Sunday , November 24 2024

खेल

‘शर्मा जी Vs शर्मा जी’: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा ऐतिहासिक मैच

वानखेड़े मैदान पर मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें जब आमने सामने होगी, तो ये महज एक मुकाबला नहीं बल्कि ऐतिहासिक मैच होगा. ये IPL इतिहास का 1000वां मैच होगा, जिसकी गवाह ये दो टीम बनेगी.

मुंबई और राजस्थान के बीच होने वाले इस 1000वें मैच में ही एक मुकाबला ‘शर्मा जी Vs शर्मा जी’ का होगा. इसमें एक तो रोहित शर्मा होंगे ही. वहीं दूसरे होंगे संदीप शर्मा. कीमत कितनी लगाई है उसकी बात रहने ही दीजिए .

अब तक राजस्थान के दिखे कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स में उनका बड़ा रोल है. चेन्नई के खिलाफ उसी के घर में राजस्थान की जीत लिखने वाले संदीप शर्मा ही थे. और, अब वानखेड़े मैदान पर ही संदीप शर्मा कुछ वैसा ही करना चाहेंगे.

अच्छी बात ये है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का रिपोर्ट कार्ड अच्छा है. T20 में अब तक रोहित ने संदीप की 42 गेंदें खेली हैं. उन्हें अपना विकेट 4 बार उन्हें देना पड़ा है.

ये 4 गेंदबाज अपने अपने क्रिकेट करियर में संभाल चुके हैं टीम इंडिया की कमान

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी टीम की कप्तानी करना गर्व की बात होती है. क्रिकेट के खेल में आमतौर पर बल्लेबाजों को कप्तान बनाया जाता है. भारतीय क्रिकेट टीम में भी ऐसा होता है.   भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला.

श्रीनिवास वेंकटराघवन

श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 1965 में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था. उन्हें बाद में टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 मैच खेले. लेकिन किसी भी मुकाबले में वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए.

बिशन सिंह बेदी

बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर काफी लंबा रहा. उन्होंने 1976 में भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी और 22 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिसमें से उन्होंने 6 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज है. जसप्रीत बुमराह को पिछले साल नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था.

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली को आठ मैचों में सिर्फ दो में मिली जीत, हरभजन ने उठाया सवाल

ईपीएल का मौजूदा सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली को आठ मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। उसे छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को दिल्ली हार के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर निशाना साधा।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में हरभजन ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की टीम वापसी कर सकती है और इसका पूरा कारण कप्तान हैं। उन्होंने टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व नहीं किया। उनका फॉर्म एक बड़ा कारण था। अगर उन्होंने 50 गेंदें खेली होतीं, तो 50 गेंदें बर्बाद हो जातीं और दिल्ली 50 रनों से हार जाता।”

हरभजन इस सीजन में वार्नर के स्ट्राइक रेट की लगातार आलोचना कर रहे हैं। आपने कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। आपने 300 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन अपने स्ट्राइक रेट को देखें। वार्नर ने वास्तव में अपने कद के साथ न्याय नहीं किया है।”

फिल्म The Kerala Story का ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखिए कैसी हैं 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की कहानी

फिल्म The Kerala Story का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये फ़िल्म 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की कहानी है। विपुल अम्रुतलाल शाह की फ़िल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है।

अदा शर्मा फ़िल्म की लीड अदाकारा हैं। इसके बाद एक मिशन के तहत उन्हें आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा बनाया गया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही देशभर में सनसनी फैल गई है। इस फिल्म को लेकर विरोध भी हो रहे हैं।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने द केरल फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फिल्म मे धर्मांतरण की कहानी को दर्शाया गया है, जिसे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जोड़ा गया .

अगर वाकई ऐसी बात है तो ये खतरनाक काम केरल में कैसे होता रहा। केरल की सरकार कैसे खामोश रही। लालच और दबाव के जरिए धर्मांतरण कराना इस्लामी नजरिये से जायज नहीं और कानूनन जुर्म भी है।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान: वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल, मैच से पहले जानिए आखिर किसकी होगी जीत

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार 29 अप्रैल को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। टी-20 की तरह पाकिस्तान ने वनडे सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है।

सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की कोशिश दूसरे मैच को जीतने की होगी। पांच मैचों की इस सीरीज में दूसरा मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज को बराबर पर लाना चाहेगी।

न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 288 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 48.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 291रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने वनडे फॉर्मेट में अपनी 500वीं जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐसा कर चुकी है। सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया ने वनडे मैचों में 594 जीत दर्ज की है। वहीं भारत के नाम 539 जीत है।

वीरेंद्र सहवाग ने पहलवानों का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात व ट्विटर पर लिखा इमोशनल पोस्ट

दिल्ली के जंतर मंतर पर कई हफ़्तों से भारत के शीर्ष पहलवान अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठे है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ ये पहलवानों का दूसरा धरना है.

