Friday , October 18 2024

देश

उत्तर प्रदेश: दिवंगत CM कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ रखा गया BJP का झंडा, खड़ा हुआ ये विवाद

उत्तर प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री का शनिवार शाम लखनऊ में निधन हो गया। वह लंबी बीमारी से पीड़ित थे और उनका अंतिम संस्कार सोमवार को यहां के निकट नरोरा के राजघाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। हैदर अली असद ने सिंह को बाबूजी के रूप में संदर्भित करते हुए कहा कि बाबूजी को यहां भी मुसलमानों से गहरा प्यार और सम्मान प्राप्त था।

यूपी के दिवंगत मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज के उपर रखे गए बीजेपी के झंडे की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है लेकिन इसका आधा हिस्सा पार्टी के झंडे से ढका हुआ दिखाई दे रहा है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कल्याण सिंह के शरीर पर ढके राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर पार्टी का झंडा रखा.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने इस मुद्दे पर बीजेपी की आलोचना की है.उन्होंने ट्वीट किया, “देश से ऊपर पार्टी. तिरंगे के ऊपर झंडा. हमेशा की तरह बीजेपी को कोई पछतावा नहीं, कोई पश्चाताप नहीं, कोई गम नहीं, कोई दुख नहीं.”

यूथ कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, “शान-ए-तिरंगा. हम शर्मिंदा हैं.” यूथ कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया है, “तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा! क्या स्वघोषित देशभक्त तिरंगे का सम्मान कर रहे हैं या अपमान कर रहे हैं?”

 

फिरोजाबाद पूर्व मुख्यमंत्री को दी श्रद्घांजली

नरेंद्र वर्मा

जसराना। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह बाबूजी के निधन पर जसराना में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्घांजली अर्पित की गई।

इस दौरान डा. उम्मेद सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर राजीव कुमार राजपूत ने कहा मुख्यमंत्री रहते हुए बाबूजी ने सर्व समाज के भले के लिए कार्य किया। रामलाल के अनन्य भक्त कल्याण सिंह ने रामकाज के लिए सत्ता का भी त्याग कर दिया था। कहा कि बाबूजी हमेशा स्मृतियों में रहेंगे।

फिरोजाबाद भाजपा नेताओं ने बस रुकवा कर महिलाओं को बिठाया

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवहन मंत्री अशोक कटारिया द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर माताओं, बहिनों को निःशुल्क रोडवेज बस सेवा उपलब्ध कराने के बाद भी आज प्रातः लगातार शिकायतें प्राप्त हुईं कि बसें, बस स्टैंड पर नहीं आ रहीं हैं, बाईपास से ही जा रहीं हैं। बस स्टैंड व जैन मंदिर, सुभाष चौराहे पर हजारों यात्री बसों के इंतज़ार में खड़े हैं। मौके पर भाजपा पदाधिकारियों को सूचना देकर बुलाया। ए.आर.एम. राघवेंद्र सिंह से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया व भाजपा पदाधिकारियों के साथ सुभाष तिराहे पर बसों को रुकवाकर बस स्टैंड भेजा व हज़ारों यात्रियों को मदद कर गंतव्य को रवाना किया व फ़िरोज़ाबाद से ए.आर.एम. की मदद से मैनपुरी, इटावाह के लिए स्पेशल बसें रवाना कराई। बस स्टैंड के व्यवस्थापक नीरज भी मौके पर बुलाये। पूर्व महानगर जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया लाल गुप्ता विवेक अग्रवाल, उदय गुप्ता, मनीष चौदहराना, अतुल यादव, दीपक कालू, विनोद टिल्लू, अमन यादव, अर्चित गुप्ता, अमित गुप्ता, आकाश गुप्ता, रंजीत सिंह, महेश पूरन, गौरव यादव, जीतेश दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

रावसाहेब दानवे ने राहुल गांधी पर की अभद्र टिप्पणी कहा-“वे छुट्टा सांड की तरह हैं और किसी काम के नहीं हैं”

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है. रावसाहेब दानवे ने कहा है कि राहुल गांधी छुट्टा सांड की तरह हैं और वह किसी काम के नहीं हैं. दानवे की इस अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग की है.

नवनियुक्त वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड द्वारा निकाली गई ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. मराठी में अपना भाषण देते हुए दानवे ने कहा, ”राहुल गांधी किसी काम के नहीं हैं. ”

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने आगे कहा, ”ऐसा सांड भले ही किसी खेत में घुसकर फसल को खा जाए, लेकिन किसान यह कहकर जानवर को माफ कर देता है कि उसे भोजन की जरूरत है.”

दानवे ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे महान कार्यों को देखना चाहिए…सरकार अपने खजाने से पैसा खर्च कर रही है क्योंकि रेलवे टिकटों की बिक्री समेत विभिन्न स्रोतों से पर्याप्त राजस्व नहीं जुटा पाता है.”

 

 

उत्तर प्रदेश: Raksha Bandhan पर योगी सरकार ने प्रदेश की बहनों को दिया ये बड़ा तोहफा…

रक्षाबंधन  के मौके पर योगी सरकार ने प्रदेश की बहनों को तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें रोडवेज बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. राज्य सड़क परिवहन निगम  रक्षाबंधन के मौके पर सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं को मुफ्त सेवा प्रदान करेगा.

सरकार ने पुलिस से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करें और कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन करें.

