कोर्ट के आग्रह के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया है। यदि मंत्री समूह में सहमति बनती है तो वह इस प्रस्ताव को जीएसटी काउंसिल को सौंपेगा। फिर काउंसिल तय करेगा कि इस प्रस्ताव पर कब विचार किया जाए।

पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आए तो सेस लगना तय है। हालांकि, इसके बाद भी प्रभावी दर वर्तमान टैक्स से कम रहने का अनुमान है। इसके अलावा, इससे पेट्रोल-डीजल पर इनपुट टैक्स क्रेडिट भी मिलने लगेगा।

आठ साल की बच्ची के साथ गन्ने के खेत में दरिंदे ने बुझाई हवस की प्यास, फिर किया ये…

यूपी के बस्ती (Basti) जिले के थाना दुबौलिया के एक गांव में आठ साल की बच्ची के साथ गन्ने के खेत में एक युवक द्वारा कथित तौर पर रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्त की तलाश की जा रही है. श्रीवास्तव ने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी की उम्र करीब 20 साल है.

आठ साल की बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले लड़के ने गन्ने के खेत मे ले जाकर रेप किया है. उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए महिला अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है.

दूसरी तरफ नोएडा में ओयो होटल में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने और उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया.

 

 

 

आईसीएआई के सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ देखिए टॉपर लिस्ट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सोमवार को सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी किए, जिसमें 19 वर्षीय नंदिनी अग्रवाल ने 614/800 अंकों के साथ टॉप किया। अंक (76.75 फीसदी) और उनके भाई सचिन अग्रवाल (21) ने अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 18 हासिल की।

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के विक्टर कॉन्वेंट स्कूल के दोनों छात्रों ने आईपीसीसी (एकीकृत व्यावसायिक योग्यता पाठ्यक्रम) और सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट्स) फाइनल के लिए एक साथ तैयारी की थी। उन दोनों के पिता एक कर सलाहकार हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं।

वहीं दूसरे स्थान पर इंदौर की साक्षी ऐरन हैैं जिन्होंने 613 अंक हासिल किए। तीसरा स्थान हासिल करने वाली बेंगलुरु की बगरेचा साक्षी राजेंद्रकुमार ने 605 अंक हासिल किए। मुरैना के भाई-बहन की इस सफलता पर खजुराहो सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट कर बधाई दी है।

नंदिनी और उनके भाई सचिन दोनों ने इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंसी कोर्स (आइपीसीसी) और चार्टर्ड अकाउंटेंट अंतिम परीक्षा की तैयारी साथ-साथ की। उनके पिता नरेश अग्रवाल टैक्स कंसल्टेंट हैैं। दो कक्षाओं को जंप करने वाली नंदिनी ने अपने भाई के साथ ही पढ़ाई की है। उन्होंने 2017 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और इस समय अपनी आर्टिकिलशिप कर रही हैैं। नंदिनी ने आइपीसीसी परीक्षा में भी देशभर में 31वीं रैैंक हासिल की थी।