Sunday , November 24 2024

देश

कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत 55 पत्रकारों के परिवार को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के दौरान दिवंगत होने वाले उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ ही पत्रकारों के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की।

लोक भवन में उन्होंने एक कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत 55 पत्रकारों के परिवार को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि जिन पत्रकारों ने अपना जीवन कोरोना काल मे गवाया है उन सभी को मेरी संवेदना व श्रद्धांजलि है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से से संपूर्ण विश्व प्रभावित हुआ है। इस संकट में भी हमने सभी को सुरक्षित घर पहुचाने का काम किया। संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई में मीडिया ने अहम रोल अदा किया।

मीडिया के पास कोई सुरक्षा कवच नहीं था, ऐसे में रजत शर्मा ने पत्रकारों के वैक्सीनेशन की अपील की। इसके बाद हमने नोएडा और लखनऊ में दो बूथ शुरू किए। इन दोनों बूथों पर इन लगभग 25 हजार लोगों को वैक्सीन दी गई।

 

पुलवामा हमले में शामिल जैश के आतंकी अबू सैफुल्ला को सुरक्षबलों ने मार गिराया, 2017 से घाटी में था सक्रिय

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शामिल जैश ए मोहम्मद के प्रतिबंधित आतंकी अबू सैफुल्ला को आज सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मार गिराया है.  अबू सैफुल्ला, जिसे अदनान, इस्माइल और लंबू के नाम से भी जाना जाता है और वह साल 2017 से घाटी में सक्रिय था.

अधिकारी विजय कुमार ने कहा, ”वह 14 फरवरी, 2019 के पुलवामा हमले सहित अन्य आतंकी हमलों की एक श्रृंखला में शामिल था. अदनान रऊफ अजहर, मौलाना मसूद अजहर और अम्मार के पाकिस्तान स्थित शीर्ष जेएम पदानुक्रम का एक बहुत मजबूत सहयोगी था.”

एक सुरक्षा डोजियर में कहा गया है कि उसने JeM संगठन को फिर से स्थापित करने और मजबूत करने की कोशिश की. इतना ही नहीं उसने अवंतीपोरा, विशेष रूप से पुलवामा के काकपोरा और पंपोर क्षेत्रों का उपयोग नए आतंकवादी समूहों की भर्ती के लिए किया.

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से एक एम-4 राइफल, एके-47 राइफल, एक ग्लॉक पिस्टल और एक अन्य पिस्टल बरामद किया गया है.

UP assembly elections 2022: BJP के खिलाफ चुनावी दंगल में उतरेगी जीतन राम मांझी की HAM पार्टी

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं अब दूसरे राज्यों की पार्टियां भी यूपी विधासनभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं.

राष्ट्वादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के समाजवादी पार्टी  के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब जीतन राम मांझीकी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी यूपी में विधानसभा चुनाव  लड़ने के संकेत दिए हैं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, संतोष मांझी का मानना है कि बिहार की तरह यूपी में भी जातीय समीकरण उन्हें जीत दिला सकती है. वे यहां स्वजातीय लोगों से संवाद करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

अब यह पार्टियां अकेले चुनाव लड़ेंगी या किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसके अलावा बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) भी यूपी के सियासी रण में ताल ठोंकेगी. यहां उनका सबसे बड़ा मुद्दा हिन्दुत्व होगा.

मिशन यूपी: सांसद और जनप्रतिनिधियों से मिलकर योगी और मोदी सरकार के फीडबैक लेंगे BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह मंडलों की समीक्षा के लिए कानपुर पहुंचे.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह कैंट में स्थित एक होटल में बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. राधा मोहन सिंह की माने तो प्रदेश के 9 मंडलों में बैठक कर चुके हैं.राधा मोहन सिंह यहां सभी विधायक सांसद और जनप्रतिनिधियों से मिलकर योगी और मोदी सरकार के फीडबैक लेंगे.

विकास मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, क्षेत्रीय बीजेपी अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर उत्तर, कानपुर दक्षिण और कानपुर ग्रामीण के ज़िल अध्यक्ष समेत सभी विधायक बैठक में मौजूद रहे.

साल 2017 में बीजेपी ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों में से 45 सीट पर जीत दर्ज की थी. बीएसपी और सपा को बीजेपी ने साल 2017 के चुनाव में इस क्षेत्र में बड़ा झटका दिया था. इसलिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

Tokyo Olympics: पुरुष तीरंदाज अतनु दास नहीं जीत पाए भारत के लिए मैडल, सोशल मीडिया पर कहा- ‘Sorry INDIA’

ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में की झोली फिर खाली रही और तोक्यो में दीपिका कुमारी की बाद देश की आखिरी उम्मीद अतनु दास पुरूषों के व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकाहारू फुरूकावा से 4 . 6 से हार गए ।

भारत के पुरुष तीरंदाज अतनु दास को रेंज में उतरना था. प्री क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में अतनु से पूरे देश को उम्मीद थी कि वह पदक की रेस में भी आगे बढ़ेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

पिछले मैच में लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ओ जिन हयेक को हराने के बाद दास लंदन ओलंपिक रजत पदक विजेता और यहां टीम वर्ग का कांस्य जीत चुके जापानी तीरंदाज को नहीं हरा सके ।

पूरा देस अतनु की इस हार से निराश हैं. जापानी तीरंदाज ने यह मुकाबला 6-4 से जीता. इस हार के बाद अतनु ने ट्वीट कर माफी मांगी है.भारत के शीर्ष तीरंदाजों में शुमार अतनु ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ माफ करना भारत. मैं ओलिंपिक में अच्छा नहीं कर सका.”

