Friday , November 22 2024

खेल

IPL 2020: स्लो ओवर रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाडी पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

के पिछले कुछ सीजन से शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार 15वें सीजन में कुछ खास नहीं कर पा रही है।आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम के संतुलन को देखते हुए उन्हें इस बार प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।

लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन ऋषभ पंत की कप्तानी में इस बार के सीजन में काफी निराश करने वाला रहा है। दिल्ली कैपिटल्स को के खिलाफ गुरुवार को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इसी बीच ऋषभ पंत को इसी मैच में एक और बड़ा झटका तब लगा जब वो धीमी ओवर रेट के अपराध का भी शिकार बने। इस मैच में स्लो ओवर रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना ठोका गया है।

ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में अपने निर्धारित समय तक 20वें ओवर में नहीं पहुंच सकी। इसके बाद आईपीएल के आचार संहिता के तहत ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल ने इसे लेकर एक बयान जारी कर कहा कि, ‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए स्लो ओवर रेट का यह पहला मामला है। इसके चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एक से ज्यादा बार यह गलती करने पर डबल जुर्माना और बैन जैसे प्रावधान हैं। ‘

कल PBKS और GT में होगी जीत के लिए काटे की टक्कर , नए कप्तान क्या दिखा पाएंगे कोई कमाल

आईपीएल 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.

पंजाब किंग्स की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच गंवा दिया. दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ सीजन में खेल रही हैं.

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. इस मैदान पर ओस एक अहम फैक्टर रहने वाला है. मैदान की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है .

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

 

राजस्थान रॉयल्स रियान पराग पर टिप्पणी करना साइमन डूल को पड़ा भारी, हुआ ये

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल काफी सुर्खियों में है. डूल ने आईपीएल की कमेंट्री के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के क्रिकेटर रियान पराग पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘सोशल मीडिया स्टार’ कहा था. अब साइमन डूल ने बयान पर सफाई देते हुए अपना पक्ष सामने रखा है.

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर साइमन डूल एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. हाल में ही आईपीएल के मैच के दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग को लेकर टिप्पणी कर दी थी.

कमेंटेटर साइमन डूल के इस बयान के बाद फैंस ने ट्विटर पर उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें इस मामले को लेकर अपनी सफाई देनी पड़ी. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान पराग पर भरोसा जताया था और उन्हें 3.8 करोड़ में खरीदा था. हालांकि पराग का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. वो लगातर फ्लॉप ही नजर आ रहे हैं.

LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धमाकेदार भिडंत, दिल्ली ने गवाया पहला विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 15वां मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने 2 मैच खेले हैं जिसमें से उसने एक में जीत दर्ज की है जबकि एक में हार मिली है।

पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली की टीम को पृथ्वी शॉ ने शानदार शुरूआत दी। शॉ ने 34 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। शॉ का विकेट कृष्णप्पा गौतम ने लिया।

डीवाई पाटिल मैदान में पिच की बात करें तो जो गेंदबाजों को अच्छी उछाल देती है। हम ऐसे मैचों की उम्मीद कर सकते हैं जहां 160-170 के आसपास का स्कोर बन सकता है। कुल मिलाकर यह एक ऐसी सतह है जिसमें दोनों विभागों के लिए सहायता की पेशकश की गई है।

प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे।

Rajasthan Royals के जोश बटलर ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस से छिनी ऑरेंज कैप

का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद शानदार माना जा रहा है। क्योंकि टीम अबतक 2 मुकाबले खेल चुकी है और इन दोनो ही मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है।

Rajasthan Royals की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए जोश बटलर लगातार अपने सभी मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर चुके हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Rajasthan Royals का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  के बीच खेला गया और पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश बटलर ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है।

आईपीएल 2022 में Rajasthan Royals की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज जोश बटलर ने एकबार फिर से आक्रमक बल्लेबाजी का नजारा सबके सामने पेश किया है।

उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्को की मदद से 47 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेले हैं।

आईपीएल 2022 में अबतक जोश बटलर और ईशान किशन के बीच ऑरेंज कैप के लिए टक्कर जारी है। बटलर शानदार 70 रन की पारी खेलकर ईशान किशन को पीछे छोड़ आगे निकल चुके हैं।

IPL 2022: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी काटे की टक्कर, देखें संभावित XI

आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है. इस बार एक नयापन देखने को मिला है कि नई टीमों ने शानदार खेल दिखाया है वहीं पुरानी टीमें अपने लेवल से नहीं खेल सकी हैं.

आज के मुकाबले की बात करें तो आज मुंबई कोलकाता के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई की नजर पहली जीत पर होगी वहीं कोलकाता की टीम अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी.

(IPL 2022) में पहली जीत की तलाश कर रही मुंबई इंडियंस नहीं चाहेगी कि केकेआर के सामने इशान किशन पुराने रिकॉर्ड को दोहराएं. वे चाहेंगे कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बड़ी पारी खेलें.

केकेआर के लिए आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे उमेश यादव का इशान ने एक बार सामना किया है. इस दौरान एक गेंद उन्होंने खेली और इस पर वे आउट हो गए. मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन की चार गेंद उन्होंने खेली हैं और एक बार आउट हो चुके हैं. टिम साउदी के सामने भी इशान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.

