दिल्ली में कल रात से जारी तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं. राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में भी तेज बारिश के चलते पानी जमा हो गया. अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर जलभराव के चलते चार घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रूट डायवर्ट करना पड़ा है.
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, “हमारे यहां आने वाले यात्रियों को इसके चलते जो परेशानी हुई उसके लिए हम माफी चाहते हैं. यहां आगे की तरफ थोड़े समय के लिए ये जलभराव की समस्या पैदा हुई थी. हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति पर काबू पा लिया था और अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है.”
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी तेजी से काम कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, “शनिवार तड़के भारी बारिश के चलते यहां कई स्थानों पर जलभराव हुआ है. हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं. हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं.”