Friday , October 18 2024

देश

विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पिछले साढ़े चार वर्षों के इन कार्यो पर…

विधानसभा सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। माफियाओं की संपत्ति जब्त ही नहीं की है ध्वस्त भी की है। अब इन संपत्तियों पर गरीबों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्रज, काशी व अयोध्या क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। पहले भगवान राम, कृष्ण और महादेव का नाम लेना सांप्रदायिक माना जाता था पर अब खुद को रामभक्त साबित करने की होड़ लगी हुई है। यह हमारी जीत है। पहले भी कुंभ का भव्य आयोजन हो सकता था पर सरकारें डरती थीं कि कुंभ के लिए कुछ कर देंगे तो टोपी लगाकर मुबारकबाद नहीं दे पाएंगे।

 

युवाओं और सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा भत्ता
मुख्यमंत्री योगी ने 1000 योग्य युवाओं को लैपटॉप व टैब देने के साथ ही तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को भत्ता देने की घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर को एक जुलाई से 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। वहीं, अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यूपी सरकार का बजट पिछले पांच साल में दोगुना हो गया है। 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में ढाई लाख का बजट ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता था। यही कारण था कि प्रदेश अर्थव्यवस्था में पिछड़ा हुआ था लेकिन अब यूपी निवेश के लिए सबसे अच्छे प्रदेशों में शामिल है।

प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में 2 करोड़ 94 लाख लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया गया और 3 करोड़ 94 लाख लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। ये सब बिना किसी की जाति व धर्म देखकर किया गया है। हम विकास में किसी से भेदभाव नहीं करते।

उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना के दौरान सबसे अच्छा कार्य किया है। प्रदेश में कोरोना की मृत्युदर सबसे कम व रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। कोरोना काल में प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाया गया है। योगी ने बताया कि गरीबों को राशन देने के लिए 15 से 25 किलो वाले बैग उपलब्ध करवाए गए हैं। उनकी कीमत 45 से 48 रुपये है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा प्रदेश में सर्वाधिक बेरोजगारी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े चार लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई हैं। अकेले शिक्षा विभाग में माध्यमिक, उच्च व तकनीकी शिक्षा में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की गई है।

औरैया,मौजूदा सरकार के जनप्रतिनिधि द्वारा गरीबों दी जाने वाली राहत सामग्री पर प्रचार प्रसार और प्रशासनिक प्रोटोकॉल बन्द हो- *सतेन्द्र सेंगर “

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,समस्त सम्मानित जनता जनार्दन एवं सर्वोच्च न्यायलय मैं अपील करना चाहूँगा कि मौजूदा सरकार में जनप्रतिनिधियों द्वारा गरीबों को दी जाने वाली राहत सामग्री या गरीबों को दी जाने अन्य राहत योजनायें
जैसे कि आज कल चाहे बाढ़ पीड़ितों को दिये जाने वाला लंच पैकिट हो या फिर राशन आदि सामग्री इसपर व्यक्तिगत राजनैतिक प्रचार प्रसार और जनप्रतिनिधियों के आगमन पर प्रशाशनिक प्रोटोकॉल बन्द किया जाये
मौजूदा सरकार द्वारा गरीबों को राहत सामग्री दिये जाने के नाम प्रचार प्रचार और प्रशाशनिक प्रोटोकॉल में जनता द्वारा की गई खून पसीने की कमाई को पानी की भांति बहाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गरीबों को राहत सामग्री देते हुये फोटो बीडियो बनाकर मीडिया आदि माध्यम की से भारत के नागरिक का गरीबी के नाम पर उपहास उड़ाने जैसा है कृत्य है जोकि सरासर गलत एवं असंविधानिक है,
जो पैसा मौजूदा सरकार गरीबों को दी जाने वाली योजनाओं पर हो रहे प्रचार प्रसार में खर्चे को बचाकर अन्य विकास आदि कार्यों में काम आ सकता है तथा प्रशाशनिक प्रोटोकॉल बन्द होने पर प्रशासन का कीमती समय जनता की अन्य समस्याओं आदि के निस्तारण करने में उपयोग हो तथा प्रशासनिक प्रोटोकॉल बन्द होने प्रशाशनिक अधिकारियो के आवागमन में जो खर्च हो रहा है वह भी क्षेत्र के अन्य बिकास कार्यों में लगाया जा सकता है

