Sunday , November 24 2024

देश

 भाजपा सभी बर्ग की पार्टी- धर्मपाल सिंह

 पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- शुक्रबार को ब्लॉक परिसर पर भाजपा का किशनी विधानसभा योजना बैठक का बूथ सत्यापन अभियान के तहत कार्यकर्ता संवेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पहुचे मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री आंवला विद्यायक धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मन्त्र देते हुए संवोधित किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में योगी के नेतृव में मजबूत सरकार चल रही है। योगी राज में हर समाज के व्यक्ति को सम्मान मिला। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमे सभी समाज के लोंगो का ख्याल रखा जाता है। जबकि पूर्व की सपा और बसपा की सरकार में जाति विशेष के लोंगो को ही लाभ दिया जाता था। यूपी में अगले बर्ष विधानसभा चुनाव है, सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव में लग गयी है पर यूपी में दोबारा से योगी के नेतृत्व में ही भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी। जो पार्टियां सरकार बनाने का सपना देख रही है बो फिर से 4 दर्जन से कम सीटों पर ही सिमट जाएंगे। भाजपा जिलाअध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर सरकार की नीतियां लोंगो तक पहुँचकर बूथ को मजबूत कर ले। जिन कार्यकर्ताओ के काम रह गए है, दोबारा सरकार बनते ही पूरे करा दिए जाएंगे। इससे पूर्व मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर आंसू दिवाकर ब विशाल बाल्मीकि ने शाल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मनेश चौहान, पूर्व प्रमुख राहुल राठौर, शिवदत्त भदौरिया, रमा शंकर तिवारी, रामभान तोमर, प्रदीप चौहान राज, मंजूषा चौहान, सीमा चौहान, ओमजी दुबे, बलबीर धनगर, विनोद चतुर्वेदी, सुरेंद्र शाक्य, रमाकान्त मिश्रा, छविराम चौहान, पिंकू चौहान, अनुज तिवारी, दीपू राठौर, जुबेर अल्बी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप तिवारी ने किया।

 2022 में देंगे पंचायत चुनाव की बेईमानी का जवाब- तेजप्रताप यादव

पंकज शाक्य
प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य का सम्मान समारोह आयोजित
किशनी/मैनपुरी- शुक्रवार को नगर के जेएस गार्डन में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव शामिल हुए।
     पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहाकि तीन माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने सत्ता पक्ष की जमकर हनक दिखाई।जिन जगहों पर भाजपाई जीत नहीं पाए वहां सपा समर्थित बीडीसी के वोट निरस्त कर दिए गए।कोरोना काल में लाशों के ढेर लग गए लेकिन केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें किसी की भी मदद नहीं कर पायीं। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनने पर प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख पद पर सपाइयों का कब्जा होगा। विधायक ब्रजेश कठेरिया ने कहाकि पंचायत चुनाव में बेईमानी कराने वाले नेताओं,अधिकारियों को करारा जवाब दिया जाएगा।पार्टी कार्यकर्ता वोट बढ़वाने में ध्यान दें चुनाव में छः माह से भी कम समय बचा है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री तोताराम यादव ने कहाकि तेजप्रताप यादव को मैनपुरी सदर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाने की वह मांग करते हैं। जल्द ही वह इसके लिये पार्टी नेतृत्व से बात करेंगे। कार्यक्रम में आये सभी ग्राम प्रधानों व बीडीसी का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक इंजी.रामपाल सिंह यादव,एसएसटी आयोग के पूर्व सदस्य गौरव दयाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव,सुमन दिवाकर,जगराम सिंह ने पूर्व सांसद को 51 किलो की माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शुभम सिंह, सतीश यादव, नीरज पाल, रमेश यादव, सतीश यादव, बलराज यादव, नौरतन यादव, शिवम यादव, रनवीर शाक्य, सोनू यादव, डैनी यादव, मुकुल यादव, संजीव यादव, नरेंद्र यादव, रिंकू यादव, अभिलाख यादव, गौरव खटीक, सुरेंद्र जाटव, सुमन यादव, मुकेश यादव, गौरव यादव, श्याम सिंह, अवनीश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अमेरिका नहीं,बिगड़ते हालातों के लिए अफगानिस्तान खुद जिम्मेदार-विकास दादा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