बृजभूषण सिंह पर यौन आरोप लगाने के बाद धरना शुरू किया है.इस धरने में कई ओलम्पिक मेडेलिस्ट के साथ एशिया मेडेलिस्ट भी इस धरने में शामिल है. सभी पहलवान 23 अप्रैल से दूसरी बार धरने पर बैठे है .

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराने के बजाय अपने विरोध प्रदर्शन को फिर से शुरू करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी,बहुत दुख की बात है की हमारे चैंपियंस, जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है, झंडा लहराया है, हम सबको इतनी खुशियां दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है. बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा.

सुनील गावस्कर ने लगाई रायुडू की क्लास, इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी सवाल उठाया

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में  चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स से 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए 203 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई को तेज शुरुआत की जरूरत थी, जो रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें नहीं मिली।

गावस्कर ने रायडू के आउट होने पर कमेंट्री पर कहा, “आप फील्डिंग करने नहीं आए। फिर आप केवल बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते और गेंद को मारना शुरू नहीं कर सकते। आप ऐसा नहीं कर सकते। हमने पृथ्वी शॉ के साथ यह देखा है। वह सफलता के बिना बल्लेबाजी करने के लिए आ रहा है। कोई फील्डिंग नहीं। कोई स्कोरिंग नहीं। रायुडू दूसरी गेंद पर डक के लिए आउट हो गए।”

203 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए रायुडू ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हुए आउट हो गए। वह एक बड़े स्लॉग स्वीप के लिए गए, लेकिन मिड विकेट पर कैच आउट हो बैठे।

रायडू ने आईपीएल 2023 में आठ मैचों में 16.60 की औसत से 83 रन बनाने में सफल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह की जगह रायडू को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाया गया था।

अक्तूबर 2023 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन सीएम प्रमोद सावंत ने दी जानकारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में अक्तूबर 2023 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इन खेलों की तैयारियों के संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौड़े ने भी बैठक में हिस्सा लिया। सावंत ने कहा, ‘राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह 23 या 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा।’ उन्होंने इसके साथ ही बताया कि खेल 10 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

खेलों का उद्घाटन समारोह दक्षिण गोवा के फतोर्डा में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आईओए प्रमुख उषा ने कहा कि गोवा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि आईओए की तकनीकी टीम ने स्थलों का निरीक्षण किया और एक अन्य टीम 27 अप्रैल को राज्य का दौरा करेगी

विराट को रोकना हुआ मुश्किल, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जमकर चलाया बल्ला

 इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जो लय हासिल की थी उसे बनाए रखा है. इस सीजन में विराट का बल्ला आग उगल रहा है.

बुधवार 26 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोला और एक बार फिर स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. हालांकि यह पारी टीम के काम नहीं आई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को हार मिली.

विराट कोहली की कप्तानी में इस सीजन आरसीबी को पहली हार मिली. कोलकाता के खिलाफ शायद सीजन में आखिरी बार कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम के लिए फिफ्टी ठोकी. कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

आईपीएल 2023 में अब तक विराट कोहली के बल्ले से धमाल पारी देखने को मिली है. कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए बुधवार को उन्होंने एक और फिफ्टी जमाई. इस सीजन में अब तक 8 में से 5 मैच में विराट कोहली ने फिफ्टी जमाई है.

इंग्लैंड के छह स्टार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने की दी आईपीएल ने नसीहत

 आईपीएल की शीर्ष छह टीमें इंग्लैंड के छह स्टार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर सालभर टी20 लीग खेलने के लिए मनाने में जुटी हैं और इसके लिए 50 लाख पाउंड तक के अनुबंध की पेशकश की जा रही है ।

 लगभग सभी दस आईपीएल टीमों की विभिन्न लीगों में फ्रेंचाइजी है जिनमें सीपीएल (कैरेबियाई लीग), दक्षिण अफ्रीका टी20, ग्लोबल टी20 लीग (यूएई) और आगामी मेजर लीग (अमेरिका) शामिल हैं ।

फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है । ” इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों से आईपीएल टीम मालिकों ने संपर्क किया और पूछा कि क्या वे ईसीबी या इंग्लिश काउंटी की जगह भारतीय टीम को अपना प्रमुख नियोक्ता मानने के लिये सैद्धांतिक रूप से राजी है । शुरूआती दौर की बातचीत हो चुकी है ।”