Friday , November 22 2024

देश

उत्तर प्रदेश: डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों के लिए शुरू हुई मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया

पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

राज्य में पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर भर्तियां की जानी हैं और इसके लिए 4 से 17 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे। इन ई-बुक्स को खास आपकी सहायता के लिए सफलता के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किया गया है।

पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गई है और यह 31 अगस्त तक चलेगी।

मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद उसका जिलाधिकारी द्वारा तैयार की एक समिति द्वारा 1 से 7 सितंबर के बीच परीक्षण किया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओ के पूरा होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को उनका नियुक्ति पत्र 8 से 10 सितंबर के बीच सौप दिया जाएगा। उनका नियुक्ति पत्र उसी ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया जाएगा।

 

 

 

UPSSSC PET की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आप भी इन दस्तावेजों को जरुर रखें तैयार

उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जा चुका है और अब इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य भर्तियों का इंतजार है। गौरतलब है कि PET के आयोजन के बाद UPSSSC द्वारा मार्च 2022 से पहले लगभग 22,000 पदों पर भर्तियां निकालीं जानी हैं और इन भर्तियों में शामिल होने के लिए PET में उतीर्ण होना आवश्यक है।

  • बारहवीं का सर्टिफिकेट : लेखपाल भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के रूप में बारहवीं पास होने का सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों के पास यह सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • CCC सर्टिफिकेट: लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट) सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए अभ्यर्थियों को इस सर्टिफिकेट को अपने पास तैयार रखना चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र : इस भर्ती में एक निश्चित आयु तक के अभ्यर्थियों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का भी लाभ मिलेगा। इसलिए आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के पास संबंधित जाती का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी एक बड़ी खुशखबरी, अब हर महीने मिलेंगे 4500 रुपये

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एक और खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने साफ किया की जो अभी केंद्रीय कर्मचारी अब तक चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस (CEA) क्लेम नहीं कर पाए हैं।वो इसका लाभ उठा लें। कोरोना के कारण जो कर्मचारी क्लेम फाइल नहीं कर पाए लेकिन अब उन्हें इसके लिए किसी भी आधिकारिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी।

7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान किया जाएगा। साथ ही सरकार ने साफ किया है यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 यानी इसी महीन से लागू हो जाएगा।सितंबर की सैलरी में DA का भुगतान 28 फीसदी की दर से होगा, जबकि दो महीने (जुलाई, अगस्त) का एरियर भी दिया जाएगा।

महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा।

कार लवर्स के लिए बेस्ट रहेगी Tata और Hyundai की ये दो माइक्रो एसयूवी, बजट में होगी इनकी कीमत

भारत में लोग आजकल फैमिली कार खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और इसके पीछे वजह है मौजूदा हालात। दरससल कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर कम कर दिया है, नतीजतन जिन लोगों के परिवार में 6 से 7 सदस्य मौजूद हैं वो अब एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) खरीदने पर जोर दे रहे हैं।

लोग ऐसी एमपीवी खरीदना पसंद करते हैं जो स्पेशियस होने के साथ ही स्टाइलिश भी हों। ऐसे में आज हम आपके लिए भारतीय मार्केट में अवेलेबल सबसे किफायती और स्टाइलिश एमपीवी लेकर आए हैं।

Tata HBX 
Tata Motors ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी HBX को भी जल्द लॉन्च कर सकती है. इस एसयूवी को करीब पांच लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. Tata HBX का लुक टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर जैसा होगा. इसमें LED DRL प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स हैरियर जैसे ही होंगे.

Hyundai Casper
टाटा मोटर्स के अलावा साउथ कोरियन कंपनी Hyundai भी अपनी माइक्रो एसयूवी कैस्पर को लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक कंपनी कैस्पर को अगले महीने साउथ कोरिया में लॉन्च कर सकती है,  1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक नया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा. नेचुरिली एस्पिरेटेड इंजन लगभग 76bhp की पावर जनरेट करेगा.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में आए इतने कोरोना केस, सरकार ने बढाई कोरोना कर्फ्यू की अवधि

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घंटकर 313 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार,  12154 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

जनपद में कुल 2 लाख 34 हजार 892 नागरिकों का टीकाकरण होना है, जिसमें 18 से 44 आयुवर्ग के 1 लाख 49 हजार 945 व 45 आयुवर्ग व इससे ऊपर के 84 हजार 947 नागरिक शामिल हैं। लेकिन इस आयु वर्ग के शेष 21 हजार युवा अब तक पहली डोज भी नहीं लगा पाए हैं।

सरकार ने कोविड कर्फ्यू में कोई नई रियायत नहीं दी है, न ही कोई नई बंदिश लगाई है। मुख्य सचिव व उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सुखबीर सिंह संधू ने इसकी एसओपी जारी की है।

 

दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में आज सुहाना रहेगा मौसम, 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग  ने अच्छी बारिश का अनुमान जताया है. इसके मुताबिक, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, सिक्किम व उत्तराखंड में बारिश होगी. इस बार देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून  की अच्छी बारिश हुई है.

