Friday , November 22 2024

देश

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर रोक की वजह से पर्यटक स्थलों पर देखने को मिली गंदगी, सामने आई ये तस्वीरे

कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई हुई है. चाराधाम यात्रा पर रोक की वजह से सैलानी अन्य पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं.  यहां आने वाले पर्यटक सफाई का कतई ध्यान नहीं रख रहे हैं.

अपने इलाके की सफाई का जिम्मा स्थानीय लोग उठा रहे हैं. स्थानीयों ने तुंगनाथ घाटी के चोपता, तुंगनाथ धाम, चन्द्रशिला सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर स्वच्छता अभियान चलाया.

इस दौरान दो क्विंटल से ज्यादा प्लास्टिक इकट्ठा कर वन विभाग को सौंपा है. उन्होंने तुंगनाथ घाटी आने वाले सैलानियों से आग्रह किया कि प्लास्टिक धरती की सुन्दरता पर अभिशाप है.

इसलिए प्रयोग के बाद प्लास्टिक को सुरक्षित स्थानों पर डालना चाहिए.वहीं जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि चोपता-तुंगनाथ में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिये पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया है.

लगातार बारिश के कारण बढ़ा नदियों का जलस्तर, कानपुर में 100 से ज्यादा घरों में घुसा बाढ़ का पानी

बारिश के चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पानी से लबालब भरी नदियां अब घरों में घुस रही हैं. कानपुर में गंगा का जलस्तर तो लगातार बढ़ ही रहा है और उसकी सहायक नदियां भी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई हैं.

नदी के किनारे स्थित बर्रा 8, वरुण विहार, तात्या टोपे नगर, मेहरबान सिंह का पुरवा में पानी काफी बढ़ गया है. नदी में बढ़ा जलस्तर अब यहां रहने वाले लोगों को खासा परेशान कर रहा है. जिसके चलते लोग अब यहां से पलायन करने लगे हैं.

डूब क्षेत्र में बनाए गए घरों में पानी प्रवेश कर गया है. 100 से ज्यादा घर ऐसे हैं जहां पानी घुसने से लोग दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर है. जिसके चलते लोग अपने घरों में ताला लगा कर शहर में अपने रिश्तेदारों के पास चले गए हैं.

Dhanbad Judge Death: क्राइम सीन रीक्रिएट करवा सकती है CBI, जजों की सुरक्षा को लेकर CJI ने जताई चिंता

जजों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. पिछले हफ्ते झारखंड के धनबाद में पदस्‍थ एक जज की संदिग्ध मौत के बाद चीफ जस्टिस एनवी रमना  ने पूरे देश के जजों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और केंद्र सरकार को सुनवाई के दौरान हाजिर होने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जज की मौत के लिए राज्‍य सरकार जिम्‍मेदार है.

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश उत्तम आनंद के मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी के जरिए झारखंड सरकार ने जांच रिपोर्ट मांग थी.मामले में ऑटो मालिक राम देव लोहार का बयान भी दर्ज किया जा चुका है. अब सीबीआई की टीम CSFL टीम के साथ मिलकर जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी.

मामले में अब जांच कर रही CBI की स्पेशल क्राइम यूनिट ने गुरुवार को SIT के अधिकारियों से बातचीत की. वहीं SIT ने भी सीबीआई की क्राइम यूनिट को जज की मौत मामले से जुड़े सभी डॉक्युमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस और केस की डायरी सौंप दिए है. एसआईटी द्वारा दर्ज किए गए 100 से ज्यादा गवाहों के बयान भी सीबीआई ने पुलिस से ले लिए हैं.

झारखंड सरकार की ओर से पेश अधिवक्‍ता ने फिर बताया कि जजों को सुरक्षा भी दी जा रही है. धनबाद के मामले की जांच को सीबीआई को दे दिया गया है. दो आरोपी पकड़े भी गए हैं. चीफ जस्टिस ने फिर सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जजों की सुरक्षा की स्थिति की जानकारी मांगी है. अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

Tokyo Olympics 2020: भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया ये अहम फैसला

ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बेहद करीब पहुंच चुका है. टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत को अब तक पांच मेडल मिल चुके है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों को संबोधित कर सकते हैं.

