Friday , November 22 2024

देश

बृजभूमि को विकसित करने के लिए सीएम योगी ने उठाया ये बड़ा फैसला, शराब और मांस की बिक्री पर लगी रोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में शराब और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा, “संबंधित अधिकारियों को प्रतिबंध की योजना बनाने का निर्देश दिया जाता है।” मुख्यमंत्री सोमवार देर शाम मथुरा में कृष्णोत्सव 2021 के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “बृजभूमि को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। हम क्षेत्र के विकास के लिए आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का मिश्रण देख रहे हैं।”

बृजभूमि को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। हम क्षेत्र के विकास के लिए आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के मिश्रण को देख रहे हैं।

पुजारी से नेता बने उन्होंने देश को एक नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उपेक्षित आस्था के स्थानों को अब पुनर्जीवित किया जा रहा है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और श्रीकांत शर्मा भी मौजूद थे।

 

असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने की CM हिमंत बिस्वा सरमा से फोन पर वार्ता

असम में बाढ़ से बिगड़ते हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से फोन पर बात की और बाढ़ की स्थिति की जानाकरी ली.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाढ़ की स्थिति के बारे में जानने के लिए फोन किया और इससे निपटने के लिए असम को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मौजूदा बाढ़ ने लोगों की आजीविका को बुरी तरह से प्रभावित किया है. संकट की इस घड़ी में हमारे साथ खड़े रहने के लिए पीएम मोदी का आभार.’

जहां राज्य के 14 जिलों में बाढ़ से 2.58 लाख से अधिक लोग प्रभावित थे. वहीं आज असम के 21 जिलों के 950 गांवों में बाढ़ की स्थिति है और भारी बारिश से कुल 3,63,135 लोग प्रभावित हुए हैं. 30 अगस्त तक राज्य में कुल 44 राहत शिविर खोले गए हैं.

आप द्वारा आगरा में तिरंगा यात्रा निकालने पर बौखलाई योगी सरकार, पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज किया केस

 आम आदमी पार्टी (आप) ने आगरा में तिरंगा यात्रा निकालने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने को राज्य की भाजपा सरकार की बौखलाहट करार दिया है।

उन्होंने कहा “आप के नेता मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं और तिरंगा यात्रा किसी भी सूरत में नहीं रोकी जाएगी। हम प्रचार और अत्याचार के सहारे चल रही इस नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जाएंगे।”

सभाजीत सिंह ने कहा “हम पूरे जोश के साथ प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा संकल्प यात्रा को लेकर जाएंगे और तिरंगे की आन बान शान को बढ़ाने के लिए जनता का समर्थन मांगेंगे।”

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में सिसोदिया और सिंह समेत 450 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कांग्रेस पार्टी की बैठक से पहले हुआ कुछ ऐसा जिसे सुनकर राहुल गांधी को लगा तगड़ा झटका

अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस के लिए सोमवार को बुरी खबर आई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक से 24 घंटे पहले ही कई कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

मौजूदा स्थिति और दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर ही मंगलवार शाम चार बजे पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अनिल चौधरी और पांचों उपाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव-2022 की तैयारी में जुट गई है। इस बाबत शनिवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जिला पर्यवेक्षकों के साथ मैराथन बैठक कर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस चुनाव से काफी पहले 60 फीसद प्रत्याशियों का चयन कर लेगी।

मिशन यूपी 2022: उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल में बदलाव और विस्तार की अटकले तेज़

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. ऐसा लगता है कि उसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. सियासी रणनीति बनने लगी है. हर पार्टी खुद को तैयार करने में जुट गई है. चुनावों को ही ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल में बदलाव और विस्तार दोनों होने वाला है.

अपना दल बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव जरूर लड़ता है लेकिन अपने चुनाव चिन्ह पर वहीं निषाद पार्टी ने खुद का एक तरह से बीजेपी में विलय कर लिया है, वो बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ते हैं.

यूपी में महान दल के नाम से उभरी पार्टी मौर्या और कुछ पिछड़ी जातियों के प्रतिनिधित्व का दावा करती है. उसके अध्यक्ष केशव देव मौर्या ने हाल में दावा किया कि हम जिस पार्टी में शामिल हो जाएंगे, उसके लिए विनिंग फैक्टर बन सकते हैं. ये दल प्रदेश की 100 सीटों पर अपने असर की बात करता है.

अपना दल और निषाद पार्टी यूपी के छोटे दल हैं लेकिन एक खास वोट बैंक पर दोनों की अपनी पकड़ है, इसीलिए बीजेपी के लिए आने वाले विधानसभा चुनावों में दोनों दल जरूरी भी हैं. वोट बैंक के हिसाब से देखें तो ये अच्छा खासा वोट बैंक है.

