Friday , November 22 2024

खेल

30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ होगा शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार, परिजनों और दोस्तों ने प्राइवेट फ्यूनरल में कहा अलविदा

 शेन वॉर्न को उनके परिजनों और दोस्तों ने मेलबर्न में प्राइवेट फ्यूनरल में अलविदा कहा.साथ ही उनके माता-पिता कीथ और ब्रिगेट भी उपस्थित रहे. शेन वॉर्न कुछ दिनों पहले थाईलैंड में निधन हो गया था.

 शेन वॉर्न के करीबी दोस्त एडी मैग्वायर ने उनकी यूलॉजी पढ़ी. वे फ्यूनरल के दौरान मास्टर ऑफ सेरेमनी भी थे. यह सेरेमनी मूराबिन में आयोजित हुई. फ्यूनरल में बुलाए गए मेहमानों से सेंट किल्डा स्कार्फ पहने को कहा गया.

साथ ही वॉर्न के ताबूत पर भी ये लपेटे गए. ऐसा सेंट किल्डा फुटबॉल क्लब से वॉर्न के जुड़ाव के चलते हुआ. शेन वॉर्न के ताबूत को ले जाते समय 1970 के बिल मेडले और जेनिफर वॉर्न्स के हिट गाने The Time of My Life को बजाया गया.

इनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर, एलन बॉर्डर, माइकल क्लार्क, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मर्व ह्यूज, ग्लेन मैक्ग्रा, मार्क वॉ और इयान हीली शामिल थे.

दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को हुआ था. वे 52 साल के थे. एक सप्ताह पहले उनके पार्थिव शरीर को थाईलैंड से विमान के जरिए ऑस्ट्रेलिया लाया गया था.

नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया अपनी प्लेयिंग 11 का एलान

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है जिसमें तीन वनडे और एक टी20 मैच शामिल है। आईपीएल 2022 में भागीदारी के बीच नियमित कप्तान केन विलियमसन सहित 12 फ्रंटलाइन खिलाड़ी श्रृंखला में शामिल नहीं होंगे।

इसलिए टॉम लैथम को कप्तान बनाया गया है और विकेटकीपर-बल्लेबाज के पास खुद को साबित करने का ये अच्छा मौका होगा।इस बीच सफेद गेंद की श्रृंखला 25 मार्च से शुरू हो रही है जबकि अंतिम मैच 4 अप्रैल को होगा।

बड़ी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने माइकल ब्रेसवेल और डेन क्लीवर को पहली बार टीम में शामिल किया। टीम के पास ईश सोढ़ी, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर और काइल जैमीसन के रूप में कुछ प्रमुख चेहरे भी हैं।

नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम :

टॉम लाथम (कप्तान-विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, हेनरी निकोल्स, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, विल युवा।

नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 टीम :

टॉम लैथम (कप्तान-विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग

Womens World Cup 2022: इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार हुए कम

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड  के खिलाफ हार झेली. माउंट माउंगानुई के मैदान पर टीम इंडिया महज 136 रनों पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने ये लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

दिक्कत ये है कि उसके दो मैच टूर्नामेंट की सबसे अच्छी टीमों से होने वाला है. अगर भारतीय टीम आउट ऑफ फॉर्म में चल रही इंग्लैंड को हरा देती तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा मजबूत हो जाता.

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्यों मशक्कत करनी पड़ सकती है इससे पहले अंक तालिका का हाल जानने की जरूरत है. अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 4 में से 4 मैच जीत टॉप पर है. साउथ अफ्रीका ने अबतक अपने तीनों मैच जीते हैं, वो दूसरे स्थान पर है.

न्यूजीलैंड के भी 3 मैच बाकी हैं. उसे अगले मुकाबलों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और पकिस्तान से भिड़ना है. साउथ अफ्रीका उसे चुनौती दे सकती है लेकिन वो इंग्लैंड और पाकिस्तान को हरा सकती है. इंग्लैंड की टीम मजबूत जरूर है लेकिन उसकी लय कहीं खोई हुई दिख रही है.

