Friday , November 22 2024

देश

इटावा पूर्व एसपी सिटी को थप्पड़ मारने वाले संजू चौधरी को बनाया भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयूमो) का जिलाध्यक्ष

 

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मारने वाले संजू चौधरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयूमो) का जिलाध्यक् बना देने से सियासी पारा चढ़ गया है। भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दिवेदी की ओर से जारी सूची में इटावा से विवेक चौधरी उर्फ संजू को अध्यक्ष घोषित किया गया है। 27 अगस्त को घोषित सूची के बाद इटावा मे संजू चौधरी को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बधाई देने वालो मे भाजपा की एमएलए सरिता भदौरिया के अलावा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत,उपाध्यक्ष प्रशांत चौबे प्रमुख रूप से शामिल है।

पुलिस ने अपनी तफ्तीश मे पाया कि 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख के मतदान के दौरान बढ़पुरा ब्लाक कायार्लय के बाहर सैकड़ों की भीड़ को पुलिस ने हटाने की कोशिश की थी, इस पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग की थी और एक युवक ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ मारने वाले की पहचान विवेक चौधरी उर्फ संजू चौधरी के रूप में हुई थी। 12 जुलाई को सिविल लाइन थाना पुलिस ने संजू चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो 16 जुलाई को जमानत पर रिहा होकर आया है। जबकि दूसरे आरोपी विमल भदौरिया समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे और विधायक सरिता भदौरिया समेत कई नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से इस प्रकरण को लेकर मिले थे। इस पर 15 अगस्त को अजय धाकरे को हटाकर संजीव राजपूत को भाजपा जिलाध्यक्ष बना दिया गया था। एसपी सिटी को इटावा से हटाकर मुजफ्फरनगर मे एसपी क्राइम के पद पर तैनात कर दिया गया है। राजनैतिक तौर पर इस दफा की खासी चर्चा हो रही है कि लोग शासन स्तर पर की गई इस कार्यवाही को लेकर सवाल उठा रहे है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का कहना है कि भाजपा अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करती है लेकिन एसपी को थप्पड मारने वाले एक अपराधी को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बना कर सम्मान देती है, भाजपा का यह दोहरा चरित्र किसी से छिपा नही है इससे साफ है कि भाजपा का अपराध मुक्त नारा केवल विरोधियो के खिलाफ अभियान का ही हिस्सा है। काग्रेंस के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव भी भाजयुमो अध्यक्ष की ताजपोशी पर सवाल उठाते हुए कहते है कि भाजपा स्वच्छ राजनीति की बात करती है लेकिन जिस तरह से एसपी को थप्पड मारने वाले को अध्यक्ष बनाया गया है उससे साफ है कि भाजपा कहती कुछ है और करती हुछ है।

औरैया, देश में जाति सम्प्रदाय के नाम हो रही राजनीति जिससे प्रत्येक जाति धर्म के लोग कुठित है-: सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत रजि.

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,आज 29 अगस्त है, यानी कि आज के दिन ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी देश के संविधान लिखने की प्रक्रिया शुरू की थी, 29 अगस्त 1947 को ही भारत की आजादी के लिये संविधान लिखे जाने की शुरुआत की गई थी, आज राजनैतिक दलों नें बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी संविधान का दुरूपयोग करते हुये जाति विशेष के नाम पर संगठन बनाकर लोग अपनी अपनी राजनीति चमकाने में लगे है *जोकि कटु सत्य है* एक सत्यता यह भी हैंकि अपने आप में तीस मरखा हर कोई बनता आ रहा है परन्तु *आज का समाज अपने ही जातिय समुदाय के नाम पर संगठन चलाकर अपने समुदाय के लोगों की “राजनैतिक पार्टियों से सौदेबाजी करते आ रहे है जिसका परिणाम यह हैकि देश प्रत्येक समाज के लोग मौजूदा समय में” उपेक्षाओं का शिकार बनाया जा रहा हैं*
मौजूदा समय चुनावी आरक्षण से लेकर पढ़ाई, नौकरी यहाँ तक गरीबों के नाम पर मिलने वाली प्रत्येक राहत योजनाओं में जातिय आरक्षण लाकर समाज को आपसी बंटवारा कर समाजिक शक्तियों का हनन कर अपना अपना वोट बैंक बढ़ाने का कार्य करते आ रहे है जिससे आज *सम्पूर्ण समाज को कुपोषण का शिकार बनाता जा रहा है,*
आज तक किसी भी जातिधर्म के संगठनों में इस देश के युवाओं के भविष्य के चिंतन करते हुये नहीं देखा *देश का प्रत्येक समुदाय अपने जातिय समाज के संगठन बनाकर राजनैतिक दलों में सौदेबाजी में लगा है* वहीं पर दूसरी ओर देश में दिनप्रतिदिन पनप रहे भ्रष्टाचार, एवं अपराधों का सबसे बड़ा कारण हैंकि *लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ के संविधानिक अधिकारों का हनन करना* आज सभी लोग भलीभांति जानते है कि देश में मीडिया की ही लेखनी एवं प्रकाशन से लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भ कार्यपालिका, न्यायापालिक एवं जनप्रतिनिधि अंकुश में रहकर कार्य कर रहे है *लोक तन्त्र के इन तीनों स्तम्भों पर यदि लोक तन्त्र के इस चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया का यदि अंकुश ना हो तो निश्चित ही देश के युवाओं का खून तक निकाल कर बिदेशों में बेच दिया जाये* लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भों नें मिलकर बहुत ही चतुराई पूर्वक देश की जनता को जाति धर्मों में बंटवारा करने, गरीबी व अमीरों के बीच बड़ी खाई बनाकर अपनी अपनी पीढ़ी दर पीढ़ी को चमकाने के लिये तथा देश की जनता को भर्मित कर लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया को उनके अधिकारों का हनन करते हुये उसे कुपोषण का शिकार बनानें का सिर्फ यही मकसद हैंकि *यदि मीडिया को भी लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भों के समान अधिकार मिला तो वह मजबूत एवं शशक्त होगा जिससे लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भ “जो कि आज अपनी अपनी मनमानी करते आ रहे है” वह नहीं कर पाते*
आज देश की जनता को उन बीर सपूतों की आवश्यकता है (जोकि देश में जाति सम्प्रदाय के नाम हो रही राजनीति जिससे प्रत्येक जाति धर्म के लोग कुठित/पीड़ित है) ऐसी राजनीति से मुक्त करा देश में उस ब्यवस्था को लागू कराये जिसे देश की प्रत्येक जातियों में मानव धर्म को निभाते हुये आपसी भाईचारे से सकुशल जीवन यापन करे
ऐसी ही ब्यवस्था को बनाये जाने के उद्देश्य से *मीडिया अधिकार मंच भारत* का गठन किया गया है *अतः आप अपने क्षेत्र में चौपाल लगवाकर मेरे संगठन के उदेश्यों को जाने और अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य बचाने के लिये जागरूक होकर “मीडिया अधिकार मंच भारत” संगठन को मजबूत करते हुये संघर्ष करें*