तालिबान के हमलों का सामना करते वक्त जिस तरह अफगानिस्तान की सेना ने घुटने टेक दिए,उसका जिक्र करते हुए समाजसेवी विकास दादा ने कहा कि वह इस बात को लेकर हैरान हैं कि इतनी जल्दी पतन कैसे हो गया।आखिर क्यूँ राष्ट्रपति अशरफ गनी बिना लड़े ही देश छोड़कर भाग गए,जिसे कभी जायज नहीं माना जा सकता।अफगानिस्तान के सियायी नेताओं ने लड़े बिना ही अपनी हार मान ली,अफगान फौज तालिबान के आगे बिना लड़े क्यों झुक गई।
अमेरिका ने अफगानिस्तान में अरबों डॉलर के निवेश और अपनी सेना द्वारा प्रशिक्षण दिया है लेकिन इसके वाबजूद भी अफगान सेना दो दशक बाद भी अपने देश की रक्षा कर पाने में असक्षम है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन करते हुए विकास ने कहा कि पेंटागन ने जो निर्णय लिया है वह एकदम सही है आज के दौर में किसी भी देश को स्वयं अपनी रक्षा करनी होगी।उधर आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो के बारे पर उन्होंने दुःख जताया और कहा कि तालिबानियों द्वारा बेबस लोगों पर किया जा रहा बर्बरतापूर्ण रवैया बेहद निंदनीय है।
अंत में विकास बोले कि ‘अफगान राजनीतिक नेतृत्व टिके रहने में विफल रहा’ और ‘अफगान नेतृत्व की इस विफलता ने उस त्रासदी को जन्म दिया, जिसे आज दुनिया देख रही है।

रक्षाबंधन पर पूरी तरह से अनलॉक हो जाएगा उत्तर प्रदेश,-CM योगी न

 

 

● योगी सरकार ने रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने का फैसला लेते हुए रक्षाबंधन के दिन से प्रदेश अब पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है।
● प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

*लखनऊ*
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर पूरी तरह से अनलॉक करने का फैसला किया है। रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने का फैसला लेते हुए रक्षाबंधन के दिन से प्रदेश अब पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। अब से सभी शहरों, बाजारों, उद्योगों, कारखानों में कोविड काल से पहले प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए।’ उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं को फ्री बस सेवा का उपहार दिया है। सीएम ने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। आदेश के मुताबिक 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक परिवहन निगम की बसों पर महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।

भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं

 

नवीन पांडे

कुसमरा : भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रत्येक गरीब व असहाय व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास व शौचालय उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निश्शुल्क गेहूं, चावल व चना दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को यह बात नगर में अपने स्वागत समारोह के दौरान शिकोहाबाद विधानसभा के नवनियुक्त प्रभारी अनुराग पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधियों के हौसले बुलंद थे और वे बेखौफ होकर हत्या अपहरण व लूट की घटनाओं को अंजाम देकर आजाद घूमते रहते थे। राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस भी उन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी, लेकिन भाजपा शासनकाल में पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं बख्श रही है। गुंडे, माफिया या तो सलाखों के पीछे या फिर मुठभेड़ में ढेर हो रहे हैं। नगर में भाजपा नेता आलोक अग्निहोत्री के आवास पर भाजपाइयों द्वारा उन्हें फूल-माला व चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व जिलामहामंत्री रमाशंकर तिवारी, विनोद चतुर्वेदी, रामभान तोमर, शिवप्रकाश शुक्ला, शिवपाल सिंह वैस, ऋषभ कौशल, पिंटू कुशवाह, अनुराग चौहान, अनुज तिवारी, अनुज यादव, राजन चौहान सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित रहे।

योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा राखी के बाद, विधान परिषद के चार सदस्यों का होगा…

योगी मंत्रिमंडल का विस्तार राखी के बाद होगा, उसी के साथ ही विधान परिषद के चार सदस्यों का मनोनयन भी होगा। बृहस्पतिवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई उच्च स्तरीय बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और मनोनयन पर मुहर लगी। मंत्रिमंडल में पूर्व नौकरशाह एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद और निषाद पार्टी के संजय निषाद सहित अन्य नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है।

