Friday , November 22 2024

देश

सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बढ़ा विवाद, सिद्धू बोले-“फैसले लेने की छूट नहीं…”

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं मिली तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना करने के अलावा मालविंदर सिंह कश्मीर पर विवादित बयान और इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने को लेकर निशाने पर आ गए थे.

जिसमें उन्होंने भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को लेकर कहा कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान का कब्जा है. अपने इस विवादित बयान पर ना तो उन्होंने कोई सफाई दी थी ना ही उन पर कोई कार्रवाई हुई थी.

इसके बाद माली एक बार फिर विवादों में आए जब उन्होंने फेसबुक पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में इंदिरा गांधी बंदूक पकड़े हुए कंकालों के ढेर पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.

सतीश चंद्र मिश्र ने योगी सरकार पर कसा तंज़ कहा-“राज्य में विकास के नाम पर कुछ नहीं है.”

बीएसपी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मौजूदा योगी सरकार पर बड़ा हामला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है.

यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ”यूपी में कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है. सरकार के खिलाफ बोलने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. विकास के नाम पर कुछ नहीं है.

यहां तक कि अयोध्या और वाराणसी में भी विकास के नाम पर कुछ नहीं है. ब्राह्मण, दलित और किसानों का शोषण हुआ. छोटे बड़े सभी कारखाने बंद हो गए. प्रवासियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.”

बीएसीप महासचिव ने कहा, ”2007 में बीएसपी सरकार के दौरान ब्राह्मणों को लुभाना पड़ता था, लेकिन आज खुद ब्राह्मण समाज के लोग हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. ”

Uttarakhand भारी बारिश के कारण भूस्खलन ने मचाई तबाही, यमुनोत्री हाईवे समेत 659 सड़कें बंद

उत्तराखंड में जारी लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हो गई हैं. देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है.

बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद गुरुवार देर रात हुई बारिश के बाद बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर बंद है। यमुनोत्री हाईवे नैनबाग में मलबा आने से बंद हो गया है।  फकोट के समीप ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा भारी बारिश से पूरी तरह टूट गया है। जिससे हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं।

रात को हुई मुसलाधार बारिश के कारण मसूरी और सहस्रधारा क्षेत्र में काफी नुकसान देखने को मिला है. तेज बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन भी देखने को मिला. भस्खलन के कारण देहरादून जिले में 20 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है. ग्रामीण इलाकों का शहर से संपर्क टूट गया है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी और तपोवन के बीच कई स्थानों पर मलबा आने से बंद है। विकासनगर-बड़कोट हाईवे यमुना पुल के पास अवरुद्ध हो गया है। तपोवन से मलेथा तक नेशनल हाईवे 58 बंद होने से टिहरी प्रशासन ने वहां आवाजाही पर रोक लगा दी है।

पैरालंपिक खेल 2020: टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने रचा बड़ा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली भारतीय

टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की भाविना पटेल ने महिलाओं के टेबल टेनिस के क्लास फोर इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने राउंड ऑफ 16 के मैच नंबर 20 में ब्राजील की ओलिविएरा को हरा दिया है।

स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय सोनबबेन मनुभाई पटेल को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा और उनका अभियान थम किया। उन्हें क्लास 3 महिला एकल के अपने दूसरे मैच में कोरिया की एमजी ली के खिलाफ 12-10 5-11 3-11 9-11 12-10 5-11 3-11 9-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वह बुधवार को अपने पहले ग्रुप मैच में भी हार गई थी। क्लास तीन वर्ग में खिलाड़ियों का अपन कमर पर नियंत्रण नहीं होता लेकिन इसके बावजूद उनके हाथों पर इसका न्यूनतम असर होता है।

भाविना पटेल ने यह मैच तीसरे गेम में ही अपने नाम कर लिया। भाविना ने पहला गेम 12-10 से, दूसरा गेम 13-11 से और तीसरे गेम में 11-6 से जीत हासिल की। जीत के साथ ही भाविना पटेल देश के लिए मेडल जीतने के एक कदम और करीब पहुंच गई है।

इससे पहले भाविना पटेल ने ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलेटॉन को 3-1 से शिकस्त दी। भाविना ने ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी के खिलाफ अपना मैच 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 के अंतर से जीता और अगले राउंड यानी राउंड ऑफ 16 का टिकट कटाया था।

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को दे दी इतनी बड़ी सलाह, कहा-“सचिन ने जो 2003 में सिडनी…”

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की फॉर्म इन दिनों चिंता का सबब बनी हुई है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट को एक खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विराट को वही करना चाहिए, जो सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में किया था।

चर्चा के दौरान गावस्कर ने कहा कि सचिन ने जो 2003 में सिडनी में किया था, वही विराट को इस दौरे पर करना चाहिए। उन्होंने विराट के पहली पारी में जल्द विकेट गंवाने के बाद कहा, ‘उन्हें (विराट) जल्द ही सचिन तेंदुलकर से फोन पर बात करनी चाहिए। उन्हें वह करना चाहिए, जो सचिन ने सिडनी में किया था।

