Wednesday , October 23 2024

अध्यात्म

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

राशिफल-

मेष-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति नकारात्‍मक, संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, सरकारी तंत्र से समस्‍या, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है और भाग्‍य साथ देगा आपका। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में अभी सुधार शुरू हुआ है लेकिन 31 मई का दिन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा नहीं है। प्रेम में पहले से बेहतर स्थिति है। संतान पक्ष से भी बेहतर स्थिति है। रोजी रोजगार में मध्‍यम गति से आप आगे चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही स्थिति में चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-मन परेशान रहेगा। भावुक बने रहेंगे। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें, नुकसान होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। मन परेशान रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। गृहकलह के संकेत हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। जो भी आपने सोच रखा है उसे लागू करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-वाणी अनियंत्रित न होने दें। पूंजी का निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बीजनों से थोड़ी अनबन हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति में सुधार होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे आप। शनिदेव की अराधना करें।

मकर-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम में सुधार है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-मन परेशान रहेगा वित्‍तीय स्थिति को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

 

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

राशिफल

मेष: चली आ रही समस्या का निवारण होगा. रोजी-रोटी के विषय में सुखद खबर मिलेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

वृष: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का योगदान रहेगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें.

मिथुन: दाम्पत्य ज़िंदगी सुखमय होगा. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी.

कर्क: गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. रिश्तों में मधुरता आएगी. पारिवारिक ज़िंदगी सुखमय होगा.

सिंह: धन, पद  प्रतिष्ठा की दिशा में प्रगति होगी. किसी काम के संपन्न होने से आपके असर तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी.

कन्या: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी. संबंधों में निकटता आएगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

तुला: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. व्यस्तता बढ़ेगी. असावधानी रखा, तो लोन बढ़ेगा.

वृश्चिक: आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. विरोधी परास्त होगा. शासन सत्ता से योगदान मिलेगा. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं.

धनु: पंचग्रही योग से आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. प्रतियोगी इम्तिहान की दिशा में सफलता मिलेगी, लेकिन नेत्र या उदर विकार के प्रति सचेत रहें.

मकर: जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. कुछ व्यावसायिक तनाव भी मिल सकते हैं. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं.

कुंभ: यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी. एजुकेशन प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. व्यावसायिक कोशिश फलीभूत होगा. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.

मीन: जीवनसाथी का योगदान  सानिध्य मिलेगा. व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष- करियर कारोबार में उम्मीद के अनुरूप रहेंगे.तैयारी से आगे बढ़ेंगे. योजनाओं को गति मिलेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. स्मरणशक्ति और सृजनशक्ति बढ़ेगी.

वृषभ- निवेश के प्रयासों को गति मिलेगी. आर्थिक मामलों में सहज रहेंगे. भविष्य की योजनाओं फोकस रखेंगे. लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे. धार्मिक कार्यों से जुड़ेंगे. दूर देश के मामले बनेंगे.

मिथुन- वाणिज्य व्यापार में अच्छी सफलता के संकेत हैं. लक्ष्य बनाकर कार्य करेंगे. बड़े लाभ की संभावना है. करियर कारोबार को बल मिलेगा. चर्चा में प्रभावी रहेंगे. प्रतिभा संवरेगी.

कर्क- आर्थिक उपलब्धियां बढे़गी. वरिष्ठों का विश्वास पााएंगे. कार्य व्यापार में मजबूती रहेगी. चर्चा में प्रखरता रहेगी. सभी वर्ग के लोग सहयोगी होंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी.

सिंह- पुण्यार्जन का समय है. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं. महत्वपूर्ण प्रयासों को गति दे सकते हैं. निसंकोच आगे बढते रहें. आस्था बलवान होगी. महत्वपूर्ण जानकारी मिलना संभव है

कन्या- अप्रत्याशित घटनाक्रम कार्यकलाप प्रभावित कर सकता है. संकल्पवान बने रहें. सफलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ेगा.

तुला- बड़े प्रयासों और संकल्पों का समय है. दृढ़ता और स्थायित्व बढ़ेगा. भवन भूमि के मामले पक्ष में रहेंगे. सामंजस्य और साहस से कार्य करेंगे.

वृश्चिक- लापरवाही से बचने का समय है. लक्ष्य के प्रति समर्पण रखें. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. निवेश और व्यय बढ़ सकते हैं. उधार के लेन देन से बचें.

धनु- सभी को प्रसन्न रखेंगे. लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे. परिश्रम से बेहतर प्रतिफल रहेगा. प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.

मकर- धनधान्य की प्रचुरता रहेगी. परिवार में सुख सौख्य रहेगा. भावनाओं से ओतप्रोत रहेंगे. सफलता का प्रतिशत बेहतर रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों पर फोकस रखेंगे.

