Friday , November 22 2024

देश

यूपी: पीएम मोदी ने किया उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ, एक करोड़ लोगों को मिलेगा इसका फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले (बीपीएल) लाभार्थियों के बीच एलपीजी का कनेक्शन वितरित कर उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा , COVID के दौरान, पीएम मोदी ने सभी लाभार्थियों को 6 महीने के लिए मुफ्त सिलेंडर प्रदान किया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, कई लोगों के पास रसोई गैस कनेक्शन और गैस सिलेंडर नहीं था.

इस साल बजट में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अतिरिक्त 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की गई थी. पहले चरण में इस सुविधा से वंचित रह गए लोगों को द्वितीय चरण में मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इस चरण में लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा.

वहीं, इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मज़दूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस योजना से वंचित रह गए थे. अब एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रवासी मज़दूरों को राहत दी गई है:

दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने BJP पर कसा तंज़ कहा, “मैं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ…”

दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह खीर भवानी माता के दर्शन किए। इसके बाद राहुल डल झील किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पहुंचे। एमए रोड श्रीनगर में नवनिर्मित कांग्रेस भवन का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

श्रीनगर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी शाम छह बजे पहुंचे, जहां प्रदेशाध्यक्ष मीर, एआईसीसी की जम्मू कश्मीर की प्रभारी रजनी पाटिल, पीरजादा मोहम्मद सैयद, सैफुद्दीन सोज, तारिक हमीद कर्रा, रमण भल्ला, योगेश साहनी, मूलाराम आदि ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया।

राहुल ने प्रदेश की जनता से कहा कि मैं भले ही यहां(जम्मू-कश्मीर) नहीं रहता, लेकिन मैं आप लोगों को समझता हूं। मेरे पुरखों को झेलम से पानी जरूर मिला होगा और आपके रीति-रिवाज और आपकी संस्कृति भी मेरे साथ है। मुझे लगता है कि जब मैं कश्मीर आता हूं तो अपने घर आ जाता हूं। इस दौरान राहुल ने लोगों से कहा कि आप जो प्यार से हासिल कर सकते हैं, वह नफरत से हासिल नहीं किया जा सकता।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्य को दो भागों में विभाजित किया गया और केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया। 16500 लोगों को जेलों में डाला गया। प्रदेश में हमें भूमि जैसे कुछ और अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता है।

 

इटावा मे चोरियां कर पुलिस को चुनोती देते चोर

जसवंतनगर। नगला हुलासी गांव के एक घर में नकब लगाने की कोशिश की गई। परिजनों की आहट से चोर भाग गए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रतीत होता है कि चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
देशराज शाक्य ने बताया कि बीती रात 2.30 बजे के आसपास उनके घर में पिछले हिस्से की दीवार को किसी औजार से तोड़ने या काटने की कोशिश की गई जैसे ही शुरुआत की होगी इसी दौरान अचानक उन्हें पेट खराब होने के कारण शौच क्रिया के लिए जाना पड़ा। चोर घर में आहट होते देख चुपचाप खिसक गए। सुबह गृह स्वामी ने जब पिछले हिस्से की दीवार को देखा तो अलमारी के बराबर में कुछ कट और तोड़ने के निशान थे।
विदित हो कि पिछले महीने इसी गांव के एक किसान के घर में लाखों की चोरी हो गई थी और दोबारा चोरों ने फिर से वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। उस रात में तो खेड़ा बुजुर्ग के 3 घरों में चोरीयां हुई थीं। बीती रात बलैयापुर गांव के एक घर में दो लाख की नकदी समेत जेवरात चोरी कर लिए गए। पिछली रात बैदपुरा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई तो उससे पहले नगर के व्यापारी नेता राम कुमार गुप्ता के यहां चोरी हुई थी।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रतीत होता है कि चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

मथुरा के सौंख में दिल्ली की बेटी को वाल्मीक समाज ने दी श्रद्धांजलि

अजय ठाकुर

सौंख। पिछले वर्ष दिल्ली के नागल क्षेत्र में 9 वर्ष की वाल्मीक समाज की बेटी को असामाजिक तत्वों द्वारा घिनौना कृत्य कर हत्या कर दी थी। इसके बाद बेटी को जला दिया गया। इसे लेकर स्थानीय वाल्मीक समाज की धर्मशाला में बेटी को कैडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई। और ऐसेे आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। इस मौके श्रीनिवास भारती, वासुदेव, सुरेश, मिठ्ठनलाल, जगदीश प्रसाद, नरेश, बच्चू सिंह, डालचंद, योगेश, गोरेलाल, रवि, दीपक, राधेश्याम, धनेश, किशन आदि मौजूद रहे।

एसएसपी के आदेश पर सीओ की पीस बैठक

अजय ठाकुर

सौंख। कस्बा की पुलिस चौकी में एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर के आदेश पर स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व मौहर्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पीस बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के लोगों ने अपनी-अपनी समस्यओं को अवगत कराया। सीओ गोवर्धन धर्मेंद्र चौहान ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। और विगत दिनों हुई घटनाओं का जल्द खुलासा करनक आश्वासन दिया। चेयरमैन भरत सिंह कुंतल ने कस्बा की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष रोहिताश्व वर्मा, कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा, मस्जिद के इमाम जिया उल्लाह खां, रिंकू लोहिया, उस्मान कुरैशी, प्रधान कन्हैया कोरी, महीपाल सिंह, लक्ष्मन सिंह, गोविंद अग्रवाल, सतीश चंद, कृष्णा अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, अभिषेक बजाज, थाना प्रभारी राजीत वर्मा, एसएसआई चंद्रपाल सिंह, चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, दलेल सिंह आदि उपस्थित थेे

