Friday , November 22 2024

खेल

वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन, 20 टीमें लेंगी भाग

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाएगा। दोनों टीमों ने अब मेजबान होने के नाते सीधे ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।आईसीसी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार कुल 20 टीमें भाग लेंगी। आईसीसी ने इसकी जानकारी दी। अमेरिका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 में से 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमों के अलावा वेस्टइंडीज और अमेरिका के रूप में दो मेजबान देश भी शामिल है।

वेस्टइंडीज की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-8 में जगह बनाने में सफल रहती है तो फिर रैंकिंग की टाॅप-2 की जगह टॉप-3 टीमों को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा।

IPL 2022: मार्कस स्टोइनिस को 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना क्या LSG के कप्तान केएल राहुल की थी सबसे बड़ी भूल

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स  को रोमांचक मैच में 3 रन से शिकस्त दी. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.

166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. कप्तान राहुल ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 8वें नंबर पर भेजा था, जिस पर उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं.

मैच के बाद राहुल ने कहा, ‘हमारी टीम बेहद शानदार है. हमारे पास बैटिंग और बॉलिंग में भी काफी ऑप्शन हैं. 20 रन पर भी हमारे तीन विकेट गिरने पर हम जानते थे कि हमारे पास मौके हैं. मैच को काफी पास लेकर गए और यह उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में किया है, जो उन्हें आत्मविश्वास देगा.’

स्टोइनिस को देर से भेजने पर राहुल ने कहा, ‘यह हमारे प्लान का ही हिस्सा था. हम सभी यह जानते हैं कि वे आखिर के 5 ओवर में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. जैसा कि मैंने कहा हमारे पास काफी ऑलराउंडर्स हैं, इसलिए काफी विकल्प भी हैं. ऐसे में हम बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा भी कर सकते हैं.’

 

प्वाइंट टेबल में स्थिति सुधारने के इरादे से आज कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी. ऋषभ पंत की टीम इस मैच को जीतकर प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति सुधारने का प्रयास करेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) चल रहे आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक कैश-रिच टूर्नामेंट में कुछ अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है. वे जीत की गति को बनाए रखने और तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखने की उम्मीद कर रहे होंगे.

10 अप्रैल को मुंबई शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और रात में 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. आसमान आमतौर पर धूप और साफ रहेगा. बारिश की संभावना 4 फीसदी है. आर्द्रता करीब 63 फीसदी रहेगी. मुंबई में दिन के मैच में ओस फैक्टर भी नहीं के बराबर होता है. हां दूसरे मैच में ओस खेल को प्रभावित कर सकता है.

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच अच्छी है और यह बल्लेबाजी के अनुकूल है. लेकिन जैसे-जैसे पिच पर खेल आगे बढ़ेगा, पिच गेंदबाजों को भी मदद करेगी. खासकर स्पिनरों को. यहां दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा फैसला हो सकता है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस खिलाडी पर टूटा दुखों का पहाड़, बायो-बबल छोड़कर अचानक घर के लिए हुए रवाना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.हर्षल के परिवार के एक सदस्य का निधन हो गया है. इस वजह से वे इंडियन प्रीमियर लीग का बायो-बबल छोड़कर घर चले गए हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद उन्हें अपनी बहन के निधन की खबर मिली. उन्होंने मुंबई इंडियंस पर टीम की सात विकेट की जीत में दो विकेट चटकाये थे. आईपीएल के सूत्र ने कहा, ”दुर्भाग्य से, हर्षल को अपनी बहन के निधन के कारण बायो-बबल छोड़ना पड़ा. उन्होंने पुणे से मुंबई के लिये टीम बस नहीं ली. ”

उन्होंने कहा, ”वह 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच से पहले बबल से जुड़ेंगे.”हर्षल का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल 67 मैचों में 84 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.

अगर हर्षल की टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह भी अच्छा रहा है. बैंगलोर ने अब तक आईपीएल 2022 में चार मैच खेले हैं और तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है.

SRH vs GT, IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद से आज होगी गुजरात टाइटंस की भिडंत, देखिए मैच अपडेट

आईपीएल 2022  में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला अब गुजरात टाइटंस से है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ वो जीत के इस सिलसिले को बनाए रखना चाहेंगे. वहीं हार्दिक पंड्याकी गुजरात टूर्नामेंट की इकलौती टीम है, जिसे अब तक हार नहीं मिली है.

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 का मैच सोमवार 11 अप्रैल को खेला जाएगा.सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स tv9hindi.com पर भी पढ़ सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में आज शाम होगा मुकाबला, देखें संभावित XI

आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है. इस बार एक नयापन देखने को मिला है कि नई टीमों ने शानदार खेल दिखाया है वहीं पुरानी टीमें अपने लेवल से नहीं खेल सकी हैं.

