Friday , November 22 2024

देश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने Supreme Court से किया चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने का अनुरोध

राज्य सरकार ने मंगलवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट से चारधाम यात्रा  पर लगी रोक हटाने का अनुरोध किया.  हाईकोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से निर्देश नहीं मिलने तक वह यात्रा पर लगा प्रतिबंध नहीं हटा सकते. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

चिकित्स्कों और चिकित्सा कर्मियों की कमी और महामारी से मुकाबला करने के लिए दिशा-निर्देशों के अभाव के मद्देनजर अगली सुनवाई पर इस रोक को विस्तारित कर दिया गया था.

उत्तराखंड हाईकोर्ट के इस आदेश के विरूद्ध छह जुलाई को राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में एक विशेष अनुमति याचिका दाखिल की थी.हाईकोर्ट की ओर से चारधाम यात्रा पर रोक लगाई गई है.

यात्रा पर रोक लगाये जाने से चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. दो साल से यात्रा ठप है और केदारघाटी के लोग छह महीने यात्रा से रोजगार कर अपना सालभर का गुजर बसर करते हैं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर हुआ बम से हमला, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर बम से हमला हुआ है. पिछले साल भी विधानसभा चुनाव से पहले उनके घर पर हमला हुआ था. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस हमले की निंदा की है.

अर्जुन सिंह ने कहा, “कल ही पार्टी ने मुझे भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र का इंचार्ज बनाया है. आज सुबह छह बजकर 10 मिनट पर मेरे घर पर तीन बम फेंककर हमला किया गया. बंगाल में कहीं भी हम सुरक्षित नहीं है. घर के अंदर भी नहीं, घर के बाहर भी नहीं. अब एफआईआर तो लिखी जाएगी, लेकिन बंगाल पुलिस की कार्रवाई करने का तरीका पहले जैसा ही होगा. ”

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा, जहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनाव लड़ने की योजना है. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा की.पश्चिम बंगाल में समसेरगंज और जंगीपुर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों की मौत के कारण चुनाव नहीं हो सके थे.

उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के टारगेट पर होगी रामनगरी, दीपावली पर पीएम मोदी कर सकते हैं दौरा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिपावली पर अयोध्या जा सकते हैं. दीपावली पर प्रधानमंत्री अयोध्या में विशेष रामलीला का विशेष आयोजन देख सकते हैं. इसके साथ ही दीपोत्सव में भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि अयोध्या की दीपावली बेहद खास होती है.

प्रधानमंत्री का यह दौरा आध्यात्म के साथ साथ राजनीति की दृष्टि से भी बेहद अहम माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का यह आखिरी दीपोत्सव होगा. इसलिए प्रधानमंत्री के अयोध्या जाने के कार्यक्रम को सियासी तौर पर भी देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अयोध्या की बेहद खास भूमिका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि AIMIM के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने अपने यूपी दौरे की शुरुआत अयोध्या से की है. इस दौरान दौरान अयोध्या -फैजाबाद नाम को लेकर भी विवाद हो गया.

 

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखरी टेस्ट मैच में ये तीन बदलाव करेगी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से बढ़त बना ली है. अबतक हुए चार मुकाबले में पहला मैच बारिश के कारण ड्रा रहा था.

दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद हुए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वापसी की और भारतीय टीम को पारी और बड़े अंतर से हराया.

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन इस सीरीज के शुरूआत से ही खिलाने की वकालत कई पूर्व क्रिकेटर करते रहे हैं. ऐसे सभी को पूरी उम्मीद है कि इस धाकड़ स्पिनर को मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है.

भारतीय टीम मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी मुकाबले में मौजूदा टेस्ट उपकप्तान अंजिक्य रहाणे को बाहर कर सकती है. अंजिक्य रहाणे के जगह टीम इंडिया हनुमा विहारी को मौका दे सकती है.

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर अपने आखिरी मैच में मोहम्मद शमी को शामिल कर सकती है.  मोहम्मद शमी को लगातार तीन टेस्ट के बाद आराम दिया गया था. पर पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें टीम में वापस लाया जा सकता है.

 

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले BJP ने किया प्रभारियों के नाम का एलान, इन्हें मिली लिस्ट में जगह

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने प्रभारियों के नाम का एलान कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी होंगे.

इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे. जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पंजाब के प्रभारी होंगे जबकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.

यूपी में बीजेपी ने 2017 का चुनाव मुख्यमंत्री का चेहरा तय किये बिना लड़ा था और चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी ने गोरखपुर से पांच बार के सांसद और गोरक्षापीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. योगी बीजेपी के हिंदुत्ववादी चेहरा हैं.

देश में नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 37 हजार 875 मामले आए सामने

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) 37 हजार 875 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 369 लोगों की मौत हुई हैं। केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4 लाख से नीचे पहुंच गए हैं।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,91,256 रह गई है।  अब तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,30,96,718 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,22,64,051 लोग ठीक हो चुके हैं।  अब तक कोविड-19 से संक्रमित होकर 4,41,411 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वैक्‍सीन अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 70 करोड़(70,75,43,018) से ज्‍यादा वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों की बात करें, तो 78,47,625 डोज दी गई हैं।

इधर, कोरोना की जांच में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 17,53,745 सैंपल टेस्ट किए गए।

SSC ने जारी किया GD Constable Exam 2021 का शेड्यूल, इस लिंक के जरिए करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. SSC ने नोटिस जारी कर GD Constable Exam 2021, CHSL 2021 और दिल्ली पुलिस एवं CAPF में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया है.

16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, SSC CHSL 2019 के लिए कौशल परीक्षा 3 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. साथ ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी.

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और असम राइफल्स में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.इसके अलावा, एसएससी, 11 से 15 नवंबर तक स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा.

 

 

 

सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह यादव के बेटे के निधन पर शोक सम्बेदना में मैनपुरी पहुँचे अखिलेश यादव

 