लेकिन हमें जो सपोर्ट भारतीय खेल प्राधिकरण, भारतीय तीरंदाजी संघ और ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट से अभी तक हमें जो सपोर्ट मिला है वो शानदार है. हमें लगातार आगे बढ़ते रहना है, और कुछ नहीं है कहने को. जय हिंद.’

महिलाओं के डिस्कस फाइनल में इनसे होगा कमलप्रीत कौर का मुकाबला, 2 पदों पर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

यूएसए डिस्कस थ्रोअर वालारी ऑलमैन 2021 टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के डिस्कस थ्रो में हीट में शीर्ष पर रही। वह हीट में हमेशा की तरह सर्वश्रेष्ठ थी और फाइनल में एक मजबूत पसंदीदा होगी।

कमलप्रीत कौर इस साल ड्रीम रन पर हैं। उन्होंने सीमा पुनिया द्वारा बनाए गए 12 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़कर साल की शुरुआत की। कौर ने 24वें नेशनल फेडरेशन कप में 65.06 मीटर का थ्रो रिकॉर्ड किया।

उसने पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 4 में अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर बनाया। अगर कौर फाइनल में भी ऐसा ही संयम बनाए रखती है और एक समान अंक दर्ज करती है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह ओलंपिक में फील्ड स्पर्धाओं में भारत को अपना पहला पदक दिला सकती है।

भारतीय प्रशंसकों के लिए भी बहुत खुशी की बात थी। घटना की अधिक आश्चर्यजनक खबर स्वचालित योग्यता चिह्न के माध्यम से फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला दूसरा एथलीट था। यह भारतीय डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर थीं।

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु और पूजा रानी क्या दिला पाएंगी भारत को गोल्ड मैडल, कुछ ही देर में शुरू होगा महामुकाबला

भारत ने टोक्यो में अब तक दो मेडल पक्के किए हैं. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है जबकि महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है.

वंदना कटारिया ने तीन गोल किए। शनिवार को ही महिला हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड का मुकाबला होगा। यदि आयरलैंड हार जाती है तो भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत ने अब तक एक पदक जीता है, लेकिन बैटमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी में पदक की उम्मीद बनी हुई है।

 भारत के अतनु दास हारकर बाहर हो गए हैं। जापान के ताकाहारू फुरुकावा ने अतनु दास को 6-4 से हराया और इसके साथ ही तीरंदाजी में भारत के पदक की उम्मीद यहीं खत्म हो गई।

कुछ देर में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) और महिला बॉक्सर पूजा रानी (Pooja Rani) उतरने वाली हैं. दोनों खिलाड़ी अगर मुकाबला जीतने में जीतने में सफल रहीं तो दो और मेडल मिल जाएंगे.

इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था.रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि वो इस बार अपने मेडल का रंग बदलेंगी.

 

UK Board Result: उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें मोबाइल पर चेक

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE), नैनीताल ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10, 12 के नतीजे घोषित कर दिया है। हाईस्कूल के रिजल्ट में 93.09 फीसदी और इंटर में 99.56 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछले रिजल्ट के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया है। इस साल 12वीं में  1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगायूपीबीएसई यूके बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के छात्र अब अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के साथ ही  देख सकते हैं।

वहीं हाईस्कूल परीक्षा के लिए 148347 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था जिसमें 147725 छात्रों ने भाग लिया और परिणाम में कुल 99.09 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया।

हाईस्कूल में बालिकाओं का सफलता प्रतिशत 98.86 रहा जबकि बालकों का सफलता प्रतिशत 99.30 रहा।रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं, छात्र यहां नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

दिल्ली की जनता के लिए आई बुरी खबर, 20 साल पुराने वाहनों पर पर्यावरण मंत्री ने संसद में कही ये बात

देश की सड़कों से पुराने वाहन हटाने के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन देशभर में अभी भी 2 करोड़ से ज्यादा पुराने वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं. पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने लोकसभा को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है.

पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने सदन को जानकारी दी कि देश में 20 साल से पुरानी सबसे ज्यादा 39.48 लाख गाड़ियां कर्नाटक राज्य में है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 36.14 लाख गाड़ियां 20 साल से ज्यादा पुरानी हैं.

हालांकि, इस साल की शुरुआत में केन्द्र सरकार ने नई ‘वाहन स्क्रैप पॉलिसी’ पेश की है. इसमें पुरानी गाड़ियों के मालिकों को गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद थोड़ा ज्यादा शुल्क देकर उसे चलाते रहने की अनुमति होगी. फिटनेस सर्टिफिकेट में फेल रहने वाली गाड़ियों को कबाड़ में भेजा जाएगा, जिस पर उन्हें निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा.

हालांकि, लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में अश्विनी चौबे ने कहा कि पुरानी गाड़ियों से कितना प्रदूषण होता है, इसके लिए कोई एसेसमेंट नहीं किया गया है.

केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर इन लोगों को देगी 50 फीसदी छूट, ऐसे उठाए इस योजना का लाभ

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार  किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्‍टर योजना के तहत सब्सिडी उपलब्‍ध करा रही है.

योजना के तहत किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. इसमें किसान को ट्रैक्‍टर की कीमत का 50 फीसदी भुगतान करना होगा. बाकी का आधा पैसा केंद्र सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है.

किसानों को खेती-किसानी के काम में कई तरह की मशीनों की जरूरत पड़ती है. इन्‍हीं में एक ट्रैक्टर भी है. ट्रैक्टर से किसान जुताई, पलेवा, ढुलाई जैसे काम करते हैं.

किसानों की इस समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है. केंद्र ने ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी देने की योजना शुरू की है. इस योजना से किसानों को किराये पर ट्रैक्‍टर लेने की समस्‍या से निजात मिल जाएगी.