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि रक्षा बंधन पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा और लोग अपने घरों में त्योहार मनाएंगे.विशेष बात ये है कि आज सावन का आखिरी दिन भी है. आज सावन मास का समापन होगा और 23 अगस्त 2021 से भाद्रपद मास का आरंभ होगा.

कोरोना के खिलाफ ‘जाइकोव-डी’ वैक्सीन का उत्पादन शुरू, बच्चों के लिए होगी बेहद लाभदायक

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ ‘जाइकोव-डी’ वैक्सीन का कंपनी ने उत्पादन शुरू कर दिया है और जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी.

मांडविया ने पहले बोटाड जिले के गढ़डा के एक मंदिर में भगवान स्वामीनारायण का आशीर्वाद लिया और उसके बाद कई मंदिरों का दौरा किया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में मांडविया के सहयोगी तथा पशुपालन और डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री रूपाला ने लोगों तक पहुंचने और मंत्रिमंडल में शामिल होने पर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए गुरु

यात्रा के दौरान बीजेपी के स्थानीय नेता मौजूद रहे और विभिन्न गांवों में दोनों नेताओं का स्वागित किया गया. बीजेपी की महिला सदस्यों ने मांडविया के हाथों पर राखी भी बांधी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ला गणेशन को नियुक्त किया मणिपुर का नया राज्यपाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ला गणेशन को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. गणेशन भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता रह चुके हैं. वह इससे पहले राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं.

पूर्व राज्यसभा सांसद एल गणेशन बीजेपी में कई पदों पर रह चुके हैं। 20 अगस्त को मणिपुर की पूर्व राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला के रिटायर होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। वे तमिलनाडु बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, गणेशन की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी।

गणेशन ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद के रूप में भी नजमा हेपतुल्ला की ही जगह ली थी। नजमा हेपतुल्ला रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले स्वास्थ्य कारणों की वजह से छुट्टी पर चली गईं थीं। जिसके बाद सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के अंदर कई अलग-अलग पदों पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया.

जज उत्तम आनंद के मर्डर केस में अब सामने आया एक नया मोड़, आरोपियों ने पहले भी की थी चोरी

 जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई को कई नए तथ्य मिले हैं. आरोपी लखन और राहुल वर्मा ने घटना को अंजाम देने से पूर्व रात में ही उन्होंने रेलवे कॉट्रैक्टर पूर्णेन्दु विश्वकर्मा के घर से तीन मोबाइल चुराए थे और उसी से लगातार बात भी कर रहे थे.

मोबाइल सीडीआर जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि आरोपियों ने जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है उनके आईएमईआई नंबर अलग-अलग हैं. कड़ाई से पूछताछ की गई तब आरोपियों ने बताया कि ऑटो चोरी करने के बाद दोनों ने धनबाद रेलवे स्टेशन के निकट बैठकर शराब के साथ अन्य तरह का नशा किया.

सीबीआई को आरोपियों से कई अहम जानकारी मिली है, लेकिन सीबीआई फिलहाल अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देकर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

गोरखपुर का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, कहा-“योगी और बीजेपी की विदाई तय”

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जल जमाव से बेहाल गोरखपुर का जायजा लेने पहुंचे. लल्लू ने यहां पहुंचकर लोगों से बातचीत भी की. लल्लू ने तालाब बनी कॉलोनियों में लोगों का हाल जाना. लल्लू ने कहा कि बीजेपी की सरकार में लोग दुखी है.

इंजीनियरिंग कालेज रोड स्थित वसुंधरा कॉलोनी में घुटने तक पानी में डूबते हुए लल्‍लू लोगों के बीच पहुंचे. लल्लू इस दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्‍होंने कहा कि यहां के लोगों को दवाई, खाद्य सामग्री और अन्‍य सामान लाना हो, तो यहां के लोगों को कमर भर पानी में डूब के जाना होता है.

जो मुख्‍यमंत्री भ्रष्‍टाचार की बात करते हैं. भ्रष्‍टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण यहीं पर दिखाई दे रहा है. जहां करोड़ों रुपए की लागत से नाले का निर्माण हुआ. पानी निकलने की बजाय पानी उल्‍टा इन जगहों पर आ रहा है. ये प्रमाण है कि सीएम का जीरो टॉलरेंस का सच सबके सामने है. उन्‍होंने कहा कि विकास का मॉडल पूरे देश ने देख लिया है.

 

स्वतंत्र देव सिंह ने कसा अखिलेश यादव पर तंज़ कहा-“सपा सरकार में नियुक्तियों में होता था भ्रष्टाचार”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर जमकर हमला बोला है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया. सपा सरकार में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार होता था. उस दौरान सैफई से आई एक लिस्ट पर एक ही जाति के लोगों की नियुक्तियां की जाती थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 सालों में जितनी नियुक्तियां नहीं हुई उतनी नियुक्तियां 4 साल में हुई हैं. सरकार ने 4 लाख 30 हजार भर्ती की है. अखिलेश सरकार में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार यह सब था, लेकिन योगी सरकार में ईमानदार नेता हैं. जनता की सेवा के लिए जुटे हुए हैं.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना है. गरीबों के कल्याण के लिए काम करना, सभी समाज को सभी वर्गों को जोड़ना और उनके लिए काम करना और जनता को खुशहाल रखना ही बीजेपी सरकार का काम है.