Thursday , November 21 2024

देश

आज से भारत संभालेगा सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की कमान, पीएम मोदी करेंगे मीटिंग की अध्यक्षता

भारत ने रविवार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल ली है. अगस्त 2021 में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत के पास रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNSC के एक मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिध सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, “75 साल में पहली बार है, जब हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने UNSC के किसी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने में दिलचस्पी दिखाई है. ये दिखाता है कि लीडरशिप अब फ्रंट से लीड करना चाहती है.”

संयुक्त राष्ट्र  में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि इस दौरान भारत तीन हाई लेवल मीटिंग करने जा रहा है, जिसमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद का मुकाबला जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा परिषद में भारत का ये 8वां कार्यकाल है. उन्होंने बताया, “नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो सुरक्षा परिषद की किसी मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे.

1 अगस्त से भारत ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की कमान संभाल ली है, जो एक महीने तक रहेगी. हर महीने अंग्रेजी के लैटर के आधार पर अध्यक्षता बदलती रहती है. अब भारत को दिसंबर 2022 में फिर से अध्यक्षता करने का मौका मिलेगा. इससे पहले जून में इसकी अध्यक्षता फ्रांस के पास थी.

यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने साधा विपक्ष पर निशाना कहा, “कुछ लोगों का पर्यटन टूर शुरू हो चुका है”

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने प्रियंका गांधी के एक ट्वीट पर बिना नाम लिए कहा कि, कुछ लोगों का पर्यटन टूर शुरू हो चुका है और वह घर में बैठकर ट्वीट करते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश को बंगाल और हैदराबाद मॉडल बनाने की सोचने वाले भूल जाएं, उत्तर प्रदेश अगर अब बनेगा तो मोदी और योगी मॉडल बनेगा.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुझे दु:ख इस बात का है कि, जब कोरोना से लोग पीड़ित हो रहे थे तो विपक्ष के बहुत सारे जो नेता हैं, वह आज विभिन्न प्रकार की जातीय उन्माद को फैलाने के लिए झूठी विभिन्न प्रकार की मनघड़ंत बातों से लोगों में आक्रोश पैदा करने का सपना देख रहे हैं.

कुछ लोग साइकिल यात्रा पर निकलने का तो कुछ लोग और प्रकार के सम्मेलन करने का जो तरीका अपना रहे हैं, उस समय वह कहां थे जब कोरोना से पूरे वर्ष हमारा प्रदेश प्रताड़ित हो रहा था, तब घरों में बैठकर एयर कंडीशन कमरों में बैठकर केवल ट्वीट करते थे.

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में अनट्रेंड एंबुलेंस ड्राइवर बने मरीजों के लिए बड़ा खतरा, सामने आई ये तस्वीरें

उत्तर प्रदेश में 108, 102 और एएलएस एंबुलेंस सेवा के कर्मियों ने हड़ताल जारी है. इसके चलते आकस्मिक सेवा के मरीजों को अस्पताल लाने में बड़ी समस्याएं हो रही हैं.

दो दिन से जिस तरह की तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं, वो खुद ही बता रही हैं कि, ये एम्बुलेंस मरीजों के लिए जीवनदायिनी नहीं बल्कि जीवन लेने वाली बनती जा रही हैं.

हड़ताल न समाप्त करता देख उन्नाव जिला प्रशासन ने हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों से एंबुलेंस की चाबी लेकर नए ड्राइवरों को एंबुलेंस चलाने का काम दे दिया. नए ड्राइवर एंबुलेंस चलाने और मरीजों को सुविधावपूर्वक लाने ले जाने के लिए पूरी तरीके से अनट्रेंड हैं.

इन एम्बुलेंस में सिर्फ चालक ही है, दूसरा कोई ट्रेंड मेडिकल स्टाफ भी इन गाड़ियों में तैनात नहीं हुआ है. जिस कारण मरीजों को लाने और ले जाने में उनके साथ होने वाले व्यवहार की कुछ तस्वीरें पिछले दो दिनों से लगातार देखने को मिल रही हैं.

 

 

 

 

मिजोरम-असम मुद्दे पर हुई झड़प को लेकर CM हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ दर्ज़ हुई FIR पर विचार करेगी सरकार

मिजोरम के मुख्य सचिव लालनुनमाविया चुआंगो ने रविवार को कहा कि मिजोरम सरकार अंतरराज्यीय सीमा पर हालिया झड़पों को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर फिर से विचार करेगी.

