Friday , October 18 2024

देश

लंबी बीमारी के बाद UP के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन, अंतिम दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी  के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह  के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गए है. यहां से वो पार्टी के वरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर जाएंगे.

गौरतलब है कि कल्याण सिंह का बीती रात 9 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया. 89 साल के राजनेता ने लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में आखिरी सांस ली. इस दुखद समाचार का पता चलने के बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है.

इस बीच खबर है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ पहुंचेगे. राजनाथ सिंह भी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और लखनऊ से ही अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

कल्याण सिंह के निधन पर उत्तराखंड सरकार कई अंगों के काम नहीं करने के कारण शनिवार रात उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा के घाट पर किया जाएगा.

Corona Update: देश में आए संक्रमण के 30948 नए मामले व 403 मरीजों ने गवाई अपनी जान

देश में कोविड संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,24,24,234 हो गई है. जबकि इस दौरान 403 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,34,367 पर पहुंच गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में 21 अगस्त 2021 तक 50 करोड़ 62 लाख 56 हजार 239 कोविड टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से 24 घंटे में 15 लाख 85 हजार 681 कोविड टेस्ट किए गए।

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 17 हजार 106 नए मामले सामने आए। देश में शनिवार को सबसे ज्यादा मामले केरल से ही थे। वहीं 83 और मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल सुंख्या 19 हजार 428 पहुंच गई है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 38,487 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,16,36,469 हो गई है. वहीं एक्टव केस की संख्या फिलहाल 3,53,398 है.

प्रबंधक के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, देखें आवेदन का तरीका

रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा गुड़गांव में प्रबंधक के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं

पद का नाम- प्रबंधक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 9 – 9 -2021

स्थान- गुड़गांव

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग डिग्री और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को स्वयं की प्रतिलिपि प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण और नियत तारीख से पहले भेज दें।

स्नातक डिग्री पास युवाओं के लिए यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करना होगा आवेदन

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कम्पनी सचिव के पद पर अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- कम्पनी सचिव

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 14 – 9 -2021

स्थान- अहमदाबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से वाणिज्य में स्नातक और एल.एल.बी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

फिरोजाबाद के किसानो पर छाए संकट के बादल, किसानों ने सड़क पर फेंकी फसल

एक तो बरसात का मौसम और उस पर भी सब्जियों की सही कीमत नहीं मिल पाने की वजह से फिरोजाबाद के किसान बेहद परेशान हैं. टूंडला और उसके आसपास के किसान एटा रोड पर स्थित मंडी में अपनी सब्जियां बेचने आते हैं.

बारिश के बाद किसान जब अपनी सब्जी ट्रैक्टर में भरकर बेचने आए तो आढ़तियों ने भाव एकदम गिरा दिए, जिससे गुस्साए किसानों ने सब्जियों को सड़क पर ही फेंक दिया.  विरोध स्वरूप वह लोगों को मुफ्त में सब्जी दे रहे हैं.

किसानों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. किसानों का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बार-बार बात करती है लेकिन यहां तो सब्जी उत्पादन करने वाला किसान ही परेशान है.

जब सब्जी अधिक मात्रा में मंडी में आ जाती है तो उसके भाव गिर जाते हैं. और वैसे भी टूंडला की सब्जी मंडी देहात की मंडी कही जाती है, जहां आसपास के किसान ज्यादा आते हैं और इतनी बिक्री नहीं है.

नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में निधन हो गया। क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) के आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। वह बीती चार जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे।

डॉक्टरों ने बताया क सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हुआ है।  पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई थी। शनिवार को उनकी हालत फिर से बिगड़ गई। उनका डायलिसिस किया गया। डॉक्टर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने की भी कोशिश की। लेकिन उन्हे नही बचाया जा सका।

कल्याण सिंह का जन्म 6 जनवरी 1932 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री तेजपाल लोधी और माता का नाम श्रीमती सीता देवी था | कल्याण सिंह के 2 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई बार अतरौली के विधानसभा सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, और साथ ही साथ ये उत्तर प्रदेश में लोक सभा सांसद और राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पहली बार कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वर्ष 1991 में बने और दूसरी बार यह वर्ष 1997 में मुख्यमंत्री बने थे। इनके पहले मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ही बाबरी मस्जिद की घटना घटी थी। बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद उन्होंने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये ६ दिसम्बर १९९२ को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया।

दिसम्बर १९९९ में कल्याण सिंह ने पार्टी छोड़ दी और जनवरी २००४ में पुनः भाजपा से जुड़े। २००४ के आम चुनावों में उन्होंने बुलन्दशहर से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा। २००९ में उन्होंने पुनः भाजपा को छोड़ दिया और एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय सांसद चुने गये।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही अपना गोरखपुर दौरा रद्द करके उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल ने बताया कि उन्हें क्रिटिकल केयर आईसीयू में रखा गया था। संस्थान के क्रिटिकल केयर, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी सहित विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई थी। वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे।

