Friday , November 22 2024

देश

तेज बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में हुआ जलभराव, देखें तस्वीरें

दिल्ली में कल रात से जारी तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं. राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में भी तेज बारिश के चलते पानी जमा हो गया. अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर जलभराव के चलते चार घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रूट डायवर्ट करना पड़ा है.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, “हमारे यहां आने वाले यात्रियों को इसके चलते जो परेशानी हुई उसके लिए हम माफी चाहते हैं. यहां आगे की तरफ थोड़े समय के लिए ये जलभराव की समस्या पैदा हुई थी. हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति पर काबू पा लिया था और अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है.”

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी तेजी से काम कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, “शनिवार तड़के भारी बारिश के चलते यहां कई स्थानों पर जलभराव हुआ है. हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं. हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं.”

 

चलती कार में युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज़ किया केस

कानपुर के चकेरी में चलती कार में युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। विरोध पर आरोपितों ने मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाईवे पर चलती से फेंक कर भाग निकले।

लखनऊ निवासी 23 वर्षीय युवती कानपुर में प्राइवेट नौकरी करती है। वह नवाबगंज में किराए के मकान पर रहती है। युवती ने बताया कि कुछ माह पहले एक दोस्त के जरिए उनकी मुलाकात चमनगंज में रहने वाले युवक से हुई थी।

आरोप है कि शुक्रवार रात को युवक के एक दोस्त ने उन्हेंं फोन कर मिलने की बात कही। जिसके बाद वह उन्हेंं लेने कार से नवाबगंज पहुंचा। जैसे ही वह कार में बैठी आरोपितों ने कार को लॉक कर लिया।

साथ ही आरोपितों ने चलती कार में दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान दुष्कर्म में असफल होने पर आरोपित जाजमऊ चेकपोस्ट के पास हाईवे पर चलती कार से फेंक कर चले गए।जिस पर चौकी प्रभारी ने आरोपित चमनगंज के होने की बात कहकर पीडि़ता कोचमन गंजा कसरत करने की बात कहते हुए चौकी से टरका दिया।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ये चाल कांग्रेस को दिला सकती हैं तगड़ा झटका

उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका देने की तैयारी पूरी कर ली है। पुरोला सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं।

बीजेपी सूत्रों का दावा है कि एक-दो दिन में राजकुमार बीजेपी का औपचारिक तरीके से दामन थामने जा रहे हैं। बीजेपी की चुनाव से पहले ये दूसरी बड़ी सेंधमारी है। इससे पहले धनोल्टी से निर्दलीय विधायक और उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े रहे प्रीतम पंवार को भी बीजेपी अपने पाले में ला चुकी है।

हाल ही में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने रवांई क्षेत्र का भ्रमण किया था। इस दौरान पुरोला में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक राजकुमार पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर नाराजगी जताई।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति के तहत काम करने में जुटी है। कांग्रेस ने तो बीजेपी के कई विधायकों और दायित्वधारियों को अपने संपर्क में होने का दावा भी किया है।

उससे कांग्रेस के सामने अब चुनाव से पहले अपने कुनबे को संभालना और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की भी चुनौती खड़ी हो गई है। इधर कांग्रेस से जुडे एक और बडे नेता के जल्‍द बीजेपी में आने की भी चर्चांए तेज हैं। जो कि जल्‍द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

मायावती ने काटा मुख़्तार अंसारी का टिकट तो ओवैसी ने दे दिया ऑफर, क्या बदलेंगे पार्टी ?

पांच बार से मऊ के विधायक मुख़्तार अंसारी का टिकट मायावती ने काटा तो ओवैसी ने टिकट का ऑफर दे दिया। इससे पहले ओवैसी ने अतीक अहमद की पत्नी को मजलिस में शामिल कराया था। ओवैसी यूपी की 19 फ़ीसदी मुस्लिम वोटो को लामबंद करने के लिए हर चर्चित मुस्लिम चेहरे को दोनों हाथों से थामने के लिए आतुर हैं।

मुख़्तार से साथ मुस्लिम वोट लामबंद तो रहते लेकिन परिवार या खुद मुख़्तार की छवि सांप्रदायिक नहीं रही। 2007 के यूपी चुनाव में मुख़्तार ने भाई के साथ मिलकरलकौमी एकता दल भी बनाया। ऐसे में मुख़्तार औवैसी का दामन थामे इसकी उम्मीद बहुत कम है। मुख़्तार के सबसे बड़े भाई सुगबुतुल्ला अंसारी ने पिछले हफ़्ते ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है।

मुख़्तार के वोटों का लालच औवैसी और सपा दोनों को है। एक पार्टी को माफिया लगने वाला दूसरी पार्टी को मसीहा नज़र आने लगता है और इसी राजनीतिक सरपरस्ती की वजह से मुख़्तार की हैसियत ऐसी हो गई है। फ़िलहाल 16 साल से जेल में बंद मुख़्तार का टिकट काटकर मायावती ने माफिया को फिर चर्चा में ला दिया है।

मेरिट के आधार पर होगी ग्राम पंचायत सहायक के पदों पर भर्ती, जिला मुख्यालय भेजी गई लिस्ट

शाहजहांपुर में ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ग्राम पंचायतों से सहायक का चयन कर मेरिट को जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

जनपद में 1069 ग्राम पंचायतो के सापेक्ष 17600 के करीब आवेदन जमा हुए। ग्राम पंचायत ने मेरिट के आधार पर सूची तैयार कर जिला पंचायतीराज कार्यालय को भेज दी है।