मौसम विभाग की माने तो, अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिम यूपी में भी बारिश का अनुमान है. ऐसा मौसम 25 अगस्त तक जारी रह सकता है.

मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में संभावना जताई कि, राजस्‍थान में 24 अगस्त से बारिश के क्रम में कमी आएगी, जबकि 25-28 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, सितंबर के पहले हफ्ते में अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

 

 

चूड़ी वाले की पिटाई के मामले में ओवैसी ने BJP पर कसा तंज़ कहा,”चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़…”

एमपी के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई मामले में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और एमपी सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा. इसके साथ ही उन्होंने ड़ी बेचने वाले की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर सवाल भी उठाए.

ओवैसी ने ट्वीट किया, ”इंदौर में चूड़ियाँ बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा.अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ़ ही FIR दर्ज कर दिया.तसलीम का जुर्म ये है के वो मुसलमान होने के बावजूद चुप-चाप लिंच नहीं हुआ. उसको लूटने और मारने वाले अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए. म.प्र के गृह मंत्री भी खुल के अपराधियों के लिए बहाने बना रहे है. ”

बता दें कि इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई मामले में एक नया मोड़ भी आ गया है. चूड़ी बेचने वाले युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उस पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

 

 

सीएम योगी के लंबे प्रयास के बाद इस क्षेत्र में नंबर वन बना उत्तर प्रदेश, सभी राज्यों को पछाड़ा

उत्तर प्रदेश ने देश में दूध उत्पादन में रिकॉर्ड कायम किया है. राज्य में दूध का उत्पादन लगातार बढ़ता जा रहा है. एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, यूपी में दूध उत्पादन 2016-17 में 277.697 लाख मीट्रिक टन था जो कि 2019-20 में बढ़कर 318.630 लाख मीट्रिक टन हो गया.

डेयरी क्षेत्र में हो रहे निवेश से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. लोग गाय-भैंस का पालन कर दूध का कारोबार करने की ओर लगातार आगे बढ़ रहे हैं.  उत्तर प्रदेश भारत के कुल दूध उत्पादन का 17 प्रतिशत हिस्सा अपने यहां से देश को भेजता है.

योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के सभी जिलों में गाय संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 272 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. सरकार के इस कदम से बसहारा और लावारिस गायों के संरक्षण और रख-रखाव के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

पंजाब में एक बार फिर शुरू हुआ बगावत का सिलसिला, कैप्टन अमरिंदर सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

चुनावी राज्य पंजाब से बड़ी खबर सामने आयी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत हो गई है. तीन मंत्री और 20 कांग्रेस विधायक कैप्टन सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा के घर मिले हैं.

आज ही कैप्टन के ख़िलाफ़ कांग्रेस का धड़ा सोनिया गांधी को मिलने दिल्ली जाएगा. कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा, सुखबिंदर सरकारिया, तृप्तरजिंदर बाजवा, चरनजीत चन्नी और महासचिव परगट सिंह दिल्ली जाएंगे. खबर है कि पांच से सात मंत्री इस्तीफा भी दे सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार बैठक में फैसला लेकर चार मंत्रियों और एक विधायक पर आधारित प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है, जो नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिलकर पंजाब कांग्रेस की मौजूदा स्थिति की जानकारी देगा। यह प्रतिनिधिमंडल हाईकमान पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग करेगा।

 

बांध में नहाने के दौरान युवक के साथ हुआ ये बड़ा हादसा, दोस्तों की शर्त ने ली मासूम की जान

सदर थाना क्षेत्र के दुधारी गांव के ढाड़ाबाड़ी के समीप एक बांध में नहाने के दौरान युवक के डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान दुधारी गांव निवासी भोपाल महतो के पुत्र किशोर कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है. आज मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया है.

दोपहर दुधारी गांव के चार-पांच युवक अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए गए थे. ढाड़ाबाड़ी बहियार से लौटने के दौरान गर्मी अधिक होने के कारण सभी युवक बांध में नहाने लगे.

बहुत देर तक इंतजार के बाद भी जब युवक बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. लोगों ने बांध में डूबे युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन सोमवार देर रात तक उसका पता नहीं चला.

बांका टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को ही गोताखोरों की मदद से तलाश की गई थी. मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लिया गया.