30 जुलाई को हिमंत बिस्वा सरमा समेत असम पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ 26 जुलाई को असम-मिजोरम सीमा पर हुई झड़पों पर हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.

मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) जॉन नेहलिया ने उन पर हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश समेत विभिन्न आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है.  साथ ही उन्होंने पूछा कि एक न्यूट्रल जांच एजेंसी को इसकी जांच क्यों नहीं दी गई.

26 जुलाई को मिजोरम पुलिस के साथ हुए भीषण संघर्ष में असम पुलिस के छह जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी. इसके अलावा एक पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

डिजिटल लेनदेन के लिए ‘ई-रुपी’ की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान के लिए ‘ई-रुपी’ की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकार दी है.

पीएम मोदी की तरफ से डिजिटल पहल को बढ़ावा देने को रेखांकित करते हुए पीएमओ ने कहा कि पिछले सालों के दौरान इच्छित लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं.

पीएमओ ने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक वाउचर’ की अवधारणा सुशासन के इस दृष्टिकोण को आगे ले जाएगी.ई-रुपी बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़ता है.

यूजर इसे अपने सेवा प्रदाता के केंद्र पर कार्ड, डिजिटल भुगतान एप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बगैर ही वाउचर की राशि को प्राप्त कर सकता है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है.

Monsoon Session: संसद के दोनों सदनों में लगातार हो रहे हंगामे के कारण 133 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

हाल ही में संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले पेगासस नाम से एक रिपोर्ट आई, जिसमें दावा किया गया कि देश के कई जानीमानी हस्तियों के फोन की जासूसी की गई. इसको लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है. इसकी वजह से अब तक 133 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा में मौजूदा सत्र के दौरान सिर्फ 7 घंटे का कामकाज हुआ है, जबकि यहां 19 जुलाई से लेकर अब तक करीब 54 घंटे तक का काम हो सकता था. उधर ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में भी अब तक महज 11 घंटे का काम हुआ है.

जब संसद में किसी मुद्दे को लेकर गतिरोध पैदा होता है, तो लोकसभा संभावित 54 में से केवल 7 घंटे काम करती है, जबकि राज्यसभा संभावित 53 में से 11 घंटे काम करती है. मौजूदा मानसून सत्र में अब तक संसद को 107 घंटे काम करना था.इसका मतलब है कि टैक्स चुकाने वालों का कुल नुकसान 133 करोड़ रुपये से अधिक है.

यहां भी करीब 53 घंटे की कार्यवाही हो सकती थी. यानी हिसाब लगाया जाए तो दोनों सदनों में कुल मिलाकर अब तक कुल 89 घंटे की बर्बादी हुई है. जासूसी कांड को लेकर संसद में मोदी सरकार विपक्ष के बीच जारी तकरार के बीच सदन की कार्यवाही बाधित होने की वजह से अब तक करदाताओं के 133 करोड़ रुपए बर्बाद हो चुके हैं.

 

टोक्यो ओलंपिक: क्वार्टरफाइनल में हारे बॉक्सर सतीश कुमार, जीत लिया रणदीप हुड्डा का दिल

बॉक्सर सतीश कुमार रविवार को भले ही मेंस सुपरहैवीवेट क्वार्टरफाइनल में हार गए हों, लेकिन उन्होंने दुनियाभर के खिलाड़ियों का दिल जीत लिया। अपनी फाइटिंग स्पिरिट से जग जीतने वाले सतीश कुमार आंख के पास टांके लगने के बावजूद योद्धा की तरह लड़ते रहे।

सतीश कुमार उस समय नहीं जानते थे कि बॉक्सिंग क्या होती है, हां लेकिन उन्होंने यह जरूर सुना था कि बॉक्सिंग WWE की तरह होती है, अंडरटेकर और जॉन सीना के बारे में सुना था।

कोच के समझाने पर सतीश ने बॉक्सिंग करने का फैसला किया था। कोचों ने उनकी ऊंचाई के आधार पर उन्हें चुना था और और उस दिन से उन्होंने बॉक्सिंग करना शुरू किया था।