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की बहन का निधन

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की बहन का मि

इटावा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी की बहन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया

नेताजी मुलायम सिंह यादव की चचेरी बहन थी मृतका गीता यादव।

गीता देवी का निधन गुरुवार सुबह 7:30 बजे हुआ।

सपा एमएलसी अरविंद प्रताप सिंह यादव (निवासी- करहल) की मां है गीता देवी।

अंतिम संस्कार आज दोपहर में होगा। इस सूचना से सपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई वही परिवार के अन्य सभी परिवारी जन भी दुखी है

मैनपुरी का नाम बदलने को लेकर किसान यूनियन ने उठाये सवाल

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- जिलापंचायत की बैठक में जनपद का नाम मैनपुरी के स्थान पर मयननगर रखने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर बिरोध के स्वर उठने लगे है। लोगों का मानना है कि आखिर इस नाम में कमी क्या थी।
लोगों का मानना है कि जनपद की पहिचान मयन रिऋ के नाम से जानी गई है। इसलिये इसका नाम पहले मयनपुरी बाद में मैनपुरी पड गया। दो दिन पूर्व जिला पंचायत की बैठक में जनपद का नाम मैनपुरी के स्थान पर मयननगर करने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर राजनीतिक दलों के अलाबा किसान संगठन ने भी प्रश्न उठाये है। भा0कि0यू0(किसान) के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने कहा कि जिला पंचायत की बैठक में किसानों की बढती जा रही समस्याओं पर ध्यान दिया गया होता तो उसकी तारीफ हो सकती थी। पर सिर्फ जनपद का नाम बदल देने से क्या हाशिल होगा। उन्होंने कहा कि नर्क का नाम स्वर्ग रख देने से क्या स्वर्ग की सारी व्यवस्थायें नर्क में उपलब्ध हो सकेंगीं। जनपद की माइनरें सूखी पडीं है। धान की फसल बिना पानी के सूख रही है। यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। 266.50 पैसे की दर से बिकने बाली यूरिया की बोरी 280 से 300 तथा उससे ज्यादा की बेची जा रही है।सरकारी खरीद केन्द्रों पर किसान की बजाय बिचौलियों का गेहूं खरीदा गया।डीजल की कीमतें आसमान छू रहीं है। उस पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा गया। गैस की कीमतों ने ग्रहणियों का बजट बिगाड कर रख दिया उस पर भी कुछ करते तो यूनियन तारीफ जरूर करती। मैनपुरी में कोई बडी इन्डस्ट्री नहीं है। यह कृषिप्रधान क्षेत्र है। यहां ज्यादातर लोगों का व्यवसाय खेती ही है। तथा किसानों का ही सबसे ज्यादा शोषण किया जाता है। जिला पंचायत को एक प्रस्ताव किसानों के हित में भी भेजना चाहिये था। जनपद का नाम बदलने का यह प्रस्ताव अनावश्यक तथा सस्ती लोकप्रियता हाशिल करने की एक कवायद मात्र है।

कन्नौज: माफियाओ के आतंक का योगी सरकार में अंत- राधा मोहन सिंह

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने आज सपा के गढ़ में अपने संगठन को धार देने के लिए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह को कन्नौज भेजा। आज उन्होंने एक गेस्ट हाउस में बूथ स्तर पर करीब तीन घंटे तक बैठक की और कहा कि प्रदेश में जब से योगी सरकार आयी है। माफियाओ का आतंक खत्म हुआ है।
उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य हुये हैं और विकास कार्य को गति मिली है। प्रदेश प्रभारी ने बूथ सत्यापन अभियान की समीक्षा की और कार्यकर्ताओ को चुनावी रणनीति बताकर उन्हें जीत का मंत्र दिया।
मानपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई बैठक में तीन घंटे तक सांसद, विधायक, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उन्होंने रणनीति समझाई। उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी व इससे ऊपर के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सांसद सुब्रत पाठक, जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, विधानसभा प्रभारी भूदेव राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

