Friday , November 22 2024

देश

फिरोजाबाद हत्या के चार आरोपियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास एवं चारों पर एक लाख बावन हजार रूपये जुर्माने की सजा से दण्डित किया

नरेंद्र वर्मा

जुर्माना की 50 प्रतिशत धनराशि मृतक शशि यादव के आश्रितों को दी जाएगी।

फिरोजाबाद अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0 9 एवं विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) जितेन्द्र सिंह ने हत्या एवं गम्भीर चोटें पहुॅचाने वाले चार आरोपियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास एवं प्रत्येक को अडतीस हजार रूपये जुर्माना, जुर्माना अदा न करने पर प्रत्येक को तीन वर्ष आठ माह का अतिरिक्त कारावास की सजा से दण्डित किया। जुर्माने की धनराशि का 50 प्रतिशत मृतक शशि यादव के आश्रितों को दिये जाने का आदेश पारित किया गया। जेल में बिताई अवधि सजा में समायोजित की जाएगी और सभी सजाऐं साथ- साथ चलेंगी।

मामला थाना जसराना से जुड़ा है। वादी रामपाल सिंह ने रिपोर्ट लिखाते हुए कहा है कि उसकी जसराना क्षेत्र में निवर्तमान विधायक रामवीर सिंह व जसराना ब्लाक प्रमुख ईनाम सिंह यादव से चुनावों को लेकर राजनैतिक रंजिश चल रही है। दिनांक 05 नोवम्बर 2007 को प्रार्थी अपने साथ वीरपाल सिंह प्रधान, अपने मित्र शशि यादव, ड्राइवर बबलू के साथ सुबह लगभग 09.30 बजे अपनी गाड़ी से दबरई गये थे। दोपहर लगभग दो बजे एडीओ पंचायत जसराना रामदास ने प्रार्थी के मोबाइल पर फोन किया और कहा कि आप ब्लाॅक कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात ले गए हैं, मैं आपके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने जा रहा हॅू। एडीओ रामदास ने कहा कि आप तुरन्त आइए। प्रार्थी लगभग ढाई बजे ब्लाॅक पर पहुॅचा ही था कि रामवीर, ईनाम सिंह ने एडीओ रामदास से साजिश कर लगाए लोगों में से रामराज ने मेरे मित्र शशि यादव को राइफल से गोली मारी जिससे वह वहीं ढेर हो गया। हृदेश व दिलीप ने मेरे रिश्तेदार व पड़ोसी वीरपाल के गोली मार दी जिससे वह वहीं पर गिर गया। प्रार्थी रामपाल सिंह दीवार के सहारे बचकर भागने लगा तो आगे से घेरकर प्रदीप व अनिल ने रायफल से गोली मार दी, जो प्रार्थी की जाॅघ के ऊपर हिस्से में लगी। उक्त लोग हम लोगों को मरा समझ कर हथियार लहराते हुए और फायर करते हुए ब्लाॅक परिसर से चले गये। मेरे ड्रायवर बबलू व धर्मेन्द्र प्रार्थी को घायल अवस्था में गाड़ी में डालकर जिला अस्पताल ले गए।
पुलिस ने अभियोग दर्ज कर विवेचना उपरान्त सभी आरोपियों के विरूद्व आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया। मुकदमें की सुनवाई एवं निस्तारण अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0 9 एवं विशेष न्यायाधीश (एमएलए/एमपी कोर्ट) जितेन्द्र सिंह की न्यायालय में की गयी। न्यायालय ने आरोप लगाया और अभियुक्तगण ने आरोप से इन्कार करते हुए सत्र परीक्षण की माॅग की। आरोपी रामदास व ईनाम सिंह की दौरान ए मुकदमा मृत्यु हो गयी जिनके विरूद्व कार्यवाही उपशमित की गयी एवं आरोपी रामवीर सिंह व प्रदीप कुमार की पत्रावली प्रथक कर शेष चार आरोपी दिलीप, अनिल पुत्रगण रामराज सिंह, रामराज सिंह पुत्र डालचन्द्र निवासीगण भैंडी एवं हृदेश कुमार पुत्र रघुराम सिंह निवासी मचन थाना जसराना फिरोजाबाद के मुकदमें का विचारण किया गया। न्यायालय में चैदह गवाहों के ब्यान दर्ज किये गये। शासन की ओर से पैरवी अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी शीलेन्द्र प्रताप चैहान ने केस को साबित करने के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की तमाम नजीरें पेश की।
न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह ने पत्रावली पर उपलब्ध तमाम साक्ष्य एवं गवाहों के ब्यानों का गहनता से अध्यन करने के बाद चार आरोपियों को दोषी पाते हुए खुले न्यायालय में सजा सुनायी।

उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद, यात्रियों की बढ़ी चिंता

उत्तराखंड में बरसात के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे सहित  कई सड़कें बंद हैं। चिंता की बात है कि केंद्र के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑलवेदर रोड ने चम्पावत जिले में लगातार 10 दिन बंद रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है .

टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड इससे पहले अधिकतम सात दिन बंद रही थी। रोड खोलने के लिए अब तक प्रशासन, एनएच खंड और कार्यदायी कंपनी की तरफ से की गई हर कोशिश फेल साबित हुई है। पहाड़ी रुक-रुक कर गिर रहे बोल्डरों ने नयी मुसीबत खड़ी की है।  टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड का कार्य 2017 में शुरू हुआ था।

प्रदेश के कई जिलों में सड़कें बंद होने से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। हाईवे के अचानक बंद होने के बाद गाड़ियों की लंबी-लंगी लाइनें लग जाती हैं, जिससे यात्री कई घंटों तक फंस जाते हैं।  लगातार हो रही बारिश से नोडल एजेंसी को सड़क खाेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

असम की बीजेपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ओरंग राष्ट्रीय उद्यान से हटाया राजीव गांधी का नाम

असम की बीजेपी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम ओरंग राष्ट्रीय उद्यान से हटा दिया है. अब ‘राजीव गांधी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान’ का नाम बदलकर ‘ओरंग राष्ट्रीय उद्यान’ करने का फैसला लिया गया है.

असम सरकार में मंत्री अशोक सिंघल स्थानीय लोगों की मांग के बाद राजीव गांधी के नाम को हटाकर केवल ओरंग राष्ट्रीय उद्यान नाम रखा गया है. ये बदलाव स्थानीय चाय बाग़ान से जुड़ी जनजाति की मांग पर किया गया है.

ओरंग राष्ट्रीय उद्यान देश का एक राष्ट्रीय उद्यान है, जो असम के दरांग और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित है. इसमें 79.28 वर्ग किमी क्षेत्र शामिल है.  13 अप्रैल 1999 को एक राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था.

 

पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों से प्रियंका गाँधी ने की गन्ने के मूल्य की तुलना व सरकार से किया ये आग्रह

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किसानों से गन्ने की खरीद का मूल्य बढ़ाने का सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में इन कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है जबकि रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार हर महीने एलपीजी के दाम बढ़ा रही है और पेट्रोल व डीजल की कीमतें तीन-चार महीनों में 60 से 70 बार बढ़ चुकी हैं. प्रियंका गांधी ने हैशटैग ‘महंगे दिन’ और ‘गन्ने के दाम बढ़ाओ’ के साथ ट्वीट किया, ”लेकिन तीन सालों से किसानों के लिए गन्ने की कीमतें नहीं बढ़ीं.”

एक तरफ आपके खरबपति मित्रों की आय बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ आमजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”अगर यही ‘विकास’ है तो इस ‘विकास’ को अवकाश (छुट्टी) पर भेजने का वक्त आ गया है.”

17 सितंबर को लखनऊ में आयोजित होगी GST Council की 45वीं बैठक, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की बैठक 17 सितंबर को लखनऊ में होगी। इस बैठक में अन्य चीजों के अलावा कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सामान पर रियायती दरों की समीक्षा हो सकती है।

रेमेडिसविर और टोसीलिज़ुमैब जैसी कोविड दवाओं के साथ-साथ मेडिकल ऑक्सीजन, और ऑक्सीजन कंसेन्‍ट्रेटर सहित अन्य कोविड आवश्यक वस्तुओं पर माल और सेवा कर की दरों में कमी की गई थी।

17 सितंबर को होने वाली बैठक में राज्यों को राजस्व के नुकसान के लिए मुआवजे, कोविड आवश्यक वस्तुओं पर दरों की समीक्षा और कुछ वस्तुओं पर इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चा हो सकती है।

कोविड-19 की दवाओं रेमडेसिवीर तथ टोसिलिजुमैब के अलावा मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती की गई थी। परिषद की 17 सितंबर को होने वाली बैठक में राज्यों को राजस्व नुकसान पर मुआवजे, कोविड-19 से जुड़े सामान पर दरों और कुछ वस्तुओं पर उलट शुल्क ढांचे पर विचार किया जा सकता है।

घर के पास कब्रिस्तान में दफनाया गया सैयद अली शाह गिलानी का शव, जानिए इनसे जुडी कुछ ख़ास बातें

पाकिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के शव को उनकी इच्छा के अनुसार उनके आवास के पास एक मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया है। अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों व रिश्तेदारों के साथ ही अधिकारी भी मौजूद रहे।

पाकिस्तान ने सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान ने पिछले साल अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए पाकिस्तान से नवाजा था. सोपोर में प्रारंभिक शिक्षा पाने वाले गिलानी आगे की पढ़ाई के लिए लाहौर चले गए. वहां, उन्होंने कुरान का अध्यन किया और जब कश्मीर लौटे तो अध्यापक बन गए. इसी दौरान वो जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के संपर्क में आए. बाद वो इसके प्रमुख कार्यकर्ता बन गए.