टोक्यो में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से ही पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं. पीएम मोदी ना सिर्फ अहम मुकाबले टीवी पर देख रहे हैं, बल्कि कई मौकों पर उन्होंने खिलाड़ियों से बात भी की है. हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने टीम के कप्तान और कोच से बात की थी.

इसके बाद बैडमिंटन और बॉक्सिंग में भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिले. भारत की ओर से रवि दहिया ने कुश्ती में दूसरा सिल्वर मेडल जीता. 41 साल बाद मेंस हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में मेडल जीतकर इतिहास रचा है.

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ भारत को पहलवान बजरंग पूनिया से छठे पदक की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा। महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उसका ओलंपिक में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया।

पहलवान बजरंग पूनिया से मेडल की आस है. बजरंग सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. अगर वह मुकाबला जीत लेते हैं तो भारत का छठा पदक पक्का हो जाएगा. इसके अलावा भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने भी गोल्ड की उम्मीदें जगा दी हैं. अदिति लगातार तीसरे दिन दूसरे स्थान पर रही हैं. आखिरी चौथा राउंड शनिवार को खेला जाएगा.

महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा में सीमा बिस्ला हार गईं। हालांकि, कुश्ती से भारत के लिए अच्छी खबर आई। यहां पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

भारत ने अब तक कुल 5 पदक जीते हैं. इसमें तीन ब्रॉन्ज और दो सिल्वर मेडल है. भारत के लिए पहला रजत पदक वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 24 अगस्त को जीता था. इसके बाद पीवी सिंधु (PV Sindhu) और लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने बैडमिंटन और मुक्केबाजी में एक-एक कांस्य पदक जीता. इसके बाद पुरुष हॉकी टीम ने भारत को टोक्यो गेम्स का चौथा पदक दिलाया. पहलवान रवि दहिया ने गुरुवार (5 अगस्त) को भारत को दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया है.

रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप के बीच हुए सौदे के ख़िलाफ़ अमेज़न की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने ई-व्यवसाय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन के पक्ष में शुक्रवार को निर्णय देते हुए कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के रिलायंस रिटेल के साथ 24,731 करोड़ रुपये के विलय सौदे पर रोक लगाने का सिंगापुर के आपात निर्णायक का फैसला भारतीय कानूनों के तहत वैध एवं लागू करने योग्य है।

कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि अक्टूबर में सिंगापुर के इमरजेंसी आर्बिट्रेशन यानी ईए का फ़ैसला सही था और भारत में भी लागू होगा. सिंगापुर में पिछले दिनों रिलायंस-फ़्यूचर ग्रुप की डील पर रोक लगा दी थी, इसके बाद अमेज़न ने भी विलय के इस सौदे के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

फ्यूचर ग्रुप ने इस साल की शुरुआत में रिलायंस से 3.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर कीमत की रिटेल संपत्ति बेचने का सौदा किया है. 2019 से अमेज़न की फ्यूचर कूपन में 49 फ़ीसद हिस्सेदारी है. इसकी वजह से अमेज़न की फ्यूचर रिटेल में अप्रत्यक्ष तौर पर मालिकाना हिस्सेदारी है. अमेज़न का कहना है कि इस करार के मुताबिक़ फ्यूचर ग्रुप कुछ चुनिंदा भारतीय कंपनियों के साथ सौदा नहीं कर सकती है. इसमें रिलांयस भी शामिल है.