वेस्टइंडीज के भी तीन मैच बाकी हैं जिसमें से दो मुकाबले उसके लिए आसान कहे जा सकते हैं. विंडीज को बांग्लादेश और पाकिस्तान से भिड़ना है जो इस टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में से एक हैं. अगर वो ये दो मैच बड़े अंतर से जीत जाती है .

IPL 2022: इन 4 खिलाडियों के शामिल होने से क्या इस सीजन का खिताब अपने नाम कर पाएगी Punjab Kings

IPL 2022 के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स की टीम कुछ अलग करना चाहती है. क्योंकि इस बार टीम सीजन की शुरुआत नए कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ करने जा रही है.

केएल राहुल की कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में थी, जो अब खत्म हो गई है।इस बार उन्होंने बहुत मजबूत टीम बनाई है। उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में था जब वह फाइनल में पहुंचे थे। पिछले तीन सीजन में पंजाब किंग्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

1. मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल नए वेश में मैदान पर नजर आएंगे। इस बार उनका रोल दोगुना होने वाला है। क्योंकि उन्हें एक बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान के तौर पर भी अपनी अहम भूमिका निभानी होती है। कप्तान के कुशल नेतृत्व में ही टीम आगे बढ़ती है और मैच जीतती है।

2. शिखर धवन

शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज का नाम नीलामी में पहली सूची में मार्की खिलाड़ी के रूप में रखा गया था। धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदकर पंजाब किंग्स ने हाथ मिलाया है। शिखर धवन अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

3. शाहरुख खान

युवा बल्लेबाज शाहरुख खान ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से लोगों को प्रभावित किया है। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने विस्फोटक बल्लेबाज के लिए 9 करोड़ रुपये जोड़े। पिछले साल इस खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया था।

4. कगीसो रबाडा

इनके आने से इस टीम का गेंदबाज़ी क्रम अब और भी ज़्यादा मजबूत हो जाएगा. कगीसो रबाडा आईपीएल में और पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफलतम गेंदबाज़ों में से एक हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 2020 के आईपीएल एडिशन में ये पर्पल कैप होल्डर भी थे. उस सीज़न में इन्होंने सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए थे.

आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में नहीं शामिल होंगे कई विदेशी खिलाड़ी, चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद का अभ्यास शुरू

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है। मुंबई, चेन्नई सहित अधिकतर आईपीएल टीमों के खिलाड़ी मुंबई में अपने होटल पहुंच चुके हैं।

आईपीएल के बायो बबल का हिस्सा बनने से पहले हर खिलाड़ी को कम से कम तीन दिन क्वारैंटीन रहना होगा। ऐसे में बैंगलोर, मुंबई और राजस्थान सहित कई अधिकतर टीमों के खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं और फिलहाल क्वारैंटीन में हैं।
तीन दिन का क्वारैंटीन पूरा करने के बाद सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बनेंगे। कुछ खिलाड़ी सीधे मैच खेलकर आ रहे हैं और पहले से बायो बबल में थे, उन्हें सिर्फ एक टेस्ट के बाद बबल के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।

आईपीएल 2022 के शुरुआत में अभी लगभग 10 दिन का समय बचा है, लेकिन चेन्नई, हैदराबाद और राजस्थान जैसी टीमों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है।

आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में कई विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही हैं और उनके विदेशी खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे हैं।

 

 

विश्व कप 2022: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने वेस्टइंडीज की टीम को हराने के बाद कही ये बड़ी बात…

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने कहा कि वह अपनी निरंतरता पर काम कर रही हैं।

पेरी और एशले गार्डनर ने तीन विकेट झटके जिससे टीम ने वेस्टइंडीज को 131 रन पर समेटने के बाद 30.2 ओवर में 132 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

हवा और ढलान ने मदद की। इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करना प्रभावी था। मैं निरंतरता पर काम कर रही हूं और फिर विविधताओं पर थोड़ा काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा, मुझे प्रशिक्षण पसंद है। मैं जितनी अधिक गेंदबाजी करती हूं, लय उतनी ही बेहतर होती है।

