Saturday , November 23 2024

खेल

धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन किये पूरे, इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले के चौथे दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

32 साल के स्मिथ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 85 टेस्ट की 151 पारियां लगी. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकार और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पछाड़ा. संगाकारा ने 12 साल पहले 152 पारियां खेलकर अपने 8,000 टेस्ट रन पूरे किए थे. वहीं सचिन ने 154 पारियों में 8,000 रन बनाए थे.

स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर में 27 शतक जड़ चुके हैं. टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 60 से ऊपर है. वर्तमान में टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाजों में वह इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और भारत के विराट कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं.

.

 

WWC: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में बारिश बनी बाधा, दोनों टीमों को मिला सेमीफाइनल में प्रवेश

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आते ही साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया.

इस मैच के धुलने की वजह से महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की एंट्री हो चुकी है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है. इस मैच का नतीजा नहीं आना किसी भी तरह से मिताली राज की टीम के हक में नहीं है.

वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका का मैच बारिश से धुलना क्यों टीम इंडिया के लिए झटके की तरह है ये आगे पढ़िए लेकिन पहले ये जानिए कि महिला वर्ल्ड कप की अंक तालिका (Womens World Cup 2022, Points Table) की क्या स्थिति है. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम सभी 6 मैच जीतकर पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के 6 मैच में 9 अंक हैं. वहीं वेस्टइंडीज के 7 मैचों में 7 अंक हैं.

बता दें कि मैच में केवल 10.5 ओवर का खेल हो पाया. दक्षिण अफ्रीका ने जब पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 61 रन बनाए थे. तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया.

स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में वीमंस सिंगल के दूसरे दौर में पीवी सिंधु ने किया प्रवेश

डबल ओलंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु  ने डेनमार्क की लाइन होमार्क केजेर्सफेल्ट को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन  बैडमिंटन टूर्नामेंट के वीमंस सिंगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

पूर्व वर्ल्‍ड चैंपियन सिंधु ने पहले दौर के अपने मुकाबले में 21-14, 21-12 से आसान जीत दर्ज की. रियो ओलंपिक की सिल्‍वर और टोक्‍यो ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट विजेता सिंधु का सामना अब दूसरे दौर में चीन की नेस्लीहान यिगित से होगा.

लदन ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत भी सिंगल्‍स के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं. श्रीकांत ने मैड्स क्रिस्टोफरसेन को 21-16, 21-17 से हराया था. जबकि साइना ने याएले होयाउ को 21-8, 21 -13 से मात दी.

इसके अलावा चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी  की जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास मौलाना को 17-21, 21-11, 21-18 से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरा ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद इस वजह से Ashleigh Barty ने लिया टेनिस से संन्यास

ऐश बार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम जीतने के दो महीने के अंदर बुधवार को टेनिस से संन्यास ले लिया.बार्टी की उम्र केवल 25 वर्ष है और उन्होंने विश्व में नंबर एक स्थान पर रहते हुए यह फैसला करके सबको चौंका दिया.

ऐश बार्टी ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिये पूरी तरह तैयार हूं. मैं इस समय सिर्फ अपने दिल की सुन रही हूं और मैं जानती हूं कि यह सही फैसला है.” बार्टी ने कहा अब ‘अन्य सपनों को साकार करने’ का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि वह अब खुद को वह सब करने के लिये मजबूर महसूस नहीं करती जो उसकी नजर में टेनिस में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिये जरूरी है.”

उन्होंने आगे कहा, ”मेरे अंदर वह शारीरिक ताकत, वह इच्छाशक्ति और वे सब चीजें नहीं हैं जो शीर्ष स्तर पर खुद को चुनौती देने के लिये आवश्यक होती हैं.” यह पहला अवसर नहीं है जबकि बार्टी ने इस तरह से टेनिस को छोड़ा.

बार्टी ने तीन अलग-अलग कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीते. उन्होंने 2019 में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन, पिछले साल ग्रास कोर्ट पर विंबलडन और इस वर्ष हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता.

बार्टी ने जो पिछले 26 मैच खेले उनमें से 25 में जीत दर्ज की. वह नंबर एक रैंकिंग पर रहते हुए संन्यास लेने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गयी हैं. उनसे पहले जस्टिन हेनिन ने मई 2008 में नंबर एक पर रहते हुए टेनिस को अलविदा कह दिया था.

WTT Contender 2022: जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी ने किया फाइनल में प्रवेश, ITTF रैंकिंग में लगाईं छलांग

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने दोहा में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त हांगकांग की वोंग चुन टिंग और डू होइ केम की जोड़ी को हराया।

मनिका और साथियान ने मिलकर 13-11, 9-11, 11-9, 8-11, 11-8 से जीत दर्ज की।भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में पहुंचने के साथ ही आईटीटीएफ रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है। मनिका और साथियान की जोड़ी अब मिश्रित युगल रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

महिलाओं की एकल रैंकिंग में हालांकि मनिका को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 48वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं पुरुषों की एकल रैंकिंग में भी भारत के शीर्ष खिलाड़ी जी साथियान और शरथ कमल को नुकसान हुआ है।  साथियान और शरथ कमल की जोड़ी ने 10 स्थान का छलांग लगाया है और अब 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की होगी इस सीजन में धमाकेदार एंट्री, पूरी तरह से फिट हुए ये धाकड़ खिलाडी

आईपीएल शुरू होने से पहले लगभग सभी आईपीएल टीमों के खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिट होते जा रहे हैं जो कि फैंस और फ्रेंचाइजी के लिए काफी राहत की खबर है।

नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 26 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाली लीग से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं।हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से केएल राहुल लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे।  इन्होंने अपने सोशल मीडिया से नेट्स में प्रैक्टिस करने की तस्वीरें पोस्ट कीं।

लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ इस आईपीएल की सबसे महंगी टीम है, जिसे संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ ने अपनी टीम में 21 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम ने अपने पर्स के पूरे 90 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं।

लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11
लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, शाबाज नदीम।

IPL 2022: 26 मार्च को CSK और KKR के बीच होगा इस सीजन का पहला मुकाबला, MI का टूट सकता है गुरुर!