कुंभ- आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. वाणिज्यिक संभावनाओं को बल मिलेगा. सामाजिक कार्यों में आगे रहेंगे. विश्व बंधुत्व को बल मिलेगा. कार्यगति बढ़ाएंगे.

मीन- महत्वपूर्ण मामलों को गति मिलेगी. संग्रह संरक्षण में रुचि लेंगे. मेहमानों की आवक बढ़ेगी. धनधान्य में वृद्धि होगी.विस्तार से सभी का सहयोग मिलेगा. कार्यगति बढ़ाएंगे. कारोबारी मामले बनेंगे

इन 4 राशि के जातकों का दिन आज रहेगा शुभ, देखें अपना राशिफल

मेष- दैनिक स्थिति तो अच्‍छी हो गई है। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है लेकिन इन दिनों आप मानसिक रूप से कुछ परेशान हो सकते हैं। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। अवसाद की स्थिति से बचें। व्‍यापार सही रहेगा। प्रेम, संतान और मन की स्थिति थोड़ी परेशान करेगी। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृषभ- सरकारी तंत्र से जुड़ेंगे। मन परेशान रहेगा, खर्च और अज्ञात भय को लेकर। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। ताम्र पात्र दान करें। अच्‍छा होगा।

मिथुन- विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क- व्‍यापारिक स्थिति में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार, राजसत्‍ता पक्ष सब अनुकूल है। अच्‍छी स्थिति है। क्रोध पर काबू रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह- स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। जोखिम से उबर चुके हैं। धीरे-धीरे काम आपके शुरू हो जाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

कन्‍या- चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। पराक्रम रंग लाएगा। सूर्यदेव को जल दें।

तुला- शारीरिक स्थिति में सुधार, राजसत्‍ता पक्ष का लाभ, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। रोजी-रोजगार में बढ़ोत्‍तरी होगी। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। एक प्रकार का रौब और रुआब आपके अंदर आ गया है। शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। प्रेम, व्‍यापार और संतान बहत बढ़िया है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

धनु- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है लेकिन किसी चीज को पाने के लिए थोड़ी मेहनत ज्‍यादा करनी पड़ेगी। शासन-सत्‍ता पक्ष से थोड़ी परेशानी हो सकती है। प्रेम, व्‍यापार, संतान की स्थिति अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मकर- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ- घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। कोर्ट कचहरी में विजय, शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। तांबे का कोई भी पात्र दान करें।

मीन- आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार बहुत बढ़िया दिख रहा है। बस अभी पूंजी का निवेश न करें। मां काली की अराधना करते रहें।

जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखे अपना राशिफल

मेष आपके नाम  प्रसिद्धि में वृद्धि होगी  आपको प्रभावशाली व्यक्तियों से प्रचुर फायदा प्राप्त होने कि सम्भावना है. आप में से कुछ पदोन्नति प्राप्त कर सकते हैं.   पारिवारिक ज़िंदगी जस का तस रहेगा. आपको नाड़ियों से संबंधित कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.
वृष नौकरीपेशा जातको को थोड़ा धैर्य बनाए रखने की जरुरत है. कुछ जातकों द्वारा एक नया वाहन खरीदा जा सकता है. आज अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना शुभ रहेगा.यह आपसी मतभेद को समाप्त कर सकता है. आज आप में से कुछ को व्यावसायिक संदर्भ में दोहरी किरदार निभानी पड़ सकती है. कुछ जरूरी लोग से सम्पर्क स्थापित हो सकते हैं. जो भविष्य में अत्यधिक शुभ परिणाम दे सकते हैं.
मिथुन कार्यस्थल पर सकारात्मक  सहायक विकास होगा. आप फायदा के लिए तत्पर हैं. लंबे समय से लंबित पड़ा वांछित कार्य पूरा होगा. यदि आप विदेश जाने के इच्छुक हैं, तो आप अपने प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. इम्तिहान के परिणाम आपके पक्ष में होंगे. पारिवारिक संबंध आनंददायक रहेंगे  परिवार में किसी के लिए पदोन्नति या बेहतरी के इशारा हैं. किसी धार्मिक जगह पर जाने से आपको मानसिक शांति मिलेगी. बच्चे आप पर गर्व करेंगे.
कर्क  वित्तीय मोर्चे पर आज अच्छा फायदा होने कि सम्भावना है. आप इस चरण में कई गतिविधियों में शामिल होंगे. मार्केटिंग, मीडिया आदि से जुड़े लोगों को यात्रा करनी पड़ सकती है. नए संपर्कों से भी फायदा होगा जो भविष्य में लाभकारी साबित होगा. व्यावसायिक आदमी अपने प्रतिद्वंद्वियों को बहुत पीछे छोड़ देंगे. भूमि, वाहन आदि की बिक्री  खरीद के लिए एक सकारात्मक चरण है. आप सुखी वैवाहिक ज़िंदगी का आनंद लेंगे, लेकिन आपके कुछ करीबी लोगों का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बन सकता है.
सिंह व्यावसायिक उन्नति का लाभ उठाने  तलाशने के लिए अनुकूल समय है. राजनेताओं के सत्ता में आने के योग बन रहे हैं,  विदेशी यात्राओं के भी इशारा हैं. नयी परियोजनाएं गतिशील हो सकती हैं. अपनी मेहनत के आर्थिक परिणाम जानने की जल्दबाजी में न रहें. अपने संयम पर पकड़ एवं व्यवस्थित  असली दृष्टिकोण रखना सबसे अच्छा है. संबंधपरीक्षण के दौर से गुजर सकते हैं. परिपक्व व्यवहार आपको शुभ परिणाम देगा. दृष्टि  स्कीन से संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं.
कन्या आपको व्यावसायिक ज़िंदगी में कुछ बेहतरीन मौका प्राप्त हो सकते हैं, जिनका उपयोग आप अपने फायदा के लिए कर सकते हैं. किसी बुद्धिमान आदमी से मिलने वाली जरूरीसलाह पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आप उस से अत्यधिक फायदा अर्जित कर सकते हैं. विचारों का आदान-प्रदान भी आपको बहुत फायदा दिला सकता है. आपको अपने पिता के सुझाव का स्वागत किया जाना चाहिए, क्योंकि यह आपके लिए कुछ नए वित्तीय मार्ग खोलने में मदद कर सकता है. आपकी माँ का स्वास्थ्य चिंता का कारण होने कि सम्भावना है.चल  अचल संपत्तियों के बारे में नए फैसला लेने से बचें.
तुला आज यदि आप अधिकारियों के साथ विवाद से बच सकते हैं, तो आप व्यावसायिक  क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर सकते हैं. आपको अपने सहयोगियों की असहमति से बचना चाहिए.आपके कुछ सहयोगी आपको कम आंकने का कोशिश कर सकते हैं. आपको स्वास्थ्य के विषय में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. स्त्रियों को भावनात्मक प्रकोपों से बचने का कोशिशकरना चाहिए. फिजूलखर्ची के कारण आज आर्थिक बजट बिगड़ सकता है.
वृश्चिक आज आपके द्वारा अपने विचारों को दूसरों के सामने उजागर करना कठिन होने कि सम्भावना है. यदि आप परिवार में सबसे छोटे हैं, तो आप अपने बड़े भाइयों  बहनों से पूर्ण योगदान प्राप्त करेंगे. व्यावसायिक संदर्भ में आपको दूरी वाले स्थानों की यात्रा करनी पड़ सकती है. विद्यार्थियों को अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है. अपने घर कस्बों से दूर रहने वाले लोगों के लिए, यह समय घर वापसी के लिए शुभ है. आप समाज में कुछ जरूरी सहयोग दे सकते हैं.
धनु आज व्यापारिक संदर्भ में विलय हो सकते हैं. विषम परिस्थितियों है, काम स्थल पर बार-बार बदलाव आपको गुमराह कर सकता है. प्रतिबद्धता में कमी अर्थी पक्ष में निगेटिवउतार-चढ़ाव का कारण होने कि सम्भावना है. हालांकि, यह अवधि कई स्वास्थ्य उल्लंघनों के साथ आप पर हमला करने के लिए बाध्य है. प्रेम-संबंधों के लिए यह एक अच्छा समय है.बुजुर्ग अपनी संस्कृति, ज़िंदगी शैली  तीर्थयात्रा के प्रति अधिक रुचिवान होंगे. विवाहित जातकों  के लिए, आपका जीवनसाथी तनाव के स्रोतों में से एक होने कि सम्भावना है. बच्चे आपको व्यस्त  खुश रखेंगे. विद्यार्थियों के लिए, ठीक दृष्टिकोण उन्हें सफलता  प्रशंसा देगा.
मकर पारिवारिक ज़िंदगी में खुशी  सद्भाव कायम रहेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा समय है. कानूनी उलझनों, वाहनों  तेज वस्तुओं से सावधान रहें. व्यवसाय क्षेत्र में मेहनत करते रहें, तथा अपने कार्य को सुखद बनाने के लिए सभी कोशिश करें. दुश्मन बनता कार्य बिगाड़ सकते हैं, अत: सावधान रहें. आपको अपने काम क्षेत्र पर असर बनाने के लिए अपने संकायों को बढ़ावा देने की जरूरत है. आय में अनियमितता आप में से कुछ को चिड़चिड़ा बना सकती है. आज आप में से कुछ को श्वास संबंधी कठिनाई से दो चार होना पड़ सकता है.
कुंभ जीवनसाथी के साथ आनंददायी समय बीतेगा. प्रेम-संबंधों में कुछ विवादास्पद घटनाक्रम सामने आ सकते हैं. अत: सावधानी से आचरण करें. इस समय आपको अपनी वाणी पर विशेष धैर्य रखना होगा. आप सुख सुविधाओं का फायदा ले पाएंगे. कामों में सफलता मिलेगी. सब प्रकार से अनुकूल परिणाम मिलेंगे. आर्थिक फायदा के लिए कुछ अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.
मीन आज व्यापारिक एवं व्यावसायिक संदर्भ में आशातीत सफलता की प्राप्ति हो सकती है. आपकी आमदनी में इजाफा होने कि सम्भावना है. कहीं से आकस्मित धन फायदा या उपहार मिल सकता है.

