Friday , November 22 2024

देश

Paraolympic 2021: 54 भारतीय एथलीटों का पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला व दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों को संबोधित कर रहे हैं। टोक्यो में आयोजित होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारत का 54 सदस्यीय दल भाग ले रहा है।  पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है कि भारत इस बार पैरालंपिक खेलों में भी नया इतिहास बनाने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और सभी कोच को सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं। मैं देख रहा हूं कि आपका आत्मबल और कुछ हासिल करके दिखाने की आपकी इच्छाशक्ति असीम है।

प्रधानमंत्री ने दिव्यांग खिलाड़ियों के जीवन में आई चुनौतियों के बारे में पूछा, उनके परिवार के योगदान को सराहा और तोक्यो में अच्छे प्रदर्शन के लिये खिलाड़ियों पर से दबाव कम करने की कोशिश भी की। ‘यस वी विल डू इट , वी कैन डू इट’ को आपने चरितार्थ करके दिखाया।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर के एथलीटों को अपना समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। खेल मंत्री ने कहा, आपका प्रोत्साहन युवाओं को खेलों को अपनाने और इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नौकरी का सपना होगा पूरा, आज ही करें अप्लाई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विधि लिपिक (प्रशिक्षु) पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ में खोले गए काउंटरों पर उपलब्ध हैं।

पात्रता मापदंड

पूरे देश में किसी भी लॉ कॉलेज या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में तीन साल की व्यावसायिक / पांच साल की एकीकृत डिग्री। ऐसे ‘कानून स्नातकों’ से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिन्होंने अधिवक्ता के रूप में अभ्यास शुरू नहीं किया है या किसी अन्य पेशे या व्यवसाय/सेवा में संलग्न नहीं हैं। जो एलएलबी में उपस्थित हुए हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जो केवल इलाहाबाद में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग के बाद ही बुलाया जाएगा। कोई टीए नहीं साक्षात्कार में भाग लेने के लिए देय होगा।

पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने मारी किशोर को गोली, फिर जो हुआ उसे सुनकर डर जाएंगे आप

भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत पचरुखिया गांव में मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाश ने एक किशोर को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह जब वह खेत जा रहे थे तभी दूसरे पक्षों द्वारा उन्हें घेर लिया गया और केस सुलाह कराने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. इस बात को लेकर उनसे कहासुनी भी हुई थी.  तभी अपने दादा को देखकर दुर्गा साह बचाने आ गया. उसी दौरान एक बदमाश ने गोली चला दी.

गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है और उसकी स्थिति काफी गंभीर है. एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति के बारे में पता चल पाएगा. घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गुजरात: जामनगर में लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे, काबुल से 150 भारतीय को वापस लाया सी-17 विमान

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से वायुसेना का एक विमान 150 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट आया है. भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान गुजरात के जामनगर में उतरा. भारत की धरती पर लौटते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया.

इससे पहले भारतीय वायुसेना का सी-19 विमान सोमवार को अफगानिस्तान से कुछ कर्मियों को लेकर भारत लौटा था और मंगलवार को दूसरा विमान भारत आ है. वतन वापसी होते ही जामनगर एयरबेस पर भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए.

जयशंकर अमेरिका के चार दिवसीय दौरे के लिए न्यूयॉर्क में हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार काबुल में सिख और हिंदू समुदाय के नेताओं के लगातार संपर्क में है.

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले से बंगाली समुदाय के लोगों में दिखा खुशी का माहौल

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की सितारगंज विधानसभा से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने सचिवालय में प्रवेश कर किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे.

सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में आए लोगों का कहना है कि सीएम द्वारा लिए गए निर्णय पर आज जीओ जारी किया जा रहा है. लंबे समय से यह मांग इस समुदाय के लोगों के द्वारा की जा रही थी कि पूर्व पाकिस्तानी नाम लिखे जाने के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है.

अब उधम सिंह नगर और अन्य इलाकों में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों को कोई भी पूर्व पाकिस्तानी नहीं कहेगा. जाति प्रमाण पत्र पर लिखे गए पूर्व पाकिस्तानी शब्द को अब हटा दिया जाएगा.

बंगाली महिला मीनाक्षी ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र पर पूर्व पाकिस्तानी शब्द एक शर्मनाक स्थिति पैदा करता है लेकिन अब धामी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी शब्द को हटाकर बंगाली समुदाय को बहुत बड़ी राहत दी है.

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, सरकार ने इस चीज़ पर लगाईं रोक

भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। आज कोविड-19 के दैनिक मामलों में भारी गिरावट देखी गई है। देश में बीते सोमवार को कोरोना वायरस के 33 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए थे और 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थम चुकी है. हालांकि, एक्सपर्ट लगातार तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि भारत में जल्द कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ऐसे में सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 3,22,25,513 केस सामने आ चुके हैं. जबकि इस महामारी से 4,31,642 लोगों की जान गई है.  यह मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. अब तक देश में 3,14,11,924 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

आज एक दिन में कोरोना वायरस के 24 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 1 दिन में 36,871 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस को मात देने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस से जंग जीती जा सके और आशंकित कोविड-19 की तीसरी लहर से भी बचा जा सके। रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश में, 54,58,57,288 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

आज दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों को मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, देखें मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पारा कुछ डिग्री चढ़ गया और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हुई.