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की बेंच ने इस वृहद प्रश्न पर गौर किया और निर्णय दिया कि किसी विदेशी कंपनी के आपात निर्णायक (ईए) का फैसला भारतीय मध्यस्थता एवं सुलह अधिनियम के तहत लागू करने योग्य है बावजूद इसके कि ईए शब्द का उपयोग यहां मध्यस्थता कानूनों में नहीं किया गया है।

Covid Update: देश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड, एक दिन में आए 44,643 नए मामले

छह अगस्त भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 44,643 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,18,56,757 पर पहुंच गयी वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार तीसरे दिन वृद्धि देखी गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 का पता लगाने के लिए 16,40,287 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक महामारी का पता लगाने के लिए देश में हुए कुल नमूनों की जांच की संख्या 47,65,33,650 हो गयी है।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.72 प्रतिशत है। पिछले 11 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी।

इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,10,15,844 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 49.53 करोड़ खुराक दी गयी है।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

जानिए आखिर क्या हैं J-K की नई फिल्म पॉलिसी 2021, LG मनोज सिन्हा ने किया लांच

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दो साल पूरे हो गए. इस खास मौके पर J-K को उसकी नई फिल्म पॉलिसी-2021 भी मिल गई.

मनोज सिन्हा ने  जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर के लिए एतिहासिक दिन. बहुत दिनों से जिस जम्मू कश्मीर की नई फिल्म पॉलिसी-2021 का इंतजार हो रहा था, उसको आज लॉन्च कर दिया गया है. इस मौके पर कई सितारे मौजूद रहे, जिसमें जाने-पहचाने एक्टर आमिर खान, फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी भी शामिल थे.’

फिल्म पॉलिसी-2021 के लॉन्च के मौके पर मनोज सिन्हा के साथ एक्टर आमिर खान, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी भी मौजूद थेउपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में एक वेब सीरीज भी शूट होगी, जो राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी की होगी. इसके प्रोड्यूसर महावीर जैन होंगे.

कोरोना काल के बीच यूपी के इन जिलों पर मंडराया बाढ़ का संकट, गंगा-यमुना का बढ़ा जल स्तर

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अचानक से दोनों यमुना और गंगा का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जिस वजह से आशंका जाहिर की जा रही है कि कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि धवलपुर बैराज राजस्थान से लगभग 18 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, उसी वजह से गंगा और यमुना नदियों का जल स्तर डेंजर लेवल 184.73 के करीब पहुंच गया है और यूपी के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.  प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि पहले से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. हर तरह की तैयारी कर ली गई है.

इसके अलावा कुल 1000 प्राईवट नावें  और 5 प्राईवेट मोटर बोट भी मौजूद हैं. ऐसे में हर तरह की स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है. जानकारी तो ये भी मिली है कि एक बड़ी गोताखोरों की टीम भी तैयार रखी गई है जिससे समय आने पर उनकी मदद ली जा सके.

एक बार फिर देश को झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, RBI की MPC बैठक में ब्याज दरों को लेकर हुआ ये बदलाव

चार अगस्त को शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज समाप्त हो गई। कोरोना की दूसरी लहर के चलते अप्रैल और मई के दौरान देश के कई हिस्सों में लगाई गई सख्त पाबंदियों से भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है।

दूसरी तिमाही में महंगाई दर 5.9 फीसदी रह सकती है, तीसरी तिमाही में 5.3 और चौथी तिमाही में यह 5.8 फीसदी हो सकती है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-2023 की पहली तिमाही में सीपीआई 5.1 फीसदी रह सकती है।दास ने कहा कि वृद्धि के लिए पॉलिसी सपोर्ट जरूरी है। केंद्रीय बैंक का ध्यान सप्लाई और डिमांड को बेहतर करने पर है।

इस बैठक में अर्थव्यवस्था में सुधार पर चर्चा की जाती है और साथ ही ब्याज दरों का फैसला लिया जाता है। रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को नीतिगत दरों में संशोधन किया था।

आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह चार फीसदी पर बरकरार है। यानी ग्राहकों को ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिली है।

मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट भी 4.25 फीसदी पर स्थिर है।दास ने आगे कहा कि रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा गया है।यह 4.25 फीसदी पर है।केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक रुख को ‘उदार’ बनाए रखा है। उदार रुख पर छह में से पांच सदस्य सहमत थे।