कन्नोज रेलवे स्टेशन पर 100 मीटर ऊंचे पोल पर 30 को फहराया जायेगा तिरंगा

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। रेलवे स्टेशन परिसर में हाल ही में तैयार हुए 100 मीटर ऊंचे पोल पर 30 अगस्त को कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरायेंगे
रेलवे स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए अभी हाल ही में 100 मीटर ऊंचा पोल रेलवे विभाग द्वारा लगवाया गया है। लोगो को उम्मीद थी कि 15 अगस्त को 100 मीटर ऊँचे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा लेकिन रेलवे विभाग की लापरवाही से ऐसा नहीं हो सका।


अब रेलवे विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है और पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रेल प्रबंधक आशुतोष पंत 30 अगस्त को स्पेशल ट्रेन द्वारा कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुचेंगे और दोपहर 3 बजे कन्नौज सांसद मुख्य अतिथि द्वारा 100 मीटर ऊंचे पोल पर तिरंगा फहराया जायेगा।
उसी दिन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में भी 100 मीटर ऊंचे पोल पर झंडा फहराया जायेगा।

“लुटेरी दुल्हन” की ऐसी करतूतों ने उड़ा दिए ससुराल वालों के होश, अब पति भी कर रहा अफसोस

बिहार की राजधानी पटना से बिहटा की है. मां के साथ खरीदारी करने के लिए बिहटा बाजार आई थी. यहां अपनी मां को एक जगह बैठा कर उसे इंतजार करने के लिए बोल कर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

बेटी के अचानक गायब होने की बात को लेकर दुखी मन से वह घर पहुंची और परिवार वालों को इस बात की जानकारी दी. वहीं, घटना से अनजान पति ने मायके वालों को फोन कर कहा कि पत्नी की विदाई जल्द से जल्द कर दें.

इसके बाद तो लड़की के परिजनों के हाथ-पांव फूलने लगे और आनन-फानन में परिजनों ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. परिजनों ने बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया है.

युवती की शादी 29 मई 2021 को भोजपुर के बिरनपुर के संजीत कुमार के साथ हुई थी. युवती का काफी पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद भी लगातार युवती अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी.

Mann ki baat: पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद्र जयंती सहित इन जरुरी मुद्दों पर करी बातचीत कहा ये…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ (Mann ki baat) की. पीएम मोदी के मन की बात का यह 80वां संस्करण था. पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद्र को उनकी जयंती पर याद किया.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, शायद इसमें कमी देखी गयी. मुझे यह भी लगता है कि हमें स्वच्छता अभियान को जरा भी कम नहीं होने देना चाहिए. स्वच्छ भारत पहल के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ वर्षों से भारत की ‘स्वच्छता’ रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाये रखने के लिए इंदौर की सराहना की.

उन्होंने कहा कि अब इंदौर के लोगों ने अपने शहर को ‘वाटर प्लस सिटी’ बनाने का संकल्प लिया है. ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के अपने 78वें संस्करण में, पीएम मोदी ने लोगों से कोविड-19 वैक्सीन झिझक को दूर करने और उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोनावायरस से खुद को बचाने के लिए सुनिश्चित करने का आग्रह किया था.

पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको पता है आज मेजर ध्यानचंद जी की जन्म जयंती है. हमारा देश उनकी स्मृति में इसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता भी है. क्योंकि दुनिया में भारत की हॉकी का डंका बजाने का काम ध्यानचंद जी की हॉकी ने किया था.

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राजस्थान के CM अशोक गहलोत, जानें कैसी है अब तबीयत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रविवार (29 अगस्त) को सवाई मान सिंह अस्पताल से एंजियोप्लास्टी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा एवं गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत मुख्यमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मोती डूंगरी गणेश मंदिर में प्रार्थना की।

अस्पताल में मौजूद कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बताया कि सभी की दुआ से मुख्यमंत्री स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं। इस अवसर पर डॉ शर्मा, वैभव गहलोत, सरकारी मुख्य सचेतक डा महेश जोशी तथा कुछ अन्य विधायक भी मौजूद थे।

सवाई मान सिंह अस्पताल के अधिकारिक बयान के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत की धमनियों में से एक में एक स्टेंट लगाया गया था क्योंकि उसमें 90 प्रतिशत ब्लॉकेज था। डॉक्टरों ने कहा है कि अब उनकी हालत पहले से बहुत बेहतर है। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले नोएडा स्थित इस्कॉन मंदिर में शुरू हुई तैयारियां, मिलेंगे ऑनलाइन दर्शन

नोएडा इस्कॉन मंदिर में भक्तों को श्री कृष्ण और राधा के आज ही दर्शन मिल सकेंगे क्योंकि जन्माष्टमी के दिन मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा लेकिन भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है. जन्माष्टमी के दिन भक्तों को प्रभु के दर्शन ऑनलाइन होंगे नोएडा इस्कॉन मंदिर के फेसबुक पर और यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी.

मंदिर के मुख्य पुजारी राधाकुंड दास ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है. आज प्रभु श्री कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार किया जा रहा है उनके वस्त्र वृंदावन से विशेष तौर से मंगाए गए हैं.

भक्तों को मंदिर में सिर्फ आज ही दर्शन मिलेंगे कल्याणी जन्माष्टमी के दिन मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा लेकिन मंदिर के अंदर जन्माष्टमी के सभी कार्यक्रम विद्वत और नियमानुसार चलते रहेंगे. जिसका लाइव प्रसारण इस्कॉन मंदिर के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल सकेगा.

प्रशासन से गुस्सा होकर यहाँ युवक ने उठाया अजीबो-गरीब कदम, लिया जिंदा दफ्न होने का फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार भले ही यहां सुशासन और न्याय व्यवस्था की बातें करती हो, लेकिन अधिकारियों की कार्यशैली के आगे सरकार की नीतियां व दलीलें बौनी नजर आती हैं.

भोगनीपुर तहसील का रहने वाला इसरारूल हसन अपनी समस्या के समाधान के लिए पिछले कई दिनों से शासन प्रशासन और पुलिस के चक्कर काट रहा था. दरअसल हसन का अपने पड़ोसी से आपसी विवाद चल रहा था. एक मकान के छज्जे को बनाने को लेकर दोनों ही पक्ष का आपस में विवाद चल रहा था. दूसरा पक्ष ज्यादा मजबूत होने के चलते निर्माण कार्य को नहीं रोक रहा था.

हसन इस बात को लेकर लगातार भोगनीपुर एसडीएम और नजदीकी देवराहा थाने में गुहार लगा रहा था. हालांकि लाखों कोशिशों के बाद भी कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. जिसके बाद उसने ये अजीब फैसला किया. हसन के इस कदम से शासन-प्रसाशन के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

 

 

मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट, अगले 2 घंटे में यूपी में होगी बारिश

मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों में 29 अगस्त से बारिश होने का अनुमान है।

वहीं उत्तर पूर्व भारत में अगले 24 घंटे में मध्यम दर्जे से भारी बारिश होगी और फिर उसके बाद बारिश में गिरावट आएगी। आईएमडी का कहना है कि केरल के छह जिलों को 29 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी के बीच मछुआरों को समंदर किनारे ना जाने की सलाह दी है।

खराब फॉर्म के कारण इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के निशाने पर आए विराट कोहली कहा,”एशियाई बल्लेबाज…”

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश है। विराट की खराब फॉर्म ने उनका पीछा इंग्लैंड में भी नहीं छोड़ा है और वह अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में महज एक अर्धशतक जड़ सके हैं।

आकिब ने कहा कि विराट एक टिपकल एशियाई बल्लेबाज हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में तो सफल हो सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में स्विंग के चलते वह रन बनाने के लिए तरसते हैं।

लेकिन, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी जगहों पर जहां पर गेंद स्विंग और सीम करती है तो वह बॉल को चेस करते हैं जो दिखाता है कि वह कंट्रोल आउट स्विंगर के खिलाफ कितना खराब खेलते हैं।’ विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था और इसके बाद से वह सेंचुरी नहीं जड़ सके हैं।

लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पहली पारी में महज 78 रनों पर ढेर हुई। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 432 रन बनाकर 354 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।