अधिकारियों ने कहा कि गिलानी के शव को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया है। उनके करीबी सहयोगियों ने बताया कि गिलानी ने हैदरपोरा की मस्जिद में दफनाए जाने की इच्छा जताई थी। लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए पूरी घाटी में सख्त प्रतिबंध लगाए गए।

अफवाहों और फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बीएसएनएल के पोस्टपेड कनेक्शन और इंटरनेट को छोड़कर मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गईं।

उत्तर प्रदेश में इन 27 जिले ने कोरोना से जीती जंग, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98.7 फीसदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. प्रदेश के 27 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.7 फीसदी हो गया है. राहत की बात ये भी रही कि किसी भी जिले में कोरोना के नए आकड़े दोहरे अंक में नहीं आए.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 20 रोगी ठीक हो चुके हैं, इस प्रकार कुल ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 16,86,276 पहुंच गयी है. इससे पहले अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,08,106 नमूनों की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 7,25,27,053 नमूनों की जांच की गयी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई. वहीं, कोरोना से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,825 तक पहुंच गया है. वहीं, 19 नये मामले आने से कुल रोगियों की संख्या 17,09,351 पहुंच गयी है.

 

Tokyo Paralympics 2020: डीएम सुहास एलवाई ने कर दिखाया बड़ा कारनामा, जिसे देख लोग हुए हैरान

 टोक्यो पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने बड़ा कारनामा किया है. डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी को धूल चटा दी. सुहास एलवाई ने इस तरह अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है.

सुहास देश के पहले आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों में हिस्सा लिया है। कोरोनाकाल में उनके ऊपर काफी जिम्मेदारियां थी। इस दौरान उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी तैयारी के लिए भी समय निकाला और अब देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले सुहास ने ब्राजील ओपन (जनवरी 2020) और पेरू ओपन (फरवरी 2020) में हिस्सा लिया था।

यहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था और उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 3 हो गई थी। इसके बाद उन्होंने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग के आधारा पर उन्हें टोक्यों ओलंपिक में खेलने का मौका मिला।

डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ी निकलास जे पॉट 2-0 से सीधे सेटों में हराया. पहले मैच में ही सुहास एल यथिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज यथिराज ने जे पॉट को 21-9 और 21-3 से हराकर आसानी से अगले राउंड में जगह बनाई.

हैवान पति ने अपनी ही पत्नी का सिर काटकर उसे उतारा मौत के घाट, मिली आजीवन कारावास की सज़ा

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कछपुरा मोहल्ले में पत्नी की सिर काटकर हत्या के आरोपी पति को जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने दोषी पाया है।   पति ने हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

एत्मादपुर के मोहल्ला सत्ता निवासी शांति देवी की शादी घटना से 15 साल पहले कछपुरा निवासी नरेश उर्फ लाला से हुई थी। आरोपी पति नरेश टीवी रिपेयरिंग का काम करता था। नरेश शराब पीने का आदी था।

आरोपी नरेश अपनी पत्नी शांति देवी को चार बच्चों के सामने दूसरे कमरे में घसीटकर ले गया था। इसके बाद बांक से पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया था।

इस मामले में शांति देवी के पिता चोब सिंह ने थाना एत्माददौला में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें पति नरेश, ससुर ठाकुरदास, सास मुन्नी देवी और देवर को नामजद किया। कोर्ट साक्ष्य के आधार पर नरेश को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Tokyo Paralympics: क्या बैडमिंटन में भारत को गोल्ड मैडल दिला पाएंगी प्राची यादव, देखें यहाँ

भारत की प्राची यादव कैनो स्प्रिंट में शानदार शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गईं। बैडमिंटन में सुहास एलवाई ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जर्मनी के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। उनके अलावा तरुण ढिल्लन भी अपना मुकाबला 2-0 से जीतने में सफल रहे।  अलावा महिला एकल मुकाबले में भी पारुल की हार हुई। उन्हें चीन की खिलाड़ी चांग ने 2-0 से शिकस्त दी।

आज भारत के कई एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। नौवें दिन भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी, बैडमिंटन, कैनो स्प्रिंट, ताइक्वांडो और शॉटपुट स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे।

महिलाओं की मिश्रित बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के हाथ निराशा लगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली और पारुल परमार को विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी हुईहुइ और चेंग ने सीधे सेटों में हरा दिया। चीन की खिलाड़ियों ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। अब भारतीय जोड़ी अपना अगला ग्रुप मैच 3 सितंबर को खेलेगी।