Friday , November 22 2024

देश

सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह यादव के बेटे के निधन पर शोक सम्बेदना में मैनपुरी पहुँचे अखिलेश यादव

 

पंकज शाक्य
मैनपुरी- मंगलवार की सुबह जनपद मैनपुरी में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह यादव के बेटे के निधन के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। जहां पर श्री यादव ने पत्रकारों से हुई वार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना सादा। श्री यादव ने कहा कि जहाँ तक जनपद मैनपुरी का प्रश्न है ये समाजवादियों का गढ़ है। यहाँ की जनता ने नेता जी का और समाजवादी पार्टी का हमेशा समर्थन किया है। नेता जी के प्रति यहाँ की प्रत्येक जनता का प्रेम और सम्मान हमेशा बना रहा है। इस क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए समाजवादी पार्टी ने लगातार कोशिश की है। यहाँ पर विकास के कई कार्य हुए है। सवाल सबसे बड़ा ये है कि बीजेपी की 2 सरकारें हैं एक दिल्ली की और दूसरी यूपी की।इस डबल इंजन की सरकार में हमें लगता है कि ड्राइवर भाग गए हैं या इस डबल इंजन की सरकार को चलाने वाले लोगों को विकास दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही विकास करना चाहते हैं। इस सरकार ने मण्डी की व्यवस्था चौपट कर दी, किसानो की आय को दोगुनी करने का जो वादा किया। उनकी फसल की पैदावार की आय तो नहीं दोगुनी हुई बल्कि डीजल पेट्रोल सहित जो भी जरूरत की सामान की चीजें थी उनके रेट दोगुने जरूर हुए है। नौकरी रोजगार है नहीं, पुलिस भर्ती और फ़ौज की भर्ती कर नहीं पा रहे। आगे श्री यादव ने कहा कि बीजेपी पॉलिटिकल आउटफिट है। आरएसएस की जैसा प्रकोष्ठ होता है वैसा आरएसएस का प्रकोष्ठ है। बीजेपी इसलिए उस पर ध्यान नहीं देना है, असली मुद्दे हैं विकास के बेरोजगारी के रोजगार के। आप ही बताये आज राष्ट्रीय संपत्ति बेची जा रही है कहते हैं राष्ट्र सर्वोपरि है। जो लोग यह दावा करते थे, झूठ का आज उनकी पोल खुल गई। आपको एयरपोर्ट खरीदना हो तो पैसे ले आओ, पानी का जहाज खड़ा करने का पोर्ट चाहिए, तो पैसे ले आओ, रेलवे का ट्रैक खरीदना हो, तो पैसे ले आओ, रेलवे की सारी जमीन बेंच दीं, बड़ी बड़ी कंपनियां बेंच दीं, टेलीफोन की कंपनियां बेंच दीं। आने वाले समय में सब स्टेशन भी बिक जाएगा। यहां तक कि गली और मोहल्ले के तार भी बिच जायेंगे और बाद में बिल आपको ज्यादा देना पडेगा।
भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर कहा कि जो सम्मेलन कर रहे हैं, यह झूठे सम्मेलन है। असली मुद्दों के सम्मेलन नहीं करेंगे, यह बताएं इनके संकल्प पत्र का कौन सा काम पूरा हो गया।  भारतीय जनता पार्टी का जो संकल्प पत्र था। उसमें पहले पन्ने पर लिखा है कि किसानों की आय दुगनी करेंगे और दूसरे पन्ने पर लिखा है, उत्तर प्रदेश में ढेरी को लेकर के नई योजना बनाएंगे। जिससे डेरी को बढ़ावा दे सके और ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को बेहतर कर सकें भारतीय जनता पार्टी ने दोनों पन्ने फाड़ दिए। अपना संकल्प पत्र कूड़ेदान में फेंक दिया। इसलिए चुनाव से पहले अलग-अलग मुद्दे उठा रही है।
उन्होंने कहा कि गाय माँ का सम्मान होना चाहिए तो दूसरी तरफ गंगा मैया को भी साफ़ होना चाहिए। इसलिए बीजेपी से बचो, इनके झूठ से बचो, इनके झूठे प्रचार से बचो। देश की और दुनिया की सबसे झूठी पार्टी अगर कोई है, तो वो है भारतीय जनता पार्टी। आगे श्री यादव ने हिंदुत्व को लेकर के कहा सभी लोग हिंदू हैं और जितने भी आए हैं। घर में अगरबत्ती जलाकर आए हैं। हम भी अगरबत्ती जला कर आये है, भाजपाई कहीं अगरबत्ती नही जलाते ये सिर्फ नफरत फैलाते है। जिसके बाद शिवपाल यादव को ले करके कहा कि मैं कई बार सफाई दे चुका हूं और कई  बार इस पर बात रख चुका हूं कि उनका भी एक छोटा दल हैं। उनके लिए समाजवादी पार्टी शीट छोड़ेगी और उनका पूरा सम्मान होगा बातचीत फ़ोन पर भी हुई है। जिसके बाद वह सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप सिंह पाल के आवास के लिए निकल गए। जहां इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पूर्व सपा सांसद तेजप्रताप यादव, सदर विधायक राजकुमार यादव, सुरजसिंह, पूर्व राज्यमंत्री आलोक शाक्य समेत तमाम सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में हुआ भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढने से परेशान हुए लोग

उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। वहीं देहरादून समेत तमाम हिस्सों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में खतरा बना हुआ है।

बारिश के कारण एनएच-94 ऋषिकेश-गंगोत्री नैशनल हाइवे नागनी के पास लगातार लैंडस्लाइड होने से सोमवार दोपहर पहाड़ तेजी से दरकने लगे और देखते ही देखते बड़े-बड़े बोल्डर बड़ी तेजी से नीचे सड़क की ओर गिर गए।

उनके निकलते ही कुछ ही पल में पूरा पहाड़ नीचे सड़क पर भरभराकर बिखर गया। इस कारण सड़क मार्ग बाधित है। हादसे का मुख्य कारण ऑल वेदर रोड के लिए सड़क की कटिंग को माना जा रहा है। इस भूस्खलन की चपेट में आकर इलाके की पेयजल लाइन, बिजली लाइन और जड़धार गांव जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है।

कोरोना की नियंत्रित स्थिति के कारण योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में दी छूट, 11 बजे तक खुलेंगी दुकाने

उत्तर प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए बाजारों व दुकानों के रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। वहीं, रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कहा गया है कि कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी टीम-9 के साथ मंगलवार को प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

सभी जिलों में बनेगा एक-एक मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार सभी 75 जिलों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संकल्पित है। सतत नियोजित प्रयासों से प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं। विगत 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया। यह किसी भी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है।

जनजीवन तेजी से हो रहा सामान्य मुख्यमंत्री ने कहा कि सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।

मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा,” प्रबुद्ध वर्ग के लोग बसपा की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे”

बसपा (BSP) प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया और साथ ही अगले साल बसपा की सरकार बनाने का दावा किया.

मायावती ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि बसपा से जुड़े अन्य सभी वर्गों के लोग भी इनकी तरह अब आगे की तरह गुमराह नहीं होंगे और न किसी के बहकावे में आएंगे.

मायावती ने कहा कि पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने ब्राह्मण समाज के लोगों को दलितों की तरह कभी भी गुमराह ना होने वाला और ना किसी के बहकावे में या प्रलोभन में ना आने वाले समाज बनाने का प्रयास किया है.

साथ ही इनको किसी भी मामले में निराश नहीं होने दिया जाएगा. इसके अलावा ब्राह्मण या अन्य समाज के लोगों के साथ जो भी गलत कार्रवाई की गई. बसपा की सरकार बनने पर उन सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा.

‘किसान महापंचायत’ में गरजे राकेश टिकैत, भाषण के दौरान लगाए “अल्लाहू-अकबर” के नारे

उत्तर प्रदेश में मुज़फ़्फ़रनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पाँच सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से हुई महापंचायत में किसानों की उमड़ी भीड़ के अलावा जिस एक बात पर सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भाषण में उनकी ओर से लगाए गए “अल्लाहू-अकबर” के नारे.

बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने भी इसका समर्थन करते हुए दो ट्वीट किए हैं और बीजेपी और समाजवादी पार्टी को कथित तौर पर सांप्रदायिकता फैलाने के लिए आड़े हाथों लिया है.

राकेश टिकैत का कहना था कि उनके पिता चौधरी महेंद्र टिकैत के समय में भी ऐसे नारे लगाए जाते थे और ये अब भी लगाए जाएँगे.राकेश टिकैत से मंच से कहा, “अल्लाहू अकबर” और नीचे से आवाज़ गूँजी- “हर हर महादेव”. यह क्रम कई बार दोहराया गया.