शांतिनाथ की अशांति

शांतिनाथ की अशांत
। मैंने सुना है-एक आदमी महा क्रोधी था। इतना क्रोधी या कि उसने अपनी
पलों को धक्का दिया कुएँ में। पत्नी मर गई। वह बड़ा घबराया। उसी दिन
गाँव में एक जैन मुनि आए थे। वह उनके पास गया, चरणों में गिर पड़ा और
कहा, “मुझे दीक्षा दें।” जैन मुनि ने कहा, “इतनी जल्दी दीक्षा!” उसने कहा,
“इसी समय दें। जैन मुनि ने कहा, “साध सकोगे?” उसने कहा, “जो मैं न
साथ सकूँ, वह कोई नहीं साध सकता। कहो क्या साधना है?” जैन मुनि ने कहा,
‘नग्न होना पड़ेगा।” उसने तत्क्षण वस्त्र फेंक दिए। जैन मुनि भी चोंका-बड़ा
साहसी आदमी! साहसी नहीं, वह सिर्फ क्रोधी है। हर काम में उसके क्रोध की
अग्नि प्रचलित होती थी। उसको तुमने चुनौती दे दी, उसके क्रोध को जगा दिया।
“लेकिन तुम संन्यास लेना क्यों चाहते हो” जैन मुनि ने पूछा। उसने कहा,
महा क्रोधी हूँ। मैंने अपनी पत्नी को मार डाला। अब बहुत हो गया, मुझे
शांति का पाठ दें।” जैन मुनि ने दीक्षा दी और नाम दिया-शातिनाथ। जैन मुनि
दें
ने उसकी प्रशंसा करते हुए कहा, “मन बहुत से देखे हैं लोग। वे कहते हैं कि
वत्त लेंगे संन्यास, परसों लेंगे संन्यास; फिर ले भी लेते हैं, तो भी वर्षों लगते
है नान दिगंबर होने में; तुमने एक क्षण में वस्त्र उतार दिए, तुम साहसी आदमी
था। यह कोई शांति की घोषणा नहीं थी, यह क्रोध का ही प्रज्वलन था। क्योंकि
वह आदमी महा क्रोधी था। यह संन्यास भी उसके क्रोध का ही परिणाम
एकदम से कोई पत्नी को धक्का मारकर शांत हो जाता है! पली को धक्का मारा,
अब अपने को धक्का मार दिया कुएं में उसने बस इतना ही समझना।
फिर उसकी बड़ी ख्याति हो गई। ख्याति होनी ही थी, क्योंकि वह खूब
अपने को सताने लगा। दो-दो तीन-तीन दिन उपवास करे, तब एकाध बार भोजन
ले। महीनों का उपवास करने लगा, कॉय पर सोए, पत्थरों पर पढ़ा रहे धूप में ही पड़ेगा। सारे मुनि धीरे-धीरे दिल्ली पहुँच जाते हैं।
खड़ा रहे। सर्दी में भी पानी में खड़ा हो जाए, जहाँ बर्फ जम रही हो। उसकी
ख्याति फैलने लगी। ऐसे ही लोगों की तो ख्याति फैलती है। लोग दूर-दूर से उसके
दर्शन करने आने लगे। अंततः वह दिल्ली पहुंच गया, क्योकि दिल्ली तो पहुंचना
जैन मुनियों के लिए नियम है कि वे एक जगह तीन दिन से ज्यादा न
रुके। अब यह बड़ी झंझट की बात है। अगर वो काल हा, तो चार महान ज्यादा
से ज्यादा एक जगह रुक सकते हैं। फिर उन्होंने तरकीब निकाल ली। वे दिल्ली
को एक नगर मानते ही नहीं। वे दिल्ली को कई नगर मानते है। बबई का भी
वे एक नगर नहीं मानते, कई नगर मानते हैं। तरकीब निकाल ली, गाणत तो
आदमी हर जगह बिठा लेता है। यहाँ कृष्णा नगर, तिलक नगर…अलग-अलग
नगर है। ता कृष्णा नगर में रहते हैं, फिर तिलक नगर में चले जाते हैं, फिर
तिलग नगर से कृष्णा नगर में आ जाते हैं। मगर दिल्ली नहीं छोड़ते!
शातिनाथ भी दिल्ली पहुँच गए। उनके गाँव से एक आदमी दिल्ली आया
था। सोचा कि शांतिनाथ जी बड़े प्रसिद्ध हो गए हैं, इनके दर्शन कर आऊँ। बचपन
का साथी था उनका। वह मान तो नहीं सकता था कि उसका क्रोध चला गया
होगा, क्योंकि वह आदमी महा क्रोधी था। अगर इसका क्रोध चला जाए, तो दुनिया
में सबका क्रोध चला जाए। मगर कौन जाने; हो भी गया हो, चमत्कार भी तो
घट जाते हैं! असंभव कुछ लगता हो, तो भी होता नहीं। संभव है, हो गया हो।
वह उनके पास पहुँचा। शांतिनाथ बैठे थे, सिंहासन पर नग्न। उन्होंने देख
लिया, पहचान तो लिया कि बचपन का साथी है। पहचानते भी कैसे ना! मगर
अब वे हो गए थे शांतिनाथ महामुनि। पहचान लिया, मगर पहचाना नहीं। क्या
पहचानना ऐरे-गैरे नत्थू खैरे को! देख लिया और अनदेखा कर दिया।
मित्र की समझ में आ गया कि देख तो लिया है, पहचान भी लिया है,
फिर भी आँख फेर ली। वह पास सरका। उसने कहा, “महाराज, क्या मैं आपका
नाम पूछ सकता हूँ?” पुराना जानकार था उनके बाबत । उन्होंने कहा, “मेरा नाम!
अखबार नहीं पड़ते? कौन मेरा नाम नहीं जानता? नाम पूछने चले आए!”
उसने कहा, “महाराज, मैं जरा गैर-पढ़ा-लिखा हूँ। अखबार वगैरह की फुरसत
भी नहीं है। मूढ़ समझें मुझे, नाम बता ही दें।”
उन्होंने कहा, “मेरा नाम शांतिनाथ है।” मगर जिस ढंग से उन्होंने कहा-मेरा
नाम शांतिनाथ है, उससे मित्र समझ गया कि कोई बदलाव नहीं हुआ। एक अकड़
ने
थी कहने में…। थोड़ी देर इधर-उधर की बात चलती रही। मित्र ने पूछा, “महाराज,
मरी स्मृति जरा कमजोर है। मैं भूल गया, आपका नाम।” अब तो महाराज को
क्रोध आ गया। उन्होंने कहा, “सुनते हो या नहीं, बहरे तो नहीं हो? मेरा नाम
है-शांतिनाथ।
मित्र ने कहा, “धन्यवाद महाराज!” फिर इधर-उधर की बात चली। उसने
कहा, “महाराज! अब मैं जा ही रहा हूँ, अपना नाम तो बता दें।” जो कमंडल
लेकर वे चलते थे, उठाकर उसकी खोपड़ी पर मार दिया और कहा, “हजार दफे
रह दिया शांतिनाथ, मगर तुझे होश नहीं आता?”
उस मित्र ने कहा, “अब मुझे बिलकुल होश आ गया। यह जो आपका
कमंडल सिर में लगा, उससे सब बात साफ हो गई। आप वही हो, जरा भी भेद
नहीं हुआ है।
(कपड़े उतार देने से कोई भेद नहीं होगा। नग्न खड़े हो जाने से कोई भेद
नहीं होगा। सिर के बल खड़े हो जाने से भेद नहीं होगा। बुद्ध का तरह आसन
मारकर बैठ जाने से कुछ भेद नहीं होगा। यदि भेद करना हो, तो चैतन्य का
बदलना पड़ता है। ध्यान के अतिरिक्त और कोई भेद नहीं होता है।)
ओशो
सौजन्य से देवी जीवन जागृति मिशन इटावा( उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर8218141639