विधानमंडल का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार शाम दिल्ली पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी पश्चिमी यूपी के जिलों का दौरा कर दिल्ली पहुंच गए। अमित शाह के निवास पर रात 8 बजे शुरू हुई बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और विधान परिषद सदस्यों के मनोनयन पर मंथन हुआ।

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ हुई बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सामाजिक समीकरण साधने के लिए कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर सहमति बनी है। विधान परिषद में चार सदस्यों का मनोनयन किया जाना है। इनमें संजय निषाद, जितिन प्रसाद, लक्ष्मीकांत बाजपेयी सहित अन्य दावेदार कतार में है।

जानकारी के मुताबिक संजय निषाद के साथ ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्यों को मिले अधिकार तहत प्रदेश की कुछ सामान्य जातियों को ओबीसी में आरक्षण दिया जा सकता है।

दिल्ली के दौरे से सीधे संजय गांधी पीजीआई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को देखने पहुंचे। वह अपने दिल्ली के दौरे से सीधे संजय गांधी पीजीआई पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत चिंताजनक बनी हुई है। शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ समय-समय पर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अस्पताल जाते रहते हैं। बीते दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनसे मुलाकात की और हालचाल जाना था।

 

संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान का कहना है कि कल्याण सिंह वेंटीलेटर पर है। उनका ब्लड प्रेशर काफी लो है और उन्हें यूरिन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें डायलिसिस के लिए भेजा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। देर शाम तक या कल सुबह तक उनके स्वास्थ्य के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री को चार जुलाई को स्थिति खराब होने के बाद पीजीआई भर्ती कराया गया था। जहां क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में उनका उपचार किया जा रहा है। पहले उनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ था। वह लोगों की बातचीत के दौरान प्रतिक्रिया देने के साथ ही उत्तर भी देने लगे थे। लेकिन 17 जुलाई को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उन्हें एनआईवी के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। उनके फेफड़े, दिल, गुर्दा और लिवर पर दबाव बढ़ गया है। इसका असर दिमाग पर भी पड़ रहा है।

अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना, उत्तर प्रदेश सहित…

अगले 24 घंटों के दौरान मॉनसून ट्रफ का पूर्वी छोर धीरे-धीरे उत्तर की ओर हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ने की संभावना है। दक्षिण बिहार और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

मौसम संबंधी इन स्थितियों के कारण, 20 से 23 अगस्त के बीच उत्तर पश्चिम भारत और बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की अधिक संभावना है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में शुक्रवार को बारिश हो सकती है।  इस सप्ताह के अंत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। शुक्रवार और शनिवार को गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है।

अगले 5 जिनों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने आज के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा था कि अगले पांच दिनों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश की चेतावनी जारी की है।  आपको बता दें कि 9 अगस्त को दिल्ली में मानसून अपने आखिरी चरण में प्रवेश किया। उसके बाद से अब तक बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ दिल्ली के करीब है। इस कराण नमी से भरी पुरवाई हवाएं चलने लगी हैं। इससे क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। शुक्रवार की रात से बारिश की उम्मीद है।

पाकिस्तान पर जमकर बरसे विदेश मंत्री एस जयशंकर…

भारत ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बेखौफ अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें इसके लिए शह भी मिल रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साथ ही पाकिस्तान स्थित आतंकियों द्वारा किए गए 2008 के मुंबई आतंकी हमले, पठानकोट में वायु सेना अड्डे और पुलवामा हमले की याद दिलाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कभी भी आंतकवादियों को पनाह नहीं देनी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा कि ऐसी दोहरी बातें करने वालों को उजागर करना होगा, जो ऐसे लोगों को सुविधाएं देते हैं, जिनके हाथ मासूमों के खून से रंगे होते हैं।

जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता करते हुए ‘आतंकवादी कृत्यों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा’ विषय पर एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिबंधित हक्कानी नेटवर्क की गतिविधियों में वृद्धि इस बढ़ती चिंता को सही ठहराती है। जयशंकर ने कहा, ‘हमारे पड़ोस में, आईएसआईएल-खोरासन (आईएसआईएल-के) अधिक ताकतवर हो गया है और लगातार अपने पांव पसारने की कोशिश कर रहा है। अफगानिस्तान में होने वाले घटनाक्रम ने स्वाभाविक रूप से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर वैश्विक चिंताओं को बढ़ा दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘चाहे वह अफगानिस्तान में हो या भारत के खिलाफ, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूह को प्रश्रय प्राप्त है और वे बेखौफ होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।’ विदेश मंत्री ने कहा कि इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा परिषद ”हमारे सामने आ रही समस्याओं को लेकर एक चयनात्मक, सामरिक या आत्मसंतुष्ट दृष्टिकोण नहीं अपनाए। उन्होंने कहा, ‘हमें कभी भी आतंकवादियों के लिए पनाहगाह उपलब्ध नहीं करानी चाहिए या उनके संसाधनों में इजाफे की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।’

जिनके हाथ निर्दोषों के खून से सने हैं…
पाकिस्तान, जहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी और आतंकवादी समूह कथित तौर पर सुरक्षित पनाह पाते हैं और सरकार के समर्थन का फायदा उठाते हैं, का नाम लिए बिना जयशंकर ने कहा, ‘जब हम देखते हैं कि जिनके हाथ निर्दोष लोगों के खून से सने हैं उन्हें राजकीय आतिथ्य दिया जा रहा है, तो हमें उनके दोहरेपन को उजागर करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।’ सुरक्षा परिषद की बैठक में आईएसआईएल (दाएश) की तरफ से अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे को लेकर महासचिव की 13वीं रिपोर्ट पर विचार किया गया। तीन अगस्त को पेश रिपोर्ट में कहा गया कि आईएसआईएल-खोरासन ने अफगानिस्तान के कई प्रांतों में अपने पांव पसारे हैं और काबुल में और इसके आसपास अपनी पकड़ मजबूत की है। काबुल पर तालिबान के नियंत्रण के बाद बचकर निकले अफगान सामरिक अध्ययन संस्थान के महानिदेशक दाऊद मोराडियन ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित किया और परिषद को बताया कि उड़ते हुए अमेरिकी विमान से गिरने वालों में से एक शख्स कथित तौर पर अफगानिस्तान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का सदस्य था।

जयशंकर ने कहा कि आईएसआईएल-खोरासन भारत के पड़ोस में अपनी ताकत बढ़ाते हुए पैर पसार रहा है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
उन्होंने परिषद को बताया कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल) या आईएसआईएस द्वारा गतिविधयों को अंजाम देने के तौर-तरीकों में बदलाव आया है, जिसमें मुख्य रूप से सीरिया और इराक में पकड़ मजबूत करना शामिल है। उन्होंने कहा, ” यह उभार बेहद खतरनाक है और आईएसआईएल और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे सामूहिक प्रयासों के लिए चुनौतियों को बढ़ाता है।”

भारत ने चीन को भी घेरा
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विश्व अगले महीने न्यूयॉर्क में हुए 9/11 हमले की 20वीं बरसी मनाएगा। जयशंकर ने कहा, ‘भारत, आतंकवाद से संबंधित चुनौतियों और क्षति से अत्याधिक प्रभावित रहा है। वर्ष 2008 मुंबई हमले के निशान मिटे नहीं हैं। 2016 में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए हमले और पुलवामा में हमारे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले की यादें भी ताजा हैं। हमें कभी भी आतंकवाद की बुराई से समझौता नहीं करना चाहिए।’ चीन पर कटाक्ष करते हुए जयशंकर ने परिषद में कहा कि देशों को आतंकवादियों को नामित करने के अनुरोध को बिना किसी कारण के लंबित नहीं रखना चाहिए।

जयशंकर ने जनवरी में परिषद में की गई अपनी टिप्पणी की ओर भी इशारा किया, जब उन्होंने आतंकवाद के संकट को सामूहिक रूप से समाप्त करने के उद्देश्य से आठ-सूत्रीय कार्य योजना का प्रस्ताव दिया था। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में न्यायोचित नहीं ठहराएं और ना ही आतंकवाद का महिमामंडन करें क्योंकि आतंकवादी तो आतंकवादी है, ऐसे में उसका भेद अपने जोखिम पर करें। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों, अभिव्यक्तियों की निंदा की जानी चाहिए, इसे किसी भी तरह न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।

