Thursday , November 21 2024

देश

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु और पूजा रानी क्या दिला पाएंगी भारत को गोल्ड मैडल, कुछ ही देर में शुरू होगा महामुकाबला

भारत ने टोक्यो में अब तक दो मेडल पक्के किए हैं. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है जबकि महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है.

वंदना कटारिया ने तीन गोल किए। शनिवार को ही महिला हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड का मुकाबला होगा। यदि आयरलैंड हार जाती है तो भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत ने अब तक एक पदक जीता है, लेकिन बैटमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी में पदक की उम्मीद बनी हुई है।

 भारत के अतनु दास हारकर बाहर हो गए हैं। जापान के ताकाहारू फुरुकावा ने अतनु दास को 6-4 से हराया और इसके साथ ही तीरंदाजी में भारत के पदक की उम्मीद यहीं खत्म हो गई।

कुछ देर में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) और महिला बॉक्सर पूजा रानी (Pooja Rani) उतरने वाली हैं. दोनों खिलाड़ी अगर मुकाबला जीतने में जीतने में सफल रहीं तो दो और मेडल मिल जाएंगे.

इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था.रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि वो इस बार अपने मेडल का रंग बदलेंगी.

 

UK Board Result: उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें मोबाइल पर चेक

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE), नैनीताल ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10, 12 के नतीजे घोषित कर दिया है। हाईस्कूल के रिजल्ट में 93.09 फीसदी और इंटर में 99.56 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछले रिजल्ट के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया है। इस साल 12वीं में  1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगायूपीबीएसई यूके बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के छात्र अब अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के साथ ही  देख सकते हैं।

वहीं हाईस्कूल परीक्षा के लिए 148347 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था जिसमें 147725 छात्रों ने भाग लिया और परिणाम में कुल 99.09 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया।

हाईस्कूल में बालिकाओं का सफलता प्रतिशत 98.86 रहा जबकि बालकों का सफलता प्रतिशत 99.30 रहा।रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं, छात्र यहां नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

दिल्ली की जनता के लिए आई बुरी खबर, 20 साल पुराने वाहनों पर पर्यावरण मंत्री ने संसद में कही ये बात

देश की सड़कों से पुराने वाहन हटाने के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन देशभर में अभी भी 2 करोड़ से ज्यादा पुराने वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं. पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने लोकसभा को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है.

पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने सदन को जानकारी दी कि देश में 20 साल से पुरानी सबसे ज्यादा 39.48 लाख गाड़ियां कर्नाटक राज्य में है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 36.14 लाख गाड़ियां 20 साल से ज्यादा पुरानी हैं.

हालांकि, इस साल की शुरुआत में केन्द्र सरकार ने नई ‘वाहन स्क्रैप पॉलिसी’ पेश की है. इसमें पुरानी गाड़ियों के मालिकों को गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद थोड़ा ज्यादा शुल्क देकर उसे चलाते रहने की अनुमति होगी. फिटनेस सर्टिफिकेट में फेल रहने वाली गाड़ियों को कबाड़ में भेजा जाएगा, जिस पर उन्हें निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा.

हालांकि, लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में अश्विनी चौबे ने कहा कि पुरानी गाड़ियों से कितना प्रदूषण होता है, इसके लिए कोई एसेसमेंट नहीं किया गया है.

केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर इन लोगों को देगी 50 फीसदी छूट, ऐसे उठाए इस योजना का लाभ

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार  किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्‍टर योजना के तहत सब्सिडी उपलब्‍ध करा रही है.

योजना के तहत किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. इसमें किसान को ट्रैक्‍टर की कीमत का 50 फीसदी भुगतान करना होगा. बाकी का आधा पैसा केंद्र सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है.

किसानों को खेती-किसानी के काम में कई तरह की मशीनों की जरूरत पड़ती है. इन्‍हीं में एक ट्रैक्टर भी है. ट्रैक्टर से किसान जुताई, पलेवा, ढुलाई जैसे काम करते हैं.