विभाग ने अनुमान लगाया है कि 17 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. विभाग के अनुसार 18 अगस्त और 19 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा. इसका असर राजधानी दिल्ली में 19 अगस्त से ही दिखने लगेगा. यहां वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश होगी.

 

इटावा के भरथना में आन बान शान से फहराया तिरंगा

 

अरुण दुबे

भरथना

आन-वान और शान से तिरंगा फहराया गया,पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अमर बलिदानियों को नमन किया।समारोह में क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया की भी प्रमुख मौजूदगी रही।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में चैयरमेन हाकिम सिंह ने ईओ रामआसरे कमल आदि की मौजूदगी मे मोहल्ला सब्जी मंडी में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पहार पहना कर नमन किया,बालूगंज स्थित शहीद पार्क में पं0 चंद्र शेखर आजाद आदि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए वही मोहल्ला पुराना भरथना में स्थित शहीद स्तंभ पर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इससे पहले नगर पालिका परिषद के कार्यालय,शहीद पार्क व शहीद स्तंभ पर गरिमामय माहौल में आन-वान और शान से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया।

समारोह के दौरान सभासद/प्रतिनिधि दलवीर सिंह,गुरुनारायन कठेरिया, हरिओम दुबे,विपिन पोरवाल, रोहित यादव,ब्रजेश यादव,सुशील पोरवाल नानू,राजू शुक्ला,शशांक यादव आदि के अलावा पालिककर्मियो की मौजूदगी रही।संचालन सत्यप्रकाश यादव राजा एड0 ने किया।

इसके अलावा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे,बीडीओ प्रतिमा शर्मा व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव आदि की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया,वही एस ए वीं इंटर कॉलेज भरथना में प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी की अगुवाई में अध्यक्ष ब्रज मोहन मिश्रा व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार आदि की मौजूदगी में ध्वजारोहण के साथ समारोह मनाया गया।

फ़ोटो

जन आशीर्वाद यात्रा पर गोवर्धन आये केंद्रीय राज्य मंत्री ने किए गिरिराजजी दर्शन

 

 

मथुरा से अजय ठाकु र

गोवर्धन। केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता नॉर्थ ईस्ट डवलपमेंट बीएल वर्मा जन आशीर्वाद यात्रा पर गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने दानघाटी मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गिरिराज जी की पूजा अर्चना की। इसके उपरांत राधाकुंड मार्ग स्थित दिल्ली सेवा सदन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर सिंह, मथुरा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, मेयर आर्य दीनबंधु , मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय ने केंद्रीय राज्यमंत्री को गिरिराजजी की छवि भेंट एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनता से सम्पर्क एवं आशीर्वाद लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से चलकर वृंदावन तक जनता जो प्यार और सम्मान दिया है। उसे विपक्ष पचा नहीं पायेगा। उत्तर प्रदेश 2022 के विधान सभा चुनाव में जनता विपक्षी दलों को आइना दिखाएगी। गठबंधन पर बोलते हुए श्रीवर्मा ने कहा कि सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा होगा। राम मंदिर निर्माण पर विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि विपक्षियों को अब राम जी दिखाई दे रहे है।
राम मंदिर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की भक्ति को भुलाया नहीं जा सकता है। विपक्ष ने 60 सालों तक देश को लूटने का काम किया है। लोग किसानों पर राजनीति कर रहे हैं। वही लोग भूल गए जब जिन्होंने किसानों पर लाठियां चलवाई थीं। उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा।
महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राणा, राजवीर सिंह चौधरी, हेमंत शर्मा, राजेन्द्र सिंघल, शेर सिंह फौजी, कपिल, विपिन चौधरी, मोहन लाल शर्मा, चन्द्रविनोद कौशिक, विनय कौशिक, विष्णुकांत गोस्वामी, प्रकाश गौड़, सत्तो, चेयरमैन टिंटू आदि उपस्थित थे।

कन्नोज सांसद ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिला अस्पताल परिसर में जिले के प्रथम ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ फीता काटकर सांसद सुब्रत पाठक ने किया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट संचालित करने से पूर्व विद्वान आचार्यो द्वारा स्वस्ति वाचन के बीच ऑक्सीजन प्लांट की पूजा की। इस प्लांट से 100 बेड को आसानी से ऑक्सीजन की सपलाई दी जा सकेगी।
ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद सांसद ने जिला अस्पताल के मैटरनिटी विंग में उपस्थित प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत फल वितरण भी किया। इसके उपरांत सांसद द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप मैं भी प्रतिभाग किया। जहां ब्लड डोनेशन कैंप मैं विभिन्न व्यक्तियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा भी एक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शक्ति बसु, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राममोहन तिवारी व भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।