Friday , November 22 2024

देश

8 साल की बच्ची के साथ हवस की प्यास बुझाने के बाद हैवानो ने की हत्या व फिर निकाल ली आंख

बिहार के मुंगेर (Munger) से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां दूसरी कक्षा में पढने वाली 8 साल की बच्ची की रेप के बाद निर्मम तरीके (Brutal Murder) से हत्या कर दी गई.मृत बच्ची की बलात्कार के बाद साक्ष्य छिपाने को लेकर हत्या निर्मम तरीके से की गई थी.

बच्ची की हत्या के बाद क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए उसकी दाहिने आंख को निकाल लिया. साथ ही साथ हाथ की अंगुलियों को भी कूच दिया गया था. इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को लगभग 1 बजे दोपहर बच्ची अपने पिता के साथ गंगा घाट आई थी.  लेकिन बच्ची का कहीं आता पता नहीं चला.

गुरुवार की सुबह बच्ची का शव क्षत विक्षत स्थिति में बरामद हुआ. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में ले मेडिकल और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

वाराणसी के पांच लाभार्थियों से आज संवाद करेंगे पीएम मोदी, नि:शुल्क अन्न वितरण योजना की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक बजे नि:शुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के पांच लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। लाभार्थियों से बात करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया।

आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न वितरण का आयोजन हो रहा है।कुछ लोग संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश के 130 करोड़ लोग ऐसा नहीं होने देंगे।

जुलाई में एक लाख 16 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन होना ये दिखाता है कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है।देश का पहला मेड इन इंडिया विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का समुद्र में ट्रायल चल रहा है।

देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत भीषमपुर के पांचों लाभार्थियों से अन्न महोत्सव के तहत वितरित की जाने वाली खाद्यान्न के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल संवाद शुरू कर चुके हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल के नेतृत्व में पहुंचे और लाभार्थियों को सरकार के योजनाओं की जानकारी का प्रशिक्षण दिलाया। पूरे दिन उन्हें बातचीत के तरीके का भी प्रशिक्षण दिया गया।

मिशन यूपी: साइकिल यात्रा के बहाने सत्ता में वापसी करेंगे अखिलेश यादव, जीत सकती है 400 सीटें

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की साइकिल के बहाने सत्ता में वापसी की तैयारी हैं. इसके लिए लखनऊ में उन्होंने साइकिल यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि हम अबतक 350 कहते हैं लेकिन स्थिति ऐसी है कि हो सकता है हमें 400 सीटें मिल जाएं.

बीजेपी आजकल अपराधियों के करीब पहुंच गई है. साइकिल यात्रा पर निकले सपा अध्यक्ष ने कहा कि साइकिल यात्रा का मकसद बदलाव है. बीजेपी सरकार की नाकामियों से हर वर्ग परेशान है. जो वादे किए गए वो पूरे नहीं किये गए.” उन्होंने कहा कि ”चुनाव तक पार्टी लगातार कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी.”

अखिलेश यादव ने कहा कि ”भाजपा के घोषणापत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था. आज उत्तर प्रदेश का किसान जानना चाह रहा कि काले क़ानून के बाद, जिस तरह से मंड़ी बंद हो चुंकी हैं, क्या उनकी आय दोगुनी हई? आज भी किसानों के गन्ने का बकाया है.”

पेगासस जासूसी को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, राहुल गांधी बोले-“पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर कुछ…”

भारतीय युवा कांग्रेस ने तेल की बढ़ी कीमतों और पेगासस जासूसी के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है लेकिन पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार दिए जाने का वादा किया था, उल्टा लाखों करोड़ों युवाओं से उनका रोजगार छीना गया.

उन्होंने आगे कहा, ‘क्या हिन्दुस्तान की सरकार रोजगार की बात करने देती है? क्या हिन्दुस्तान की सरकार किसानों की बात करती है? अभी दिल्ली में छोटी सी बच्ची का बलात्कार हुआ, फिर उसकी हत्या हो गई.

राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी का काम हिन्दुस्तान की सच्चाई को दबाने का है. उनका यही काम है. हिन्दुस्तान के दो-तीन उद्योगपतियों के लिए वह ये काम करते हैं.’

 

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया कड़ा एक्शन, याचिकाकर्ताओं को दिया ये सख्त आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मामले के सभी याचिकाकर्ताओं से यह कहा है कि वह केंद्र सरकार को अपनी याचिका सौंपें. इस पर केंद्र का जवाब सुनने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि मामले पर औपचारिक नोटिस जारी किया जाए या नहीं.

इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए कथित तौर पर लोगों के जासूसी किए जाने के मामले पर कुल 9 याचिकाएं आज चीफ जस्टिस एनवी रामना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में सुनवाई की शुरुआत में मामले में सबसे पहले याचिका दाखिल की.

आप सभी लोग 2 साल तक शांत क्यों रहे? अचानक यह मामला गर्म क्यों हो गया है?” सिब्बल ने जवाब दिया कि जुलाई में सिटीजन लैब ने नए खुलासे किए हैं. इसी वजह से दोबारा चर्चा शुरू हुई है.

अगर सीबीआई को शिकायत दी थी तो इंतज़ार करना चाहिए था.” जजों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि शर्मा की याचिका में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का नाम प्रतिवादी के तौर पर लिखा गया है.”

