Friday , October 18 2024

देश

इस साल के अंत तक कार लवर्स के लिए लांच होगी टाटा मोटर्स की हॉर्नबिल एसयूवी, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

अगर आप भी टाटा के ग्राहक हैं या इस साल के अंत तक कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है.  इस साल के अंत तक टाटा अपनी मिनी एसयूवी-क्रासओवर हॉर्नबिल को लॉन्च करेगी. यह एसयूवी नेक्सॉन एसयूवी से कम आकार का होगा.

इस वाहन निर्माता कंपनी ने साल के अंत तक 250 बिक्री आउटलेट खोलने की योजना बनाई है जिससे ग्राहकों को अपने पास लाया जा सके और वाहनों की अतिरिक्त बिक्री की जा सके.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 के शुरूआत में हमारे पास 750 से 800 आउटलेट थे, जो वर्तमान में बढ़कर 920 से 950 तक पहुंच गए हैं, हम इसे और भी बढ़ा रहे है ताकि हमारे नेटवर्क को मजबूत किया जा सके.

अभी चार महीने के खत्म होने बाद हामारा मार्केट शेयर 10.3 प्रतिशत है. अभी भी हमें दो बड़े लॉन्च करने हैं जो कतार में हैं जिनमें हॉर्नबिल एसयूवी शामिल है.. कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बाद भी यात्री वालनों की मांग में उछाल देखा गया और टाटा मोटर्स ने इसका लाभ उठाने के लिए एक त्योहार के सीजन में एक आरामदायक इनवेंट्री बनाई है.

ओडिशा: बीजू जनता दल ने पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर किया एक बड़ा एलान, रिजर्व होंगी पार्टी की 27% सीट

ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्य में भविष्य में होने वाले सभी चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर एक बड़ा एलान किया है.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजद ने निर्णय लिया है कि, राज्य में भविष्य में होने वाले सभी चुनावों में पार्टी 27 प्रतिशत उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग से मैदान में उतारेगी.

ओडिशा सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री राणेंद्र प्रताप साई और उच्च शिक्षा एवं कृषि मंत्री अरुण साहू ने  संवाददाताओं से कहा, “बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी समुदाय से 27 फीसदी उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला किया है.” साथ ही उन्होंने कहा कि, “राज्य के अन्य राजनीतिक दलों को भी सामाजिक और शैक्षिक तौर पर पिछड़े ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट देने की हिम्मत दिखनी चाहिए.”

 

2018 में शहीद हुए विजय पण्डे को स्वतंत्रता दिवस पर याद कर भावुक हुए उनके पिता कहा ये…

यूपी के फतेहपुर जिले में शहीद विजय पण्डे जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के 30वीं बटालियन में पोस्ट थे. वह दुश्मनों से लड़ते लड़ते तीन जून 2018 में शहीद हो गए थे. शहीद विजय पण्डे के शहीद होने की सूचना जैसे ही विजय पांडेय के माता पिता को लगी तो पूरे घर में मातम छा गया, जिसके अंतिम दर्शन के लिए जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र सतिगांवा गांव में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

विजय सेना की जॉब पाकर बहुत खुश हुआ था. जब विजय की मौत की खबर मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया, लेकिन विजय को आज भी पूरा परिवार याद करता है.

शहीद विजय पांडेय की बुआ ने बताया कि विजय पूरे घर का चहेता था. विजय की मौत के बाद से सबसे ज्यादा उसकी मां सरिता पांडेय को दुःख पहुंचा है लेकिन आज भी बेटे के स्मारक पर पहुंचकर बेटे को अपने पास होने का महसूस करती हैं.

शहीद विजय पांडेय के गांव वालों की माने तो शहीद विजय पण्डे जब भी गांव आते थे तो सभी से मिलते थे. सबसे ज्यादा विजय की मौत से माता पिता दुखी हैं.विजय पांडेय की शादी 20 जून 2018 को बुढ़वा गांव में होनी थी, लेकिन शादी से पहले विजय की अर्थी उसके घर आ गई.

सीएम योगी ने विधानसभा में फहराया झंडा, कहा-“हमारी आस्था व्यक्तिगत हो सकती है, लेकिन…”

देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पर झंडा फहराया। मुख्यमंत्री योगी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी लोग अपने-अपने कर्म क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का प्रतिबद्धता के साथ पालन करें, यही हमारा ‘राष्ट्र धर्म’ है।

मुख्यमंत्री ने कहा, स्वाधीनता की क्या कीमत होती है, इस बात के जीवंत गवाह देश में बने शहीद स्मारक व स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े वे सभी स्मारक हैं, जो आधुनिक भारत के महातीर्थ के रूप में हम सबको देश की स्वाधीनता की लड़ाई का अहसास कराते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमारे पूर्वजों ने एक समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए आज से 75 वर्ष पूर्व अपना बलिदान दिया था। हमें संतोष है कि आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम लोग ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत और समृद्ध भारत’ की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान पूरी ईमानदारी के साथ दे रहे हैं।”

15 अगस्त को उत्तर प्रदेश में कुछ इस तरह का रहेगा मौसम, एक बार जरुर डाले नजर

उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा राज्य में अगामी दिनों के दौरान भी गर्जन के साथ बारिश (Rain) होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

अगस्त माह के आखिरी सप्ताह के दौरान मानसून के फिर से रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मॉनसून की बारिश एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद है. दरअसल, 16 या 17 अगस्त तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई है. वहीं, कुछ जगहों पर सामान्य बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 16 व 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

 

यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना कहा, “पुलिस जनता के सहयोग के लिए…”

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने सिग्नेचर बिल्डिंग स्थित पुलिस मुख्यालय में झंडा रोहण कर सबको बधाई दी.