मिशन यूपी 2022: दलित वोटों को अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक दलों में छिड़ा संग्राम, हुआ ये…

उत्तर प्रदेश में मिशन-2022 की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दलों को अब दलित वोटों को अपने पाले में लाने की चिंता सताने लगी है और इसके लिए वह कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। यूपी में ब्राह्मणों के बाद सबसे ज्यादा इसी वोट बैंक के लिए संग्राम छिड़ा हुआ है।

विधानसभा चुनाव के लिए जाति-वर्गों के वोट समेटने का प्रयास कर रही सपा की नजर आदिवासियों पर भी है। सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक में जातीय जनगणना कराने की सरकार से मांग के साथ विश्व आदिवासी दिवस सोनभद्र में मनाने का निर्णय लिया गया है।

एक अध्ययन के अनुसार राज्य में दलित वोटों की हिस्सेदारी काफी मजबूत है। अगर आंकड़ो पर गौर फरमाएं तो राज्य में तकरीबन 42-45 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) है। उसके बाद 20-21 प्रतिशत दलितों की है।

इसी वोट बैंक की बदौलत मायावती ने 2007 में 206 सीटों और 30.43 प्रतिषत वोट के साथ पूर्ण बहुमत से मुख्यमंत्री बनीं और उनकी सोशल इंजीनियरिंग खूब चर्चा भी बटोरी। 2009 में लोकसभा चुनाव हुए और बसपा ने 27.4 प्रतिशत वोट हासिल किए और 21 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया, लेकिन 2012 में उनकी चमक काम नहीं आ सकी।

कई सालों बाद बदलेगी बदरीनाथ धाम की तस्वीर, उत्तराखंड सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रविवार को बदरीनाथ में बैठक के दौरान प्रस्तवित कार्यों की समीक्षा की.

बदरीनाथ धाम में पहले चरण के तहत शेषनेत्र एवं बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, नदी के किनारे विकास, वनवे लूप रोड निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय आगन्तुक भवन आदि निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, जबकि दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास विकास कार्य तथा तीसरे चरण में झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य किए जाने हैं.

लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं दिख रही है। अन्य बड़े प्रोजेक्ट की तरह ही 51 किलोमीटर लंबा रिंग रोड प्रोजेक्ट भी बजट के फेर में फंसा है। जाम शहर की एक बड़ी समस्या है। इससे निजात पाने के लिए तमाम प्रयास भी नाकाफी साबित हुए। 22 अप्रैल 2017 को भाजपा की सरकार में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी को रिंग रोड के रूप में बड़ी सौगात देने का ऐलान किया।

मास्टर प्लान के तहत आगामी 100 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे. इसी आधार पर बुनियादी व यात्रियों की सुविधाओं के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाने हैं. कुल 85 हेक्टेयर जमीन में चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे.

 

धनबाद में जज की मौत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, सीबीआई को दिया ये सख्त आदेश

झारखंड के धनबाद में जज की मौत के मामले में सीबीआई को हर हफ्ते हाईकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दर्ज करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वह हर हफ्ते जांच स्थिति हाईकोर्ट के समक्ष रखें। ताकि पता चल सके कि जांच कहां तक पहुंची है।

झारखंड में जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई के दौरान भी मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने सीबीआई और जांच एजेंसी को लेकर सख्त टिप्पणी की थी और कहा था कि जजों की शिकायत के मामलें जांच एजेंसी मदद नहीं कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में हत्या का एंगल भी सामने आया था। पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही थी, सरकार ने इसके लिए एसआईटी भी गठित की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस को सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

अमेजन-फ्लिपकार्ट को नहीं मिली राहत, Supreme Court ने जांच के मामले में दखल देने से किया इंकार

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart ) के खिलाफ जांच के मामले में दखल देने से इनकार दिया है।

कोर्ट ने कथित प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन के लिए ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) की जांच में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने दोनों कंपनियों के जांच में शामिल का समय चार हफ्ते जरूर बढ़ा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेआइ (CJI) एनवी रमना की बेंच ने कहा कि हम फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश में दखल नहीं देंग। मामले की जांच होनी चाहिए।

अमेजन और फ्लिपकार्ट ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंपनी ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच पर रोक लगाने की मांग की थी।

मिशन 2022: भाजपा की राह होगी और भी ज्यादा मुश्किल, छोटे दलों ने बनाया ये मास्टर प्लान

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र सरकार हर मोर्चो पर फेल साबित हुई है। महंगाई निरंतर बढ़ रही है। बेरोजगारी पर भी कोई नियंत्रण नहीं है। शिक्षित युवा दर-दर की ठोकर खाने को विवश हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अभी हाल में लखनऊ में दावा किया कि 2022 में महान दल के साथ प्रदेश में सरकार बनाएंगे। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हलचलें तेज हो गईं। महान दल करीब 10 वर्षों से जिले में भी पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। जिले में खासकर कोल, छर्रा और बरौली में कार्यकर्ताओं को खड़े करने का काम किया। खासकर पिछड़े समाज को जोड़ने की कोशिश की गई।

इसका संगठन को कोई लाभ नहीं मिला। क्योंकि कोई दिशा और नेतृत्व नजर नहीं आया। मगर, इस बार सपा से गठजोड़ के चलते भाजपा के सामने मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश करेगी।यह कहना है उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव व प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह का। उन्होंने कहा कि अब तक भाजपा ने एक भी समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया। जो प्रयास किए वह हवा हवाई साबित हुए।