आईपीएस पंकज नैन ने ट्वीट किया, ओह एक चट्टान की तरह! आखिरी लड़ाई में चोट लगने के कारण उन्होंने चेहरे पर कई टांके लगाकर रिंग में प्रवेश किया। फिर भी विश्व नंबर एक के खिलाफ एक चैंपियन की तरह लड़े। जीत या हार चैंपियन तय नहीं करती- इच्छा और दृढ़ संकल्प करते हैं।

सतीश कुमार (Satish Kumar Wife) की शादी सविता कुमार से हुई है और उनके 2 बच्चे हैं।एक के बाद एक मुक्के खाने के बावजूद सतीश पूरे गेम तक जबर्दस्त तरीके से लड़ते रहे, अंतत: उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

कल से खुल जाएंगे उत्तराखंड में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल, सरकार ने सुनाया ये फरमान…

उत्तराखंड में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लिए स्कूल दो अगस्त को और कक्षा छठीं से आठवीं के 16 अगस्त को फिर से खुलेंगे। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। राज्य में स्कूल कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद है।

आदेश के अनुसार सभी स्कूलों से कहा गया है कि वे अपने परिसर को अच्छी तरह से सैनिटाइज करें और प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही छात्रों को प्रवेश दें।

इसमें कहा गया है कि कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। स्कूलों को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी कहा गया है जो छात्रों की ओर से कोविड के उचित व्यवहार को सुनिश्चित करेगा और किसी भी उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करेगा।

आदेश में कहा गया है कि यदि स्कूल परिसर में किसी को बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो नोडल अधिकारी स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य के परामर्श से तुरंत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करेगा।

देश के इस राज्य में फुल स्पीड से दौड़ रहा कोरोना मीटर, मौत के मामले में बढ़ी सरकार की चिंता

कोरोना के मामलों में अचानक से हुई बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय टीम के केरल दौरे के बाद कोल्लम जिले के डिप्टी कलेक्टर डॉ अरुण एस नायर ने कहा कि टीम ने उन्हें इन-होम क्वारंटाइन पर ध्यान केंद्रित करने और किसी भी क्वारंटाइन उल्लंघन की जांच करने की सलाह दी है.

मौत के मामले में भी केरल चिंता बढ़ा रहा है.  80 लोगों ने इस महामारी के आगे अपना दम तोड़ दिया है. संक्रमण दर भी केरल में दूसरे राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.

पिछले कुछ दिनों तक केरल में पॉजिटिविटी रेट 10 के आसपास चल रहा था, लेकिन अब वो 12.31% तक पहुंच गया है. अब मामले ज्यादा आ रहे हैं, इसकी एक वजह टेस्टिंग भी है. केरल में कोरोना टेस्टिंग बड़े स्तर पर की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 1,67,579 टेस्ट किए गए हैं, उसमें 20,624 पॉजिटिव निकले हैं.

साथ ही कहा कि उन्होंने होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की देखभाल करने का इनपुट भी दिया. हमारे अधिकांश सक्रिय मामले इन-होम क्वारंटाइन कैटेगरी के हैं, इसलिए उन्होंने हमें उन पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और ये देखने की सलाह दी कि क्या कोई क्वारंटाइन उल्लंघन हुआ है.

 

आज वाराणसी के दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी, देंगे कई योजनाओं की सौगात

गृहमंत्री अमित शाह रविवार को यूपी के दौरे पर हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे. वाराणसी पहुंचकर वे भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह 1 बजकर 35 मिनट पर पिपरसंड से हेलीकॉप्टर के जरिए मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 2.40 पर मिर्जापुर पहुंचेंगे. वहां करीब 3 बजे विंध्यवासिनी मंदिर के लिए अमित शाह रवाना होंगे और मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

गृहमंत्री विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे. अमित शाह ने कहा है कि इस कॉरिडोर के बनने से यह शक्तिपीठ आध्यात्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा.

मंदिर परिसर में भी व्यवस्थाओं को ठीक किया जा रहा है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वीआईपी आगमन के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।

सफाई से लेकर सड़कों को दुरुस्त करने का काम देर रात तक जारी रहा। वहीं, मंदिर से ललिता घाट के बीच चल रहे कार्य स्थल के पास हरा पर्दा लगाया गया। जहां बारिश से कीचड़ हो गया है वहां गिट्टियां डाली गई हैं। रेड कार्पेट भी बिछाया जा रहा है

गृहमंत्री अमित शाह के यूपी दौरे में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे.