Friday , November 22 2024

खेल

SRH vs LSG: लगातार दो मुकाबलों में मिली हार के बाद क्या अब लखनऊ सुपर जाएंट्स को मिलेगी जीत

 आईपीएल 2022 के 12 वां मुकाबले में केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत केएल राहुल  की लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगी। लखनऊ सुपर जाएंट्स को दो मुकाबले में एक में हार और एक में जीत मिली है।

टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक शानदार फॉर्म में हैं। लखनऊ हैदराबाद के खिलाफ  जीत के सिलसिले को बरक़रार रखने के उद्देश्य से उतरेगी।

ऐसे में, लखनऊ के प्लेइंग-11 में किसी भी बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है। कयास ऐसे लगाए जा रहे हैं कि केएल पिछले मुकाबले वाली प्लेइंग-11 के साथ उतर सकते हैं। हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की प्लेइंग-11 किस प्रकार होगी?

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं के मार्कस स्टोइनिस इस टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर में से एक हैं। हालाँकि, स्टोइनिस पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज का हिस्सा हैं।आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बहुत खराब शुरुआत की है। वह हैदराबाद के खिलाफ (SRH vs LSG) बल्ले से कमाल दिखाने की कोशिश करेंगे। चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में कैरिबीयाई बल्लेबाज एविन लुईस ने धमाकेदार पारी खेली थी।

गेंदबाजों के दम पर गुजरात टाइटंस को नसीब हुई अपने पहली सीज़न की दूसरी जीत, लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाए 4 विकेट

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. गुजरात की जीत में उसके तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा.

गुजरात ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस के लिए उसके तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद लॉकी फर्ग्युसन की तूफानी गेंदबाजी से गुजरात जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

टाइटंस ने इससे पहले गिल की 46 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 84 रन की पारी से छह विकेट पर 171 रन बनाए. उन्होंने विजय शंकर (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और कप्तान हार्दिक पंड्या (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 43 रन ही बना सकी. पंत ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौकों के साथ सातवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया.  पंत ने राशिद खान और वरूण आरोन पर भी चौके जड़े.

दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में 46 रन की दरकार थी. राशिद ने शार्दुल ठाकुर (02) को पगबाधा किया जबकि शमी ने पावेल को पगबाधा करके दिल्ली की जीत की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी. दिल्ली को अंतिम दो ओवर में 27 रन की जरूरत थी.

IPL 2022: एक पारी में KKR के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुआ इस क्रिकेटर का नाम

 आईपीएल 2022 के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और श्रेयस अय्यर के गेंदबाजों ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया.

राजपक्षे ने मावी के ओवर में चार गेंदों में लगातार तीन छक्कों सहित 22 रन बनाए। जिस तरह से राजपक्षे मावी को पीट रहे थे, उसे देखकर केकेआर खेमा घबरा गया लेकिन मावी ने उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर राजपक्षे को आउट कर अपनी टीम के लिए राहत की सांस ली. लेकिन राजपक्षे के आउट होने से पहले ही पांच गेंदों में फैंस का खूब मनोरंजन हो गया.

जहां मयंक अग्रवाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की.

इस मैच में केकेआर के सीनियर गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर के कोटे में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. उमेश को बाकी गेंदबाजों का भी साथ मिला, जिससे पंजाब की टीम सीमित स्कोर तक सिमट कर रह गई।

राजस्थान के खिलाफ मैच में यदि रोहित शर्मा ने बनाए 64 रन तो विराट के इस खास क्लब में हो जाएंगे शामिल

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की नजर मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड छठी बार खिताब दिलाने पर है। अपनी कप्तानी में टीम को सबसे अधिक पांच बार विजेता बनाने वाले रोहित के लिए हालांकि आईपीएल 2022 की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है।

 आज डबल हेडर के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरना है और वह यहां सीजन की पहली जीत दर्द करने के लिए बेताब होगी।
टीम की जीत के साथ-साथ रोहित के पास एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड हासिल करने का भी मौका होगा।  नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपना 359वां टी-20 मैच खेलेंगे और इस दौरान अगर वह 64 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी।

हिटमैन शर्मा अगर राजस्थान के खिलाफ मैच में 64 रन बना लेते हैं तो वह 10000 टी-20 रन बनाने वाले दुनिया के सातवें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सिर्फ क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, आरोन फिंच, विराट कोहली और डेविड वार्नर ही इस आंकड़े को छू पाए हैं।मुंबई के कप्तान पिछले कुछ समय से आईपीएल में संघर्ष भी कर रहे हैं। उन्होंने 2020 के बाद से पिछली 26 पारियों में 29 की औसत से रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में फुल फॉर्म में दिखे बाबर आजम, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम फुल फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक जमाया और अपनी टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ तीन वनडे की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

मैच में बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. इसी शतक के साथ बाबर ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे तेज 83 पारियों में 15 वनडे शतक जमाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

बाबर ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है. इससे पहले हाशिम अमला ने 86 और कोहली ने 106 वनडे पारियों में 15 शतक जमाए थे.

