Friday , November 22 2024

देश

सहायक लाइब्रेरियन के पदों पर करनी हैं नौकरी, तो ऐसे करे घर बैठे आवेदन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद ने सहायक लाइब्रेरियन के पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

पद का नाम- सहायक लाइब्रेरियन

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 22 – – 9 -2021

स्थान- अहमदाबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है

जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करें आज ही आवेदन

कर्मचारी राज्य बीमा निगम हरियाणा ने जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया हैं।

पद का नाम- जूनियर रेजिडेंट

कुल पद – 16

साक्षात्कार – 6-9-2021

स्थान- फरीदाबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस , एम.डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 6-9-2021 साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने है।

भरथना प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुँ०महेश सिंह कुशवाह ने अपने पद से त्यागपत्र दिया

अरुण दुबे

भरथना

प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशवाह ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना त्यागपत्र जिला अध्यक्ष/महामंत्री  को भेज दिया है,साथ ही भरथना क्लब की पूरी इकाई को भंग कर दिया,उन्होंने अध्यक्ष से स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

नगर के मोहल्ला मोतीगंज मे श्रीजाहरवीर गोगा जी सेवा समिति द्वारा गोगा जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया व केक काटकर बाबा की पूजा अर्चना की गई

अरुण दुबे

भरथना

नगर के मोहल्ला मोतीगंज मे श्रीजाहरवीर गोगा जी सेवा समिति द्वारा गोगा जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया व केक काटकर बाबा की पूजा अर्चना की गई ।

जन्मोत्सव के दौरान मनोज पोरवाल  , पूर्व(चेयरमैन), बाके बिहारी पोरवाल ,अनिल पोरवाल ,गुल्ली पोरवाल ,आलोक (रवि)पोरवाल,टिल्लू वर्मा,राजू सर, सौरव,अमित,तनू आदि मौजूद रहे।।

फोटो

स्थानीय ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय विधायिका सावित्री कठेरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 215 लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी

अरुण दुबे

भरथना

श्रीमती कठेरिया ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब बगैर आवास के न रहे साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत फ्री गैस चूल्हा व सिलेंडर , फ्री राशन वितरण , बिजली कनेक्शन आदि के बारे में बताया । लाभार्थियों में कुशगवां वादशाहपुर की कुंती देवी ,सुनीता ,गायत्री , देवेश कुमार थरी गांव कीभारती देवी , विमला देवी अदलीपुर की अनिता समूहों की प्रेमा देवी , भरत सिंह आदि शामिल रहे । वितरण के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा , एडीओ पंचायत प्रशांत कुमार पोरवाल , मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी , महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह गौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लायंस क्लब द्वारा मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ

अरुण दुबे

भरथना

बुधवार को मां अम्बे पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर में 31 लोगों द्वारा मधुमेह व रक्तचाप की निशुल्क जांच कराई । शिविर के दौरान मौजूद डिस्ट्रिक्ट डिप्टी सेक्रेटरी अखिलेश कुमार , जोन चेयरपर्सन राम मनोहर पोरवाल , संयोजक लाइन गुरुलदास नंदवानी ने बताया कि लायंस क्लब भरथना द्वारा प्रत्येक माह की एक तारीख को शिविर का आयोजन होता है शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर अन्य जांच कराने पर निर्धारित पैथेलॉजी पर पचास प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी ।

शिविर के दौरान अध्यक्ष आशीष चौधरी सह संयोजक भगवान कौशल ,सचिव अनुराग पोरवाल , लायन शरद पोरवाल , लायन वीरेंद्र सिंह चौहान , कुलदीप यादव , नितिन पोरवाल आदि मौजूद रहे।

विद्यालय में छात्रों का रोली-चंदन लगाकर अगवानी की गई

भरथना

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बंद हुए विद्यालय शासन के दिशा निर्देश बुधवार से खोले जाने पर कक्षा 1 से 5 तक के कई छात्र विद्यालय पहुचे।

नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी ने आने वाले छात्रों का तिलक लगाकर अगवानी की गई,वही इससे पहले  उनकी देखरेख में सहायक अध्यापिका अनीता देवी,रंजना व कीर्ति देवी द्वारा विद्यालय आने वाले छात्रों को कतार में खड़ा कर सभी की स्क्रीनिंग व हाथ सेनेटाइज कराकर कक्षावार उचित दूरी के साथ बैठाया गया।

प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी ने बताया कि सुबह 8 से 11 बजे की पहली शिफ्ट के दौरान कक्षा 1,2 व 5 के कुल 49 छात्र आए, जबकि 11 बजे से 2 बजे की दूसरी पाली में कक्षा 3 व 4 के कुल 42 छात्र उपस्थित रहे।विद्यालय में कुल 189 छात्र पंजीकृत है।पहले दिन आए छात्रों को निर्धारित मिड डे मील के आधार पर तहरी व दूध दिया गया।

इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम रमायन स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी प्राधानाध्यापक नरेंद्र सिंह आदि स्टॉफजनो की मौजूदगी में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाकर शिक्षण कार्य किया गया।

कश्मीर के लाल चौक पर जन्माष्टमी पर कन्हैया की झांकी मोदी सरकार के 56 इंच की छाती का सबसे बड़ा सबूत- जिला अध्यक्ष भाजपा मैनपुरी

अनिल गुप्ता   ऊसराहार

कश्मीर के लाल चौक पर जन्माष्टमी पर कन्हैया की झांकी मोदी सरकार के 56 इंच की छाती का सबसे बड़ा सबू हैं। गरीबों की जमीनों, बहू बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं, आजम की भैस खोजने वाली पुलिस आज मुख्तार अंसारी अतीक अहमद जैसे माफियाओं को ढूंढ रही है। राममंदिर के निर्माण की शुरुआत से भारत की पहचान विश्व पटल पर सार्वभौमिक बन रहींहैं समाज के हर वर्ग के विकास के साथ योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा दोबारा सत्ता में वापसी करेगी, यह बात मैनपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष ने कस्बा ऊसराहार में कही ।
ऊसराहार क्षेत्र के कदमपुर गांव में पहलवान सिंह शिक्षा निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैनपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा को जिताकर योगी सरकार की उपलब्धियों पर मोहर लगा दी है, पूर्व की सरकारों में असलाह लेकर जनता में भय उत्पन्न करने वाले आज जेलों के सींखचों में बंद हैं गरीबों दलितों की जमीन पर कब्जा करने वाले लोग प्रदेश छोड़ कर भाग रहे हैं, मोदी और योगी सरकार में भारत की वैश्विक पहचान बन रहीं हैं आज आतंक के आकायों को करारा जवाब मिलने के कारण आतंकवाद दम तोड़ गया है कार्यक्रम में किशनी से पूर्व ब्लाक प्रमुख राहुल राठौर इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत सुनील चौहान सुभाष चौहान ने प्रतीक चिह्न देकर किया इस मौके पर आइटी विभाग के जिलाध्यक्ष भरत गुप्ता ब्लाक प्रमुख किशनी सोनम वाल्मीकि मंडल अध्यक्ष ताखा राहुल राज सिंह मीडिया संपर्क प्रमुख प्रशांत मिश्रा संचालन कृष्ण प्रताप भदौरिया ने किया।

तो इस वजह से अचानक स्वतंत्र देव सिंह ने की थी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात, जरुर देखें

भारतीय जनता पार्टी  की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने  कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव से सोमवार को मुलाकात की थी और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की ‘श्रद्धांजलि सभा’ ​​के लिए आमंत्रित किया था.

सिंह ने कहा, “मैं यहां श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित करने के लिए सोमवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी से मिला था. मैंने बसपा प्रमुख मायावती जी से भी बात की थी और उन्होंने सतीश चंद्र मिश्रा को भेजा.”

उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई सभा में करीब 40 छोटे दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें 20-25 दलों ने कार्यक्रम में भाग लिया.

सिंह ने ट्वीट में लिखा, “आदरणीय मुलायम सिंह जी ने ‘नेताजी’ से उनके आवास पर मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उनका आशीर्वाद भी लिया. मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं.” अखिलेश दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने आवास से माल एवेन्यू तक मुश्किल से एक किलोमीटर की दूरी तय नहीं कर सके.

 उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते मचा हाहाकार, भूस्खलन की घटनाओं ने लोगों को किया बेघर

उत्तराखंड में पिछले करीब डेढ़ हफ्ते से भारी और लगातार बारिश का नतीजा ये है कि चीन सीमा की तरफ जाने वाले तमाम मुख्य रास्तों सहित कई सड़कें धराशायी हो चुकी हैं. लेकिन हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं.  अभी कुछ और दिन भारी बारिश और उसके कारण भूस्खलन की घटनाएं थमेंगी नहीं. इस बारे में 5 बड़ी कहानियां भी जानिए.

नेपाल की तरफ भूस्खलन होने के कारण काली नदी में भारी मलबा बहकर आया, जिससे नदी का प्रवाह अवरुद्ध हुआ और मलबे की झील जैसा नज़ारा बन गया. वहीं, ठंडी सड़क पर फिर भूस्खलन से कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कुछ हिस्सों में खतरा बना हुआ है. खबरों की मानें तो गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर यातायात फिलहाल जारी है.

पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद ठंड का आलम यह है कि मौसम की पहली बर्फबारी की खबर आई. पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी में भी बर्फबारी की खबर आई और पंचाचूली की पहाड़ियों पर सफेद चादर बिछी दिखी. यहां पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग बर्फबारी से कुछ निराश ही दिखाई दे रहे हैं.