Friday , November 22 2024

खेल

विश्व कप 2022: न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, महिला टीम ने एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित एकतरफा मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया।

बांग्लादेश के 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 42 गेंदें और नौ विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की तरफ से सूज़ी बेट्स ने सबसे अधिक 79 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहीं।

बांग्लादेश के 141 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 36 के स्कोर पर उसे सोफ़ी डिवाइन के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद मेजबान ने बिना कोई विकेट गंवाए 20 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इससे पहले डनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया यह मुकाबला बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ और 27-27 ओवरों का रखा गया। टूर्नामेंट के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

बांग्लादेश की तऱफ से शमीमा सुल्ताना और फरगाना हक की सलामी जोड़ी ने टीम को एक मजबूत शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 59 रनों की साझेदारी की। फ़्रांसिस मकाय ने शमीमा को 33 रन के स्कोर पर आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया।

जानिए आखिर कैसे मोहाली टेस्ट मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबको किया प्रभावित

भारत ने श्रीलंका को मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रने के बड़े अंतर से हरा दिया। चार मार्च से शुरू हुआ यह मैच भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास रहा।

विराट ने अपना 100वां टेस्ट खेला तो रोहित का बतौर कप्तान पहला टेस्ट रहा। इसके अलावा अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। लेकिन इनके अलावा सबसे ज्यादा टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने प्रभावित किया।

जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लिए। जडेजा के पास इस मैच में दोहरा शतक बनाने का शानदार मौका था मगर उन्होंने टीम हित में फैसला लेते हुए पारी घोषित कराने का फैसला लिया।

अश्विन ने आगे कहा, “मैच के बीच में हम दोनों ने महसूस किया कि जयंत ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। जो हमारा तीसरा स्पिनर है, हमारे लिए उसका साथ देना महत्वपूर्ण था।  जड्डू ने फैसला किया कि वह अपने ओवर छोड़कर जयंत को अपने एंड से गेंदबाजी करने का मौका देगा जहां से गेंद घूम रही थी और फिर मैंने भी अपना एंड छोड़ दिया। जड्डू पहले गेंद को छोड़ने के लिए काफी उदार थे।”

WWC 2022: Smriti Mandhana ने कर दिखाया बड़ा कमाल, मैच के दौरान पाकिस्तान को दिया मुँहतोड़ जवाब

इलाका न्यूजीलैंड का पर वहां धमाका किया स्मृति माधना ने. पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ की भारतीय ओपनर बुनियाद रख दी है.दूसरे विकेट के लिए स्मृति मांधना ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की.

ऐसा करते हुए ना सिर्फ टीम के गिरे हुए रन रेट को संवारा बल्कि स्कोर बोर्ड पर रन भी टांग दिए. दीप्ति 40 रन बनाकर टीम के दूसरे विकेट के तौर पर आउट हो गईं. लेकिन, स्मृति अब भी क्रीज पर डटी थीं.

इस दौरान उनकी पारी में 3 चौके और एक छक्का देखने को मिला. ये मांधना के वनडे करियर का 21वां अर्धशतक था. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारत की ओर से जमाया पहला अर्धशतक, जबकि विश्व कप के इतिहास में उनके बल्ले से निकला तीसरा अर्धशतक है.

226 वनडे में 7600 से ज्यादा रन बनाकर मिताली राज लिस्ट में टॉप पर हैं. 127 वनडे में 2856 रन के साथ अंजूम चोपड़ा लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि, तीसरे स्थान पर मौजूद हरमनप्रीत कौर 112 वनडे में 2660 से ज्यादा रन बना चुकी हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप में अपना जादू चलाने वाले ये दो विदेश खिलाड़ी हैं Delhi Capitals की पहली पसंद

IPL 2021 में ऋषभ पंत की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल ने फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों को खरीदा.

इसमें ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े खिलाड़ी डेविड वार्नर (₹6.25 करोड़) और मिशेल मार्श (₹6.50 करोड़) का नाम शामिल रहा. इन दोनों ही खिलाड़ियों का पिछले साल आयोजित हुए टी-20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा था.

इसके अलावा नीलामी में इस फ्रेंचाइजी ने भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर भी मोटी रकम खर्च की और 10.75 करोड़ की आखिरी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ ही टीम ने बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भारत को भी 2-2 करोड़ की रकम में खुद से जोड़ा.

इन 16 मुकाबलों में उन्होंने 23.27 के औसत और 16.63 के स्ट्राइक रेट से 22 विकेट झटके हैं. उनकी तेज गति टीम के लिए अब तक सबसे बड़ी एक्स फैक्टर साबित हुई है. 2020 में टीम के फाइनल में पहुंचने का उनका खास योगदान रहा है.

पिछला सीजन इस खिलाड़ी के लिए काफी बुरा साबित हुआ था. यहां तक कि उन्हें बीच सीजन में कप्तानी से हटा दिया गया था. हालांकि 35 वर्षीय डेविड वॉर्नर का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.

हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर के तौर पर इस बार प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है. उन्होंने टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगभग अच्छा प्रदर्शन किया था. फाइनल में 50 गेंदों का सामना करते हुए मार्श ने नाबाद 77 रन की पारी खेली थी.

मोहाली में टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान विराट कोहली को किया गया गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली को साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया.

कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच है. विराट ने टेस्ट मैचों में अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वे 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

मोहाली टेस्ट में भारत ने दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान के साथ 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग के लिए आने वाले थे.

भारत के लिए पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 175 रन बनाए. लेकिन पारी घोषित होने की वजह से वे दोहरा शतक लगाने से चूक गए.

अगर विराट के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 27 शतकों की मदद से 8007 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 7 दोहरे शतक भी जड़े हैं.

