Friday , October 18 2024

देश

ऑनलाइन क्लास के दौरान महिला के साथ टीचर की हुई बहस, फिर घर में लटकता मिला युवक का शव

केरल के एक स्कूल में शिक्षक व कला निदेशक के पद पर तैनात व्यक्ति के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया।  शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। घटना वेंगर थाना क्षेत्र की है,  44 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके ही घर में लटकता मिला।

पुलिस का कहना है कि मृतक सुरेश चालियथ ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक शिक्षक की उसके छात्र की मां के साथ बहस हुई थी। लेकिन, इसकी शिकायत पुलिस के पास नहीं थी। हालांकि, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र की मां के साथ सुरेश की बहस हुई थी। घर पर हमला बोलने वाले लोग सुरेश से उसी बारे में बात कर रहे थे। उनके दोस्त ने बताया कि वे लोग सुरेश को घसीटते हुए एक गाड़ी में ले गए और उन्हें एक जगह पर ले जाकर छोड़ दिया।

1600 से ज्यादा पदों पर यहाँ निकली नौकरी, 8वीं-10वीं पास युवा करें आवेदन

रेलवे में जॉब पाने के इच्‍छुक अभ्यर्थियों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने 1600 से ज्यादा रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

पदों का विवरण:-

कुल 1664 रिक्तियां.रेलवे में फिटर, वेल्‍डर, वाइंडर, मशीनिस्‍ट, कार्पेंटर, इलेक्‍ट्रीशियन, पेंटर, मिकैनिक तथा वायरमैन के ट्रेड्स पर अप्रेंटिसशिप का अवसर है.

शैक्षणिक योग्यता:-
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है. वेल्‍डर, वायरमैन तथा कार्पेंटर ट्रेड के लिए 8वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क:-
100 रुपये का आवेदन शुल्‍क अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को देना होगा जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन निशुल्‍क है.

चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से की ये बड़ी घोषणा, युवा पीढ़ी, किसान को मिलेगा लाभ

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे अब लड़कियों के लिए भी खोले जाएंगे. देश में इस समय 33 सैनिक स्कूलों का संचालन किया जा रहा हैं.

21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है: पीएम मोदी

आज दुनिया, भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद। भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूं. मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं. दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था. अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा.

कोरोना काल में यूपी की जनता को मिली बड़ी राहत, अब शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें और बाजार

कोरोना संक्रमण के कारण यूपी में लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन में योगी सरकार ने ढील दी है. इसके तहत शनिवार को लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. आज से पूरी यूपी में शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा. यानी बाकी दिनों की तरह शनिवार को भी लोग अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे.

शनिवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस दिन मेट्रो सेवा भी संचालित हो सकेगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने वाली एक्वा लाइन की मेट्रो रेल का संचालन शनिवार को भी किया जाएगा.

अब सोमवार सुबह 6 बजे से शनिवार रात 10 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की इजाजत होगी. राज्य सरकार ने जुलाई में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे.

 

 

पीएम मोदी ने अभी-अभी किया बड़ा एलान, पकिस्तान के आजादी वाले दिन भारत में मनाया जाएगा…

भारत में जहां आजादी की 75वीं वर्षगांठ बनाने की तैयारी हो रही है, वहीं 14 अगस्त, शनिवार को पाकिस्तान अपनी आजादी का दिन मना रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर बंटवारे के दर्द को याद दिलाया है। पीएम मोदी ने यह बड़ा ऐलान भी किया कि हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी.

उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है. #PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी.”

उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेगा पहला ‘स्मार्ट विलेज’, नरेंद्र भूषण ने किया प्रॉजेक्ट का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश का पहला स्मार्ट विलेज गौतमबुद्ध नगर में बनने जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर जिले का मायचा गांव पहला स्मार्ट विलेज बनेगा. ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने स्मार्ट विलेज प्रॉजेक्ट का शुभारंभ किया.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रवक्ता के मुताबिक पहले चरण में पायलट प्रॉजेक्ट में शामिल गांवों के विकास के लिए 67.59 करोड़ रुपये से कार्य शुरू हो गए हैं. 15 करोड़ के कार्य के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है.

गांव के तालाब का सौंदर्यीकरण होगी. खेल का मैदान विकसित किया जाएगा. रोड, बिजली, सीवर, पानी, सामुदायिक केंद्र व कॉमन हॉल, लाइब्रेरी आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इन कार्यों को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है.