किसानों की इस समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है. केंद्र ने ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी देने की योजना शुरू की है. इस योजना से किसानों को किराये पर ट्रैक्‍टर लेने की समस्‍या से निजात मिल जाएगी.

अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में होगी पेगासस जासूसी कांड पर सुनवाई, कोर्ट ने स्वीकार की याचिका

पेगासस जासूसी मामले पर अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार एन राम की याचिका वकील कपिल सिब्बल ने सीजेआई के सामने रखी साथ ही जल्द सुनवाई की प्रार्थना की. सीजेआई ने अगले हफ्ते सुनवाई के आश्वासन दिया है.

इसके तहत देश की रक्षा या गंभीर अपराध की निगरानी के मामलों में उच्चस्तरीय अनुमति पर फोन टैपिंग हो सकती है. किसी राज्य में गृह सचिव स्तर से मिलने वाली अनुमति के बाद 60 दिन तक किसी फोन की टैपिंग हो सकती है. इसे अधिकतम 180 दिन तक जारी रह सकता है.

स्मार्ट फोन में उपलब्ध तमाम तरह के ऐप में डाली गई जानकारी की चोरी, कॉल या मैसेज के ज़रिए की गई बातचीत के लीक होने को लेकर यह कानून अलग से कुछ नहीं कहता है.

लेकिन ऐसे मामलों को देखने के लिए के लिए डेटा प्रोटेक्शन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का गठन अभी तक नहीं हुआ है. 2018 में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी एन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता वाले आयोग ने डेटा सुरक्षा पर सिफारिश सरकार को सौंपी थी.

 

दिल्ली दौरे पर CM ममता बनर्जी ने भरी हुंकार कहा-“हमारा नारा है लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच दिवसीय दिल्ली दौरा खत्म कर आज कोलकाता लौट रही हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में कहा कि उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की, उनका दौरा सफल रहा है.

ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता पर जोड़ देते हुए कहा कि हमारा नारा है, ‘लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’.ममता ने कहा कि मैंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की, अगली बार उनसे मुलाकात करूंगी. मैं हर दो महीने पर दिल्ली आऊंगी.”

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधात. उन्होंने कहा कि किसानों को हमारा पूर्ण समर्थन है.

उन्होंने पिछले दिनों सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि यह (विपक्षी एकता) सतत प्रक्रिया है.. जब मोदी अगला चुनाव लड़ेंगे तो यह देश के साथ होगा,” मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब है कि अगला लोकसभा चुनाव मोदी बनाम संयुक्त विपक्ष होगा.

पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी, नकली कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़

कानपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी कर रहे एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकी नागरिकों से अबतक लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी थी. इन लोगों ने अमेरिका की लोन कंपनियों के नाम से फॉर्म के फॉर्मेट बना रखे थे.

होम लोन और पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी के एक नए गैंग का कानपुर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है. नौबस्ता थाना क्षेत्र में पिछले 6 महीने से चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से अब तक दर्जनों अमेरिकी नागरिकों से लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी है.  पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क और करीब 2 लाख अमेरिकी नागरिकों का डाटा भी बरामद किया है.

अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे यह दोनों वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के द्वारा अमेरिकी नागरिकों को अमेरिकी कंपनी बनकर होम लोन और पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर देने का झांसा देते थे. यही नहीं पुलिस की मानें तो कई दर्जन अमेरिकी नागरिक इन लोगों के झांसे में आ भी गए जिनसे उन्होंने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया.

उत्तर प्रदेश के व्यापक दौरे पर नजर आएंगी प्रियंका गांधी, बीजेपी को घेरने के लिए बनाया ये मास्टर प्लान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जल्दी उत्तर प्रदेश के व्यापक दौरे पर नजर आएंगी. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका जल्द प्राथमिक तौर पर उत्तर प्रदेश समेत उन बाकी राज्यों का ज्यादा से ज्यादा दौरा करेंगी, जहां चुनाव होने वाले हैं.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 5 अगस्त से 10 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के 75 जिलो में न्याय पंचायत अध्यक्षों, वार्ड और ग्राम अध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए 675 ट्रेनिंग कैंप लगाने वाली है.