पंकज शाक्य
मैनपुरी- मंगलवार की सुबह जनपद मैनपुरी में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह यादव के बेटे के निधन के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। जहां पर श्री यादव ने पत्रकारों से हुई वार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना सादा। श्री यादव ने कहा कि जहाँ तक जनपद मैनपुरी का प्रश्न है ये समाजवादियों का गढ़ है। यहाँ की जनता ने नेता जी का और समाजवादी पार्टी का हमेशा समर्थन किया है। नेता जी के प्रति यहाँ की प्रत्येक जनता का प्रेम और सम्मान हमेशा बना रहा है। इस क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए समाजवादी पार्टी ने लगातार कोशिश की है। यहाँ पर विकास के कई कार्य हुए है। सवाल सबसे बड़ा ये है कि बीजेपी की 2 सरकारें हैं एक दिल्ली की और दूसरी यूपी की।इस डबल इंजन की सरकार में हमें लगता है कि ड्राइवर भाग गए हैं या इस डबल इंजन की सरकार को चलाने वाले लोगों को विकास दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही विकास करना चाहते हैं। इस सरकार ने मण्डी की व्यवस्था चौपट कर दी, किसानो की आय को दोगुनी करने का जो वादा किया। उनकी फसल की पैदावार की आय तो नहीं दोगुनी हुई बल्कि डीजल पेट्रोल सहित जो भी जरूरत की सामान की चीजें थी उनके रेट दोगुने जरूर हुए है। नौकरी रोजगार है नहीं, पुलिस भर्ती और फ़ौज की भर्ती कर नहीं पा रहे। आगे श्री यादव ने कहा कि बीजेपी पॉलिटिकल आउटफिट है। आरएसएस की जैसा प्रकोष्ठ होता है वैसा आरएसएस का प्रकोष्ठ है। बीजेपी इसलिए उस पर ध्यान नहीं देना है, असली मुद्दे हैं विकास के बेरोजगारी के रोजगार के। आप ही बताये आज राष्ट्रीय संपत्ति बेची जा रही है कहते हैं राष्ट्र सर्वोपरि है। जो लोग यह दावा करते थे, झूठ का आज उनकी पोल खुल गई। आपको एयरपोर्ट खरीदना हो तो पैसे ले आओ, पानी का जहाज खड़ा करने का पोर्ट चाहिए, तो पैसे ले आओ, रेलवे का ट्रैक खरीदना हो, तो पैसे ले आओ, रेलवे की सारी जमीन बेंच दीं, बड़ी बड़ी कंपनियां बेंच दीं, टेलीफोन की कंपनियां बेंच दीं। आने वाले समय में सब स्टेशन भी बिक जाएगा। यहां तक कि गली और मोहल्ले के तार भी बिच जायेंगे और बाद में बिल आपको ज्यादा देना पडेगा।
भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर कहा कि जो सम्मेलन कर रहे हैं, यह झूठे सम्मेलन है। असली मुद्दों के सम्मेलन नहीं करेंगे, यह बताएं इनके संकल्प पत्र का कौन सा काम पूरा हो गया।  भारतीय जनता पार्टी का जो संकल्प पत्र था। उसमें पहले पन्ने पर लिखा है कि किसानों की आय दुगनी करेंगे और दूसरे पन्ने पर लिखा है, उत्तर प्रदेश में ढेरी को लेकर के नई योजना बनाएंगे। जिससे डेरी को बढ़ावा दे सके और ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को बेहतर कर सकें भारतीय जनता पार्टी ने दोनों पन्ने फाड़ दिए। अपना संकल्प पत्र कूड़ेदान में फेंक दिया। इसलिए चुनाव से पहले अलग-अलग मुद्दे उठा रही है।
उन्होंने कहा कि गाय माँ का सम्मान होना चाहिए तो दूसरी तरफ गंगा मैया को भी साफ़ होना चाहिए। इसलिए बीजेपी से बचो, इनके झूठ से बचो, इनके झूठे प्रचार से बचो। देश की और दुनिया की सबसे झूठी पार्टी अगर कोई है, तो वो है भारतीय जनता पार्टी। आगे श्री यादव ने हिंदुत्व को लेकर के कहा सभी लोग हिंदू हैं और जितने भी आए हैं। घर में अगरबत्ती जलाकर आए हैं। हम भी अगरबत्ती जला कर आये है, भाजपाई कहीं अगरबत्ती नही जलाते ये सिर्फ नफरत फैलाते है। जिसके बाद शिवपाल यादव को ले करके कहा कि मैं कई बार सफाई दे चुका हूं और कई  बार इस पर बात रख चुका हूं कि उनका भी एक छोटा दल हैं। उनके लिए समाजवादी पार्टी शीट छोड़ेगी और उनका पूरा सम्मान होगा बातचीत फ़ोन पर भी हुई है। जिसके बाद वह सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप सिंह पाल के आवास के लिए निकल गए। जहां इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पूर्व सपा सांसद तेजप्रताप यादव, सदर विधायक राजकुमार यादव, सुरजसिंह, पूर्व राज्यमंत्री आलोक शाक्य समेत तमाम सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में हुआ भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढने से परेशान हुए लोग

उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। वहीं देहरादून समेत तमाम हिस्सों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में खतरा बना हुआ है।

बारिश के कारण एनएच-94 ऋषिकेश-गंगोत्री नैशनल हाइवे नागनी के पास लगातार लैंडस्लाइड होने से सोमवार दोपहर पहाड़ तेजी से दरकने लगे और देखते ही देखते बड़े-बड़े बोल्डर बड़ी तेजी से नीचे सड़क की ओर गिर गए।

उनके निकलते ही कुछ ही पल में पूरा पहाड़ नीचे सड़क पर भरभराकर बिखर गया। इस कारण सड़क मार्ग बाधित है। हादसे का मुख्य कारण ऑल वेदर रोड के लिए सड़क की कटिंग को माना जा रहा है। इस भूस्खलन की चपेट में आकर इलाके की पेयजल लाइन, बिजली लाइन और जड़धार गांव जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है।

कोरोना की नियंत्रित स्थिति के कारण योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में दी छूट, 11 बजे तक खुलेंगी दुकाने

उत्तर प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए बाजारों व दुकानों के रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। वहीं, रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कहा गया है कि कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी टीम-9 के साथ मंगलवार को प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

सभी जिलों में बनेगा एक-एक मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार सभी 75 जिलों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संकल्पित है। सतत नियोजित प्रयासों से प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं। विगत 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया। यह किसी भी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है।

जनजीवन तेजी से हो रहा सामान्य मुख्यमंत्री ने कहा कि सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।