मिथुन और मकर राशि के जातक आज सोच-समझकर करें खर्च, देखें अपना राशिफल

मेष: आज का दिन आज कल करने में नहीं बिताये. कुछ अच्छा करने की प्लानिंग करें. आज के दिन आप दबाव रहित होकर अपने रचनात्मक और मौलिक काम को अमल में लाने के लिए भरसक प्रयास करें.

वृष: काफी लंबे अर्से के बाद आज का दिन सुख प्रदान करने वाला रहेगा, आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उलझे हुए मैटर्स आज सुलझ सकते हैं. भविष्य की प्लानिंग कर के रखें.

मिथुन: आज अपने आप को समय के हवाले कर दे ,जो होता है ,जैसा होता है उसे स्वीकार करते जाये उसी में आज आपकी भलाई है. आज के दिन के सफलता के लिए बेसनले लड्डू बच्चों में बांटे.

कर्क: आज किसी भी तरह का एक्स्पेरीमेंट , प्रयोग करते से बचे. ज़्यादा जल्दबाजी, उतावलापन, जोख़िम उठाने की प्रवत्ति, ओवर कॉन्फिडेंस से अपने आप को दूर रखने का प्रयास करें.

सिंह: आज के दिन आप अपने आपको सर्वगुण संपन्न स्वतंत्र और खुशहाल महसूस करेंगे. आज के दिन जिस काम में आप को हाथ डालेंगे उसी कार्य में प्राप्त होगी. सर्दी जुखाम से बचे.

कन्‍या- आज सिरदर्द, अज्ञात भय से परेशान हैं. आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है. मानसिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ जरूर दिख रही है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार में सुधार है.

तुला- आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आज शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आज प्रेम में थोड़ी दूरी लेकिन फिर भी ठीक चलता रहेगा. व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा.

वृश्चिक- आज राजनीतिक लाभ मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं. अच्‍छी स्थिति दिखाई दे रही है. आज स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है. प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है.

धनु- आज स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं है. किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें. आज सही समय नहीं चल रहा है. आज निर्णय लेने की क्षमता में भी स्थिति अच्‍छी दिख रही है.

मकर- आज नवसम्‍बन्‍ध का आगमन होगा. नए रोजगार की शुरुआत होगी. आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम और व्‍यापार आपका अच्‍छा चल रहा है.

कुंभ- आज शत्रु परास्‍त होंगे. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. अच्‍छी स्थिति दिख रही है. स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. व्‍यापार और प्रेम में सुधार है.

मीन- आज स्थिति अच्‍छी है. कोई समस्‍या नहीं है. आज रुकावटें दूर होंगी. बुजुर्गों की ओर से कुछ आशीर्वाद मिलेगा. आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम सुधार की ओर है.

