Friday , November 22 2024

देश

आज VC के जरिये स्क्रैपिंग पॉलिसी पर गुजरात में इन्वेस्टर समिट को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

अगर आप निजी या कमर्शियल वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. वाहनों की स्क्रैप पॉलिसी को लेकर सरकार ने अहम समिट का आयोजन किया है जिसे पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.

विशेषज्ञ, केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित मंत्रालय शामिल होंगे. सरकार संसद में स्क्रैप पॉलिसी की घोषणा पहले ही कर चुकी है और मौजूदा समिट उस दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.

इस समिट में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी की शुरुआत की. उन्होंने कहा, ये नीति नए भारत के ऑटो सेक्टर को नई पहचान देने वाली है.

15 और 20 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप यानी कबाड़ कर दिया जाएगा. कमर्शियल गाड़ी के लिए 15 और निजी गाड़ी के लिए 20 साल का समय थय किया गया है.वाहन स्क्रैपिंग नीति का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से अनुपयुक्त एवं प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए एक परिवेश तैयार करना है।

इस नीति का उद्देश्य देश भर में स्वचालित परीक्षण स्टेशनों और पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधाओं के रूप में स्क्रैपिंग बुनियादी ढांचा स्‍थापित करना है।

स्‍वरोजगार और स्‍टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नीतीश कुमार ने बनाई ये योजना, यहाँ देखें पूरी जानकारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2021 में ही स्‍वरोजगार और स्‍टार्टअप के लिए आकर्षक योजना की शुरुआत की है. ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ और ‘मुख्‍यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ इन योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार के लिए सरकार की ओर से 10 लाख रुपये तक का लोन 50 फीसद अनुदान के साथ मिलेगा. इसका लाभ बिहार में रहने वाले हर वर्ग और जाति के लोग उठा सकते हैं.

योजना के तहत मिलने वाले 10 लाख के लोन में केवल पांच लाख रुपये ही चुकाने होंगे. महिलाओं को इस लोन के लिए ब्‍याज नहीं देना होगा. अन्‍य को केवल एक फीसद ब्‍याज देना होगा. लोन चुकाने के लिए सात साल का समय मिलेगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. यह योजना 18 जून 2021 को लॉन्च की गई है.

आपको अपने प्रोजेक्‍ट, उसके लिए उपलब्‍ध भूखंड और अन्‍य संरचनाओं के साथ ही उद्योग संबंधी प्रशिक्षण का ब्‍योरा देना होगा. प्रोजेक्‍ट की लागत और बैंक खाते से संबंधित जानकारी भी देनी होगी. एक बार आवेदन सबमिट करने के बाद उद्योग विभाग आपको आगे की प्रक्रिया और नतीजे के बारे में सूचित करेगा.

देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए मोदी सरकार ने बनाई ये नई रणनीति, जरुर देखें

भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने और पूरे देश में प्लास्टिक के कचरे और उनसे होने वाले खतरे को देखते हुए, केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.  केंद्र सरकार ने ऐलान करते हुए कहा कि पूरे देशभर में अगले साल 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग नहीं हो सकेगा, सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाती है.

केंद्र ने एक ड्राफ्ट अधिसूचना जारी की है और बताया कि यह योजना छोटे व्यापारियों को प्रभावित न करे, और साथ ही कचरे से बढ़ते खतरों को देखते हुए 30 सितंबर से पॉलिथीन की थैलियों की मोटाई 50 माइक्रोन से बढ़ाकर 120 माइक्रोन करने का फैसला लिया है. अभी भी देश में 50 माइक्रोन से कम के पॉलिथीन बैग पर बैन है.

इसके अलावा कंपोस्टेबल प्लास्टिक से बने कैरी बैग पर मोटाई का प्रावधान लागू नहीं होगा. कंपोस्टेबल प्लास्टिक कैरी के निर्माताओं या विक्रेताओं को प्लास्टिक सामग्री की बिक्री या उपयोग करने से पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत के बाद अब राहुल गांधी का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी होगा लॉक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद (लॉक) किए जाने के बाद से बवाल मचा हुआ है.राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के 20 नेताओं और पार्टी के 7 ट्विटर हैंडल को भी लॉक किया गया है.

अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने राहुल गांधी के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. आयोग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राहुल गांधी ने रेप पीड़िता के माता-पिता की पहचान उजागर करके पॉक्सो एक्ट का उल्लंघन किया है.

इस मामले में ट्विटर पहले ही राहुल गांधी के हैंडल को लॉक कर चुका है. राहुल ने नाबालिग के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी, जिनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कथित रूप से बलात्कार किया गया था, उनकी हत्या कर दी गई थी और उसके माता-पिता की सहमति के बिना ओल्ड नंगल श्मशान में उसका अंतिम संस्कार किया गया था.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को युवक ने किया हैक, फर्जी तरीके से बनाए 10 हजार वोटर आईडी कार्ड

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया। जिसके बाद फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड जारी किए गए। जांच एजेंसियों ने पड़ताल की तो पता चला की सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र निवासी एक युवक ने वेबसाइट को हैक किया है।

अभियुक्त विपुल से हुई पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ। साइबर थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव की तहरीर पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई और विपुल सैनी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, वोटर आईडी बनाने का यह काम दो माह से चल रहा था। दो माह में 10 हजार से अधिक वोटर आईडी कार्ड तैयार किए गए। लेकिन, इसका कोई रिकाॅर्ड नहीं है।

एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक होने की सूचना मिली थी। मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त विपुल सैनी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

फिल्म में निवेश के नाम पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का यूपी पुलिस ने किया भंडाफोड़

लखनऊ के विभूतिखंड कोतवाली में फिल्म निर्माण कम्पनी के खिलाफ आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पीजीआई साउथ सिटी निवासी रजित राम गुप्ता की पहचान आवेशन मल्टीजोन निदेशक वीरेंद्र यादव से थी, जो बनारस में रुस्तमपुर का रहने वाला है।

वीरेंद्र की विभूतिखंड इलाके में ओवेशन मल्टीजोन प्रा. लि. एवं शिवा फिल्म एंड हाउस है। उसने अपने मित्र शिववचन, सुरेंद्र यादव व शिव कुमार भारद्वाज से मुलाकात करवाई।

उन्होंने फिल्मों में निवेश करने की बात कही और कहा कि निवेश करने पर हर महीने कुछ न कुछ मुनाफा मिलता रहता है। रजित ने सात लाख 90 हजार रुपये निवेश कर दिया। इसके बाद काफी समय बीतने के बाद भी न कोई मुनाफा मिला न तो रकम वापस की।

इस बीच आरोपी ऑफिस बंद कर भाग निकले। रुपये वापस मिलने की आस में रजित प्रयास करते रहे। कोई नतीजा नहीं निकलने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ में पत्र भेज कर शिकायत की थी।

इस योजना के तहत उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को मिलेगी बड़ी सौगात, जानें क्या है पीडब्ल्यूडी का प्लान

उत्तराखंड  के पर्वतीय नगरों और और कस्बों में सुरंग वाली पार्किंग बनाई जाएंगी। जगह की कमी और जाम की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से इसका प्लान तैयार किया जा रहा है।

चारधाम मार्ग के प्रमुख पड़ावों के साथ ही कुमाऊं के कई कस्बों में आबादी और पर्यटकों का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से आए दिन बाजारों में जाम लगता रहता हे। इस समस्या को देखते हुए अब लोनिवि की ओर से टनल बेस्ड पार्किंग की योजना बनाई गई है।

जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने बताया कि साढ़े छह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गनहिल में वर्ष 1908 व 1920 में तीन पानी भंडारण टैंक बनाए गए थे, जिनकी क्षमता 1558 किलो लीटर है।