आज के मुकाबले की बात करें तो आज चेन्नई हैदराबाद (Dhoni vs Ken) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की नजर जीत पर होगी साथ ही टीम अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI:
सीएसके: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी / सिमरजीत सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI:
SRH: राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी

IPL 2022: शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर Gujarat Titans ने दी 6 विकेट से पंजाब को मात

 गुजरात टाइटंस  ने अपने पहले ही सीजन में धमाल मचा दिया है। इस सीजन में जहां एक तरफ आईपीएल की दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस है जो अबतक हार की हैट्रिक कर चुकी है और अब तक अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है।

वहीं अपने पहले ही सीजन में जीत का हैट्रिक करने वाली Gujarat Titans भी है। यह टीम अबतक तीन मुकाबले खेल चुकी है और अपने तीनों ही मुकाबले में इसने शानदार तरीके से जीत हासिल करने में सफल रही है।

आईपीएल 2022 में डेब्यू कर रही Gujarat Titans अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार तरीके से लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी है। इसी जीत के साथ Gujarat Titans अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गयी है।

Gujarat Titans अपने तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर चुकी है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Gujarat Titans के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था। Gujarat Titans की तरफ से राशिद खान सर्वाधिक 3 विकेट, दर्शन नालकंडे 2 विकेट हासिल करने में सफल रहे।

 

थाईलैंड ओपन का स्वर्ण पदक हुआ भारतीय मुक्केबाज गोविंद साहनी के नाम, ऐसा रहा मुकाबला

 भारतीय मुक्केबाज गोविंद साहनी (48 किग्रा) ने शनिवार को स्थानीय दावेदार नटहाफोन थुआमचेरोन पर आसान जीत के साथ फुकेट में थाईलैंड ओपन का स्वर्ण पदक जीता।

विश्व चैंपियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता पंघाल को फिलिपीन्स के रोगेन लेडन के खिलाफ बेहद कड़े मुकाबले में खंडित फैसले में 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दोनों मुक्केबाजों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भारत के 26 साल के पंघाल ने पहला दौर जीता लेकिन लेडन अगले दो दौर जीतकर मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहे।

भारत ने टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल छह पदक जीत लिए हैं।को मनीषा (57 किग्रा), पूजा (69 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते।

टूर्नामेंट के पिछले सत्र में भारत ने एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल आठ पदक जीते थे।शनिवार को ही आशीष कुमार, अनंत प्रह्लाद चोपाडे, वरिंदर सिंह और सुमित भी स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।

कोरिया ओपेन के सेमीफाइनल में भारतीय बैडमिंटन खिलाडी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने किया प्रवेश

भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू कोरिया ओपेन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल मैच में कोरिया के सोन वन्हो को 21-12, 18-21, 21-12 से हराया।

एक घंटे दो मिनट तक चले इस मैच में श्रीकांत ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए श्रीकांत ने मैच अपने नाम कर लिया।
 तीसरी सीड सिंधू ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में सातवीं सीड थाइलैंड की बुसनान को सीधे सेट में 21-10,21-16 से हराया। दो बार की ओलंपिक विजेता सिंधू शुरुआत में 2-5 के अंतर से पिछड़ रही थीं।उन्होंने लगातार चार प्वाइंट लेकर 6-5 की बढ़त बनाई और 21-10 से पहला सेट अपने नाम किया।

किंदांबी श्रीकांत इस मैच की शुरुआत में 2-0 से पिछड़ गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार पांच प्वाइंट लेकर बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला सेट 21-12 से अपने नाम किया।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगी टक्कर, यहाँ देखें LIVE Streaming

आईपीएल 2022 में शनिवार का दिन डबल हेडर का दिन होगा. दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा.

वहीं दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. पहले मुकाबले पर फैंस की नजर टिकी होगी क्योंकि चेन्नई और हैदराबाद दोनों ही टीमों को लीग में अब तक जी हासिल नहीं हुई है.

सीएसके की यह किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग  में यह निराशाजनक शुरूआत है, उसे लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. सीएसके गेंदबाजी आक्रमण को भी तेज गेंदबाज दीपक चाहर और एडम मिल्ने और डेथ ओवर स्पेशिल्ट विशेषज्ञ क्रिस जोर्डन की कमी महसूस हो रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी है और ऐसे में उसके अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. यदि सनराइजर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती पेश करनी है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

बल्लेबाजी में उसका दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरण, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा पर टिका है.चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 खेला जाएगा. टॉस शाम 3 बजे होगा.