Friday , October 18 2024

देश

रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं-बेटियों के लिए मुख्यमंत्री योगी की सौगात

उत्तर प्रदेश की महिलाओं-बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ हो गया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के पहले व दूसरे चरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 47 जिलों की 75 महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को मिशन शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख महिलाओं के खातों 451 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 1.55 लाख बेटियों के खातों में 30.12 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। इसके अलावा 59 हजार ग्राम पंचायत भवनों में मिशन शक्ति कक्ष की शुरुआत भी की गई।

निदेशक महिला कल्याण मनोज राय ने बताया कि मिशन शक्ति के तीसरे चरण में महिलाओं को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ने पर फोकस किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महिला बीट पुलिस अधिकारी की तैनाती के साथ ही 84.79 करोड़ रुपये की लागत से 1286 थानों में पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा। महिला बटालियनों के लिए 2,982 पदों पर विशेष भर्ती की जाएगी। सभी पुलिस लाइन में बालवाड़ी क्रेच की स्थापना भी की जाएगी।

जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने याचिका दायर कर बकाया वेतन जैसे मुद्दों पर जताई चिंता

ग्राउंडेड एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने  नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल एनसीएलएटी में याचिका दायर कर कार्लरॉक-जालान के रिजॉल्यूशन प्लान की स्वीकृति खारिज करने की मांग की है. इन कर्मचारियों ने याचिका में बकाया वेतन जैसे मुद्दों पर चिंता जताई है.

नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल की मुंबई बेंच ने 22 जून को कार्लरॉक-जालान के रिजॉल्यूशन प्लान को स्वीकृति दी थी. इसके साथ ही एनसीएलटी ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को जेट एयरवेज के लिए स्लॉच आवंटित करने के लिए 90 दिनों की अवधि तय की थी.

गौरतलब है कि भारी घाटे और कर्ज के कारण जेट एयरवेज अप्रैल 2019 में बंद हो गई थी. उस समय कंपनी के प्रमोटर नरेश गोयल को 500 करोड़ रुपये की जरूरत थी, लेकिन वे इसे जुटा नहीं पाए. हालत यह हो गई कि कर्मचारियों की सैलरी और अन्य खर्च भी नहीं निकल पा रहे थे. जेट एयरवेज बंद होने के बाद इसके करीब 17 हजार कर्मचारी सड़क पर आ गए थे.

इसके बाद जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम ने नरेश गोयल को कंपनी के बोर्ड से हटा दिया था. एयरलाइन के खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग शुरू हुई थी. कई दौर की बिडिंग के बाद कार्लरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान को सफल बिडर चुना गया था. इससे जेट एयरवेज के दोबारा शुरू होने की संभावना बनी है.

विपक्षी दलों से 2024 के लोकसभा के चुनाव के लिए एकजुट होने आह्वान : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों से 2024 के लोकसभा के चुनाव के लिए एकजुट होने आह्वान किया और कहा कि देश के संवैधानिक प्रावधानों और स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों में विश्वास रखने वाली सरकार के गठन के लिए विपक्ष की पार्टियों को अपनी विवशताओं से ऊपर उठना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय विपक्षी दलों की एकजुटता राष्ट्रहित की मांग है और कांग्रेस अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखेगी।

सोनिया ने कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों के नेताओं की डिजिटल बैठक में संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान दिखी विपक्षी एकजुटता का उल्लेख किया और कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि यह विपक्षी एकजुटता संसद के आगे के सत्रों में भी बनी रहेगी। परंतु व्यापक राजनीतिक लड़ाई संसद से बाहर लड़ी जानी है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर (हमारा) लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है। हमें देश को एक ऐसी सरकार देने के उद्देश्य के साथ व्यवस्थिति ढंग से योजना बनाने की शुरुआत करनी है कि जो स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों और संविधान के सिद्धांतों एवं प्रावधानों में विश्वास करती हो।’’

उन्होंने विपक्षी दलों का आह्वान किया, ‘‘ यह एक चुनौती है, लेकिन हम साथ मिलकर इससे पार पा सकते हैं और अवश्य पाएंगे क्योंकि मिलकर काम करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हम सभी की अपनी मजबूरियां हैं, लेकिन अब समय आ गया है जब राष्ट्र हित यह मांग करता है कि हम इन विवशताओं से ऊपर उठें।’’

सोनिया कहा, ‘‘देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ अपने व्यक्तिगत और सामूहिक संकल्प पर फिर जोर देने का सबसे उचित अवसर है। मैं यह कहूंगी कि कांग्रेस की तरफ से कोई कमी नहीं रहेगी।’’