इनसे मसूरी के कुलड़ी, कैमल्स बैक रोड, नानपारा सहित 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति होती है। गनहिल के व्यापारियों ने इन्हीं टैंकों के ऊपर झूले, मेज-कुर्सी सहित अन्य अतिक्रमण कर लिया था। अतिक्रमण के कारण इन टैंकों पर भार बढ़ गया था। उन्होंने बताया कि भंडारण टैंक पूरे साल पानी से भरे रहते हैं। भार बढऩे से हादसा होने का डर बना हुआ था।

लोनिवि के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने कहा, ‘राज्य के अधिकांश बाजारों और कस्बों में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। खासकर यात्रा सीजन में यह दिक्कत बहुत बढ़ रही है। ‘

113 किलोमीटर का मथुरा-बरेली हाइवे लोगों को देगा राहत, 6 महीने के अंदर शुरू होगा कार्य

मथुरा-बरेली हाइवे बनने के बाद लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। 113 किलोमीटर का हाइवे हाथरस जनपद की सीमा से गुजरेगा। मुरसान के जवाहर गांव पर टोल प्लाजा बनेगा।  राया, सोनई, मुरसान और हाथरस में लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।

पहले फेज में 66 किलोमीटर का हाईवे बनेगा और दूसरे फेज में 47 किलोमीटर। इसलिए यह हाइवे जनपद के 25 गांवों से होकर गुजरेगा। हाथरस तहसील के 17 गांव और सासनी तहसील के आठ गांव शामिल है। इन्हीं गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण होगा। दूसरे फेज में केलोरा से और सिकंदराराऊ तक काम होगा।

हाइवे बनने के बाद वाहनों से टोल वसूला जाएगा। हाथरस जनपद में मुरसान के जवाहर गांव पर टोल बनेगा। दूसरा टोल कासगंज जनपद के मोहनपुरा गांव पर बनेगा। इसलिए हाइवे बनने के बाद टोल के रेट तय होंगे।

भूमि अध्याप्ति सहायक विकास शर्मा ने बताया कि जनपद से गुजरने वाले मथुरा बरेली राजमार्ग के लिए सर्वे चल रहा है। हाइवे हाथरस की 113 किलोमीटर की सीमा से गुजरेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को हरी झंडी दिखाई. फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने के लिए, हमने देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 लांच किया है। इसे आज 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर लांच किया गया है।

यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें देश के प्रत्येक जिले के 75 गांव हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 2 अक्टूबर तक प्रत्येक जिले और प्रत्येक गांव के लोग इस आंदोलन में भाग लेंगे। पिछली बार 5 करोड़ लोग हमसे जुड़े थे और इस बार 7.5 करोड़ लोग सीधे हमसे जुड़ेंगे। मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ेगा यह संख्या बढ़ती जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 देश के 75 जगहों पर आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 2 अक्टूबर तक देश भर के 744 जिलों, हर जिले के 75 गांवों और 30,000 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएगी. फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से 7.50 करोड़ से अधिक युवाओं और नागरिकों के दौड़ में शामिल होने की संभावना है.

 

IND vs ENG: तो क्या स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉर्ड्स फतह कर पाएगी टीम इंडिया ? क्या कहते हैं आकडे

भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने जिस तरह से मैच पर अपनी पकड़ बनाई है, उसे देखकर लगता है कि हिंदुस्तान के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस खास होने वाला है। उसके आजादी के जश्न में अंग्रेजों पर क्रिकेट जीत का रंग घुलने वाला है।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि वो समझ नहीं पा रहे हैं कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं चुना।

लक्ष्मण ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, “अगर मोहम्मद सिराज के स्थान पर इशांत शर्मा 100 प्रतिशत फिट हैं तो टीम में शामिल हो सकते हैं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में वो आपकी पहली पसंद का स्पिनर था, तो ऐसा क्या बदल गया और अचानक एक महीने में, उसे प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिल रही है।”

पहले दिन रोहित शर्मा ने ओपन करते हुए 83 रन की बड़ी पारी खेली। तो उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 42 रन बनाए। जबकि पुजारा का योगदान 9 रन का रहा। भारत इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट फिलहाल जहां खड़ा है.