आज का दिन हमारे जीवन में देश भक्ति का संचार करता है. पिछला एक वर्ष हम सबके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. इस दौरान यूपी पुलिस ने आम जनता की सहायता की. कोरोना के दौरान नियमों का अनुपालन कराया.

प्रदेश के पुलिस मुखिया ने कहा कि, साथ ही प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाये गए, पिंक बूथ बनाये गए हैं. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत 1800 करोड़ से ज्यादा जमीन को खाली कराने व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

इस अवसर पर डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. उधर, लखनऊ पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तिरंगा फहराया.

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश की बेटियों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने लाल किले से किया एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि सरकार गांवों के आठ करोड़ स्वयं सहायता समूहों को अपने प्रोडक्ट देश के अंदर और विदेश में बेचने में मदद करने के लिए एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बना रही है.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वे सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने मिजोरम के एक सैनिक स्कूल में पहले लड़कियों को एडमिशन देने का प्रयोग भी किया था।

फिलहाल देश में 33 सैनिक स्कूल हैं, जिनमें अब तक केवल लड़के एडमिशन ले सकते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि देश की बेटियां भी अब सैनिक में प्रवेश कर सकेंगी। स्कूल सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा चलाए जाते हैं जो रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में हैं। सैनिक स्कूलों की स्थापना का उद्देश्य छात्रों को कम उम्र से भारतीय सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए तैयार करना है।

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए मोदी ने कहा कि भारत को ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं के पुनर्निर्माण के लिए अपनी ऊर्जा को एक साथ खींचना होगा.

ओएनडीसी का उद्देश्य खरीदारों और सेलर्स को डिजिटली विजिबल और ऑपन नेटवर्क के माध्यम से लेनदेन करने में सक्षम बनाना है, चाहे वे किसी भी प्लेटफॉर्म या एप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. ओएनडीसी का इनोवेशन और स्केल जरिए रिटेल,फूड, मोबिलिटी आदि में मर्चेंट्स और उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने का उद्देश्य है.

75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के इस राज्य को मिले 4 नए जिले, मुख्यमंत्री ने जनता को दी बधाई

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में 4 नए जिले और 18 नई तहसीलें बनाने की घोषणा की गई. 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कई नई सौगातें दीं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त के मौके प्रदेश की महिलाओं को भी बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर राज्य में अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं. अब महिलाओं के लिए प्रदेश के सभी जिलों व निगम क्षेत्रों में एक एक उद्यान बनाया जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी में उम्र की सीमा को भी खत्म कर देने का भी ऐलान किया. इसके तहत अब छत्तीसगढ़ में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आप किसी भी उम्र में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकेंगे. इस योजना के तहत लोगों को बेहद ही कम दामों में दवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए अलग से मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे.

संसद के हंगामे पर CJI एन वी रमना ने जताई चिंता कहा, “बिना उचित बहस के पास हो रहे कानून…”

कानून पास करने से पहले संसद में कम बहस पर चीफ जस्टिस एन वी रमना ने चिंता जताई है. सुप्रीम कोर्ट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद चीफ जस्टिस ने सदन में होने वाली बहस की गुणवत्ता पर भी अफसोस जताया.

कार्यक्रम में चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा, ‘कानून पास करते वक्त संसद में उचित बहस की कमी दिखती है. कानूनों पर बहस ना होने की वजह से भी कोर्ट तक आने वाले मामले बढ़ते हैं. बिना बहस के किसी भी नए कानून के बारे में थाह नहीं ली जा सकती. उसका इरादा और विषयवस्तु पता नहीं चल सकती.’

जस्टिस रमना ने कहा कि कानून पास करने के दौरान हुई बहस के अभाव में जज भी ठीक से समझ नहीं पाते कि कानून बनाते समय संसद की भावना क्या थीऐसा न होने से काम कर पाना अधिक कठिन हो जाता है.

चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि आजादी के बाद शुरुआती सालों में संसद में मौजूद सांसदों और स्वतंत्रता सैनानी में से ज्यादातर वकील होते थे. उन्होंने कहा कि इस वजह से संसद में ज्ञानवर्धक बहस होती थीं.

चीफ जस्टिस ने वकील समुदाय का आह्वान किया कि वह खुद को सिर्फ वकालत तक सीमित न रखे. राजनीतिक रूप से सक्रिय बना कर सदन तक पहुंचने की कोशिश करें. जस्टिस रमना ने कहा कि यह राष्ट्र की बहुत बड़ी सेवा होगी.

73 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने मैराथन में युवाओं को पछाड़ा, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

आजादी के अमृत महोत्सव में देश के युवा बुजुर्ग बच्चे सभी बढ़-चढ़कर इस जश्न को मना रहे हैं. आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में बच्चों के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया.

पिछले 60 साल से मुलायम सिंह यादव को कभी भी कोई बीमारी नहीं हुई. वह दावे से कहते हैं कि, उनको आज तक सिरदर्द की शिकायत भी नहीं हुई है. कोरोना जैसी महामारी की विभीषिका के बीच भी वह अपने आप को फिट रखने में और बीमारियों से दूर रखने में बेहद सफल रहे हैं.

एलआईसी से रिटायर मुलायम सिंह यादव की माने तो वह मूलत: इटावा के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले काफी वर्षों से कानपुर में रह रहे हैं. उनका शौक दौड़ना है और वह इस दौड़ को अभी तक उम्र के इस पड़ाव में जारी रखे हुए हैं.

क्रॉस कंट्री रेस में शामिल होने आए युवाओं की माने तो मुलायम सिंह यादव जैसे बुजुर्ग उनको वाकई प्रेरणा देते हैं और यह सिखाते हैं कि, जीवन के किसी भी पड़ाव पर हार नहीं माननी चाहिए और चुनौतियों को भी स्वीकार करना चाहिए.