उन्होंने विपक्षी नेताओं से कहा, ‘‘आप लोगों को याद होगा कि हमने 12 मई, 2021 को प्रधानमंत्री को टीकाकरण रणनीति और तीन किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त अनाज देने के बारे में संयुक्त रूप से पत्र लिखा था। हम लोगों के दखल के बाद टीकों की खरीद की व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए। यह कहना अब जरूरी नहीं है कि किसी दूसरे ने श्रेय लिया। कोई बात नहीं, इससे देश का फायदा हुआ।’’ उन्होंने विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री को लिखे गये कई और पत्रों का भी उल्लेख किया।

सोनिया ने कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि शरद पवार जी भी इस बात को उनके (प्रधानमंत्री) संज्ञान में लाये हैं कि कैसे गृह मंत्री की अगुवाई में नया सहकारिता मंत्रालय राज्य सरकारों के संवैधानिक अधिकार और जिम्मेदारियों में सीधा दखल है। ममता बनर्जी जी और उद्धव ठाकरे जी ने भी गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ टीकों की आपूर्ति् में भेदभाव का मुद्दा उठाया है।’’

उनके मुताबिक, ‘‘कांग्रेस की ओर से मैंने भी कई मौकों पर लोगों के जीवन पर असर डालने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।’’

उन्होंने संसद के मानसून सत्र में कार्यवाही बाधित होने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ओबीसी संशोधन विधेयक को पारित करने के लिए सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया, हालांकि यह विधेयक सरकार की ‘गलतियों’और उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के कारण लाया गया था।

सीएम योगी के ऐलान के साथ ही सरकार ने इस दिशा में कर दिया काम भी शुरू

युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष और साधन-संपन्न बनाने के लिए ₹3,000 करोड़ की विशेष निधि बनाने के सीएम योगी के ऐलान के साथ ही सरकार ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है।कारपोरेट जगत, वित्तीय संस्थाओं और विश्वविद्यालयों के सहयोग से तैयार होने वाले इस विशाल कोष के संबंध में विस्तृत योजना तैयार हो गई है।

यह निधि न केवल एक करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन मुहैया कराने में मददगार साबित होगी, बल्कि शिक्षण संस्थाओं में फ्री वाई-फाई सहित डिजिटल एक्सेस के बंदोबस्त में भी उपयोगी होगी। उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जहां युवाओं के लिए इतना बड़ा कोष तैयार किया जा रहा है।

बीते गुरुवार को विधानसभा में सीएम योगी की नौजवानों पर केंद्रित ऐतिहासिक ऐलानों ने न केवल छात्र-छात्राओं बल्कि, उनके अभिभावकों को भी बड़ी राहत दी है। देश में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाले सूबे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खास भत्ता की घोषणा से युवाओं में उत्साह भर दिया है। सीएम योगी की यह योजना कई मायनों में खास मानी जा रही है।

बीते फरवरी में सिविल सेवा, नीट, जेईई आदि परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए अभिनव “अभ्युदय योजना” की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने छात्र-छात्राओं से “सपने देखो-कदम बढ़ाओ-हम देंगे संसाधन” का भरोसा दिया था। विधानसभा में योगी की ताजा घोषणाएं इसी वादे को पूरा करने की दिशा में कदम मानी जा रही है। बहुत जल्द स्नातक, परास्नातक, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा के छात्रों के साथ-साथ अभ्युदय योजनांतर्गत अध्ययनरत युवाओं को भी मुफ्त टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है बदलाव -अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रक्षाबन्धन के मौके पर पहुँचे सैफकार्यकर्ताओ से जी मुलाकात मीडिया से बात करते हुए कहा कि
उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है नौजवानों ने किसानों ने बेरोजगारों ने मन बना लिया है भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा दिल्ली में जो बैठक हुई वो लोकसभा चुनाव की थी लेकिन उससे पहले देश का सबसे बड़ा चुनाव उत्तर प्रदेश का होने जा रहा है और जनता ने विकास को बोट देने का मन बनाया है यूपी की सरकार ने एक भी बिजली उत्पादन का संयंत्र स्थापित नही किया बल्कि बिजली के दाम और बढ़ा दिए है बिकरु कांड को भले ही क्लीन चिट दे दी गई लेकिन लोगो के दिलो में जो सच्चाई है उसे कैसे लिकालोगे भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है और जो नाराज लोग है उनसे सौदा कर रही है छोटे दलों को साथ लेंगे जो बी जे पी को हराना चाहते है वो साथ होंगे स कल्प पत्र में किसानों की आय दोगुनी करने की बात पहले लिखी है कितनी आय बढ़ गई आप अगरआप बी जे पी के के खिलाफ़ कुछ लिख देते हो तो आप जेल चले जाओगे बी जे पी को ये आजादी मिली है कि वो कुछ भी लिख सकते है बंगाल और बिहार में जो हुआ था उसको हर दल ने देखा था और सबने सबक लिया है बिधान सभा चुनाव की रणनीति सपा की है लेमिन हम बता देंगे तो आप प्रचार कर दोगे पुलिस अगर सबसे ज्यादा अपमानित हुई है तोवो बी जे पी की सरकार में हुई है और इटावा में आप सबने देखा है आज जेल में गोली चल गई है महिलाये बहने सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश मेअसुरक्षित है पूरे देश सबसे ज्यादा घटनाये उत्तर प्रदेश मे हो रही है लोकप्रिय प्रत्याशी जनता के बीच होंगे और आप पत्रकार भी चाहते हो किये सरकार हटे

बाइट-अखिलेश यादव(सपा प्रमुख)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते है ये ऐलान, स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम…

टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए इकलौता स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा का स्वदेश में स्वागत-सत्कार का दौर जारी है। देश को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाने वाले नीरज को लगातार सम्मान और इनाम दिया जा रहा है। उनके नाम पर जल्दी ही एक स्टेडियम हो सकता है।

 

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को पुणे का दौरा करने वाले हैं और इस दौरान वह एक स्टेडियम को नीरज के नाम पर रख सकते हैं। सिंह पुणे स्थित डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट का दौरा करेंगे।

डिफेंस पीआरओ की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रक्षा मंत्री अपने दौरे के दौरान आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में स्टेडियम का नाम ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे छावनी’ रखने की संभावना है। विज्ञप्ति के मुताबिक, सिंह सर्विसेज के 16 ओलंपियन्स को भी सम्मानित करेंगे।

इटावा प्रभात फेरी निकालकर राजीव गांधी को किया याद

आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की जयंती एवं जय भारत महासंपर्क अभियान के अंतर्गत शहर के करमगंज, कटरा साहब खाँ, एवं कटरा शमशेर खान वाँर्डों में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी  विजय मिश्रा के सानिध्य में प्रभात फेरी निकालकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी  के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए इसके पश्चात सम्मानित पूर्व सैनिक, शिक्षामित्र, सफाईकर्मी तथा आशाबहू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने कहा कि राजीव  द्वारा किए गए कार्य एवं सूचना तकनीक में दिए गए उनके योगदान से आज देश विकास के नए मानकों को छू रहा है और इस देश का युवा सदा उनका ऋणी रहेगा। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि राजीव  विकास और शांति दोनों के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने विश्व शांति के लिए देश की सेनाओं को अन्य देशों में भेज कर कांग्रेस की असली विचारधारा जो अहिंसा पर टिकी है उसे मजबूत बनाने का कार्य किया। शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि राजीव  ने पंचायती राज युवा वोटर एवं औद्योगिक क्रांति लाने में विशेष योगदान दिया जिस कारण देश का लोकतंत्र तथा अर्थ तंत्र मजबूत हुआ और युवाओं को लोकतंत्र में प्रतिभा निखारने के अवसर प्राप्त हुए। इस अवसर पर एन.एस.यू.आई. राष्ट्रीय सचिव प्रशान्त तिवारी, वाचस्पति द्विवेदी, संजय तिवारी,हंशमुखी शंखवार, मयंक तिवारी, अरुण यादव, कमलेश वर्मा,सरवर अली, यासीन राईन, अवनीश वर्मा, आनन्द वर्मा, आसिफ जादरान, वाँर्ड अध्यक्ष रौनक खान, अमन दुबे, बन्टू प्रजापति, सहित बडी संख्या में वाँर्डों के लोग उपस्थित रहे।

उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जेपी नड्डा सुबह करीब 10:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपा. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया.

जेपी नड्डा ने पहले प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसदों और विधायकों से उनके द्वारा किए गए कार्य का फीडबैक लिया. इतना ही नहीं जेपी नड्डा ने मंत्रीगण और समितियों के साथ भी वार्ता कर रहे हैं. यह बैठक शाम 7:00 बजे तक चलेगी. इसके बाद टोली बैठक की शुरुआत होगी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को लेकर सीएम धामी ने कहा “सभी विषयों पर चर्चा हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष का सभी विषयों पर मार्ग दर्शन मिल रहा है. उन्होंने मंत्री, विधायकों और पदाधिकारियों के कार्यों को और बढ़ाने के लिए कहा है. एक जनरल संवाद चल रहा है. बूथ को कैसे मजबूत करना है, इस पर बात हो रही है. पीएम के नेतृत्व में बहुत सारे काम हुए है. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल का एजेंडा सिर्फ चुनाव है. विपक्ष का काम मुद्दे उठाना है. उत्तराखंड राज्य के हित में सकारात्मक मुद्दे उठाएंगे तो हम अमल में लाएंगे.”