ग्राम पंचायत रुजहा कला खुटार के हरपाल सिंह ने देवेंद्र कुमार के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए है। कहा कि आवदेन पत्र के साथ संलग्न जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र कालातीत है। उसका सत्यापन भी नहीं कराया गया है।

पंचायत सहायक नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिन 73 ग्राम पंचायतों से शिकायत मिली है, उन्हें अलग रखा गया है। बाकी की स्क्रीनिंग की जा रही है। शासन के मानकों के तहत सर्वाधिक अंक वाले आवेदक की ही नियुक्ति की जाएगी।

आने वाले समय में देश का मिलेट हब बनेगा छत्तीसगढ़, सीएम भूपेश बघेल ने किया ‘मिलेट मिशन’ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश का मिलेट हब बनेगा. उन्होंने कहा कि मिलेट मिशन के तहत राज्य में किसानों को लघु धान्य फसलों की सही कीमत दिलाने, आदान (exchange) सहायता देने, खरीदी की व्यवस्था, प्रोसेसिंग और विशेषज्ञों के परामर्श का लाभ दिलाने की पहल की गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च (IIMR), हैदराबाद और राज्य के मिलेट मिशन के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों के कलेक्टरों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि, “कोदो, कुटकी और रागी जैसी लघु धान्य फसलें ज्यादातर हमारे वनक्षेत्रों में बोई जाती हैं. कोदो, कुटकी और रागी जैसा अनाज पोषण से भरपूर हैं और देश में इनकी अच्छी मांग है.  न ही इसकी खरीदी की कोई व्यवस्था थी. इतनी महत्वपूर्ण और कीमती फसल उपजाने के बाद भी इसे उपजाने वाले किसान गरीब के गरीब रह गए.”

कोरोना के साथ यहाँ बढ़ रहा एक नई बिमारी का खतरा, एक दिन में आ रहे 1,304 नए केस

मानसून के दौरान बेंगलुरु में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ा है. मई के महीने में यहां डेंगू के 102 केस सामने आए थें जबकि मानसून की शुरुआत के बाद अगस्त तक इनकी संख्या बढ़कर 1,304 पर पहुंच गई है.

जुलाई के महीने में यहां इसके 351 सामने आए थे जबकि अगस्त के महीने में डेंगू के 677 मामलों की पुष्टि हुई है. BBMP के आठ जोन की अगर बात करें तो, ईस्ट जोन में डेंगू के सबसे ज्यादा 438 मामले सामने आए हैं. वहीं साउथ जोन 319 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है.

BBMP के चीफ हेल्थ ऑफिसर बीके विजेंद्र के मुताबिक, “इसमें कोई दो राय नहीं है कि यहां डेंगू के मामले बढ़े हैं. हालांकि फिलहाल हालात चिंताजनक नहीं है और स्थिति पूरी तरह से काबू में है. हम जमीनी हालात को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. जिस भी इलाके में केस सामने आ रहे हैं हम वहां लगातार फ़ॉगिंग करवा रहे हैं जिस से कि लार्वा को पैदा होने से रोका जा सकें. आमतौर पर मानसून के मौसम में डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है.”

“9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान मानवता के मूल्यों से ही होगा”- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम फेज-2 कन्या छात्रालय का भूमिपूजन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 9/11 की तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है.

पीएम मोदी ने कहा, ”आज 11 सितंबर यानी 9/11 है. दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है. लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है. एक सदी पहले ये 11 सितंबर 1893 का ही दिन था जब शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था.’

पीएम मोदी ने 11 सितंबर को हुई विभिन्न उल्लेखनीय घटनाओं को भी याद किया, जिसमें 20 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 9/11 के हमले भी शामिल थे। हालांकि, यह तिथि 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण जैसी प्रेरणादायक घटनाओं से भी जुड़ी है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की स्मृति में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय में एक पीठ की स्थापना की जाएगी, जिनका इसी दिन निधन हो गया।

अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया और उसी समारोह में सरदारधाम चरण- II कन्या छात्रालय (बालिका छात्रावास) का भी ‘भूमि पूजन’ किया गया। यह प्रतिष्ठान “भारत के लौह पुरुष,” सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब देश 1947 में आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो ये सभी युवा निर्णायक भूमिका में होंगे।”पीएम मोदी ने 11 सितंबर को हुई विभिन्न उल्लेखनीय घटनाओं को भी याद किया, जिसमें 20 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 9/11 के हमले भी शामिल थे। हालांकि, यह तिथि 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण जैसी प्रेरणादायक घटनाओं से भी जुड़ी है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की स्मृति में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय में एक पीठ की स्थापना की जाएगी, जिनका इसी दिन निधन हो गया। राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में स्थित, सरदारधाम भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।

जम्मू दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित, कर सकते हैं ये बड़ा एलान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय जम्मू दौरे का आज दूसरा दिन है. वह आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जेके रिसॉर्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.  एक दिन पहले गुरुवार को राहुल ने कटरा में माता वैष्णों देवी के दर्शन किए.

राहुल गांधी ने पिछले महीने कश्मीर का दो दिवसीय दौरा किया था. गांधी ने 9-10 अगस्त को कश्मीर का दौरा किया था और माता खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए थे.

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की थी. श्रीनगर में पार्टी कार्यालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान गांधी ने कहा था कि वह निकट भविष्य में जम्मू और लद्दाख का दौरा करेंगे.