Friday , October 18 2024

देश

उत्तराखंड: इन 6 जिलों में अगले 24 घंटे होगी लगातार बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उत्तराखंड की राजधानी समेत राज्य के छह ज़िलों में गुरुवार दिन तक भारी बारिश के आसार हैं इसलिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आपदा प्रबंधन व राहत कार्यों से जुड़े कई विभागों को अलर्ट किया है. देहरादून में डीएम ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और टिहरी ज़िलों में गुरुवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.  इधर, कुमाऊं और गढ़वाल के इलाकों में सामान्य बारिश की भविष्यवाणी है जबकि कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई.

खास तौर से राज्य के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के चलते बार बार मलबा आने से रास्तों का बंद या अवरुद्ध होना समस्या बना हुआ है. कर्णप्रयाग में ये हालात हैं, तो देहरादून और मसूरी के बीच गलोगी धार के पास भी मलबे के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बताई गई. इबद्रीनाथ हाईवे पर चट्टान से भारी मलबा और बोल्डर सड़क पर आने से मंगलवार को बैनाकुली के पास करीब 3 घंटे रास्ता ठप रहा.

कानपुर: लगातार बारिश के कारण बढ़ा गंगा का जलस्तर, सैकड़ों घरों में घुसने लगा नदी का पानी

कानपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और उसकी सहायक पांडु नदी का भी जल अब निचले इलाकों में बने घरों में घुसने लगा है. स्थानीय लोगों की मानें तो करीब 100 कच्चे घरों में रहने वाले लोग अपना घर बाढ़ के खतरे के चलते छोड़कर चले गए हैं.

कानपुर में प्रमुख रूप से गंगा नदी और पांडु नदी बहती है जिसमें दोनों ही नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.  नदी में बढ़ा जलस्तर अब यहां रहने वाले लोगों को खासा परेशान कर रहा है. जिसके चलते लोग अब यहां से पलायन करने लगे हैं.

कच्चे मकान पांडु नदी की निचले इलाके और डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए हैं जिससे लोगों को परेशानी होना लाज़मी बनती है. तीन बार नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके लोग अपने कब्जे जमा कर यहां पर रह रहे हैं.

ऐसे में नदियों का जलस्तर जब बढ़ता है तो डूब क्षेत्र में कब्जा कर बनाए गए घर में पानी बढ़ रहा है और घर डूबने लगे हैं.इन इलाकों में साफ दिख रहा है कि पानी अब घरों में घुसने लगा है. डूब क्षेत्र में बनाए गए घरों में पानी प्रवेश कर गया है जिसके चलते लोग अपने घरों में ताला लगा कर शहर में अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं.

दिल्ली रेप केस की पीड़िता को 10 लाख रूपए का मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार व पर‍िजनों से की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह उस 9 साल की मृतक पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की, जिसकी बलात्कार और हत्या हुई थी. अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. पात्रा ने कहा, रेप की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने कहा कि जो बच्ची के साथ अन्याय हुआ है वह बेहद दुखद है. बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता. लेकिन दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को ₹10 लाख का मुआवजा देगी. इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जाएंगे. इस केस में दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील भी लगाएगी ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो.

द‍िल्ली के अंदर कानून व्यवस्था को ठीक करने की बेहद आवश्यकता है. कानून व्यवस्था को सुधारने की बहुत जरूरत है, केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए.

इन घटनाओं पर कभी राहुल गांधी ने दुख जताया, क्या राहुल गांधी कभी उनके घर गए? नहीं. राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने इन लोगों के लिए एक बार भी आवाज नहीं उठाई. ऐसी ही घटनाएं पंजाब में भी हुई हैं.’

दिल्ली: श्मशान घाट में 9 साल की बच्ची से देर रात हुई दरिंदगी, 48 घंटे के अंदर NCPCR ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

दिल्ली के कैंट इलाके में एक नौ साल की बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत मामले में सियासत तेज हो गई है. आज पीड़ित परिवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मिलेंगे.

दिल्ली के साउथ वेस्ट जिला के नांगल श्मशान घाट में 9 साल की बच्ची का कथित तौर पर रेप और उसके बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों के आरोप पर शमशान के पुजारी और तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सभी को पकड़ लिया गया है।

डीसीपी दक्षिण-पश्चिम इंगितत प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को उसके शरीर के बचे हुए हिस्सों का पोस्टमॉर्टम किया गया। अनौपचारिक रूप से, डॉक्टरों के बोर्ड ने कहा कि वे मौत के कारणों के बारे में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते हैं।

आप विधायक राखी बिड़लान, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर और दूसरे दलों के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

बच्ची के घर वालों का आरोप है कि वो रविवार को श्मशानघाट पानी भरने गई थी, वहां बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई और आनन फानन में शव को जलाने की कोशिश की गई.

जब बच्ची की मां श्मशान घाट पहुंची तो पुजारी ने पुलिस का डर दिखाकर बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया, दो घंटे बाद जब परिवार गांव पहुंचा तब गांव वाले परिवार के साथ वापस आए और चिता बुझाई.

 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मचा हडकंप, आपसी विवाद के कारण मनचलों ने युवक को गोलियों से भुना

अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज कैंपस में अचानक फायरिंग की आवाजें आने लगी. आपसी विवाद को लेकर बाहरी युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया है.

गोलीबारी में घायल युवक की पहचान फरमान अली निवासी सीतामणी, बिहार के रूप में हुई है. फरमान अली सिविल लाइंस के जमालपुर हमदर्द नगर में किसी परिचित के पास रहता है.