बीजेपी को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने, योगी सरकार की नाकामी, भ्रष्टाचार और कोविड के कुप्रबंधन जैसे मुद्दों पर सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी. 1200 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. अगले एक दो दिनों में ही कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लिए अपनी प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर देगी और फिर ये समिति और पार्टी की एक्सपर्ट टीम मिलकर उम्मीदवारों का चयन करेगी.

कांग्रेस इस बार अपने प्रत्याशी चुनने में इस बात का खास ध्यान रखेगी कि आखिर किन-किन लोगों की अपने-अपने क्षेत्रों में पकड़ अच्छी है. किस किस के यहां बूथ कमेटियां तैयार हैं, ग्राम सभा की बैठकें हुई हैं.

इस राज्य में सरकार को सता रही बच्चों की पढ़ाई की चिंता, क्या स्कूल खोलने का फैसला होगा सही ?

सरकार की ओर से दो अगस्त से स्कूल खोले जाने की घोषणा के बाद अभिभावकों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने बच्चों को स्कूल भेजने से साफ इनकार किया तो किसी ने कोविड गाइडलाइन के तहत स्कूल खोले जाने का समर्थन किया।

सरकार का फैसला कुछ हद तक सही है। बच्चों की पढ़ाई बीते साल से बहुत प्रभावित हुई है, लेकिन सरकार को इस बात पर भी मंथन करना चाहिए कि बच्चों को भी जल्द से जल्द कैसे वैक्सीन लगाई जा सके। कहीं ऐसा न हो कि तीसरी लहर से पहले सरकार का यह फैसला गलत हो जाए।

उनका कहना है कि बच्चों की जान खतरे में नहीं डाली जा सकती है, लेकिन इस तरह घर पर रहने से बच्चों की पढ़ाई भी संकट में है।बच्चों की पढ़ाई की चिंतित है, लेकिन मैं अपने बच्चे को बिल्कुल नहीं भेज सकती। मेरे लिए मेरा बच्चा पहले है.

वो भी जब हम तीसरी लहर के आने को लेकर चिंतित हैं।  गाइडलाइन का कितना पालन किया जा रहा है। क्लास में पूरा समय मास्क के साथ बैठना बच्चों के लिए बहुत मुश्किल है।

 

टूट गया दीपिका कुमारी का तीरंदाजी में भारत के लिए मेडल जीतने का सपना, क्वार्टर फाइनल में मिली हार

 भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना लगातार तीसरी बार टूट गया, जब वह यहां क्वार्टर फाइनल में कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त अन सान से हार गईं.

वह रूसी ओलंपिक समिति ( ROC) की केन्सिया पेरोवा को हराकर क्वार्टर फइनल में पहुंची थीं और हार गईं। कोरियाई अन सान ने पहले दौर में शानदार शुरुआत की और उसने तीन 10s स्कोर किया, जबकि दीपिका ने 7-10-10 का स्कोर किया।

सान ने दूसरे दौर में भी लय बरकरार रखी और 9-10-7 का स्कोर किया। वहीं भारतीय तीरंदाज ने 10-7-7 का स्कोर किया।दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने तीसरे सेट में भी दबदबा जारी रखा और 26 स्कोर किया। वहीं दीपिका ने 24 स्कोर किया। मैच छह मिनट से भी कम समय में खत्म हो गया। इसके साथ सान अंतिम चार में अमेरिका के मैकेंजी ब्राउन या मैक्सिको के एलेजांद्रा वालेंसिया से भिड़ेंगी।

दीपिका कुमारी ने चार बार सात का स्कोर किया जबकि रैंकिंग दौर में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर रही अन सान ने छह मिनट के भीतर 6-0 से जीत दर्ज कर ली. दीपिका 2016 रियो ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी, जबकि लंदन ओलंपिक में भी वह पहले दौर से बाहर हो गईं थी.