प्लेयर देश कितनी वनडे पारी में
बाबर आजम पाकिस्तान 83
हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 86
विराट कोहली भारत 106
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 108
शिखर धवन भारत 108

लाहौर वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 348 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. यह इस टीम का पाकिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर रहा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट ने अपने करियर का पहला शतक भी जमाया. अपना चौथा वनडे खेल रहे मैक्डरमॉट ने 108 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली.

 

 

IPL 2022 में खुला लखनऊ सुपर जायंट्स का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

IPL 2022 शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और हमने ऐसे ऐसे मुकाबले देख लिए हैं जो वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ी मुश्किल से दिखते हैं। अब कल के मैच को ही देख लीजिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 210 रन बना कर भी मैच नहीं बचा पायी और इस सीजन की दूसरी ऐसी टीम बन गयी जो 200 का टारगेट खड़ा करके भी मुकाबला हार गयी।

इस मैच में रोबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, धोनी और जडेजा की तेज तर्रार परियों के दम पर CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ के सामने 210 रन का बड़ा टारगेट खड़ा किया। उथप्पा के बल्ले से अर्धशतक निकला तो वहीं शिवम दुबे 49 रन बनाकर आउट हुए। इस टारगेट को लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने 3 बॉल बाकि रहते और सिर्फ 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया।

लखनऊ की तरफ से KL राहुल ने 40 और क्विंटन डिकॉक ने 61 रन बना कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जिसके बाद लुईस ने आयुष बडोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 2.1 ओवर में ही 40 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

एल साल्वाडोर को 2-0 से हराकर मेक्सिको ने फुटबॉल विश्व कप में अपनी जगह की पक्की, ऐसा रहा मैच

मेक्सिको ने अपने अंतिम क्वालीफाइंग मैच में एल साल्वाडोर को 2-0 से हराकर लगातार आठवीं बार सीधे फुटबॉल विश्व कप के लिये जगह पक्की की।

कॉनकाकाफ उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई फुटबॉल संघों का परिसंघ) की ओर से तीन स्वत: क्वालीफाई करने वाली टीमें कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका हैं। कनाडा ने पहले ही रविवार को टोरंटो में जमैका पर 4-0 की जीत से 36 साल में पहली बार विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया।

कनाडा की टीम अपने अंतिम मैच में पनामा से 0-1 से हार गयी लेकिन वह आठ टीम की तालिका में 28 अंक लेकर शीर्ष पर रही। मेक्सिको 28 अंक हासिल करने के बावजूद गोल अंतर से दूसरे स्थान पर रहा।

मेक्सिको के लिये अजटेका स्टेडियम में हुए मैच में उरीयल अंतुना ने 16वें मिनट में गोल किया और फिर रॉल जिमेनेज ने पहले हाफ खत्म होने से तुरंत पहले पेनल्टी किक को गोल में तब्दील किया।

वह तालिका में चौथे स्थान पर रही जिससे वह उपमहाद्वीपीय प्लेऑफ में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जिसने ओसनिया क्षेत्र के मुकाबले में सोलोमन आइलैंड को 5-0 से हराया था।

आईपीएल 2022: चेन्नई सुपर किंग्स से होगा आज लखनऊ सुपरजाइंट्स का मुकाबला, ये होगी प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है. आज चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ का मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जोरदार टक्कर दी थी .

ताकत की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा मोईन अली है. मोईन अली पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नहीं खेल पाए थे.

वीजा में देरी के चलते उन्हें कोरोना के नियम के तहत 3 दिन का क्वॉरेंटाइन रहना पड़ा था. अब वह क्वॉरेंटाइन पूरा हो चुका है दूसरे मैच में उम्मीद है कि वो प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यूके), एविन लुईस, मनीष पांडे, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, अवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा.

WWC 2022: बारिश के कारण 45 ओवर पर ही समेटना पड़ा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का मैच

महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच खेला जा रहा है। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 306 रन का लक्ष्य रखा है।

बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 306 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 148 रन बना पाई। बारिश के कारण यह मैच सिर्फ 45 ओवर का कर दिया गया था।

इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक अजेय रही है और सभी आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम किस्मत के भरोसे सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और कैरिबियाई टीम को मुफ्त में एक अंक मिल गया था। इसी वजह से यह टीम सेमीफाइनल में जगह बना पाई। अब इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज का सफर भी खत्म हो चुका है।

वेस्टइंडीज के लिए हेनरी ने दो और कॉनेल ने एक विकेट लिया। इन दोनों के अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। कप्तान टेलर सहित तीन गेंदबाजों की इकोनॉमी 10 के करीब रही।ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जॉनसन ने दो विकेट लिए। वहीं ब्राउन को छोड़ बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

आज आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी केकेआर, ये होगी संभावित प्लेइंग-11

आईपीएल में पहले मैच में जीत से शुरुआत करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगा।

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। इसमें से कोलकाता ने 17 और बैंगलोर ने 13 मैच जीते हैं। दोनों टीमें के बीच पिछले 10 मुकाबलों में कोलकाता ने छह और बैंगलोर ने चार मैच जीते हैं।आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में 57 गेंदों पर 88 रन बनाए और वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डुप्लेसिस (विकेटकीपर), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।