बिल्ली मत पालना

  • बिल्ली मत पालन
    एक फकीर मर रहा था। उसने अपने शिष्य से कहा, “देख, एक बात
    का खयाल रखना, बिल्ली मत पालना।” वह फकीर मर गया इतना हा कहकर।
    इसकी व्याख्या भी न कर गया। शिष्य तो बड़ा परेशान हुआ। बिल्ली न पालना,
    आखिरी संदेश! कोई ब्रह्मज्ञान की बात करनी थी। जीवन भर इसकी सेवा की
    और मरते वक्त यह कह गया कि बिल्ली न पालनाः बिल्ली हम पालेंगे ही क्यों?
    बिल्ली से लेना-देना क्या है! हमने बिल्ली पाल भी ली, तो इससे मोक्ष में कौन-सी
    बाधा पड़ती है। किसी भी शास्त्र में नहीं लिखा है कि बिल्ली मत पालना। बड़े-बड़े
    आदेश दिए हैं ऐसा मत करना, वैसा मत करना; दस आज्ञाएँ हैं, मगर बिल्ली
    मत पालना; यह क्या है? चोरी मत करना, बेईमानी मत करना, झूठ मत बोलना
    तो समझ में आता है, मगर बिल्ली मत पालना, यह कौन-सा नैतिकता का आधार है।
    उसे हैरान देखकर एक बूढ़े आदमी ने कहा, “तू परेशान मत हो। मैं तेरे
    गुरु को जानता हूँ, वह ठीक कह गया है। मैं तुझसे भी कहता हूँ कि अगर उसकी
    बात मानकर चला, तो बच जाएगा। उसकी बात न मानी, तो मुश्किल में पड़ेगा।
    क्योंकि वह मुश्किल में पड़ा था।”
    शिष्य ने पूछा, “मुझे पूरी बात समझाकर कह दें, कैसी मुश्किल ? क्योंकि
    ने
    मेरी अकल में बात नहीं बैठती। मैंने बड़े शास्त्र पढ़े हैं, मगर बिल्ली मत पालना-यह
    मेरी समझ से बाहर है।”
    उसने कहा, “सुन, तेरा गुरु कैसी मुसीबत में पड़ा। तेरे गुरु ने संसार छोड़
    दिया डर से कि यहाँ फँस जाऊँगा; जैसे लोग छोड़ देते हैं डर से। शादी नहीं
    की, दुकान नहीं की, बाजार में नहीं बैठा, भाग गया। जंगल में जाकर रहने लगा।
    एक मुसीबत आई। सिर्फ दो लंगोटियाँ थीं उसके पास । वह लंगोटियाँ सूखने को
    डालता, रात को चूहे उन्हें काट देते। उसने गाँव के लोगों से पूछा कि क्या किया
    जाए? उन्होंने कहा कि एक बिल्ली पाल लो। बस वहीं से सारा उपद्रव शुरू हुआ,
    सारा संसार शुरू हुआ। बात जंची गुरु को, उसने बिल्ली पाल ली। बिल्ली सब
    चूह खा गई, लाकन अब वह क्या खाए? अगर वह मर गई, तो उसकी हत्या
    “फकीर ने लोगों से पूछा कि भाई यह तो तुमने ठीक सुझाव दिया, तुम्हारी
    बात काम कर गई, चूहे खत्म कर दिए बिल्ली ने। मगर अब बिल्ली का क्या
    हो उन्होंने कहा कि एक गाय पाल लो, तुम्हें भी दूध मिल जाएगा, बिल्ली को
    भी दूध मिल जाएगा। तुम यह जो रोज-रोज भीख माँगने जाते हो, इस झंझट
    से भी बचोगे। और गाय हम दे देते हैं, हमारी भी झंझट मिटेगी-तुम्हें रोज-रोज
    भिक्षा देना। गायें गाँव में बहुत हैं, हम एक गाय तुम्हें गाँव की तरफ से दे देते हैं।
    “फकीर को बात अँची, बात सीधी गणित की थी। गाय पाल ली, लेकिन
    झंझट-अब गाय के लिए घास चाहिए, भोजन चाहिए। गाँव के लोगों ने कहा कि
    जमीन तो यहाँ पड़ी ही है; थोड़ी खेती-बाड़ी करने लगो, बैठे-बैठे करते भी क्या
    हो। इससे चारा भी हो जाएगा, गेहूँ भी हो जाएँगे, तुम्हारी रोटी का भी इंतजाम