पहले चरण में 14 गांवों को मॉडल/स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है.  इन गावों में खेल के मैदान से लेकर बच्चों के पढ़ने के लिए वाईफाई तक का इंतजाम किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश: वनटांगिया समुदाय के लोगों को मिला सीएम योगी का सहारा, पढ़े पूरी खबर

वनटांगिया समुदाय के लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहचान दिलाई है। अब उनके जीवन में एक और अविस्मरणीय पल आने जा रहा है, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी।

साखू के जंगल लगाने वाले वनटांगियां समुदाय के लोगों का नाम पता कहीं राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं था। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर उन्हें उनका अधिकार दिलाया। वनटांगिया बस्तियों में शहर जैसी सुविधाओं की सौगात दी।

इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री की देन है कि उन्हें उनकी पहचान दिलाई और आज वह एक सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सीधे शामिल होना किसी गौरव से कम नहीं है। बता दें स्वाधीनता दिवस पर लालकिले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से 10 लोगों का चयन किया गया।

हर साल उत्तर प्रदेश के इस गाँव पर मंडराता हैं बाढ़ का खतरा, अपने ही घर को छोड़ने पर मजबूर लोग

यूपी के कई जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. बाराबंकी जिला भी इससे अछूता नहीं है. सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से तीन तहसील रामनगर, रामसनेघाट और सिरौलीगौसपुर के सैकड़ों गांव प्रभावित हैं. लेकिन कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां लोग कई सालों से झोपड़ियों में ही रह रहे हैं.

इस बार सरयू नदी का जलस्तर घटता-बढ़ता रहा है, लेकिन यहां के लोगों के लिए ये आम बात है. गांव में कभी पानी ही पानी भरा रहता है तो कभी सूखे की मार यहां पड़ती है. हालांकि, इस बार सरयू ने अपना विकराल रूप नहीं दिखाया.

मांझा रायपुर गांव के प्रह्लाद का कहना है 80 मीटर रिंग बांध बन जाने से गांव में पानी नहीं आएगा. वहीं, गांव की महिलाओं ने बताया कि जब गांव में काफी बाढ़ आती है तो सरकारी गल्ला कभी-कभी मिल जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

छत्तीसगढ़: 39 दिनों बाद 5 वर्षीय मासूम बालिका से रेप करने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट वंदना दीपक देवांगन ने 5 वर्षीय मासूम बालिका से रेप के मामले में 39 दिनों में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी को आजीवन सश्रम कारावास सहित अर्थदंड की सजा सुनाई है.

घटना दो जुलाई 2021 की है. घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही पांच साल की बच्ची को आरोपी महेश चरगट निवासी ग्राम मरमा बजना पारा त्रिकुंडा बिस्किट और टॉफी का लालच देकर पास के जंगल में ले गया.

बच्ची रोई तो आरोपी ने उसे 10 रुपये और दिए और वहां से भाग गया. इसके बाद बच्ची अपने घर पहुंची और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रामानुजगंज न्यायालय में पेश किया था.

वहीं महज 39 दिनों में आरोपी के सलाखों के पीछे पहुंचने और बच्ची को न्याय मिलने से परिवार में खुश है. अधिवक्ता विपिन बिहार सिंह ने बताया कि यह जिले में नहीं बल्कि पूरे संभाग का पहला मामला है जिसमें आरोपी को इतने कम समय में सजा सुनाई गई है.

इस राज्य में सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को 30 अगस्त तक बढ़ाया, यहाँ देखें नई गाइडलाइंस

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 पाबंदियों में मामूली ढील के साथ 30 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक राज्य में रात के दौरान लागू प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

अब रात ग्यारह बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा।सरकार ने खुले स्थल पर सरकारी कार्यक्रमों को कोविड नियमों के कड़े अनुपालन के साथ करने की छूट भी दी है।

उसने थियेटरों, सभागारों एवं खुले थियेटरों को परिचालन की अनुमति दी है लेकिन वहां उसकी क्षमता के महज 50 फीसद लोग ही रहेंगे। आदेश में कहा गया है, स्टेडियम एवं स्वीमिंग पुल खुल सकते हैं लेकिन उसमें एक वक्त पर क्षमता के महज 50 फीसद लोग ही होंगे।

राज्य में महामारी की दूसरी लहर के दौरान 16 मई को लागू प्रतिबंधों को नियमित अंतराल पर बढ़ाया जा रहा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंगाल में कोविड की स्थिति बेहतर है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी है। इसी कारणवश हमने लोकल ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने की अनुमति नहीं दी है।

उन्होंने कहा कि दो अगस्त को हमने उम्र कैद की सजा पाए 63 कैदियों को मानवीय आधार पर समय पूर्व रिहा करने की घोषणा की थी व आज हमने 73 और ऐसे कैदियों की रिहाई का फैसला किया है।