Schools Reopen: 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए 1 सितंबर से इस राज्य में खुलेंगे स्कूल

दिल्ली में 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए 1 सितंबर से स्कूल खुल जाएंगे. पिछले तकरीबन डेढ़ साल में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. अब एक लंबे अरसे के बाद स्कूल खुलने की तैयारी शुरू हो गई है.

काफी लोगों ने अपनी जान गंवा दी और अगर कोरोना की दूसरी लहर की बात करें तो घर-घर में कोरोना बुरी तरह फैल गया था. यही वजह है कि दिल्ली में स्कूल खुलने की खबर सुनते ही बहुत से अभिभावक चिंता में पड़ गए.

जब हमने प्रियंका को बाहर से स्कूल खुलने और बच्चे को स्कूल भेजने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मैं अपने बेटे को स्कूल बिल्कुल भी नहीं भेजूंगी. अभी मुझे बच्चों के लिए आने वाली वैक्सीन का इंतजार है.

बच्चे पूरी तरह से स्कूल जाकर प्रोटोकॉल फॉलो नहीं कर पाएंगे. जहां हम डेढ़ साल रुके थे तो वहीं कुछ और दिन इंतेजार करना चाहिए था. इतनी जल्दी स्कूल नहीं खुलने चाहिए थे.”

 

 

दिल्ली एनसीआर में आज होगी झामझम बारिश, मानसून ने फिर से पकड़ी रफ्तार

दिल्ली एनसीआर से लेकर मुंबई तक झामझम बारिश हो रही है। सुबह-सुबह मुंबई के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई इलाकों में सड़कों पर बाढ़ जैसे। भांडप इलाके में तेज बारिश का वीडियो भी सामने आया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कई हिस्सों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, यूपी में खैर, इगलास, कासगंज क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया गया है। साथ ही हरियाणा के होडल और औरंगाबाद क्षेत्र में बारिश के आसार हैं।

बात अगर राजस्थान की करें तो यहां पर भी विराटनगर, अलवर के आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, मिलक और चांदपुर के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है।

इसके साथ ही मौसम विभाग अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी जारी की है। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में कल भारी बारिश की उम्मीद है। पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ 1 सितंबर तक बढ़ने की संभावना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जन आशीर्वाद रैली के पीछे ये हैं भाजपा का पूरा प्लान, एक बार जरुर देखें

भाजपा ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की तोड़ में श्रीनगर और अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जन आशीर्वाद रैली से चुनावी आगाज शुरू करने की तैयारी कर दी है। श्रीनगर में तीन तो अल्मोड़ा में छह सितंबर को रैली होगी।

अध्यक्ष बनने के बाद गोदियाल गढ़वाल दौरे के दौरान पूरे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाल चुके हैं। इसमें मिले जन समर्थन के बाद कांग्रेस अब राज्यभर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है।

भाजपा ने दोनों रैलियों के संयोजक नामित कर लिए हैं। श्रीनगर रैली की संयोजक कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व प्रांतीय महामंत्री कुलदीप कुमार जबकि अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य व प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र भंडारी को जिम्मेदारी दी है।

इन रैलियों में सीएम धामी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल रहेंगे। भाजपा प्रांतीय महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि श्रीनगर के रामलीला ग्राउंड में होने वाली रैली में 25 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

नीतीश कुमार की JDU ने लॉन्च किया ये ऐप, बनी ऐसा करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) देश की पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है जिसने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिससे वह अपने नेताओं के काम पर नजर रख सकेगी और उसका मूल्यांकन भी करेगी.

जेडीयू ने जिस ऐप को लॉन्च किया है उसका नाम ‘जदयू मूल्यांकन’ ऐप है इसके तहत पार्टी के तमाम नेताओं को अपने रोजाना के काम की जानकारी इस ऐप पर अपलोड करनी पड़ेगी.

नए मूल्यांकन ऐप पर प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता अपने आप को रजिस्टर करेंगे जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.

पार्टी के द्वारा शुरू किए गए इस ऐप को जनता दल यूनाइटेड के आईटी सेल ने पाटिल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की देखरेख में बनाया गया है.

अभी-अभी इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 1 सितंबर से पूरी तरह खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब दिल्ली में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं क्लास के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग इंस्टिट्यूट खुलेंगे. DDMA ने स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए SOP जारी किए हैं.

स्कूल प्रमुखों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्कूल परिसर में एक क्वॉरंटीन रूम अनिवार्य रूप से बनाया जाए, जहां जरूरत पड़ने पर किसी भी बच्चे या स्टाफ को रखा जा सकता है.

यह सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिया है कि स्कूल के कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित तौर पर हो रही है. शौचालयों में साबुन और पानी का इंतजाम होगा. साथ ही स्कूल परिसर में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मास्क आदि की उपलब्धता होगी.

डीडीएमए के कहा है कि क्लास रूम की सीटिंग क्षमता के अधिकतम 50 फीसदी तक बच्चे एक बार में क्लास कर सकेंगे. हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला होगा.