बता दें कि बीते दो दिन से पूर्व मुख्यमंत्री की हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी। ऐसे में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देखने पहुंचे थे। उनकी हालत में किसी तरह का सुधार नहीं होने पर शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर एसजीपीजीआई गए थे।

प्रदेश में 2022 में बने ही पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार -सतीश महाना

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
नगर बकेवर औरैया रोड पर स्थित राजमाता गेस्ट हाउस में भाजपा की बूथ सत्यापन बैठक भरथना विधानसभा की संपन्न हुई। जिसमें महेवा भरथना चकरनगर विकास खंडों की बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।इस मौके पर बूथ सत्यापन बैठक के दौरान मुख्य अतिथि सतीश महाना कैबिनेट मंत्री ओधोगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश में उपस्थित भाजपा के बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में अपना भाजपा की वर्ष 2022 में सरकार बनेगी जिसमें तैयारी में अभी से जुट जाएं तथा गांव गांव में अपनी अपनी बूथों को मजबूत करें जनता को भाजपा के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दें भाजपा शासन में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है जब तक हमारा संगठन मजबूत नहीं होगा प्रदेश में सरकार बनाना मुश्किल होगा इस मौके पर बूथ सत्यापन बैठक के दौरान विधायक सावित्री कठेरिया शिव महेश दुबे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत सेवा कांत चौधरी जिला महामंत्री जिला बूथ सत्यापन संयोजक जिला उपाध्यक्ष हरनाथ सिंह बृजेश शर्मा गोविंद त्रिपाठी दिवाकर पांडे गोविंद चौधरी सुनील चौधरी आदि लोग मौजूद थे।फोटो

भाजपा ने युवाओं को किया बेरोजगार -सतीश मिश्रा

 

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
नगर बकेवर इटावा रोड पर स्थित जय दुर्गा गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुध्द वर्ग के सम्मान सुरक्षा और तरक्की को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा बीएसपी राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य ने उपस्थित स्वर्ण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आज प्रदेश के ब्राह्मण समाज का लगातार उत्पीड़न हो रहा है इसे ब्राह्मण समाज बुरी तरह से परेशान है ।इसीलिए बहुजन समाज पार्टी इस प्रकार की विचार गोष्ठियों का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला में कर रही है ।करीब आधा प्रदेश के जिलों में इस प्रकार की गोष्ठियों हो चुकी हैं ।पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगार कर दिया है नौकरी लेने के नाम पर नौकरी छीन ली है ।भाजपा सरकार ने इंडियन आयल रेलवे बिजली आदि में नौकरियां समाप्त कर दी हैं। नौकरी निकलना बंद हो गया है श्री मिश्रा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार युवाओं से कह रही है कि ठेला लगाओ पकोड़े बेचो वहीं सुरक्षा के नाम पर हर दोघंटे में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है ।वहीं मायावती के शासन में गुंडागर्दी नहीं थी तथा महिलाएं सुरक्षित से आज भाजपा सरकार ने डीजल पेट्रोल तथा गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि करके जनता को रुला दिया है। जिससे किसानों के शोषण के लिए तीन तीन कानून बना दिए हैं। किसानों की जमीन ठेकेदार उठाकर पूंजी पतियों से लंबी रकम वसूल करके किसानों पर जबरन कानून थोपा जा रहा है ।भाजपा धर्म का भगोटा पहन मंदिर के नाम राजनीति कर रही है ।अगर राम मंदिर बन गया तो भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है भूम पूजन न्यू पूजन के नाम पर वसूली हुई है। आज न्यू बनाने की बात दूर रही न्यू अभी मंदिर की भरी नहीं है पूरे प्रदेश का बुरा हाल है शहरों की हालत खस्ता है मंदिर के नाम पर वोट मांगने जाते हैं आज दलित समाज का उत्पीड़न हो रहा है भाजपा सरकार ब्राह्मण समाज के लोगों को अपराधी बताते हैं भाजपा ने विकास दुबे की हत्या करवा दी उसकी पत्नी को जेल में भेजवा कर बंद करके उसका उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि उसका कोई दोष नहीं है उसकी जमानत नहीं होने दी जा रही है श्री मिश्रा ने आगे कहा कि भाजपा सपा में कोई अंतर नहीं है सपा में गुंडागर्दी लूट डकैती खुलेआम होती थी जनता वह भी थी वहीं भाजपा कर रही है पुलिस जनता का उत्पीड़न कर रही है दलित दोस्तों तथा ब्राह्मण समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं आप सभी स्वर्ण समाज के लोग आपस में खींचतान ना करें दलित समाज के लोगों को साथ लेकर बसपा को मजबूत करें उनके साथ भाईचारा बना कर रहे दोनों लोग मिलकर पुनः प्रदेश में 2022 में बहन मायावती की सरकार बनाएं बसपा का नारा था हाथी नहीं गणेश ब्राह्मण विष्णु महेश है जिसकी गिनती तैयार श्री उतनी उसकी हिस्सेदारी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आधा दर्जन लोगों को लोकसभा मैं भेजा उनके कार्यकाल में मुख्य सचिव डीपीओ आज विभागों के पदों पर ब्राह्मण समाज के लोगों को ही बनाया गया वहीं धार्मिक स्थल वृंदावन का भी चौमुखी विकास किया है सड़कें तथा फार्म बनाए हैं भाजपा ने विज्ञापन पर 300 करोड़ रुपए खर्च करके विकास के कार्यों को रोक दिया है अंत में उसने उत्पीड़न उपस्थित स्वर्ण समाज के लोगों से कहा कि आज संकल्प ले लेने का समय आ गया है उत्तर प्रदेश में बहन मायावती की सरकार को 2022 में पुनः बनाकर उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म करके जिससे अपने को सुरक्षित महसूस इस मौके पर विचार संगोष्ठी के दौरान सतीश मिश्रा बसपा के नेता प्रधान पति सोमहरी अवस्थी ने फरसा मुकेश दीक्षित धर्मेश मिश्रा ऋषि मिश्रा विकास सूर्य प्रकाश ने पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया।
बहुजन समाज पार्टी के प्रबुध्द वर्ग सम्मान सुरक्षा विचार संगोष्ठी दौरान भीमराव अंबेडकर एमएलसी बसपा प्रत्याशी कमलेश अंबेडकर जिला अध्यक्ष शीलू दोहरे जिला उपाध्यक्ष मनोज उपाध्यक्ष महासचिव दीपेंद्र चौधरी अनार सिंह राजपूत कुलदीप तिवारी चेयरमैन विनोद दोहरे डॉक्टर संजय दीक्षित कमलेश मिश्रा अश्विनी पाठक पप्पू तिवारी नवल किशोर पाठक आदि उपस्थित थे।

रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं-बेटियों के लिए मुख्यमंत्री योगी की सौगात

उत्तर प्रदेश की महिलाओं-बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ हो गया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के पहले व दूसरे चरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 47 जिलों की 75 महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को मिशन शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख महिलाओं के खातों 451 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 1.55 लाख बेटियों के खातों में 30.12 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। इसके अलावा 59 हजार ग्राम पंचायत भवनों में मिशन शक्ति कक्ष की शुरुआत भी की गई।

निदेशक महिला कल्याण मनोज राय ने बताया कि मिशन शक्ति के तीसरे चरण में महिलाओं को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ने पर फोकस किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महिला बीट पुलिस अधिकारी की तैनाती के साथ ही 84.79 करोड़ रुपये की लागत से 1286 थानों में पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा। महिला बटालियनों के लिए 2,982 पदों पर विशेष भर्ती की जाएगी। सभी पुलिस लाइन में बालवाड़ी क्रेच की स्थापना भी की जाएगी।

जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने याचिका दायर कर बकाया वेतन जैसे मुद्दों पर जताई चिंता

ग्राउंडेड एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने  नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल एनसीएलएटी में याचिका दायर कर कार्लरॉक-जालान के रिजॉल्यूशन प्लान की स्वीकृति खारिज करने की मांग की है. इन कर्मचारियों ने याचिका में बकाया वेतन जैसे मुद्दों पर चिंता जताई है.

नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल की मुंबई बेंच ने 22 जून को कार्लरॉक-जालान के रिजॉल्यूशन प्लान को स्वीकृति दी थी. इसके साथ ही एनसीएलटी ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को जेट एयरवेज के लिए स्लॉच आवंटित करने के लिए 90 दिनों की अवधि तय की थी.

गौरतलब है कि भारी घाटे और कर्ज के कारण जेट एयरवेज अप्रैल 2019 में बंद हो गई थी. उस समय कंपनी के प्रमोटर नरेश गोयल को 500 करोड़ रुपये की जरूरत थी, लेकिन वे इसे जुटा नहीं पाए. हालत यह हो गई कि कर्मचारियों की सैलरी और अन्य खर्च भी नहीं निकल पा रहे थे. जेट एयरवेज बंद होने के बाद इसके करीब 17 हजार कर्मचारी सड़क पर आ गए थे.

इसके बाद जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम ने नरेश गोयल को कंपनी के बोर्ड से हटा दिया था. एयरलाइन के खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग शुरू हुई थी. कई दौर की बिडिंग के बाद कार्लरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान को सफल बिडर चुना गया था. इससे जेट एयरवेज के दोबारा शुरू होने की संभावना बनी है.