 भाजपा सभी बर्ग की पार्टी- धर्मपाल सिंह

 पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- शुक्रबार को ब्लॉक परिसर पर भाजपा का किशनी विधानसभा योजना बैठक का बूथ सत्यापन अभियान के तहत कार्यकर्ता संवेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पहुचे मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री आंवला विद्यायक धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मन्त्र देते हुए संवोधित किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में योगी के नेतृव में मजबूत सरकार चल रही है। योगी राज में हर समाज के व्यक्ति को सम्मान मिला। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमे सभी समाज के लोंगो का ख्याल रखा जाता है। जबकि पूर्व की सपा और बसपा की सरकार में जाति विशेष के लोंगो को ही लाभ दिया जाता था। यूपी में अगले बर्ष विधानसभा चुनाव है, सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव में लग गयी है पर यूपी में दोबारा से योगी के नेतृत्व में ही भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी। जो पार्टियां सरकार बनाने का सपना देख रही है बो फिर से 4 दर्जन से कम सीटों पर ही सिमट जाएंगे। भाजपा जिलाअध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर सरकार की नीतियां लोंगो तक पहुँचकर बूथ को मजबूत कर ले। जिन कार्यकर्ताओ के काम रह गए है, दोबारा सरकार बनते ही पूरे करा दिए जाएंगे। इससे पूर्व मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर आंसू दिवाकर ब विशाल बाल्मीकि ने शाल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मनेश चौहान, पूर्व प्रमुख राहुल राठौर, शिवदत्त भदौरिया, रमा शंकर तिवारी, रामभान तोमर, प्रदीप चौहान राज, मंजूषा चौहान, सीमा चौहान, ओमजी दुबे, बलबीर धनगर, विनोद चतुर्वेदी, सुरेंद्र शाक्य, रमाकान्त मिश्रा, छविराम चौहान, पिंकू चौहान, अनुज तिवारी, दीपू राठौर, जुबेर अल्बी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप तिवारी ने किया।

 2022 में देंगे पंचायत चुनाव की बेईमानी का जवाब- तेजप्रताप यादव

पंकज शाक्य
प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य का सम्मान समारोह आयोजित
किशनी/मैनपुरी- शुक्रवार को नगर के जेएस गार्डन में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव शामिल हुए।
     पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहाकि तीन माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने सत्ता पक्ष की जमकर हनक दिखाई।जिन जगहों पर भाजपाई जीत नहीं पाए वहां सपा समर्थित बीडीसी के वोट निरस्त कर दिए गए।कोरोना काल में लाशों के ढेर लग गए लेकिन केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें किसी की भी मदद नहीं कर पायीं। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनने पर प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख पद पर सपाइयों का कब्जा होगा। विधायक ब्रजेश कठेरिया ने कहाकि पंचायत चुनाव में बेईमानी कराने वाले नेताओं,अधिकारियों को करारा जवाब दिया जाएगा।पार्टी कार्यकर्ता वोट बढ़वाने में ध्यान दें चुनाव में छः माह से भी कम समय बचा है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री तोताराम यादव ने कहाकि तेजप्रताप यादव को मैनपुरी सदर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाने की वह मांग करते हैं। जल्द ही वह इसके लिये पार्टी नेतृत्व से बात करेंगे। कार्यक्रम में आये सभी ग्राम प्रधानों व बीडीसी का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक इंजी.रामपाल सिंह यादव,एसएसटी आयोग के पूर्व सदस्य गौरव दयाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव,सुमन दिवाकर,जगराम सिंह ने पूर्व सांसद को 51 किलो की माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शुभम सिंह, सतीश यादव, नीरज पाल, रमेश यादव, सतीश यादव, बलराज यादव, नौरतन यादव, शिवम यादव, रनवीर शाक्य, सोनू यादव, डैनी यादव, मुकुल यादव, संजीव यादव, नरेंद्र यादव, रिंकू यादव, अभिलाख यादव, गौरव खटीक, सुरेंद्र जाटव, सुमन यादव, मुकेश यादव, गौरव यादव, श्याम सिंह, अवनीश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।