Friday , October 18 2024

देश

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन आज दो दिवसीय दौरे पर आएँगे दिल्ली, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन भारत की दो दिन की यात्रा पर आज नई दिल्‍ली पहुंचेंगे। विदेश मंत्री का पद सम्‍भालने के बाद ब्लिंकन की यह पहली भारत यात्रा है। यात्रा के दौरान परस्‍पर हित के विभिन्‍न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी और दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने पर विचार-विमर्श होगा।

इस साल मार्च में अमरीकी विदेश सचिव लायड ऑस्टिन और अप्रैल में जलवायु परिवर्तन मामलों के विशेष दूत जॉन कैरी ने भारत की यात्रा की थी।सूत्रों ने बताया कि रक्षा के क्षेत्र में दोनों पक्ष सहयोग को प्रगाढ़ करने के तरीके तलाशेंगे.

इसके अलावा, भारत स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने की मांग करेगा, जिसमें खासतौर पर छात्रों, पेशेवरों और कारोबारियों के लिए यात्रा नियमों में ढील तथा अन्य मानवीय मामलों के अलावा परिवारों को मिलाना सुनिश्चित करने पर जोर रहेगा.

उन्होंने बताया कि भारत कोरोना वायरस टीके के उत्पादन में उपयोग होने वाली सामग्री की बिना रूकावट आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाना जारी रखेगा ताकि टीके की घरेलू उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिल सके. ब्लिंकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.

इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्‍यापार और निवेश बढ़ाने तथा स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, डिजिटल क्षेत्र, नवाचार और सुरक्षा संबंधी अवसरों का उपयोग करने पर भी चर्चा होगी। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने पर भी विमर्श होने की संभावना है।

SCO के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ताजिकिस्तान रवाना हुए राजनाथ सिंह, रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे के लिए रवाना होंगे. दुशांबे में राजनाथ सिंह शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे. आपको बता दें कि भारत, चीन और पाकिस्तान भी एससीओ के सदस्य देशों में शामिल है.

वार्षिक बैठक में, एससीओ सदस्य देशों के बीच रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की जाती है और विचार-विमर्श के बाद एक विज्ञप्ति जारी किए जाने की उम्मीद है। दुशांबे की अपनी यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह के अपने ताजिक समकक्ष कर्नल जनरल शेराली मिर्ज़ो से भी द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है।

ताजिकिस्तान इस साल एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है और मंत्रिस्तरीय और आधिकारिक स्तर की बैठकों की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है।

इस बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज़ खटक और चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे भी हिस्सा ले रहे हैं. बैठक के साइडलाइन पर किसी द्विपक्षीय मुलाकात को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि इस बैठक के दौरान भारत, चीन और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री एक ही कमरे में मौजूद रहेंगे.

 

 

पेगासस जासूसी कांड को लेकर सख्त हुई ममता बनर्जी, जांच आयोग गठित करने का दिया आदेश

पेगासस जासूसी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया है. इस जांच आयोग में दो रिटायर्ड जज शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल में फोन हैकिंग, ट्रैकिंग और फोन रिकॉर्डिंग के आरोपों की जांच करेंगे.

ममता बनर्जी ने कहा कि “पेगासस के माध्यम से, न्यायपालिका और नागरिक समाज सहित हर कोई निगरानी में है. हमें उम्मीद थी कि संसद के दौरान, केंद्र एससी पर्यवेक्षण के तहत जांच करेगा, लेकिन उन्होंने नहीं किया. पश्चिम बंगाल आयोग शुरू करने वाला पहला राज्य है.”

ममता ने कहा कि पैनल जांच करेगा, “हैकिंग किसने की, उन्होंने यह कैसे किया और लोगों की आवाज क्यों दबाई जा रही थी.” उन्होंने कहा कि जांच आयोग अधिनियम के तहत पैनल का गठन किया जा रहा है. दिल्ली जाने से पहले कैबिनेट की बैठक में अभी निर्णय लिया गया है.

ममता बनर्जी आज दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं. 28 जुलाई को उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलायी.

स्वतंत्रता दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे राकेश टिकैत, सरकार को दी धमकी कहा ये…

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी है. टिकैत ने कहा कि सरकार ने अगर मांग नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आंदोलन का प्रदेश है.

उन्होंने कहा, ‘ हम 14 और 15 अगस्त को ट्रैक्टर से गाजीपुर बार्डर जाएंगे। 15 अगस्त को हम झंडा फहराएंगे। दो जिलों के ट्रैक्टर जाएंगे। हमने 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया।’ टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली कोई बुरी बात नहीं है। उन्होंने जींद वासियों द्वारा 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने के निर्णय की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘ट्रैक्टर परेड को राष्ट्रीय ध्वज के साथ देखना गर्व का क्षण होगा।’

टिकैत ने दिल्ली की तरह लखनऊ की सड़कों को घेरने की भी धमकी दी। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का विरोध करने के लिए ‘मिशन यूपी’ भी शुरू किया।

राकेश टिकैत ने कहा कि ”चार साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया है, 12 हज़ार करोड़ रुपये का अबतक बकाया है. योगी सरकार ने गन्ने में एक रुपये नहीं बढ़ाये. 7-8 राज्यों में किसान को बिजली फ्री है लेकिन यूपी में ऐसा नहीं है.” उन्होंने दावा किया कि ”गुजरात की सरकार को पुलिस चलाती है. कुछ ऐसा ही यूपी में भी होने वाला है जहां राज्य को पुलिस स्टेट बनाने की तैयारी है.”

आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेंगे।इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री जनता दर्शन हाल में होने वाले स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम में सीएम डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के लिए बड़े पैकेज की घोषणा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर अपने संदेश में कहा कि उत्तराखंड में भी देश के लिए बलिदान की परंपरा रही है। यहां के वीर सैनिकों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूतियां दी हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत पूजा-पाठ के साथ नए मुख्यमंत्री आवास में किया ‘गृहप्रवेश’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सावन के पहले सोमवार को विधिवत पूजा-पाठ के बाद न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में ‘गृहप्रवेश’ किया.

धामी ने पहले मुख्यमंत्री आवास परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और गौशाला में गौमाता से आशीर्वाद लिया. उसके बाद अपने परिवार के साथ विधि-विधान से पूजा कर उन्होंने ‘गृह प्रवेश’ किया.  राज्य के मुखिया या मुख्य सेवक के लिए वह बना है तो निश्चित रूप से उसे वहीं रहना चाहिए.

मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास वहां रहने वाले मुख्यमंत्रियों के लिए ‘मनहूस’ माना जाता है क्योंकि वहां रहने वाला कोई भी मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका.

आवास में प्रवेश से पहले उसका वास्तु दोष निवारण भी किया गया. मुख्यमंत्री आवास में पूजा कराने वाले पंडितों ने कहा कि मंत्रों में बहुत शक्ति है और अगर किसी स्थान पर वास्तुदोष हो तो उसे मंत्रों और पूजा के जरिए ठीक किया जा सकता है.  राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं जबकि कौशिक ने भी उन्हें मुबारकबाद दी.

विपक्षी दलों के हंगामे के कारण फिर लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए हुई स्थगित

पेगासस जासूसी मामला, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.मॉनसून सत्र के पहले सप्ताह में भी इन मुद्दों को लेकर सदन की कार्यवाही बाधित रही.

सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजे आरंभ हुई तो विपक्षी दलों के सदस्यों का हंगामा जारी रहा. पीठासीन सभापति रमा देवी ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और चर्चा में भाग लेने की अपील की. इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा.

इससे पहले, हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया और मसूर दाल पर आयात शुल्क घटाकर शून्य करने तथा मसूर की दाल पर कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर को भी आधा कर 10 प्रतिशत करने संबंधी अधिसूचना को पेश किया.

मौसम विभाग ने इन राज्यों में 29 जुलाई तक भारी बारिश की दी चेतावनी, देखें अपने शहर का हाल

हिमाचल प्रदेश में मौसम आगामी चार दिनों तक कहर बरपाएगा. मौसम विभागने 29 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश  का पूर्वानुमान है.

सोमवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. शिमला में सुबह से ही धुंध छाई रही. लोग लाइटें जलाकर वाहन चलाते हुए नजर आए.

प्रदेश के राजस्व विभाग के विशेष सचिव सुदेश मोक्टा के अनुसार इस मॉनसून सीजन में हिमाचल में अब तक 196 लोगों की मौत हुई है. मौसम के कहर से 381 मवेशियों जान गई है.

सोमवार को प्रदेश में 32 संपर्क मार्ग बाधित थे और सिरमौर जिले के शिलाई में एनएच 707 आवाजाही के लिए बंद पड़ा है. प्रदेशभर में 55 ट्रांसफार्मर भी ठप है. कई स्थानों पर बिजली,पानी और यातायत सेवाएं बाधित हुई हैं.

UP Assembly Election: BJP पर मायावती ने साधा निशाना कहा, “चुनाव आते ही योगी सरकार को याद आए…”

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) नजदीक है. लिहाजा सूबे की सत्ता में पहुंचने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया ” अगर यह खबर सही है कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकता है शिक्षा मित्रों का मानदेय तो यह काफी विलम्ब से उठाया गया कदम है जो यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिये था जबकि चुनाव के नजदीक ऐसे फैसले करना कांग्रेसी कल्चर रहा है जिसपर अब भाजपा भी चल रही है।

इसी दौरान ब्राह्मणों पर राजनीति  भी खूब हो रही है. एक तरफ जहां बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने अयोध्या में शुक्रवार (23 जुलाई) को प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्मान विचार गोष्ठी का आयोजन कर ब्राह्मण सम्मेलनों के पहले चरण की शुरुआत की तो वहीं सपा राज्य में भगवान परशुराम की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने का वादा कर रही है. जबकि कांग्रेस में किसी ब्राह्मण चेहरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग उठ रही है.

जनता यह सब समझती है।” उन्होने कहा 44 बीएसपी की कार्यशैली ऐसी संकीर्ण चुनावी सोच से हमेशा अलग व पाक-साफ रही है। इसी कारण सन् 2007 में सरकार बनते ही हमने अपरकास्ट की भर्ती पर लगी रोक को तुरन्त हटाया जिससे फिर इस पूरे समाज को भरपूर लाभ हुआ तथा उन्हें यहाँ वर्षों बाद बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिली।”

उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए अखिलेश यादव चलेंगे ब्राह्मण कार्ड, बनाई ये नई रणनीति

उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरू में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने ब्राह्मण संपर्क कार्यक्रम के तहत ‘प्रबुद्ध सम्मेलनों’ की एक श्रृंखला आयोजित करने की मंजूरी दे दी है.

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को बताया कि पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ और परशुराम पीठ के वरिष्ठ सपा नेताओं ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.

चौधरी ने कहा कि पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पांडे के नेतृत्व में परशुराम पीठ ने भी ऐसी बैठक आयोजित करने की इच्छा जताई और पार्टी अध्यक्ष ने इसे हरी झंडी दे दी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ब्राह्मणों और अन्य लोगों के लगातार उत्पीड़न और अत्याचारों को लेकर लोगों में नाराजगी है और उन्हें जागरूक किया जाएगा कि राज्य में सपा के नेतृत्व वाली सरकार में ही उन्हें न्याय मिलेगा.