    हो जाएगा। बिल्ली भी मजा करेगी, गाय भी मजा करेगी, तुम भी मजा करो।
    “बेचारे फकीर ने खेती-बाड़ी शुरू की। अब खेती-बाड़ी करे कि भजन-कीर्तन
    करे? गाय को सँभाले कि बिल्ली को सँभाले कि शास्त्र पढ़े? फुर्सत ही न मिले
    भजन-कीर्तन की। वह शास्त्र इत्यादि भूलने लगा। उसने गाँव के लोगों से कहा
    कि तुमने तो यह झंझट बना दी। मुझे समय ही नहीं मिलता।
    “उन्होंने कहा कि गाँव में एक विधवा है, उसका कोई है भी नहीं, वह
    भी परेशान है। उसको हम रख देते हैं यहाँ, तुम्हारी सेवा भी करेगी, रोटी भी
    बना देगी। तुम मजे से भजन-कीर्तन करना। वह मजबूत विधवा है और किसान
    रही है, खेती-बाड़ी भी कर देगी।
    “यह बात भी ऊँची। गणित फैलता चला गया। विधवा भी आ गई! उसने
    खेती-बाड़ी भी शुरू कर दी, हाथ-पैर भी दबा देती। बीमारी होती, तो सिर भी
    दबा देती। फिर जो होना था, सो हुआ। विधवा से प्रेम लग गया। कुछ बुरा
    भी न था, आखिर इतनी सवा करती थी और उस पर प्रेम न उमड़े, तो क्या
    हा! गाँव के लोग आ गए कि यह बात ठीक नहीं, अब अच्छा यही होगा कि
    आप इससे विवाह कर लो, क्योंकि इससे हमारे गाँव की बदनामी हो रही है।
    फर विवाह हो गया, बच्चे हुए। इस प्रकार उपद्रव फैलता चला गया, फैलता
    उस बूढ़े आदमी ने आगे कहा, “तुम्हारा गुरु ठीक कह गया है कि बिल्ली

Read More »

आज इन दो राशियों को होगा कारोबार में मुनाफा, देखें अपना राशिफल

मेष- आज के दिन अपनों के सुख दुख कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए. धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का हिस्सा मिलेगा. कर्मक्षेत्र की कोई नई जिम्मेदारियों के लिये खुद को तैयार रखना होगा. कपड़ों के व्यापारियों के लिए दिन मुनाफे से भरा है. मित्र यदि किसी संकट में हो तो मदद अवश्य करनी चाहिए.

वृष- आज का दिन खुद को पॉजिटिव रखना होगा. संभव होतो संध्या आरती अवश्य करें. यदि आप ऑफिशियल टूर पर हैं तो सजग रहें, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मिस्पलेस होने की आशंका है. ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वालों को लाभ प्राप्त होगा. सेहत में शुगर रोगी समय-समय पर जांच अवश्य कराएं.

मिथुन- आज के दिन खर्चों में वृद्धि की संभावना बनी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर भविष्य की चिंता को लेकर आप परेशान नजर आ सकता है. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को सफलता तक पहुंचने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी होगी. यदि आपने हाल ही में नौकरी ज्वाइन की है काम में बिल्कुल लापरवाही न करें, यह नौकरी को नुकसान पहुंचा सकती है.

कर्क- आज के दिन मुख्य रूप से धैर्य का परिचय देना होगा, तो वहीं दूसरी ओर शाम तक शुभ सूचना मिलने की संभावना है. पूर्व नियोजित कामों में योगदान देना पड़ सकता है. जरूरतमंद लोगों को आर्थिक योगदान करना चाहिए.  मां के साथ कुछ देर व्यतीत करें यदि वह साथ नहीं रहती हैं तो फोन पर हालचाल अवश्य लें.