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से सीएसके  केकेआर के भिड़ंत से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

आईपीएल 2022 काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाने वाला है.

साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी तब से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 2020 पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है.

मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल टीम कहा जाता है. उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करेगी.आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स भी दो बार खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है.

केकेआर साल 2012 2014 में खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. देखना है कि टीम आईपीएल 2022 में केकेआर (KKR) कहां तक सफर तय कर पाती है

इंडियन वेल्स: राफेल नडाल को करना पड़ा इस साल की पहली हार का सामना, टेलर फ्रिट्ज ने जीता खिताब

राफेल नडाल को इंडियन वेल्स के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। यह इस साल उनका 21वां मैच था। इस साल नडाल की यह पहली हार थी।

35 वर्षीय नडाल को इलाज के लिए कोर्ट से उस समय बाहर जाना पड़ा, जब वह 4-0 से पिछड़े हुए थे। कोर्ट पर वापसी के बाद नडाल अधिक सहज दिखे, लेकिन फ्रिट्ज ने फिर भी 6-3 7-6 (7-5) से जीत हासिल की।

फ्रिट्ज 2001 में आंद्रे अगासी के बाद इंडियन वेल्स में जीतने वाले पहले अमरीकी बन गए। 24 वर्षीय फ़्रिट्ज ने जीत के बाद कहा, ‘यह उन बचपन के सपनों में से एक है, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह सच होगा।’

फ्रिट्ज ने कहा, ‘मैं आपके बता नहीं सकती कि खेलना कितना मुश्किल रहा, मैं आज कैसे खेल सका, मैंने कभी भी ऐसे दर्द का अनुभव नहीं किया जैसा मैच से पहले किया था।’ मैं कड़ी मेहनत करने की कोशिश कर रहा था और हमने मैच तक काफी काम किया।

नडाल ने कहा, ‘मैंने पिछले दो हफ्तों के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, आज संभव नहीं था। मेरे विचार से अंत तक मैनें अच्छा मुकाबला किया।’ ‘मुझे यहां खेले काफी समय हो गया है, लेकिन मैं वापस आकर बहुत खुश हूं और वास्तव में इसका भरपूर आनंद ले रहा हूं।’

फाफ डु प्लेसिस के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभालते ही फैंस ने खड़े किये ये सवाल…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जब से फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया है, तभी से टीम को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल ये कि क्या विराट डुप्लेसिस आपस में मिलकर काम कर पाएंगे, कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि दो ताकत आपस में भिड़ जाएं.

इसके साथ ही एक सवाल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु पूछा जा रहा है वह है कि युज़वेंद्र चहल को टीम कितना मिस करेगी. उसका जवाब भी विराट कोहली की तरफ से दिया गया.चहल को लेना या फिर ना लेना टीम मैनेजमेंट के हाथ में था. सभी मैनेजमेंट के लोगों ने आपसी राय बनाई उसके बाद मेगा ऑक्शन में यह फैसला लिया गया.

युज़वेंद्र चहल ने आरसीबी की टीम को जो उन्होंने अपना जादू दिखाया था क्या वो राजस्थान रॉयल्स की टीम को दिखा पाएंगे. साथ ही क्या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनके बदले कोई दूसरा जादूगर लेकिन जोड़ पाएगा, ये अपने आप मे बड़ा सवाल है. लेकिन इतना तो कंफर्म है कि जैसे-जैसे मैच मुंबई की पीच पर आगे बढ़ेंगे वैसे-वैसे स्पिनर्स अपनी भूमिका अच्छे से निभाएंगे.

ENG vs WI: वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने मैच में रचा इतिहास, 489 गेंदों में बनाए इतने रन

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने इतिहास रच दिया। 710 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे और इंग्लैंड से जीत छीन ली। 489 गेंद का सामना कर 160 रन बनाए, जिसमें 17 चौके शामिल हैं। अभी हाल ही में पाक कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी ही पारी खेली थी।

4 दिन में केवल 19 विकेट गिरे। ब्रेथवेट ने खास रिकॉर्ड कायम किया। ब्रायन लारा के बाद सबसे अधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया। लारा ने 2004 में 582 गेंद का सामना किया था।  शनिवार को यहां वेस्टइंडीज की पहली पारी को 411 रन पर समेटने के बाद चौथे दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 136 रन की हो गयी।

वेस्टइंडीज ने शनिवार को चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 288 रन से की और पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (160) और रात्रिप्रहरी अल्जारी जोसेफ (19) ने डेढ़ घंटे तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा।

दूसरे सत्र की दूसरी गेंद पर जेसन होल्डर (12) को साकिब मोहम्मद (58 रन पर दो विकेट) ने आउट कर टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट लिया। कप्तान ब्रेथवेट ने दिन की शुरुआत 109 रन से की थी और उनकी 12 घंटे की मैराथन पारी को जैक लीच ने बोल्ड कर खत्म किया।

वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड की पहली पारी सात विकेट पर 509 (पारी घोषित) से 122 रन दूर थी लेकिन अगले बल्लेबाज केमार रोच सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गये।