भाषण के लगभग 13वें मिनट में राकेश टिकैत ने किसानों को 28 जनवरी की याद दिलाई जब ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात करके धरना ख़त्म करने की कोशिश की गई थी.

मिशन यूपी 2022: तीन दिनों के अयोध्या दौरे पर निकले असदुद्दीन ओवैसी, चुनावी यात्रा का करेंगे आयोजन

एआईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार से तीन दिनों के अयोध्या दौरे पर हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी चुनावी यात्रा निकाल रहे हैं, जिसका फोकस इस बार अयोध्या है।  योगी सरकार ने नवंबर 2018 में ही फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया था।

ओवैसी ने यूपी में अपने इस कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा था, मैं सात सितंबर को फैजाबाद और आठ सितंबर को सुल्तानपुर और नौ सितंबर को बाराबंकी का दौरा करूंगा। आने वाले दिनों में हम योगी सरकार को हराने के लिए विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के और क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

ताजा खबर यह है कि पुलिस ने अयोध्या में उन सभी पोस्टर्स को हटा दिया है, जिन पर फैजाबाद लिखा है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने कहा है कि फैजाबाद का नाम सरकारी दस्तावेजों में अयोध्या हो गया है तो पोस्टर पर फैजाबाद क्यों लिखा जा रहा है।

 

 

भाजपा शासन में प्रदेश का विकास रुका- अखिलेश यादव

इटावा सरकार का समय खत्म हो गया है जनता इंतजार कर रही है कि कब वोट डालें और सरकार को हटाया जाए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हटते ही प्रदेश में सब कुछ ठीक हो जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार का समय खत्म हो गया है जनता इंतजार कर रही है कि कब वोट डालें और सरकार को हटाया जाए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार के खिलाफ नाराजगी जताने पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सम्मान करेगी उन्होंने कहा कि किसान की आय दुगनी नहीं हुई और महंगाई बढ़ गई नौजवान नौकरी के लिए परेशान है इस सरकार में प्रदेश का विकास रूक गया है जनता आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगी

Coronavirus Today: देश में नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर, अबतक 42 लोगों की हुई मौत

देश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अब भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 92 हजार 864 हो गए हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

290 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 92 हजार 864 हो गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,30,58,843 हो गई है।

शिक्षक पर्व 2021: आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षकों, छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पहले शिक्षक पर्व को संबोधित कर रहे हैं। इसमें वे देश भर के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों से संवाद कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य के भारत को नया आकार देने के लिए हम लोग जुटे हैं। समाज में शिक्षकों का योगदान बहुमूल्य और अतुलनीय है पीएम ने कहा कि कोरोना काल में हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां आई, लेकिन हमने सारी चुनौतियों को पार किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक मोदी इस कार्यक्रम में भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश (श्रवण बाधितों के लिए ऑडियो और अंतर्निहित पाठ सांकेतिक भाषा वीडियो, ज्ञान के सार्वभौमिक डिजाइन के अनुरूप), बोलने वाली किताबें (टॉकिंग बुक्स, नेत्रहीनों के लिए ऑडियो किताबें), CBSE के असेसमेंट फ्रेमवर्क का शुभारंभ करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि ‘शिक्षक पर्व’ का यह उत्सव न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करेगा, बल्कि देश भर के स्कूलों में क्वालिटी, इंक्लूसिव प्रैक्टिसिस और सस्टेनेबिलिटी में सुधार के लिए इनोवेटिव प्रैक्टिसिस को मोटिवेट भी करेगा।

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर रहे हैं। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से शिक्षा पर्व का आयोजन किया गया है। यह 7 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा।

परियोजना स्टाफ नर्स के पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखें आवेदन का तरीका

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान जोधपुर ने मेडिकल सोशल वर्कर, परियोजना स्टाफ नर्स और अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- मेडिकल सोशल वर्कर, परियोजना स्टाफ नर्स और अन्य

कुल पद – 11

साक्षात्कार – 20 / 9 /2021 , 21-9-2021

स्थान- जौधपुर

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

परियोजना वैज्ञानिक

2

एम.बी.बी.एस

40 वर्ष

75,000/-

परियोजना स्टाफ नर्स

2

नर्सिंग में डिप्लोमा

30 वर्ष

31500 /-

मेडिकल सोशल वर्कर

4

सोशल साइंस में स्नातक

30 वर्ष

17000 /-

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 21-9-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।