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए चिंता की बात है, क्योंकि वह पांचवें, छठे यहां तक की सातवें स्टंप की लाइन की गेंद पर आउट हो रहे हैं। 2014 में वह ज्यादातर ऑफ स्टंप्स की गेंद पर आउट हो रहे थे।’ विराट इस सीरीज के पहले टेस्ट में गोल्डन डक का शिकार बने थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने क्रम से 42 और 20 रनों की पारी खेली।

परियोजना सहयोगी के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, देखें आवेदन प्रक्रिया

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद ने परियोजना सहयोगी के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- परियोजना सहयोगी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 10 – 9 -2021

स्थान- हैदराबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.टेक, एम.बी.बी.एस डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

अफगानिस्तान में अभी भी फंसे 140 सिख और हिंदू, सरकार से लगाईं वतन वापसी की गुहार

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत अपने नागरिकों को तेजी से वतन वापस लाने में लगा हुआ है. अफगानिस्तान में अभी 140 अफगान सिख और हिंदू फंसे हुए हैं.  वहां 20 भारतीय नागरिक भी मौजूद हैं, जो अपने देश वापस आना चाहते हैं.

ये 20 भारतीय नागरिक उस लिस्ट में आखिरी हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान से निकालने के लिए मदद मांगी है.कुछ वतन वापस न आने की इच्छा रखने वाले भी हो सकते हैं.

काबुल एयरपोर्ट से भारत, अमेरिका समेत विभिन्न देश अपने नागरिकों को वापस बुला रहे हैं. हाल ही में भारत को काबुल एयरपोर्ट से रोजाना दो फ्लाइट्स को उड़ाने की भी इजाजत मिली थी.

इन धमाकों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग घायल हो गए. भारत सरकार ने इन धमाकों की निंदा करते हुए दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहा है.

Kabul Airport Attack से एक्शन मोड में आए दुनिया के ये शक्तिशाली देश, बुलाई आपात बैठक

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. देश की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. तीन धमाकों में 10 अमेरिकी सैनिक समेत 60 लोगों की जान चली गई.

इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए हमलों में मारे गए अमेरिकी सर्विस के सदस्य हीरो थे. वो दूसरों के जीवन को बचाने के लिए एक खतरनाक और निस्वार्थ मिशन में लगे हुए थे. बाइडेन ने कहा कि कम से कम 1,000 अमेरिकी और कई अन्य अफगान अभी भी काबुल से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में 150 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. पेंटागन ने एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट की पुष्टि की है. वहीं, पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक ट्वीट में बताया है कि पहला धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ. जबकि दूसरा धमाका एयरपोर्ट के पास बरून होटल के करीब हुआ.

ध्यान दें! 1 सितंबर से बदलने जा रहा हैं कार इंश्योरेंस का ये नियम, कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

 कार इंश्योरेंस को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय ने एक बड़ा फैसला दिया है. मद्रास हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि 1 सितंबर 2021 से कोई भी नया वाहन बेचने पर उसका संपूर्ण बीमा (Bumper To Bumper) अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए.

मद्रास हाई कोर्ट ने वाहनों के इंश्योरेंस से लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है जिसके तहत 1 सितंबर जितने भी नये वाहन बेचे जाएंगे उनका “बम्पर-टू-बम्पर” बीमा होना अनिवार्य होगा। ख़ास बात ये है कि बम्पर-टू-बम्पर कार इंश्योरेंस पांच साल की अवधि के लिए चालक, यात्रियों और वाहन के मालिक को कवर करने के अतिरिक्त होना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 साल की अवधि के लिए चालक, यात्रियों वाहन के मालिक को कवर करने वाले इंश्योरेंस के अतिरिक्त यह बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस होगा. बता दें कि बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस में वाहन के फाइबर, धातु रबड़ के हिस्सों समेत 100 फीसदी कवरेज दिया जाता है.

बैंक शाखा में चोरी करने के इरादे से घुसे थे बदमाश, घटना के 20 दिन बाद कर्मचारियों को लगी भनक तो हुआ ये…

कस्तूरबा इलाके में स्थित स्‍टेट बैंक के मैनेजर की शिकायत पर गोविंदपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ सेंधमारी के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।
किसी बदमाश ने बैंक शाखा की पिछली दीवार में बनी खिड़की को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। उसने वहां लगे सीसीटीवी की केबल भी काट दी थी।
कस्तूरबा अस्पताल के पास स्थित बैंक के पिछले हिस्से में नर्सरी है। वहां से किसी ने खिड़की को तोड़कर सेंधमारी की कोशिश की। पूछताछ में बैंक प्रबंधन से पता चला कि चार अगस्त से बैंक के पिछले हिस्से में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया था।
कैमरे के बंद होने की वजह तलाशने पर पता चला कि किसी ने कैमरे की केबल काट दी थी। पुलिस के मुताबिक बैंक में दिन में तो सुरक्षा गार्ड रहता है, लेकिन रात में वहां कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहता है। पुलिस मामलेछानबीन कर रही है।