सिंह- आज के दिन अनावश्यक क्रोध करना ठीक नहीं, ऐसे में अपने कार्य में व्यस्त रहें. छोटे बच्चों में चॉकलेट या मिठाई का वितरण कर सकें तो बहुत ही अच्छा होगा. ऑफिस में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपको नई जिम्मेदारी भी सौंप कर सकते हैं.

कन्या- आज के दिन विवादों को हवा न दें, तो वहीं दूसरी ओर गड़े मुर्दे उखाड़ने से समय और रिश्ते दोनों खराब हो सकते हैं. लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपका छोटा-सा प्रयास सफलता दिला सकता है. रात्रि का भोजन सपरिवार मिलकर करना चाहिए, कुछ देर पितामह के साथ व्यतीत कर सकें तो अच्छा होगा.

तुला- आज के दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय वरिष्ठों से मार्गदर्शन अवश्य लेना चाहिए. आर्थिक मुनाफा कमाने के लिए दिन बेहद उत्तम है. ऑफिस के कार्य को समाप्त करने के पश्चात पेंडिंग कार्यों की लिस्ट को कम करना चाहिए.  संतान के स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका बनी हुई है.

वृश्चिक- आज के दिन कार्य बनते-बनते रुक सकते हैं, ऐसे में बहुत जरूरी न हो तो कल के लिए टाल दें, और डेली वर्क पर फोकस करें. कर्ज लेने के लिए यदि आप प्रयासरत हैं तो अभी रुक जाएं सफलता मिलने में समय लग सकता है. . पारिवारिक माहौल बहुत अच्छा रहेगा.

धनु- आज का दिन आपके लिए उन्नतिदायक होने वाला है. जिन लोगों का आज जन्मदिन है उनको किसी जरूरतमंद को खाने की वस्तु दान करनी चाहिए. ऑफिशियल में इधर-उधर की बातों में उलझने से बचना होगा, टीम के साथ सौम्य व्यवहार करें.  आज अधिक से अधिक समय परिवार के साथ व्यतीत करना चाहिए.

मकर- आज के दिन सरलता ही आपकी पहचान होनी चाहिए, किसी नए व्यक्ति से मिलें तो अच्छा व्यवहार करें. यदि आप किसी प्रकार के तकनीकी संस्थान से जुड़े हैं, तो आज का दिन आपके लिए फलदायक रहने वाला है.. बहनों को प्रसन्न रखें, उनको किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो अवश्य ला कर दें.

कुम्भ-  भविष्य में अगर आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है तो आज से ही धन के बचत की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. लीड करते हैं तो सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें आप देखेंगे कि उनकी ओर से आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

मीन- आज का दिन ऊर्जा तेजी आपके भीतर देखने को मिल सकती है, ऐसे में सजग होते हुए इसका सदुपयोग करना अति आवश्यक है. बॉस की बातों को गंभीरता से लें, अन्यथा उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. उन्हें व्यापार को बढ़ाने के लिए एक्टिव रहना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर रियल एस्टेट का कारोबार करने वालों को लाभ होगा.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष- जिस काम के लिए सोेचेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, अफसरों के रूथ में लचक बनी रहेगी।

वृष- सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर किसी कारोबारी प्रोग्राम में कुछ पेशकदमी होगी, आमतौर पर आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे।

मिथुन- धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर किसी प्रोग्राम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

कर्क- पेट के मामलें में अटैंटिव रहना सही रहेगा, वैसे न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसे और न ही कोई काम बेध्यानी से करें।

सिंह- वाहनों की सेल-परचेज, लोहा मशीनरी. हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।

कन्या- अकारण आपका विरोध पैदा होता रहेगा, इसलिए किसी भी शत्रु को कमजोर समझने की भूल न करें, नुकसान का डर।

तुला- संतान के सुपोर्टिव रूख पर भरोसा किया जा सकता है, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, वैसे हर फ्रंट पर बेहतरी तथा कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक- प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छी नतीजा देगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।

धनु- उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ की ताकत-क्षमता बनी रहेगी, किसी कामकाजी काम की निपटाने के लिए समय अच्छा।

मकर- अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान व हमदर्दी से सुनेंग, यत्नों प्रोग्रामों में विजय मिलेगी।

कुंभ- व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, अपने चंबल तथा इधर-उधर बेकार कामों की तरफ भटकते मन पर जब्त रखें।

मीन- खर्चों के कारण अर्थ दशा कुछ टाइट रहेगी, जिन खर्चों को टाल रहेगी, जिन खर्चों को टाल सकें उन्हें टाल देना चाहिए, लेन देन के काम भी अलर्ट रह कर करें।