भारत ने टोक्यो में अब तक दो मेडल पक्के किए हैं. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है जबकि महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है.
वंदना कटारिया ने तीन गोल किए। शनिवार को ही महिला हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड का मुकाबला होगा। यदि आयरलैंड हार जाती है तो भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत ने अब तक एक पदक जीता है, लेकिन बैटमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी में पदक की उम्मीद बनी हुई है।
भारत के अतनु दास हारकर बाहर हो गए हैं। जापान के ताकाहारू फुरुकावा ने अतनु दास को 6-4 से हराया और इसके साथ ही तीरंदाजी में भारत के पदक की उम्मीद यहीं खत्म हो गई।
कुछ देर में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) और महिला बॉक्सर पूजा रानी (Pooja Rani) उतरने वाली हैं. दोनों खिलाड़ी अगर मुकाबला जीतने में जीतने में सफल रहीं तो दो और मेडल मिल जाएंगे.
इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था.रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो इस बार अपने मेडल का रंग बदलेंगी.