Friday , November 22 2024

खेल

IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी को देख कोहली हुए शॉक कहा-“उन्हें टीम इंडिया में जगह…”

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन  में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक पर बहुत बड़ी बात कह दी है.

विराट ने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के उनके साथी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश किया है. आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे है कार्तिक ने 209.57 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 197 रन बनाये हैं.

आईपीएलटी20 कार्तिक के साथ बातचीत में कोहली ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते देखना खुशी और सम्मान की बात है.कोहली ने कहा, ‘ मैं यहां आईपीएल के इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के साथ हूं, मेरे लिए यह शानदार है. मैं यह  फिर से बल्लेबाजी करते देखना सम्मान की बात है. हमें जीत दिलाने के लिए धन्यवाद.’

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम में लंबे समय तक ऐसी भूमिका को निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को भी कार्तिक पर गर्व होगा. उन्होंने कहा, ‘ मैं बहुत खुश हूं कि डीके (कार्तिक) अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट है. मैं निश्चित रूप से आपको बता सकता हूं कि टी20 क्रिकेट में आपने ना केवल आरसीबी बल्कि मुझे यकीन है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से लोग आप से प्रभावित होंगे. आप ने टीम इंडिया में जगह पाने के लिए बहुत मजबूत दावेदारी पेश की है.’

 

आईपीएल 2022: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जीत के लिए जंग जारी, देखिए लाइव अपडेट

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपीएल के 28वें लीग मुकाबले में आमने सामने हैं. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है.दोनों ने एक समान चार चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. ऐसे में यह मुकाबला भी रोमाचंक होने की उम्मीद है.

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI)

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग XI)

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.

 

 

IPL 2022: क्या हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर पाएगी कोलकाता की टीम, जानिए यहाँ

आईपीएल 2022 में कोलकाता की टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। पांच में से तीन मैच जीतकर यह टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। हैदराबाद के खिलाफ अपने छठे मैच में भी यह टीम जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करना चाहेगी।

हालांकि, कोलकाता के लिए यह आसान नहीं होगा। हैदराबाद की टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है। अभिषेक शर्मा और केन विलियम्सन के ओपनिंग जोड़ी शानदार लय में है और बाद में बाकी बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस मैच में दोनों टीमें कुछ बदलावों के साथ उतर सकती हैं। अगर कोलकाता की टीम बदलती है तो उसमें कम से कम दो बदलाव होंगे। वहीं हैदराबाद में भी एक बदलाव हो सकता है।कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अजिंक्य रहाणे लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। पांच पारियों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। उनकी जगह एरोन फिंच को मौका दिया जा सकता है। फिंच के आने पर सैम बिलिंग्स को बाहर जाना होगा और उनकी जगह शेल्डन जैकेसन खेलेंगे। क्योंकि आईपीएल में एक टीम से चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और केन विलियम्सन ने शानदार बल्लेबाजी की है। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी अच्छी लय में हैं, लेकिन पिछले मैच में वो चोटिल हुए थे। ठीक होने पर ही वो यह मैच खेलेंगे।

 

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल ने अपने डेब्यू मैच में इस वजह से जमकर बटोरी सुर्खियाँ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में नए खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, अभिनव मनोहर, वैभव अरोड़ा जैसे सितारों ने अपने डेब्यू सीजन में ही धमाल मचा दिया है. अब इस लिस्ट में गुजरात टाइटन्स (GT) के तेज गेंदबाज यश दयाल का भी नाम जुड़ गया है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले से अपना आईपीएल डेब्यू किया. इस डेब्यू मैच में ही यश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए.

यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को प्रयागराज में हुआ था और वह अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. यश दयाल के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम के बायो-बबल का हिस्सा थे.

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी गुजरात टाइटन्स ने यश दयाल को 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऑक्शन में यश का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और उन्हें खरीदने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.

24 साल के यश दयाल ने सितंबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी के लिए अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की थी. उसी वर्ष इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया.

 

IPL 2022: KKR की टीम को क्या हरा पाएगी हैदराबाद की टीम, इस वजह से नहीं आसान होगा मुकाबला

शुक्रवार की शाम हैदराबाद  कोलकाता नाइट राइडर्स  के बीच में एहम मुकाबला खेला जाना है. हैदराबाद लगातार अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है अब अपना तीसरा मुकाबला भी जीतने की पूरी चाह बनाए हुए है.

हैदराबाद की इस आईपीएल  सीजन 15 की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. टीम ने शुरुआत के अपने दोनों मैच गवां दिए थे. जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स से हैदराबाद 61 रनों से हारी थी .

इतनी ही नहीं हैदराबाद ने चेन्नई को हराने के बाद तीन बार से लगातार मुकाबले जीत रही गुजरात टाइटंस  को भी अच्छी मात दी है. जिसके बाद से हैदराबाद के फैंस को उनकी टीम से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. हैदराबाद कहीं न कहीं शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को भी भारी शिकस्त देना चाहेगी.

हैदराबाद के लिए यह मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि हैदराबाद का सामना होगा कोलकाता (KKR) से कोलकाता इस बार अपने आप में काफी मजबूत टीम नजर आ रही है.

हैदराबाद लगातार अपनी जीत का परचम लहरा पाती है या नहीं. क्योंकि प्ले- ऑफ में जाने का सफर इसी बात से तय होगा की हैदराबाद अपने आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन देती हुई नजर आएगी.

