Friday , November 22 2024

खेल

वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022: भारत की टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के सामने रखा 318 रन बनाने का लक्ष्‍य

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें आमने सामने हैं. इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर यस्तिका भाटिया (31) ने अटैकिंग खेल के साथ अच्छी शुरुआत दी टीम को.

इसके बाद स्मृति मांधना (123) और हरमप्रीत कौर (109) ने 184 रनों की शानदार साझेदारी की जिसके दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 317 रन बनाए. अब अगर वेस्टइंडीज को जीत की हैट्रिक लगानी है तो उन्होंने 318 रन बनाने होंगे. ये टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का तीसरा मैच है. वेस्ट इंडीज की टीम जहां टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. वहीं भारत के सामने उसे रोकने की चुनौती होगी.

वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में झूलन गोस्वामी संयुक्त रूप से लिन के साथ टॉप पर पहुंच गई है। ऐसा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को हुए मैच के हासिल किया।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक की मदद से निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 317 रन बनाए. मंधान और यास्तिका ने भारत को अच्‍छी शुरुआत दिलाई थी, मगर यास्तिका का विकेट गिरने के बाद कप्‍तान मिताली राज और फिर दीप्ति का विकेट भी जल्‍दी गिरने से भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी. ऐसे मुश्किल समय में मंधान और हरमनप्रीत में बड़ी साझेदारी की और वेस्‍टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍य रखा.

झुलन गोस्वामी अपना पांचवा वर्ल्डकप खेल रही हैं. झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपर कैटी मार्टिन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। आस्ट्रेलिया के लिए 1982 से 1988 के बीच खेलने वाली फुलस्टोन ने 20 मैचों में 39 विकेट लिए थे जबकि झूलन ने 30वें मैच में इस आंकड़े को छुआ।

Pink ball Test Live: पिंक बॉल पर खुब चला विराट का बल्ला, आलोचकों का मुंह बंद करने में लगे कोहली

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। मैच डे-नाइट है।

यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 1:30 बजे का है। भारत में खेले गए तीनों पिंक बॉल मैच में भारत को जीत मिली है। विराट कोहली का बल्ला भी पिंक बॉल पर खुब चला है।

विराट कोहली ने 28 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। उन्होंने अपना आखिरी यानी 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में नवंबर 2019 में पिंक बॉल टेस्ट में ही लगाया था।

विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक हैं, इनमें 27 टेस्ट और 43 वनडे शतक शामिल हैं. विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय प्लेयर हैं, जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी जड़ी है. दूसरी ओर अक्षर पटेल भी इस पिंक बॉल टेस्ट में कमाल कर सकते हैं।

आईपीएल 2022 की नई टीम गुजरात Titans में हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अंदर होंगे ये 11 खिलाडी

आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. 26 मार्च से मैच शुरू हो जाएंगे. ऐसे में फैंस अब अपनी टीम के उन 11 प्लेयर्स के बारे में जानना चाहता है जो इस बार आईपीएल 2022 का सरताज अपनी टीम को बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे.

आज हम एक ऐसी टीम के बारे में आपको बताते हैं , जिसका सफर पहली बार आईपीएल में शुरू होगा. टीम का नाम है गुजरात टाइटंस. उम्मींद है .

आईपीएल 2022 के लिए गुजरात की टीम :

बल्लेबाज:
शुभमन गिल, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर (विदेशी), गुरकीरत सिंह मान

विकेटकीपर:
मैथ्यू वेड (विदेशी), रिद्धिमान साहा

ऑलराउंडर:
हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, डोमिनिक ड्रेक्स (विदेशी) , बी साई सुदर्शन

तेज गेंदबाज:
मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ (विदेशी), प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, दर्शन नालकांडे

स्पिनर:
राशिद खान (विदेशी), नूर अहमद (विदेशी), आर साई किशोर, जयंत यादव

गुजरात बेस्ट पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

1. शुभमन गिल 2. रिद्धिमान साहा 3. डेविड मिलर 4. अभिनव सदरंगानी 5. हार्दिक पांड्या 6. राहुल तेवतिया 7. आर साई किशोर 8. डोमिनिक ड्रेक्स 9. राशिद खान 10. मोहम्मद शमी 11. लॉकी फर्ग्यूसन।

भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट मैच में कोहली बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा.इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वे टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ को पीछे छोड़ सकते हैं. उनकी बराबरी के लिए कोहली को सिर्फ 22 रनों की जरूरत है.