विपक्षी दलों की जमीन खिसक गई अब किसानों को कर रहे हैं भ्रमित– एसपी सिंह बघेल

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में उत्तर प्रदेश से शामिल किये गये केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्राएं प्रारम्भ की गई।इसी के तहत आज 18 अगस्त को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री . प्रो. एस. पी. सिंह बघेल पार्टी ने जनप्रतिनिधिओं व वरिष्ठ नेताओं के साथ रथ पर सवार होकर जनपद की सीमा कठफोरी से सुबह 11 बजे अपनी जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ की । जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान जगह भारी संख्या में जनसमूह उमड़ पड़ा। जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रो . एस. पी. सिंह बघेल का पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जन आर्शीवाद यात्रा ने जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में 92 किलोमीटर भ्रमण किया । जन आर्शीवाद यात्रा जगह जगह गर्मजोशी नारों के भव्य स्वागत क्षेत्रीय जनता व सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।। जन आर्शीवाद कठफोरी से प्रारंभ होकर जनपद के विभिन्न गॉवों और नगरों से होती हुई शाम को 7 बजे टूंडला के रॉयल गार्डन स्टेशन रोड पर जनसभा के रूप परिवर्तित हो गई।। जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने अरॉव चौराहे पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया साथ ही ब्राह्मण धर्मशाला शिकोहाबाद पर लाभार्थियों को राशन वितरण में भाग लिया ।जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. बघेल ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वे जनसेवक/प्रधानसेवक के रूप में जनता की सेवा करेंगे। प्रधानमंत्री ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर समाज के सभी वर्गो गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए कार्य किया। पूरे विश्व में भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का कार्य किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार गावं, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के लिए लोककल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सारे कार्य जनता के आशीर्वाद से ही पूरे हो सकते है। इसलिए हम जनता का आशीर्वाद लेने आये है। मोदी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार ने लगातार जनता के हित के लिए ऐसे काम किये है जैसे लोगों को बिजली, शौचालय, आवास, उज्जवला गैस, किसान सम्मान निधि सहित अनगिनत ऐसे कार्य गांव, गरीब के कल्याण और उनके उत्थान के लिए किया है। भाजपा सरकार ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय, डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी व डा0 भीम राव अम्बेडकर सहित सभी मनीषियों के मिशन को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि जन-जन तक केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ मिला है आगे भी हम जनता की सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करते रहे इसके लिए हम जनता से आशीर्वाद ले आये है।
जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद ले रहे है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए अनगिनत कार्य किये है। जिनका सीधा लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, शोषित, पीड़ित, वंचित सहित समाज के सभी वर्गों को मिला है।।फ्री में गेहूं चावल लेने वाले, प्रधानमंत्री आवास योजना के ढाई लाख रुपए, होम लोन योजना में सिर्फ 6% ब्याज में कर्ज, शौचालय के 12000,सम्मान निधी से साल के 6 हजार रुपए लेकर, कोसने वाले सपा बसपा और कांग्रेस व अन्य तमाम विपक्षी दलों को सोचना चाहिए कि वो आजतक जनता के हितों के कोई कार्य नही कर सके आज मोदी और योगी कर रहे हैं।।पिछली सरकारों में वसूली गैंग सक्रिय था। नियुक्ति, ट्रांसफर, पोस्टिंग कहीं भी पारदर्शिता नहीं थी। प्रदेश के कुछ परिवार व खानदान ऐसे थे जिनकी आजीविका का माध्यम ही वसूली थी।
आज उन्हें रोककर द्वारा हर भर्ती प्रक्रिया को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न किया जा रहा है भाजपा सरकार द्वारा।आज यूपी में कानून का राज है।
माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है।
बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर माँ-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है।यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है।
इसीलिए आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है।
इसीलिए आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।तीनों कृषि कानून बिल पूरी तरह किसानों के हित में है । कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल, जिनकी राजनीतिक जमीन चली गई है, वह किसानों को भ्रमित कर रहे हैं । किसान यह बात अब समझ चुके हैं और उनके बरगलाने में नहीं आएंगे ।मोदी सरकार व योगी सरकार नागरिकों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति हमेशा से संवेनदशील रही है।
कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर किया है।कुछ नेता आजकल ट्विटर पर दिखते हैं, कुछ लोग प्रेस कांफ्रेंस पर दिखते हैं, कुछ प्रेस रिलीज पर ही अपना चेहरा दिखाते हैं।
कोरोना काल में सभी राजनीतिक पार्टियां क्वारंटीन हो गई हैं। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में लगे हैं। जनता के सहयोग व आर्शीवाद से 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती।स्वयं सहायता समूह और दीन दयाल अंत्योदय योजना आज ग्रामीण भारत में एक नई क्रांति ला रही है। इस क्रांति की मशाल महिला सेल्फ हेल्प समूहों ने संभाल रखी है।
पिछले 6-7 सालों के दौरान इन समूहों में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है और तीन गुना अधिक बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है।
अपने जिले, गांव और घर के पास ही नौजवानों को रोजगार एवं नौकरी मिले, यह पिछली सरकारों की मंशा नहीं थी। नौजवान प्रदेश से पलायन कर रहा था।