खराब फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा को लेकर कोच महेला जयवर्धने ने कहा ये…

 मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें चरण में कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि एक बार बड़ी पारी खेलने से सब ठीक हो जाएगा।

लेकिन टीम को उनकी इस पारी का बेसब्री से इंतजार है जिसका टूर्नामेंट में लगातार हार का सिलसिला जारी है। मुंबई इंडिंयस के कप्तान रोहित अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं

जयवर्धने ने कहा, ‘अगर आप उसके पारी शुरू करने के तरीके को देखो तो वह जिस तरह से गेंद हिट करता है, वो शानदार है। वह गेंद की अच्छी टाइमिंग कर रहा है, उसे कुछ बहुत अच्छी शुरूआत मिल रही हैं। हां, वह निराश भी है कि वह इन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल पा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने रोहित को 14-15 ओवर तक गहराई तक बल्लेबाजी करते और बड़े स्कोर बनाते देखा है। यह सिर्फ समय की बात है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और मैं उसकी फॉर्म के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’

जयवर्धने ने कहा, ‘पावरप्ले में गेंदबाज गेंद को थोड़ा स्विंग करते हैं इसलिए मैं सूर्या का उस परिस्थिति में नहीं लाना चाहता था क्योंकि इससे वह अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाता। यह रणनीति का हिस्सा था।’ उन्होंने कहा कि योजना यही थी कि मध्यक्रम में युवाओं को अधिक आजादी से खेलने दिया जाए और सूर्यकुमार तथा कीरोन पोलार्ड फिनिशर की भूमिका निभाएं।

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चोटिल जोफ्रा आर्चर की कमी टीम को खल रही है क्योंकि गेंदबाजी इकाई दबाव को बरकरार नहीं रख पा रही है।

MI vs PBKS: मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयाना कहा-“हम हार नहीं मानेंगे अपनी टीम को…”

आज शाम पुणे में मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स  के बीच में मुकाबला होना है. मुकाबला शुरू होने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने एक ब्यान दिया है.

जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए एक ब्यान जारी किया है. जसप्रीत बुमराह का कहना है कि जैसा की सभी लोग जानते हैं मुंबई इंडियंस की टीम बदलाव से गुजर रही है.

अब ऐसे में टीम में नई खिलाड़ी जुड़े हैं उनके साथ टीम को बैलेंस करने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इन बातों को सभी लोग समझते हैं उन्हें हमारी भी परिस्थिति को समझना पड़ेगा.

बुमराह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ” हमारे लिए यह एक चुनौती है हम इस चुनौती में जरूर खड़े उतरेंगे. हम हार नहीं मानेंगे अपनी टीम को वापस से मजबूत करेंगे”.

मुंबई इंडियंस अपने चारों मुकाबले हार चुकी है अब मुंबई इंडियंस के लिए आज के मुकाबले में जीत हासिल करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. वहीं पंजाब किंग्स आज के मुकाबले में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया, अम्बाती रायडू ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स  ने अपनी लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए कल का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपने नाम कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की तूफानी पारी ने मैच को अपने नाम करने के बाद से एक अलग ही अंदाज में खुश नजर आयी.

 चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 216 रन का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया. जिसके बाद से बैंगलोर की टीम भी अपना अच्छा प्रदर्शन देने के बावजूद 20 ओवर में मात्र 193 रन ही बना पाई. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स 23 रन से यह मुकाबला जीत गई.

लेकिन सबसे खास इस मैच के दौरान जो देखने को मिला वो यह था कि जिस तरीके से अम्बाती रायुडू ने इस उम्र में भी अपनी फिटनेस का इस्तेमाल करते हुए जिस तरह शानदार कैच पकड़ा है उसके बाद से सभी उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

कल के मुकाबले में उथप्पा शिवम दुबे ने जबरदस्त प्रदर्शन दिया है. जहां एक तरफ रोबिन उथप्पा ने 88 रन की पारी खेली वहीं शिवम दुबे ने भी अपने बल्ले से 95 रन की शानदार पारी खेली.

Hockey World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ कांस्य पदक के मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी भरतीय टीम

भारत का पहली बार जूनियर महिला हॉकी विश्वकप का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो चुका है लेकिन टीम इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले कांस्य पदक के मुकाबले में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

भारत का सेमीफाइनल तक अभियान शानदार रहा था लेकिन अंतिम चार के मुकाबले में उसे तीन बार के चैंपियन नीदरलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत पूल चरण में अजेय रहा था जिसमें जर्मनी पर 2-1 की जीत भी शामिल थी।
संयोग से 2013 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में नीदरलैंड से 0-3 से हार गई थी। सुशीला चानू की अगुवाई वाली टीम तब कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ी थी जिसमें उसने शूटआउट में जीत दर्ज की थी। अब यह देखना होगा कि सलीमा टेटे की अगुवाई वाली टीम 2013 के इतिहास को दोहरा पाती है या नहीं।

भारतीय टीम अग्रिम पंक्ति में लालरेमसियामी, शर्मिला देवी और मुमताज खान पर काफी निर्भर है। इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी से 0-8 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिससे उसका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है।

कॉमनवेल्‍थ और एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में भाग नहीं लेंगी साइना नेहवाल, ये हैं बड़ी वजह

साइना नेहवाल के कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में अपने खिताब का बचाव करने की संभावना कम होती नजर आ रही है. दरअसल उन्होंने कॉमनवेल्‍थ और एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स और हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के चयन ट्रायल 15 से 20 अप्रैल के बीच होंगे.2 बार कॉमनवेल्‍थ चैंपियन साइना ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) को ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बता दिया है.

बीएआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया कि लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साइना ने बीएआई को पत्र लिखकर अपने फैसले के बारे में बताया. कॉमनवेल्‍थ, एशियाई और उबेर कप की टीम के चयन के लिए यह एकमात्र टूर्नामेंट है.

बीएआई पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 15 खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि बाकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के जरिए होगा. ट्रायल में 29 मार्च को जारी विश्व रैंकिंग में 16 से 50 स्थान तक काबिज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.