Thursday , November 21 2024

देश

उत्तर प्रदेश: शिक्षक दिवस के मौके पर सपा नेता अखिलेश यादव करेंगे शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी ने राजनीतिक बिसात बिछानी शुरू कर दी है. बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए सूबे में सपा नेता एक के बाद एक यात्राएं कर रहे हैं.

अखिलेश यादव भदोही के इनारगांव डुहिया में शिक्षक सम्मेलन से 2022 के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के पूर्व कुलपति प्रो बी पांडेय की पत्नी विमला देवी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.

सुरेश यादव बताते हैं कि सपा का शिक्षकों का हमेशा से सम्मान किया है. 2004 से 2007 तक मुलायम सिंह यादव ने 17 में से 14 संशोधन किए थे और अखिलेश यादव ने 2012 से 2017 के बीच सभी शिक्षको को मानदेय किया गया.

अखिलेश यादव भदोही में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के जरिए 2022 के चुनाव नैया पार लगाने की कवायद में है. इसकी वजह यह है कि मौजूदा समय में देश में सबसे ज्यादा शिक्षक यूपी में है.

Corona Updates: देश में 4 लाख के करीब पहुंचा एक्टिव केस का आकड़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी

भारत में अब रोजाना करीब 45 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. आज शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया.

पिछले 24 घंटों में 45,352 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 47,092 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 366 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,791 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 10,195 एक्टिव केस बढ़ गए.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है. एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 39 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख है. कुल 3 लाख 99 हजार 778 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

तो इस वजह से भारत में युवा पीढ़ी के बीच तेज़ी से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह

इंद्र कुमार, अमित मिस्त्री, राज कौशल के बाद अब सेलिब्रिटीज की लिस्ट में हार्ट अटैक से मरनेवालों में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम जुड़ गया है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि फिट और हेल्दी 40 वर्षीय शुक्ला साइलेंट किलर का शिकार हो जाएंगे.

ऐसे समय जब लोग अपनी सेहत को लेकर पहले से ज्यादा जागरुक हैं, हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. सटीक तौर पर कहा जाए तो हम चाहे बाहर से कितने फिट क्यों न दिखाई देते हों, अंदर से भी हमें रहने की जरूरत है. भारत में हार्ट अटैक के कारण मौत की संख्या पर एक नजर डालने से चौंकानेवाला खुलासा होता है.

शारदा अस्पताल नोएडा में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुभेदुं मोहंती बताते हैं, “हकीकत है कि महामारी के दौरान हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो गए हैं, लेकिन ये भी वास्तविकता है कि लोग उसके लिए बहुत ज्यादा नहीं कर रहे हैं. लिहाजा, उनका ज्यादा फोकस इस पर रहता है और अपना ब्लड टेस्ट हर छह महीनों पर कराते हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी राम लीला का अयोध्या में होगा आयोजन, जानिए कौन निभाएगा भगवान श्रीराम की भूमिका

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस बार दुनिया की सबसे बड़ी राम लीला का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपने-अपने किरदारों का चुनाव भी कर लिया है.

अयोध्या में होने वाली इस राम लीला में राम की भूमिका राहुल वूछर निभाएंगे. इसके अलावा अभिनेता बिंदु दारा सिंह हनुमान और गायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नज़र आएंगे.

इतना ही नहीं माता सीता का रोल इस बार मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री निभाएंगी तो राम और लक्ष्मण की भूमिका में स्थानीय कलाकार नजर आएंगे. इस बार फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर अहिरावण के रोल में नजर आएंगे और रजा मुराद कुंभकरण का रोल करेंगे.

 

Weather Updates: दिल्ली सहित इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश, देखें अपने शहर का हाल

दिल्ली एनसीआर में पिछले पांच दिनों से जारी लगातार बारिश के बाद आज शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है. जोरदार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया है.

सड़कों पर पानी भरने के कारण गाड़ियों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक 229.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. यह रिकॉर्ड सितंबर महीने के 125.1 मिलीमीटर के दोगुना के करीब है.

कई इलाकों में झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जम गया है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव वाली स्थिति बन गई है. लोगों को पानी में घुसकर गुजरना पड़ता है.

असम के कई इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. मोरीगांव जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के लिए रसोई गैस सिलेंडर नाव के जरिए पहुंचाया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल: ममता सरकार को लगा तगड़ा झटका, DGP नियुक्ति के मामले में कोर्ट ने लिया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी है, जिसमें राज्य सरकार ने बिना यूपीएससी के दखल के पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की अनुमति मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमारे पिछले आदेश में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट एक पुराने आदेश में कह चुका है कि हर राज्य को डीजीपी की नियुक्ति से पहले यूपीएससी से योग्य अधिकारियों की लिस्ट लेनी होगी. उसी लिस्ट में से चयन करना होगा. पश्चिम बंगाल सरकार का कहना था कि यह व्यवस्था गलत है.

