Friday , November 22 2024

खेल

बड़े मुकाबलों के क्रिकेटर माने जाने वाले ‘विराट कोहली’ ने 50वें और 75वें टेस्ट में किया था ऐसा प्रदर्शन

15 माह और 29 पारियों से विराट कोहली का बल्ला भले ही टेस्ट मैच में शतक की बाट जोह रहा है, लेकिन यह दिग्गज इस बात को साबित कर चुका है कि वह बड़े मुकाबलों के क्रिकेटर हैं।

विराट यह साबित कर चुके हैं कि अपने यादगार मुकाबलों में वह उल्लेखनीय प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने अपने 50वें, 75वें और कप्तानी के पहले टेस्ट में एक या दो नहीं बल्कि चार शतक जड़े हैं। विराट ने अपना 50वां टेस्ट 2016 में विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। यहां उन्होंने पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए।

विराट ने 75वां टेस्ट 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। यहां भी उन्होंने 123 और 17 रन की पारियां खेलीं। कप्तानी का पहला टेस्ट भी विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में 2014 में खेला था।

विराट कोहली अपने सौवें टेस्ट मैच में 8000 रन बनाने से महज 38 रन दूर हैं। अगर वह इस टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो दुनिया के 14वें और देश के पांचवें सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर होंगे।

IPL 2022: इस बार डुप्लेसिस-मैक्सवेल की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सँभालते नजर आएँगे ये खिलाड़ी

आईपीएल 2022  की तैयारी तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीम संतुलित करने में जुट गई हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी आईपीएल 2022 के लिए बड़ी तैयारी की है.

आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं मेगा ऑक्शन  में 19 खिलाड़ियों को खरीदा है. आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी की बड़ी चुनौती ये है कि टीम किस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपेगी.

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में ही आरसीबी  के कप्तान विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद आरसीबी के लिए बड़ी चुनौती यह है कि टीम किस खिलाड़ी को नया कप्तान बनाए.

इस दौरान उनके बल्ले से 2935 रन भी निकले हैं. इसके अलावा फॉफ डुप्लेसिस के पास कप्तानी का भी अनुभव है. उम्मीद है कि डुप्लेसिस को टीम कप्तान बना सकती है.

ग्लेन मैक्सवेल  को भी आरसीबी की कप्तानी मिल सकती है. ग्लेन मैक्सवेल के पास भी आईपीएल  का लंबा अनुभव है. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल ने 97 मुकाबला खेलते हुए 2018 रन बनाया है.

यूक्रेन पर हमले के चलते रूस पर लगाए गए Sports sanctions, एथलेटिक्स, टेनिस, फॉर्मूला 1, साइक्लिंग से किया सस्पेंड

यूक्रेन पर हमले  के बाद रूस पर खेलों में भी प्रतिबंध बढ़ते जा रहे हैं. अलग-अलग खेलों की वैश्विक संस्थाओं ने रूस को सस्पेंड करने का फैसला किया है.

इसके साथ ही कई बड़े ब्रैंड्स ने भी रूस से खुद दूर किया है. रूसी कंपनियों से भी टीमें किनारा कर रही है. फुटबॉल, टेनिस, साइक्लिंग, फॉर्मूला वन, एथलेटिक्स, शूटिंग, बैडमिंटन, हॉकी का संचालन करने वाली संस्थाएं अभी तक रूस पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं.

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने रूस और बेलारूस को टेनिस के बड़े टूर्नामेंटों से सस्पेंड करने का फैसला किया है. यह कदम रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद उठाया गया है. साथ ही इन दोनों देशों की आईटीएफ सदस्यता भी तुरंत प्रभाव से रोक दी गई है.

अक्टूबर 2022 में मॉस्को में होने वाले महिला और पुरुष टेनिस टूर्नामेंट भी सस्पेंड किए गए हैं. हालांकि रूस और बेलारूस के खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम और इसी तरह के बाकी के टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे लेकिन वे रूस और बेलारूस के झंडे या नाम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

World Taekwondo ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दिया तगड़ा झटका, 9वीं डैन ब्लैक बेल्ट को वापस लेने का किया फैसला

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों दुनिया भर के देशों के निशाने पर हैं।   फुटबॉल जगत में फीफा सहित यूईएफए ने रूस पर बैन लगा दिया है। कई और खेलों से जुड़े संगठनों ने भी ऐसी ही कार्रवाई की है। इस बीच पुतिन को लेकर वर्ल्ड ताइक्वांडो ने बड़ा ऐलान किया है।