आज ‘मिशन रोजगार’ के तहत रोजगार देकर प्रदेश से युवाओं का पलायन रोका गया।उत्तर प्रदेश में पिछले सवा 4 वर्षों में 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है।

पिछले 15-20 वर्षों के उ.प्र. शासन में किसी भी सरकार के कार्यकाल में इतनी नियुक्तियों के आंकड़े नहीं मिलेंगे।आने वाले 25 साल में देश की कृषि को समृद्ध करने में छोटे किसानों की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है। इसलिए, देश की कृषि नीतियों में इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार देश के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली किस्त ₹19,500 करोड़ जारी किये है
किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करती इस योजना से उ.प्र. के करोड़ों अन्नदाता भी लाभान्वित हो रहे हैं। *कठफोरी पर जन आर्शीवाद यात्रा का जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह और महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व भव्य स्वागत किया गया*। *जिला भाजपा कार्यालय पर जिला प्रवक्ता / मीडिया अमित गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया*। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद डॉ चंद्र सेन जादौन,विधायक प्रेम पाल सिंह घनगर,महापौर श्रीमती नूतन राठौर , महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, कन्हैया लाल गुप्ता अविनाश सिंह भोले, चैयरमैन सोनी शिवहरे, राजीव गुप्ता, श्रीमती शशिकला यादव, स्वेता पोरवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण सिंह, मंडल अध्यक्ष केशव गुप्ता, अवधेश पाठक, डॉ रामकैलाश यादव, अरविंद पचौरी देवेश भारद्वाज , अंकित तिवारी, आकाश शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, संजीव यादव, डॉ राकेश गौतम, सतेंद्र भारद्वाज, भीकम कुशवाह, रामसेवक वैध , दीपक राठौर, दुष्यंत जादौन , योगेश प्रताप सिंह बघेल,आर डी चौहान जसराना चेयरमैन अवनीश गुप्ता, विशाल गुप्ता, अशोक बघेल व हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित जनसमूह उपस्थित थे आदि

 फिरोजाबाद केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जनपद आगमन पर एसपी सिंह बघेल का जोशीला स्वागत