आतंकवाद को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए
विदेश मंत्री ने कहा, ‘आईएसआईएस का वित्तीय संसाधन जुटाना और अधिक मजबूत हुआ है, हत्याओं का इनाम अब बिटकॉइन के रूप में भी दिया जा रहा है। भारत मानता है कि आतंकवाद को किसी धर्म, राष्ट्रीयता, सभ्यता या जातीय समूह से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। व्यवस्थित ऑनलाइन प्रचार अभियानों के जरिए कमजोर युवाओं को कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल करना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। बैठक के बाद परिषद के अध्यक्ष के तौर पर मीडिया को जारी बयान में जयशंकर ने कहा कि यूएनएससी के सदस्यों ने आतंकवाद के सभी रूपों एवं अभिव्यक्तियों को कतई बर्दाश्त नहीं करने के दृष्टिकोण का एक स्वर में समर्थन किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रत्येक खिलाड़ी को दिए इतने करोड़ रुपये और किया ये ऐलान

राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कृत किया। प्रदेश सरकार की तरफ से जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये की इनामी राशि व पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। समारोह में प्रदेश भर के 75 जिलों से जिलेवार 75-75 खिलाड़ी शामिल हुए।

– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर एक खेल विश्वविद्यालय बनाएगी। इसके अलावा, प्रदेश दो खेलों को गोद लेगी जिनका अगले 10 वर्षों तक वित्त पोषण किया जाएगा। इसमें एक कुश्ती है और दूसरा कोई अन्य खेल होगा। लखनऊ में एक कुश्ती अकादमी की भी स्थापना की जाएगी।

– समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए गर्व करने का मौका है जब हम ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब भारत ने ओलंपिक के अब तक के इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जो भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करता है उसका सम्मान किया जाना चाहिए।

– कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को चेक देकर सम्मानित किया गया। पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित किया गया। वहीं, महिला हॉकी की प्रत्येक खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

– खिलाड़ियों ने सम्मान के लिए प्रदेश सरकार का आभार जाया। हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल ने कहा कि इससे बाकी खेलों के खिलाड़ी भी उत्साहित होंगे। यह खेलों को प्रोत्साहन देने का अच्छा प्रयास है। उन्होंने हॉकी इंडिया को भी धन्यवाद दिया।

– मुक्केबाज लवलीना ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास था कि गोल्ड मेडल जीतें पर इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के लिए कहा कि खुद पर भरोसा हो तो कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है।

– वहीं, पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने कहा कि हमें ऐसा सम्मान पहले किसी राज्य ने नहीं दिया। यूपी का धन्यवाद।

-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीरज चोपड़ा व अन्य खिलाड़ी मंच पर पहुंचे। समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा तमाम अन्य हस्तियां मौजूद हैं। खिलाड़ियों का स्वागत बैंड की प्रस्तुति के साथ किया गया।

– मंच पर दाहिनी ओर पुरुष हॉकी टीम और बाई और महिला हॉकी टीम मौजूद है। कार्यक्रम की शुरुआत यूपी सांग से की गई।

– खिलाड़ियों को दी गई पुरस्कार राशि
खिलाड़ी — पुरस्कार राशि
नीरज चोपड़ा — दो करोड़
रवि कुमार दहिया — डेढ़ करोड़
मीराबाई चानू — डेढ़ करोड़
पीवी सिंधू — एक करोड़
बजरंग पूनिया —  एक करोड़
लवलीना — एक करोड़
पुरुष हॉकी टीम — एक करोड़ प्रति खिलाड़ी
महिला हॉकी टीम — 50 लाख प्रति खिलाड़ी
दीपक पूनिया — 50 लाख
अदिति अशोक — 50 लाख
हॉकी टीम स्टाफ     — 10 लाख प्रति सदस्य
विजय शर्मा (मीराबाई कोच) — 10 लाख