7 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल, सरकार ने अभी-अभी सुनाया ये नया फरमान

बिहार के शिक्षण संस्थान अब धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं. बिहार सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और यहां तक ​​कि कोचिंग संस्थानों को 7 अगस्त 2021 से राज्य में फिर से खोलने की अनुमति दे दी है.

लेकिन मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) गुरुवार यानी आज से जारी कर दी ग गई है. सभी हितधारकों को सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन SOP का पालन करना अनिवार्य है साथ ही सभी के लिए COVID-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करना भी जरूरी है.

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी स्थिति का आकलन करेगी जिसके बाद राज्य में 16 अगस्त से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खोले जाने की संभावना है.संकट प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में अपनी बैठक में ‘अनलॉक 5’ के तहत कुछ गाइडलाइन्स तैयार की हैं, जिसमें 6 अगस्त से कक्षा 9 से ऊपर के छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति वाले स्कूलों को फिर से खोलना भी शामिल है

 

Tokyo Olympic: भारतीय हॉकी टीम के वो 16 खिलाड़ी जिन्होंने पूरा किया भारत का 41 साल पुराना सपना

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मेंस हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने इस इस ओलंपिक में कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है. ओलंपिक में यह मेडल भारत के लिए 41 साल के लंबे इंतजार के बाद आया है.

हरमनप्रीत सिंह टीम इंडिया के स्टार डिफेंडर और पेनल्टी कॉर्नर एक्सपर्ट हैं. उन्होंने टोक्यो से पहले रियो ओलिंपिक में भी हिस्सा लिया था. वह 25 साल का यह खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम साबित हुआ. पेनल्टी शॉट को गोल में बदलने वाले हरमनप्रीत सिंह की बाजुओं का दम दुनिया देख चुकी है. उन्हें ट्रैक्टर चलाना बहुत पसंद था और वह कम उम्र में ही चलाने लगे थे.

10 साल की उम्र में उनके हाथों में उतनी जान नहीं थी लेकिन वह फिर भी कोशिश करते थे. यहीं से उन्होंने खुद को शारिरिक तौर पर मजबूत किया और टीम के पावरफुल ड्रैग फ्लिकर बने.कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत ने जर्मनी का सामना किया. भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए इस मुकाबले को 5-4 से जीता. मुकाबले में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम का नाम इतिहास में दर्ज हो गया और उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सीएम योगी ने दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने की बधाई देते हुए कहा कि 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन एक और इतिहास बन गया।

उन्होंने ट्वीट किया कि आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है। आज की सफलता ने भारतीय हॉकी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि आज 5 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि को एक इतिहास और बन गया…। ‘टीम इंडिया’, जय हिन्द!5 अगस्त 2019 को कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा की गई थी और एक साल बाद 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था। जिसकी आज वर्षगांठ है।

Tokyo Olympics: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को क्वार्टर फाइनल में मिली हार

पदक की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट को गुरुवार को यहां महिला 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कालादजिन्सकाया ने चित्त करके उलटफेर करते हुए स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर कर दिया और अब भारतीय पहलवान पर प्रतियोगिता से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

बुल्गारियन पहलवान ने शुरू से ही मुकाबले में आक्रामकता दिखाई और शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त ले ली। विनेश ने हालांकि वापसी करते हुए दो अंक लिए, लेकिन अंत में वेनेसा ने विनेश को पस्त करके मुकाबला जीत लिया। विनेश के पास अब रेपचेज राउंड में पहुंचकर कांस्य पदक जीतने का मौका है, बशर्ते वेनेसा फाइनल राउंड में पहुंचे।

वेनेसा ने इसके साथ ही इस साल युक्रेन में भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ इसी तरह की शर्मनाक हार का बदला चुकता कर दिया। विनेश ने तब वेनेसा को गिराकर ‘बाय फॉल’ से जीत दर्ज की थी।

यूरोपीय चैंपियन वेनेसा ने अपनी रणनीति को काफी अच्छी तरह लागू किया और विनेश उनके रक्षण को भेदकर अंक जुटाने में नाकाम रही। अंक जुटाने में विफल रहने के बाद शीर्ष वरीय विनेश ने धैर्य खो दिया। जब विनेश ने वेनेसा को पीछे से पकड़ा तो भी वह अच्छी स्थिति में होने के बावजूद विरोधी पहलवान के घुटनों के बल बैठाने में नाकाम रही।

Tokyo Olympic: 41 साल बाद भारत ने पदक जीतने का गौरव किया हासिल, हॉकी टीम ने रचा इतिहास

भारत की पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने 41 साल के अंतराल के बाद ओलंपिक पदक जीतने का गौरव हासिल किया है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए हुए रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समेत पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है.

बहरहाल, मैच का पहला गोल दूसरे मिनट में जर्मनी के तिमोर ओरुज ने किया. ओरुज ने एक बेहतरीन फील्ड गोल के जरिए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. जर्मनी ने इसी अंतर से दूसरे क्वार्टर में प्रवेश किया.

सिमरनजीत सिंह ने हालांकि इस क्वार्टर की शुरुआत में ही 17वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया. यह एक फील्ड गोल था. निकलास वालेन ने हालांकि 24वें फिर बेनेडिक्ट फुर्क ने 25वें मिनट में गोल कर जर्मनी को एक बार फिर 3-1 से आगे कर दिया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदहमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई। ये ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को खेल में आगे बढ़ने और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगा