Thursday , November 21 2024

देश

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मचा हडकंप, आपसी विवाद के कारण मनचलों ने युवक को गोलियों से भुना

अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज कैंपस में अचानक फायरिंग की आवाजें आने लगी. आपसी विवाद को लेकर बाहरी युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया है.

गोलीबारी में घायल युवक की पहचान फरमान अली निवासी सीतामणी, बिहार के रूप में हुई है. फरमान अली सिविल लाइंस के जमालपुर हमदर्द नगर में किसी परिचित के पास रहता है.

इस घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर लोग वहां इकट्ठा हो गए. फरमान के दोस्तों ने मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय, सिविल लाइंस पुलिस व प्राक्टोरियल टीम भी पहुंच गई.

पुलिस इस घटना को आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है. फरमान का एक दिन पहले कुछ युवकों के साथ झगड़ा भी हुआ था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Tokyo Olympics 2020: 10 साल की उम्र से इस भरतीय पहलवान ने शुरू कर दी थी ट्रेनिंग, जानें कौन हैं रवि दहिया

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया  ने टोक्यो ओलंपिक  में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर दी है. मंगलवार को उन्होंने पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के रेसलर ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो को मात दी.

उसके बाद 57 किलो कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हरा दिया. इसी के साथ रवि कुमार (Ravi Kumar) अब सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

1997 में रवि दहिया का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के नहरी गांव में हुआ था. उनके पिता एक किसान थे, लेकिन उसके पास अपनी जमीन तक नहीं थी. वो किराए की जमीन पर खेती किया करते थे.

10 साल की उम्र से ही रवि ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने 1982 के एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले सतपाल सिंह से ट्रेनिंग ली है.

रवि दहिया को पहलवान बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ है. आर्थिक तंगी होने के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की ट्रेनिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनके पिता राकेश हर रोज अपने गांव से छत्रसाल स्टेडियम तक की 40 किलोमीटर की दूरी तय कर रवि तक दूध और फल पहुंचाते थे.

टोक्यो ओलंपिक: भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इन दो भारतीय पहलवानों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव को पुरुषों के फ्रीस्टाइल(57 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहलवान रवि दाहिया (Ravi Kumar Dahiya ) ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुल्गारिया (Bulgaria) के जॉर्जी वेंगेलोव (Georgi Vangelov) को तकनीका दक्षता के आधार पर 14-4 से मात देते हुए 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने भी 86 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फाइनल में चीनी लिन जुशेन (Lin Zushen) को 6-3 से हरा दिया है। दीपक ने आखिरी सेकेंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए, अब उनका मुकाबला सेमीफाइनल में अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा। इसके साथ ही दीपक ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के रवि कुमार के बाद दूसरे पहलवान हैं।

टोक्यों ओलंपिक में भारत के अच्छी खबर है। भारतीय पहलवान दीपक पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल (86 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में चीन के जुशेन लिन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

Tokyo Olympics: इतिहास रचने से चूक गई मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, सेमीफाइनल में मिली करारी हार

मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने से चूक गईं. लवलीना को 69 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली (Lovlina Borgohain vs Busenaz Surmeneli) ने 5-0 से हराया.

लवलीना को अब ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना होगा.23 वर्षीय लवलीना बोरगोहेन के लिए वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की सुरमेनेली बुसेनज के साथ ये मुकाबला आसान नहीं था.

अपनी ख्याति के ही अनुसार सुरमेनेली बुसेनज इस मुकाबलें में लवलीना पर शुरुआत से ही हावी रहीं और पहला राउंड वह 0-5 से जीत गई. पांचों जजों ने बुसेनाज सुरमेनेली को 10-10 अंक दिए, जबकि लवलीना बोरगोहेन को 9-9 अंक मिले.

असम की 23 वर्षीय लवलीना बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. लवलीना की हार के साथ ही बॉक्सिंग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) में भारत की तरफ से मुक्केबाजी में सिर्फ लवलीना ही पदक जीतने में कामयाब रहीं.

आज शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ब्याज दर में कर सकते हैं बड़ा बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज से शुरू हो गई है और छह अगस्त को इसके नतीजों की घोषणा की जाएगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 की तीसरी लहर और महंगाई बढ़ने की आशंकाओं के बीच केंद्रीय की शुक्रवार को घोषित की जाने वाली द्वैमासिक समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर को वर्तमान स्तर पर ही बनाए रख सकता है।

मौद्रिक नीति में बदलाव की सीमित गुंजाइश है। कुछ औद्योगिक देशों में सुधार से जिंसों के ऊंचे दाम और वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी का उत्पादन की लागत पर असर पड़ सकता है।

जून में हुई पिछली बैठक में आरबीआई ने रेपो दर को चार फीसदी पर और रिवर्स रेपो दर को 3.35 फीसदी पर स्थिर बनाए रखा था। उससे पहले अप्रैल में हुई बैठक में भी यह स्थिर थी।

केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति नीतिगत दरों पर फैसला लेती है। इस संदर्भ में डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा कि, भारतीय रिजर्व बैंक देखो और इंतजार करो की नीति अपना सकता है।

 

पेगासस जासूसी कांड पर दोनों सदनों में विपक्ष का भारी हंगामा, बीजेपी और कांग्रेस में हुई जुबानी जंग

पेगासस जासूसी मामले पर संसद में लगातार गतिरोध जारी है। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष लगातार रणनीति बनाने में जुटा है वहीं किसान के मुद्दों पर भी कई विपक्षी सांसद संसद के बाहर और भीतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीएम आखिर किस नैतिक आधार पर कह रहे हैं कि संसद में कार्यवाही ना होने के लिए विपक्ष जिम्मेदार है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो करीब करीब दो सेशन हंगामे की भेंट चढ़ गया। उनके बड़े नेता कहा करते थे कि हंगामे से लोकतंत्र की रक्षा होती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी, गरीबों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वो सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रीय दलों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता, संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा के लिए एक साथ आएं। हमारी स्पष्ट मांग है कि पेगासस और दूसरे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और हाथों में पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए थे। जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।

 

CAT 2021: आईआईएम में प्रवेश के लिए आज से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी आईआईएम में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है और परीक्षा 28 नवंबर के लिए निर्धारित है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है।

CAT 2021 परीक्षा के लिए इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन

छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

2: वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

3: इसके बाद मांगी गई जानकारी से रजिस्ट्रेशन करें।

4: अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

5: अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

6: एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।

7: सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

कैट 2021 आवेदन फीस एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1,100 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 2,200 रुपये है। कैट को 158 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित किया जाएगा। कैट में पास होना आईआईएम में प्रवेश की गारंटी नहीं है।

बड़ी खबर: दिल्ली सरकार के विधायकों की सैलेरी बढाने वाले प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली कैबिनेट ने विधायकों के वेतन-भत्ता बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली कैबिनेट के प्रस्ताव के मुताबिक, अब दिल्ली के विधायकों को 30 हजार रुपये महीना वेतन मिलेगा.

जबकि वर्तमान में विधायकों का वेतन-भत्ता 54,000 रुपये प्रति महीना है. सूत्रों के मुताबिक, साल 2015 में दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन बढ़ाने का कानून दिल्ली विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार को भेजा था जिसको केंद्र सरकार ने अस्वीकार कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने विधायकों के वेतन और भत्ता के मामले में कुछ सुझाव भी दिए हैं. केंद्र सरकार द्वारा दिए सुझाव पर ही दिल्ली कैबिनेट ने चर्चा करके नए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.

दिल्ली कैबिनेट द्वारा पास किया गया नया प्रस्ताव अब केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और केंद्र की मंजूरी के बाद दिल्ली सरकार दोबारा दिल्ली विधानसभा में बिल लेकर आएगी.

सीएम योगी के कारण उत्तर प्रदेश में काबू हुए कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में आए सिर्फ 25 नए मामले

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है.  प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 25 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 42 मरीज ठीक भी हुए. नए मामले 17 जिलों में सामने आए हैं. नए 25 मामलों में से 6 लखनऊ, तीन आगरा और दो वाराणसी में मिले हैं.

24 घंटे में 48 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. प्रदेश में एक्टिव केस 646 रह गए हैं. मैनपुरी में 52 और कुशीनगर में 50 मामले एक्टिव हैं.

सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राज्य के 56 जिलों में कोरोना के 20 या उससे कम मामले हैं. इसमें पांच से कम सक्रिय मामले वाले 38 जिले भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मामलों में निरंतर गिरावट के बावजूद रोकथाम महत्वपूर्ण है क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि 10 राज्य पहले से ही नए मामलों से जूझ रहे हैं.

 

#ArrestLucknowGirl कर रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड, थप्पड़बाज गर्ल के खिलाफ UP पुलिस ने लिया स्ट्रिक्ट एक्शन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध नहर चौराहे पर एक ड्राइवर पर थप्पड़ों की बरसात करने वाली लड़की को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के भारी आक्रोश के बाद आखिरकार युवती के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

बता दें कि युवक को पीटते हुए युवती का वीडियो वायरल हुआ था। इतना ही नहीं वीडियो में युवती बीच-बचाव करने वाले एक युवक पर भी हाथ छोड़ती नजर आ रही है।  घटना वाले दिन थाना कृष्णा नगर में पीड़ित युवक के खिलाफ ही धारा 151 में कार्रवाई की गई थी जबकी युवती को चेतावनी देकर छोड़ा गया था।

ये सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पीड़ित युवक सआदत अली ने एफआईआर दर्ज कराई है। गौरतलब है कि लड़की की इस थप्पड़बाज कांड की चहुंओर आलोचना हुई व सोमवार को सुबह से ही ट्विटर पर #ArrestLucknowGirl ट्रेंड हुआ था।