ऑस्ट्रेलिया की 132 रनों का पीछा करते हुए शुरुआत खराब रही और एलिसा हीली को तीसरे ओवर में हेले मैथ्यूज ने केवल छह रन पर आउट कर दिया। इसके बाद चौथे ओवर में मेग लैनिंग का विकेट शमिलिया कॉनेल ने लिया जिससे टीम का कुल स्कोर 7/2 हो गया।

कैनो स्प्रींट चैंपियनशिप 2022 में दिखा मध्य प्रदेश का जलवा, राज्यपाल ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर कैनो स्प्रींट चैंपियनशिप 2022 में मध्य प्रदेश ओवरऑल विजेता रहा।प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने 24 स्वर्ण, 22 रजत और 8 कांस्य सहित 54 पदक हासिल किए।

चैंपियनशिप का आयोजन राजधानी भोपाल की छोटी झील में  तक किया गया। चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 200 मीटर रेस में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक अर्जित किए।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश में खेल के प्रति नजरिया बदला है। जो खेलेगा, वो खिलेगा, इस विचार को प्रधानमंत्री मोदी ने मजबूत बनाया है।

राज्यपाल ने कहा है कि पुरस्कार समारोह इस प्रतियोगिता में शामिल हर खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण से किए गए प्रयासों की सफलता का उत्सव है। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई, लगन और मेहनत के बाद भी जिन्हें मेडल नहीं मिला, उन्हें भी निराश नहीं होना है, क्योंकि खेल और जीवन दोनों में जीतना नहीं बल्कि जीतने की चाह रखना ही सब कुछ है।

इन मुकाबलों के सी-2 वूमेन स्पर्धा में कावेरी ढ़ीमर और नमिता चंदेल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। पुरूष वर्ग के-1 स्पर्धा में देवब्रत सिंह ने रजत तथा के-2 स्पर्धा में अक्षित बारोई और विशाल दांगी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।

सुरंगा लकमल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मुकाबला आज, टीम इंडिया ने किया जोरदार स्वागत

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मुकाबला है।

जब सुरंगा लकमल दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के बाद वापस पवेलियन लौटे तो एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सुरंगा लकमल को उनके शानदार करियर को लेकर बधाई दी।

बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। बता दें, भारत ने बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे ही दिन मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 447 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

टीम इंडिया जीत से 9 विकेट दूर है और रोहित एंड कंपनी की नजरें तीसरे दिन मेहमान टीम को जल्द समेट सीरीज में सूपड़ा साफ करने पर होगी। भारत मोहाली टेस्ट पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीतते हुए सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

प्रीमियर लीग: हैट्रिक लगाकर करियर का 805वां गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं.प्रीमियर लीग में टॉटेनहम के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से खेलते हुए रोनाल्डो ने यह कमाल दिखाया. रोनाल्डो के तीन गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने टोटेनहम को 3-2 से हरा दिया.

प्रीमियर लीग में  टॉटनहम के खिलाफ रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाई थी. मैच के 12वें मिनट में अपने करियर का 805वां गोल किया. रोनाल्डो ने फ्रेड के पास पर शानदार शॉट मारा.

पहले यह रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के महान खिलाड़ी जोसेफ बाइकन के नाम था. फीफा के रिकॉर्ड्स के मुताबिक उन्होंने कुल 805 गोल किए थे. बिकन अपने करियर में नौ क्लबों की ओर से खेले जिसमें उन्होंने 652 गोल किए.

रोनाल्डो प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.  रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

उन्होंने पिछले साल ईरान के अली दार को पछाड़ कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अली ने 109 गोल किए थे. हालांकि अब तक रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए 115 गोल कर चुके हैं.

WWC 2022: धीमी ओवर गति के चलते इस टीम पर लगा मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना

वेस्टइंडीज पर आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 मैच में भारत के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के शांड्रे फ्रिट्ज द्वारा स्टैफनी टेलर की ओर से तय समय से दो ओवर कम डालने पर जुर्माना लगाया गया है।

खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, उसके तहत खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।

मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर अहमद शाह पकतीन और चौथे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने आरोप लगाया। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतकों ने भारत को हैमिल्टन में वेस्टइंडीज पर 155 रन से जीत दिलाई।