धाकड़ खिलाडी रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज़ हुआ एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन 8 विकेट गंवाने के बाद 574 रन बनाए थे. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए..

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 228 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 175 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस पारी की बदौलत जडेजा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 104 रन बनाए. उन्होंने 7वें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 130 रन की साझेदारी निभाई.  शमी ने इस साझेदारी में 20 रनों का योगदान दिया.

बता दें कि मोहाली टेस्ट में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित कर दी. इस दौरान जडेजा ने 175 रनों का योगदान दिया. जबकि ऋषभ पंत शतक लगाने से चूक गए. पंत ने 96 रन बनाए.

मोहाली टेस्ट में Virat Kohli ने 100 टेस्ट पूरे करने के साथ अपने नाम किया ये ख़ास रिकॉर्ड, जरुर देखें

विराट कोहली  जब-जब मैदान पर उतरते हैं तो रिकॉर्ड टूटते ही हैं, कुछ ऐसा ही मोहाली टेस्ट में भी हुआ. मोहाली में विराट कोहली ने पहले अपने 100 टेस्ट पूरे किए और उसके बाद वो 8000 टेस्ट रनों तक भी पहुंच गए.

मोहाली में विराट कोहली ने पहले अपने 100 टेस्ट पूरे किए और उसके बाद वो 8000 टेस्ट रनों तक भी पहुंच गए.  विराट कोहली 8000 टेस्ट रन बनाने वाले महज छठे भारतीय हैं.

उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ये कारनामा कर चुके हैं.  विराट कोहली 169 पारियों में 8000 टेस्ट रनों के आंकड़े तक पहुंचे. सबसे तेज 8000 टेस्ट रन भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने पूरे किए थे.

अपने 100वें टेस्ट में रिकी पॉन्टिंग ने भी 8000 रनों का आंकड़ा छुआ था और गजब की बात ये है कि उन्होंने दोनों पारियों में सैकड़ा भी जड़ा था तो क्या विराट कोहली भी उनके नक्शेकदम पर चलने वाले हैं?

विराट कोहली मौजूदा क्रिकेटरों में महज दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 8000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ है. 9600 रनों के साथ जो रूट सबसे आगे हैं.

ICC Women’s World Cup का आज से हुआ आगाज, Google ने एनिमेटेड डूडल के जरिए इसे बनाया ख़ास

महिलाओं के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) का बिगुल बज चुका है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज़ की महिला टीमें आमने सामने हैं. इस मुकाबले का टॉस न्यूजीलैंड की महिला टीम ने जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

वेस्ट इंडीज की टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है. मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमें घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव मूमेंट को सपोर्ट करती भी दिखी.

बता दें दुनिया का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 1844 में कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच हुआ था। पहला महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 1973 में आयोजित किया गया था, जिसे इस साल की गत चैंपियन इंग्लैंड ने भी जीता था। इस साल टूर्नामेंट की जीत के लिए दुनिया भर की आठ टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

पिछले साल टाल दिया गया था
गत चैंपियन इंग्लैंड 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा जबकि वेस्टइंडीज और मेजबान न्यूजीलैंड शोपीस इवेंट के शुरुआती मैच में माउंट माउंगानुई में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। वुमेंस वर्ल्ड कप शुरू में पिछले साल होने वाला था लेकिन कोविड -19 चिंताओं के कारण इसे 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की आज से हुई शुरुआत, टीम ने टॉस जीतकर पहली की बल्लेबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की आज से शुरुआत होने जा रही है. मोहाली में पहला टेस्ट है. दोनों ही टीमों की नजर इसे जीतने पर होगी. भारत ने टॉस जीता. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

 लंच के समय हनुमा विहारी 30 जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर थे. भारत ने सुबह के सत्र में कप्तान रोहित शर्मा (29) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (33) के विकेट गंवाए.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणरत्ने, लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसित एमबुलडेनिया और लाहिरू कुमारा

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

BCCI के इस फैसले की वजह से शिखर धवन को झेलना पड़ेगा 4 करोड़ रुपये का जुर्माना

टीम इंडिया के बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर शिखर धवन को सालाना 4 करोड़ रुपये का घाटा हो गया है.घाटे का ये सौदा उन्हें BCCI के एक फैसले की वजह से झेलना पड़ा है.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने इस बार 27 खिलाड़ियों के साथ करार किए हैं. इन्हीं में से एक नाम शिखर धवन का भी है. लेकिन, पिछली बार तुलना में इस बार उन्हें मिलने वाली रकम में भारी कटौती की गई है. ऐसा उनके ग्रेड में आई तब्दीली की वजह से हुआ है.

दरअसल, पिछले करार में बाएं हाथ के भारतीय ओपनर को 10 खिलाड़ियों के साथ ग्रुप ए में रखा गया था. लेकिन इस बार ग्रुप ए ग्रेड में सिर्फ 5 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. और, इसमें शिखर धवन का नाम नदारद है.

BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, ग्रुप ए में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं ग्रुप सी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. अब इस सूरत में पिछले करार की तुलना में नए करार के तहत शिखर धवन को सालाना 4 करोड़ रुपये बोर्ड से कम मिलेंगे.

BCCI के नए करार में धवन को हुए तगड़े नुकसान की एक बड़ी वजह उनका टेस्ट क्रिकेट से लंबे वक्त से दूर रहना भी है. दरअसल, शिखर धवन ने साल 2018 के बाद से ही टेस्ट मैच नहीं खेला है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के आने के बाद उनका इस फॉर्मेट में खेल पाना मुश्किल हो गया है. जबकि, रेड बॉल क्रिकेट में उनके आंकड़े देखें तो वो अव्वल दर्जे के खिलाड़ी नजर आते हैं.