मोहाली टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी उत्साहित हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम बैंगलोर में जीत हासिल कर क्लीन-स्वीप करना चाहेगी. वहीं इस मुकाबले में कोहली के पास मार्क वॉ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

अगर विराट कोहली बैंगलोर टेस्ट में शतक जड़ देते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं. वे फिलहाल इस मामले में 32वें नंबर पर हैं.

उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में निकला था. यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेला गया था. कोहली ने 136 रन बनाए थे. इसके बाद से उन्होंने टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगाया.

तो इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कुलदीप यादव को टीम ने दिखाया बाहर का रास्ता

ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिंडली की चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में शामिल हो गये हैं. शनिवार से भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है. अक्षर पटेल को चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में टीम में शामिल नहीं किया गया था.

अब जब अक्षर पटेल की वापसी हो गयी है तो कुलदीप यादव को रिलीज करने का फैसला किया गया है. हालांकि पहले टेस्ट में भी कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं.

भारतीय टीम प्रबंधन ने कुलदीप को टीम से बाहर कर दिया है और जयंत यादव की जगह अक्षर या मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. लेकिन कुलदीप के लिए आगे क्या है? उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्पष्ट किया है

अक्षर पटेल ने अपने आखिरी पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अपने अंडरकटर्स के साथ कहर बरपाया था. उस प्रतियोगिता में 11 विकेट लिए थे. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी आक्रमण की शुरुआत की.उन्होंने कहा कि वह घायल हो गये थे लेकिन जब वह फिट होते हैं तो सीधे वापस कूद जाते हैं. हम अपने संयोजन पर चर्चा करेंगे लेकिन निश्चित रूप से वह मूल्यवान हैं. बेंगलुरू टेस्ट भारत और श्रीलंका दोनों के लिए चौथा डे-नाइट टेस्ट होगा और दोनों दो जीत और एक हार का समान रिकॉर्ड साझा करते हैं.

टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेलने वाले इस दिग्गज खिलाडी ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास

श्रीसंत ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उश्रीसंत ने बताया कि वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के साथ-साथ सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले रहे हैं. श्रीसंत पर आईपीएल 2013 के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था. इसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया था.

उन्होंने बैन के बाद वापसी की थी. लेकिन आईपीएल ऑक्शन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. श्रीसंत ने आखिरी मैच मेघालय के खिलाफ केला था. फरवरी 2022 में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट लिए थे.

श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा, ”आज मेरे लिए एक कठिन दिन है, साथ ही यह रिफ्लेक्शन और कृतज्ञता का भी दिन है. Ecc, एर्नाकुलम जिले के लिए खेलने का अलग अनुभव रहा है. एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपने 25 साल के करियर के दौरान, मैंने हमेशा प्रतिस्पर्धा, जुनून और दृढ़ता के उच्चतम मानकों के साथ तैयारी और प्रशिक्षण के दौरान सफलता और क्रिकेट खेल जीतने का प्रयास किया है. मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है.”

श्रीसंत के करियर पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीसंत ने 87 विकेट झटके हैं. उन्होंने 53 वनडे मैचों में 75 विकेट लिए हैं. जबकि 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं.

आखिर कौन होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का अगला कप्तान, 12 मार्च को होगा एलान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार वह तारीख बता दी है, जिस दिन वह अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी.इस दिन कप्तान के नाम के साथ-साथ कई और ऐलान भी किये जा सकते हैं. तो इस दिन टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को टीम का मेंटर बनाने का ऐलान भी किया जा सकता है.