वर्ल्ड ताइक्वांडो ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए पुतिन को दी गई मानद ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट की उपलब्धि छीन ली है। वर्ल्ड ताइक्वांडो ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की।

इसमें आगे कहा गया, ‘इस संबंध में, वर्ल्ड ताइक्वांडो ने नवंबर 2013 में व्लादिमीर पुतिन को प्रदान की गई मानद 9वीं डैन ब्लैक बेल्ट को वापस लेने का फैसला किया है।’

प्रतिबंधों को और सख्त करते हुए वर्ल्ड ताइक्वांडो ने कहा कि वह रूस और बेलारूस में ताइक्वांडो कार्यक्रमों का आयोजन या उसे मान्यता नहीं देगा। वर्ल्ड ताइक्वांडो की घोषणा का सोशल मीडिया यूजर्स और इस खेल का अभ्यास करने वालों कई लोगों ने स्वागत किया है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भी यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस को अलग थलग करने और उसकी निंदा करने के लिये बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को सभी खेल निकायों से रूसी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से बाहर करने का आग्रह किया।

 

सिंगल रिजल्ट में आउट होने वाले बल्लेबाज बने टीम इंडिया के ये खिलाडी, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. पहले वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया उसके बाद श्रीलंका का T20 में. अब बारी है श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज की.

4 मार्च से टेस्ट का आगाज हो जाएगा उम्मीद है कि भारत इस में भी शानदार प्रदर्शन दोहराएगा. भारत ने लगातार T20 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा की कप्तानी बनाया है. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में भारत को रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हैं जा रहे हैं.

रिकॉर्ड यह है रोहित शर्मा सबसे ज्यादा इकाई के अंक यानी सिंगल रिजल्ट में आउट होने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. रोहित 111 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं उसके बाद दिनेश कार्तिक का नाम है जो 102 बार हरभजन सिंह 95 बार.

T20 क्रिकेट खेलने के मामले में पाकिस्तान के शोएब मलिक से भी आगे निकल चुके हैं. रोहित शर्मा ने 125 मैच एक टी-20 के रूप में खेले हैं वही शोएब मलिक 124 मैच इसके बाद मोहम्मद हफीज 119 मैच का नंबर आता है.

रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज 111 बार आउट हुआ है अपने आप में एक हैरानी वाला रिजल्ट है लेकिन जिस तरीके से भारत उनकी कप्तानी में रिकॉर्ड की लाइन लगा रहा है.

टीम इंडिया में अब यह दो खिलाड़ी लेंगे रहाणे-पुजारा की जगह, दोनों खिलाडियों का करियर हुआ खत्म !

टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई हैं। दो मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है।

इस बार टेस्ट टीम में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। टीम से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है तो वहीं उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

पिछले काफी समय से चेतेश्वर पुजाराऔर अजिंक्य रहाणे ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे और इसके बावजूद भी उन्हें लगातार मौके मिल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे  ने बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया था। पुजारा ने 6 पारियों में सिर्फ 20.6 की औसत से 124 रन बनाए, तो वहीं 6 पारियों में रहाणे ने 22.6 की औसत से 136 रन ही बनाए थे।

इससे पहले भी यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और शानदार प्रदर्शन भी किया है। भारत के लिए हनुमा विहारी अब तक 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 684 रन बनाए हैं जबकि शुभमन गिल ने 10 टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतक की बदौलत 558 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग: लहौर कलंदर्स ने जीता खिताब, टी20 लीग जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बने ये खिलाडी

 बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (21 साल) किसी बड़ी टी20 लीग का खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने जब उनकी अगुआई में लहौर कलंदर्स ने लाहौर में मुल्तान सुल्तान्स को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) खिताब जीता।

इससे पहले का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम था जिन्होंने 2012 में 22 साल की उम्र में सिडनी सिक्सर्स की अगुआई करते हुए टीम को बिग बैश खिताब दिलाया था।

किसी भी स्तर पर टीम की कप्तानी नहीं करने वाले अफरीदी को पीएसएल सत्र से पहले लाहौर फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाकर हैरान किया था। रविवार को हालांकि टीम प्रबंधन का यह फैसला सही साबित हुआ। लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में 42 रन की आसान जीत दर्ज की।