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में दिए एक फैसले में कहा था कि किसी राज्य में डीजीपी के पद पर नियुक्ति से पहले राज्य सरकार को यूपीएससी से वरिष्ठ और योग्य IPS अधिकारियों की लिस्ट लेनी पड़ेगी. उन्हीं अधिकारियों में से नए डीजीपी का चयन करना होगा. पश्चिम बंगाल में डीजीपी का पद 31 अगस्त को खाली हो चुका है.

Tokyo Paralympics 2020: गोल्ड के बाद अब Avani Lekhara ने लगाया ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना

टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारत ने 12वां मेडल जीत लिया है. ये मेडल उसे महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में मिला. भारत के लिए ये मेडल कांस्य पदक के तौर पर निशानेबाज अवनि लेखरा ने दिलाया. टोक्यो पैरालिंपिक्स में अवनि के निशाने से भारत को मिला ये दूसरा मेडल है.

शुक्रवार का दिन भारत के लिए बेहद अच्छा साबित हो रहा है। भारत की झोली में दिन का दूसरा मेडल आ गया है।अवनि लेखरा ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में अवनी लेखरा का दूसरा मेडल है। अवनि लेखरा ने 50 मीटर एयर राइफल के 3P SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

19 साल की अवनि ने 4 दिन पहले 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.  अवनि लेखरा नीलिंग पोजीशन के बाद 149.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर थीं. प्रोन राउंड के बाद वो सीधे छठे नंबर पर फिसल गई थीं. फिर स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने कमाल की वापसी की और मुकाबले को तीसरे नंबर पर रहते हुए खत्म किया.

 

Ravi Shastri की तारीफ में ये क्या बोल गए Virat Kohli कहा, “रवि शास्त्री की मदद से ऐसी टीम तैयार हुई है जिसे…”

पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो सीरीज हराकर इंडिया ने खुद को बेस्ट साबित किया है.

विराट कोहली ने कहा कि हम उस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा, ”हमेशा यही हमारा लक्ष्य था और मुझे लगता है कि पूरी टीम के शानदार खेल से, हमारे पास जो प्रतिभा थी उसकी बदौलत हम इसे हासिल करने में सफल रहे हैं.”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ”हम एक ऐसी टीम के रूप में खड़े हैं जिसे दुनिया भर में हर जगह टीमें हराना चाहती है और यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है.”

रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली की बात को सही ठहराया है. टीम इंडिया के कोच का कहना है कि जब कप्तान के साथ आपकी सोच मिलती हो तो टीम को आगे ले जाने का काम बेहद आसान हो जाता है.

 

दरवाज़े पर बरात लेकर आए दुल्हे की इस चीज़ को देख रो पड़ी दुल्हन, बीच सड़क पर किया बवाल

छपरा की रहने वाली एक लड़की ने गोपालगंज शहर में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के युवक को देखते ही शादी करने से इनकार कर दिया. शादी से इनकार किए जाने के बाद बीच सड़क पर गुरुवार को दोनों परिवारों के बीच हाई-वोल्टेड ड्रामा चलता रहा.

लड़के पक्ष के लोग शादी तय करने के लिए दलाली के रूप में 40 हजार रुपये लकड़ी पक्ष के रिश्तेदार को देने का आरोप लगाया. बवाल देख कुछ लोगों ने मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को सूचना दी.

जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों से छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की (14 वर्ष) ने कहा कि उसे 40 साल के लड़के से शादी नहीं करनी है.

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के रहनेवाले अर्जुन पंडित और इनकी पत्नी नीलम पंडित का कहना था कि अर्जुन के छोटे भाई घनश्याम पंडित की शादी नहीं हो रही थी.

4 घंटे पोस्टमार्टम चलने के बाद आज सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का किया जाएगा अंतिम संस्कार

कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया था. उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया है जिसकी जिसकी रिपोर्ट आज आ जाएगी. सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे शुरू हुआ था और यह लगभग 4 घंटे तक चला.

उनका पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों ने मिलकर किया. इस दौरान दो गवाह और दो वार्ड-ब्वॉय के अलावा वीडियोग्राफी करने वाले लोगों की एक टीम भी मौजूद रही.

पुलिस सिद्धार्थ के परिवार को आज उनका पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे सौंप देगी.  कूपर अस्पताल में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर की बारीकी से जांच की गई. इस दौरान डॉक्टर्स को उनके शरीर पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं दिखाई दिए.

किसी भी आशंका को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एहतियातन जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां, बहन और जीजा के बयान दर्ज किए हैं.