मुंबई इंडियंस की संभावित XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स/फेबियन एलन, एम अश्विन, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट/बासिल थंपी, जसप्रीत बुमराह.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित XI:

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन/शिवम मावी, टिम साउदी/सैम बिलिंग्स, पैट कमिंस, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2022: टॉस जीतने के बावजूद बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को करना पड़ रहा इस बड़ी मुश्किल का सामना

आईपीएल  का दूसरा हफ्ता क्या शुरू हुआ कुछ टीमों के लिए शामत आ गई. शामत यानी हार. बड़ी बात ये है कि ये शामत दो ऐसी टीम पर भी आई है जो लीग की सबसे कामयाब टीम हैं.

ये दो टीम हैं मुंबई इंडियंस  और चेन्नई सुपरकिंग्स. इसके अलावा परेशानी दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद  की टीम के लिए भी आई है.  आईपीएल का दूसरा हफ़्ता शुरू होते ही बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है.

इस मुसीबत की शुरुआत 2 अप्रैल से हुई थी. राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच था. मुंबई ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाज़ी का मौक़ा देने की गलती की. राजस्थान ने जोस बटलर के शानदार शतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 193 रन जोड़ दिए. 194 रन का लक्ष्य मुंबई पर भारी पड़ा.

2 अप्रैल को ही खेले गए दूसरे मैच की कहानी भी ऐसी ही थी. गुजरात टाइटन्स ने भी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए. इस मैच में भी टॉस दिल्ली कैपिटल्स ने जीता था लेकिन उसने बाद में बल्लेबाज़ी का ग़लत फ़ैसला किया. टाइटन्स को 14 रन से जीत मिली.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगी भिडंत, ये रहेगी संभावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल के 15वें सीजन की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है, जिसे लेकर सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीजन का 13वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है.

यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि राजस्थान की टीम हर हाल में आज जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी, तो बैंगलोर भी जीत का क्रम जारी रखने की कोशिश करेगी। वहीं, दो जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में ओस की असर देखने को मिल सकता है,  अब तक खेले गए मुकाबलों मे शुरुआती दौर में ओस का काफी असर देखने को मिला था, लेकिन धीरे-धीरे यह ट्रेंड भी खत्म होता दिख रहा है।

–  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली , शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (कीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

–  राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान & कीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमेयर, रियान पराग, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट।

IPL 2022: क्या आज खुलेगा SRH की टीम का खाता, इस गलती को दोबारा दोहराना पड़ सकता हैं भारी

आईपीएल  का आगाज होने के बाद लगभग सभी टीमें एक -एक मुकाबला जीत चुकी हैं. सोमवार को होने वाले मुकाबले में जहां लखनऊ चेन्नई सुपर किंग्स  को हराने के बाद एक बार फिर मैच जीतना चाहेगी वहीँ हैदराबाद को मुकाबला जीतने के लिए अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे.

हैदराबाद को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए जरुरत है कि अपनी में मजबूती लाए. हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. उस करारी हार के बाद हैदराबाद  की टीम चाहेगी की वो वह गलती दोबारा से न दोहराए जो गलती उसने पहले दोहराई थी.

इस चीज को अंजाम तक पहुंचाने के लिए केन विलियम्सन को वाशिंगटन सुन्दर के साथ श्रेयस गोपाल को मौका जरूर देना चाहिए. अगर SRH ऐसा करती है तो कहीं न कहीं SRH को इसका बहुत फायदा मिल सकता है.

क्योंकि चेन्नई के खिलाफ मैच जीतने के बाद से लखनऊ का मनोबल काफी बढ़ गया है. अब ऐसे में अगर SRH यह मुकाबला अपने अगर नाम करना चाहती है तो SRH को जरूरत है

आईपीएल के इतिहास में पहली बार CSK ने किया ऐसा काम, जिसे सुनकर शर्म से झुका हर खिलाडी का सर

आईपीएल के 15वें सीजन का 11वां मैच  ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 18 ओवर में 126 रन ही बना सकी। पंजाब ने 54 रन से मैच जीत लिया। चेन्नई की लीग में यह लगातार तीसरी हार है।

कप्तान मयंक अग्रवाल पहले ओवर की दूसरी गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दूसरी ओर, भानुका राजपक्षे ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी का नेतृत्व किया।

लियाम लिविंगस्टोन 11वें ओवर में 32 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जितेश शर्मा (26), शाहरुख खान (6), ओडियन स्मिथ (3) और राहुल चाहर (12) का स्थान रहा। कगिसो रबाडा (12) और वैभव अरोड़ा (1) नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस ने 2-2 और ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और रवींद्र जडेजा ने 1-1 से जीत हासिल की।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। इसके बाद रॉबिन उथप्पा (13), मोइन अली (0), अंबाती रायुडू (13), कप्तान रवींद्र जडेजा (0), शिवम दुबे (57), धोनी (23), ब्रावो (0), ड्वेन प्रीटोरियस (8) हैं। और क्रिस जॉर्डन (5)। जबकि मुकेश चौधरी 2 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 3, लियाम लिविंगस्टोन और वैभव अरोड़ा ने 2-2, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा ने 1-1 से जीत हासिल की।