टीम ने 25 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद वापसी करते हुए अनुभवी मोहम्मद हफीज (69), हैरी ब्रूक (नाबाद 41) और डेविड वाइसी (नाबाद 28) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ब्रूक और वाइसी ने सिर्फ 2.4 ओवर में 43 रन की अटूट साझेदारी की।

इसके जवाब में अफरीदी (30 रन पर तीन विकेट), मोहम्मद हफीज (23 रन पर दो विकेट) और जमन खान (26 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने मुल्तान की टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।

India vs Sri lanka: टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज की अपने नाम, जीतने के बाद Rohit Sharma ने कहा ये…

भारत ने श्रीलंका  को तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक तरफा अंदाज में हरा दिया. भारत ने मेहमान टीम को एक भी मैच जीतने नहीं दिए और 3-0 से सीरीज अपने नाम की.

इस सीरीज में भारत के कई सितारे नहीं खेल रहे थे. विराट कोहली  और ऋषभ पंत को आराम दिया गया था और केएल राहुल चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेले. मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे.

रोहित ने कहा कि इस सीरीज से काफी सकारात्मक चीजें निकल कर आईं और वह इस बात से खुश हैं कि उन्होंने खिलाड़ियों को मौका दिया. भारत ने रोहित की कप्तानी में लगातार तीसरी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीर किया. इससे पहले उसने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को मात दी थी.

रोहित ने तीसरे टी20 मैच के बाद प्रेजेंटेशन सैरेमनी में कहा, “हम साथ खेले और हम अच्छा खेले. इस सीरीज से काफी सकारात्मक चीजें निकली हैं. ये हमने अपने दिमाग में रखी हैं. कुछ खिलाड़ियों को मौका देना अच्छा रहा. हम समझते हैं कि कई बार हम रुक जाते हैं लेकिन खिलाड़ियों को ये बताना जरूरी है कि आपको टीम में अपनी जगह की परवाह करने की जरूरत नहीं है. हम वो सभी गैप भरना चाहते हैं जो टीम में हैं. हम आगे जाना चाहते हैं.”

 

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स टीम की मयंक अग्रवाल करेंगे कप्तानी, मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने किया था रीटेन

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में मयंक की अगुवाई में ही खेलेगी। मयंक अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल इस टीम के कप्तान थे।

अग्रवाल ने इससे पहले एक मैच में पंजाब की कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में पहले से ही उनका कप्तान बनना तय माना जा रहा था।
आईपीएल 2022 में पंजाब को ग्रुप बी में रखा गया है। इसमें उसे चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलोर और गुजरात के साथ, दो-दो मैच खेलने होंगे। वहीं मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और लखनऊ के खिलाफ एक मैच खेलना होगा।

मयंक से अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे। उनकी अगुआई में पंजाब ने दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले राहुल ने खुद को टीम से अलग करने का फैसला किया।

राहुल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और पिछले सीजन में उनकी टीम ने कई करीबी मैच गंवाए थे। टीम अंकतालिका में छठवें स्थान पर थी। पंजाब ने 14 में छह मैच जीते थे, जबकि आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ी रीटेन किए थे और नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे के साथ उतरी थी। अब इस टीम के पास शिखर धवन, कगिसो रबाडा, लियम लिविगस्टोन और जानी बेयरस्टो जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

यूक्रेन युद्ध का FIFA World Cup 2022 पर दिखा असर, रूस के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबला नहीं खेलेगा स्वीडन

स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन ने ऐलान किया है कि उनकी टीम रूस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप के लिए प्लेऑफ मुकाबला नहीं खेलेगी. यूक्रेन  पर जबरदस्ती युद्ध थोपने के चलते रूस  के खिलाफ यह कदम उठाया गया है. इससे पहले पोलैंड ने भी रूस के खिलाफ वर्ल्ड कप प्लेऑफ  मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था.

स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट कार्ल-एरिक नील्सन ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘फीफा अब जो भी फैसला ले, लेकिन हम मार्च में रूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे.’

स्वीडन की सरकार ने भी इसके साथ एक बयान में कहा है कि वह यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के साथ बातचीत कर कोशिश करेगी कि जब तक यूक्रेन पर हमला नहीं रोका जाता तब तक खेलों में रूस का पूरी तरह बायकॉट किया जाए.

यूरोपियन यूनियन को रूस में होने वाले हर खेल आयोजन का बहिष्कार करना चाहिए और किसी भी रूसी खिलाड़ी को यूरोपियन यूनियन में होने वाले आयोजनों में हिस्सा नहीं लेने देना चाहिए.