RCB ने एक ट्वीट कर बताया है कि 12 मार्च को बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट के म्यूजियम क्रॉस रोड पर RCBUnbox इवेंट के दौरान कप्तान के नाम का ऐलान किया जाएगा.  इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत में अब महज तीन हफ्तों से भी कम वक्त बचा है लेकिन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान की घोषणा नहीं की है.

पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को टीम की कमान सौंपने की चर्चा तेज थी लेकिन IPL के शुरुआती मैचों में उनकी उपलब्धता नहीं होने के चलते बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को लंबे समय तक कप्तानी के दावेदारों पर विचार-विमर्श करना पड़ा.

फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम की कप्तानी के लिए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस का नाम लगभग तय है. हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि फाफ केवल शुरुआती मुकाबलों में टीम के कप्तान रहें.

महिला विश्व कप 2022: दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को 7 रन से दी शिकस्त, ऐसा रहा मुकाबला

महिला विश्व कप 2022 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सात रन से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम लगातार उलटफेर कर रही है।

न्यूजीलैंड के बाद कैरिबियाई टीम ने इंग्लैंड को भी पटखनी दी है। लगातार दूसरी जीत के साथ ही विंडीज सेमीफाइनल की राह में आगे बढ़ चुकी है। वहीं इंग्लैंड को शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और इस टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

इंग्लैंड के लिए 225 रन का स्कोर इंग्लैंड के लिए 226 रन का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन बेमाउंट के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डॉटिन और मैथ्यूज ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और 17 रन के अंदर चार विकेट चटकाए। कैम्पबेल और चेडियन नेशन ने शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 221 तक पहुंचाया।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को 12 रन और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से सात रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं वेस्टइंडीज ने दोनों मैच लक्ष्य का बचाव करते हुए करीबी अंतर से जीते हैं।

वेस्टइंडीज महिला टीम
स्टैफनी टेलर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किशिया नाइट, शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन।

इंग्लैंड महिला टीम
हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन विनफील्ड हिल, टैमी ब्यूमोंट, नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, अन्या श्रुबसोल।

महिला वनडे विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, पाक टीम 190 रन पर ढेर

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप का छठा मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 190 रन बनाए हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत एकबार फिर खराब रही। 44 रन तक पाक टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे। नाहिदा खान नौ रन, सिदरी अमीन दो रन, ओमैमा सोहेल 12 रन और निदा डार पांच रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

बिस्माह 122 गेंदों पर 78 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, डायना बेग ने चार गेंदों पर सात रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की एलेना किंग ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, शट, एलिस पेरी, अमैंडा वेलिंग्टन और निकोल कैरी को एक-एक विकेट मिला।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही। एलिस हिली और रेचेल हेन्स ने 60 रन की ओपनिंग साझेदारी की। हेन्स 34 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हिली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

तो इस वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाना चाहते शाकिब अल हसन, जानिए यहाँ

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से शाकिब अल हसन के इनकार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए हैं और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि अगर आईपीएल की कोई टीम उन्हें चुन लेती तो क्या वह इसी तरह से ब्रेक लेते।

शाकिब ने आईपीएल के लिए उपलब्ध रहने के मकसद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने से इनकार कर दिया था। उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा। अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक का हवाला देकर दौरे से बाहर रहने की इच्छा जताई है।

हसन ने कहा, ‘यह सोचना बिल्कुल तर्कसंगत है कि अगर उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब होती तो वह आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम नहीं देता।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन उसने अपना नाम दिया। इसके मायने क्या यह है कि आईपीएल में चुने जाने पर भी वह ऐसा ही कहता। अगर वह बांग्लादेश के लिए खेलना नहीं चाहता तो हम कुछ नहीं कर सकते।’