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद आगमन पर भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का कठफोरी गांव पर वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया है इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुंदर सिंह बघेल जी के प्रतिष्ठान पार्थ पैलेस आयोजित विशाल जनसभा में जन आशीर्वाद यात्रा के नायक केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का क्षेत्रीय जनता ने फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया स्वागत सभा के संयोजक योगेश प्रताप सिंह बघेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल का 51 किलो की माला साफा एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा केंद्र में मोदी जी एवं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है यह सरकार गांव गरीब और किसान के लिए झुग्गी झोपड़ी के इंसान के लिए बेरोजगार नौजवान के लिए दलितों के उत्थान के लिए और महिलाओं के सम्मान के लिए काम कर रही है श्री बघेल ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना बालिकाओं के लिए सुकन्या योजना गरीबों के लिए आवास योजना एवं प्रधान मंत्री खाद्य सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना श्रमयोगी कल्याण योजना किसान सम्मान निधि व्यापारी सम्मान निधि आज का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा हम सब को इन योजनाओं को गांव गरीब तक पहुंचाना है लोगों को जानकारी देनी है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ ले सकें श्री बघेल ने कहा मोदी जी और योगी जी की सरकार गुंडागर्दी पर अंकुश लगा है अब खेत जमीन और फसल पर कोई गुंडा माफिया कब्जा नहीं कर सकता गुंडे और माफिया या तो जेल के अंदर हैं या जिले से बाहर हैं या फिर ऊपर पहुंचा दिए गए हैं उन्होंने कहा 2022 में किसी प्रकार की चूक मत कर जाना वरना अफगानिस्तान स्थिति सब देख रहे हैं क्या हो रहा है हमें हमारे जीवन की सुरक्षा की गारंटी बच्चों की पढ़ाई दवाई की व्यवस्था केवल मोदी और योगी सरकार में संभव है इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी महापौर नूतन राठौर मैनपुरी से लोकसभा प्रत्याशी इंजीनियर प्रेम सिंह साहब मंडल अध्यक्ष विकास तोमर चेयरमैन सिरसागंज सोनी शिवहरे चेयरमैन जसराना अवनीश गुप्ता और ब्लॉक महावीर बघेल संजीव यादव दयाराम बघेल प्रधान के पी सिंह बघेल उमाशंकर मिश्रा अशोक गर्ग राम नरेश कटारा राधेश्याम यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री भगवानदास शंखवार ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम एलमपुर के प्रधान दयाराम बघेल ने की।

गाजियाबाद: प्रेमिका के घर में मिला प्रेमी का शव, पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से लगाया पता

गाजियाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका के घर में शव को दफन किया गया था. जिसे अब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

मामला गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के गांव खोराजपुर का है 18 साल का मुरसलीम कई दिनों से गायब चल रहा था. मुरसलीम के परिजनों ने उसे ढूंढने की तमाम कोशिश की और नहीं मिलने पर मुरादनगर थाने में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करायी.

पुलिस के अनुसार सीडीआर की मदद से लोकेशन ट्रेस की गई.  उसने बताया कि इस सिम को 500 के नोट में लड़की ने छुपा कर दिया था. उसके बाद लड़की का हुलिया बनवाया गया फिर मामले की जांच की गई.प्रेम प्रसंग में की गई हत्या मामले की जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देश में थर्ड वेव से पहले देखने को मिले डरावने आकडे व 24 घंटे में टीकाकरण की रफ़्तार हुई धीमी

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन गिरावट के बाद फिर बढ़ गए हैं लेकिन टीकाकरण का आंकड़ा घटा है. एक दिन पहले पांच महीनों में सबसे कम कोरोना केस सामने आए थे और रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था.

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 35,178 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं इसी समय 440 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी दौरान 37,169 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. अबतक 3,14,85,923 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,67,415 एक्टिव मामले हैं और अबतक कोरोना संक्रमण से 4,32,519 लोगों की मौत हो चुकी है

सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ा जारी किया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,178 नए कोरोना केस आए. वहीं 55 लाख टीके लगाए गए, जबकि इससे एक दिन पहले रिकॉर्ड 88 लाख टीके लगाए गए थे. देशभर में पिछले 24 घंटे में 440 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 24 घंटे में 37,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2431 एक्टिव केस कम हो गए.

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारपुरी बनेगी एक नई धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी: CM पुष्कर सिंह धामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केदारनाथ में जनभावनाओं के अनुरूप ईशानेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण, आस्था चौक पर ‘ऊँ’ (ओंकार) की प्रतिमा स्थापित करने व शंकराचार्य समाधि और शिव उद्यान के डिजाइन में संशोधन करने के निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारपुरी एक नई, सुरक्षित व सुविधायुक्त धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी के रूप में निर्मित हो रही है.

प्रथम चरण के 245 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों को शुरू करने के वास्ते 22 राजकीय भवनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिया जा चुका है जिससे अब कार्यों में तेजी आ सकेगी.

प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एस एस सन्धु ने प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि केदारनाथ पुनर्निर्माण के प्रथम चरण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिसमें टेंपल प्लाजा, एराइवल प्लाजा, मन्दाकिनी एवं सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण, पांच घाटों का निर्माण, पांच अतिथिगृहों और तीन ध्यान गुफाओं का निर्माण शामिल है.