इस घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर लोग वहां इकट्ठा हो गए. फरमान के दोस्तों ने मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय, सिविल लाइंस पुलिस व प्राक्टोरियल टीम भी पहुंच गई.

पुलिस इस घटना को आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है. फरमान का एक दिन पहले कुछ युवकों के साथ झगड़ा भी हुआ था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Tokyo Olympics 2020: 10 साल की उम्र से इस भरतीय पहलवान ने शुरू कर दी थी ट्रेनिंग, जानें कौन हैं रवि दहिया

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया  ने टोक्यो ओलंपिक  में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर दी है. मंगलवार को उन्होंने पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के रेसलर ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो को मात दी.

उसके बाद 57 किलो कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हरा दिया. इसी के साथ रवि कुमार (Ravi Kumar) अब सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

1997 में रवि दहिया का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के नहरी गांव में हुआ था. उनके पिता एक किसान थे, लेकिन उसके पास अपनी जमीन तक नहीं थी. वो किराए की जमीन पर खेती किया करते थे.

10 साल की उम्र से ही रवि ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने 1982 के एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले सतपाल सिंह से ट्रेनिंग ली है.

रवि दहिया को पहलवान बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ है. आर्थिक तंगी होने के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की ट्रेनिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनके पिता राकेश हर रोज अपने गांव से छत्रसाल स्टेडियम तक की 40 किलोमीटर की दूरी तय कर रवि तक दूध और फल पहुंचाते थे.

टोक्यो ओलंपिक: भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इन दो भारतीय पहलवानों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव को पुरुषों के फ्रीस्टाइल(57 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहलवान रवि दाहिया (Ravi Kumar Dahiya ) ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुल्गारिया (Bulgaria) के जॉर्जी वेंगेलोव (Georgi Vangelov) को तकनीका दक्षता के आधार पर 14-4 से मात देते हुए 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने भी 86 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फाइनल में चीनी लिन जुशेन (Lin Zushen) को 6-3 से हरा दिया है। दीपक ने आखिरी सेकेंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए, अब उनका मुकाबला सेमीफाइनल में अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा। इसके साथ ही दीपक ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के रवि कुमार के बाद दूसरे पहलवान हैं।

टोक्यों ओलंपिक में भारत के अच्छी खबर है। भारतीय पहलवान दीपक पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल (86 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में चीन के जुशेन लिन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

Tokyo Olympics: इतिहास रचने से चूक गई मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, सेमीफाइनल में मिली करारी हार

मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने से चूक गईं. लवलीना को 69 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली (Lovlina Borgohain vs Busenaz Surmeneli) ने 5-0 से हराया.

लवलीना को अब ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना होगा.23 वर्षीय लवलीना बोरगोहेन के लिए वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की सुरमेनेली बुसेनज के साथ ये मुकाबला आसान नहीं था.

अपनी ख्याति के ही अनुसार सुरमेनेली बुसेनज इस मुकाबलें में लवलीना पर शुरुआत से ही हावी रहीं और पहला राउंड वह 0-5 से जीत गई. पांचों जजों ने बुसेनाज सुरमेनेली को 10-10 अंक दिए, जबकि लवलीना बोरगोहेन को 9-9 अंक मिले.

असम की 23 वर्षीय लवलीना बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. लवलीना की हार के साथ ही बॉक्सिंग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) में भारत की तरफ से मुक्केबाजी में सिर्फ लवलीना ही पदक जीतने में कामयाब रहीं.

आज शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ब्याज दर में कर सकते हैं बड़ा बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज से शुरू हो गई है और छह अगस्त को इसके नतीजों की घोषणा की जाएगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 की तीसरी लहर और महंगाई बढ़ने की आशंकाओं के बीच केंद्रीय की शुक्रवार को घोषित की जाने वाली द्वैमासिक समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर को वर्तमान स्तर पर ही बनाए रख सकता है।

मौद्रिक नीति में बदलाव की सीमित गुंजाइश है। कुछ औद्योगिक देशों में सुधार से जिंसों के ऊंचे दाम और वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी का उत्पादन की लागत पर असर पड़ सकता है।

जून में हुई पिछली बैठक में आरबीआई ने रेपो दर को चार फीसदी पर और रिवर्स रेपो दर को 3.35 फीसदी पर स्थिर बनाए रखा था। उससे पहले अप्रैल में हुई बैठक में भी यह स्थिर थी।

केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति नीतिगत दरों पर फैसला लेती है। इस संदर्भ में डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा कि, भारतीय रिजर्व बैंक देखो और इंतजार करो की नीति अपना सकता है।

 

पेगासस जासूसी कांड पर दोनों सदनों में विपक्ष का भारी हंगामा, बीजेपी और कांग्रेस में हुई जुबानी जंग

पेगासस जासूसी मामले पर संसद में लगातार गतिरोध जारी है। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष लगातार रणनीति बनाने में जुटा है वहीं किसान के मुद्दों पर भी कई विपक्षी सांसद संसद के बाहर और भीतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीएम आखिर किस नैतिक आधार पर कह रहे हैं कि संसद में कार्यवाही ना होने के लिए विपक्ष जिम्मेदार है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो करीब करीब दो सेशन हंगामे की भेंट चढ़ गया। उनके बड़े नेता कहा करते थे कि हंगामे से लोकतंत्र की रक्षा होती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी, गरीबों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वो सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रीय दलों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता, संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा के लिए एक साथ आएं। हमारी स्पष्ट मांग है कि पेगासस और दूसरे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और हाथों में पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए थे। जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।