Friday , November 22 2024

खेल

IPL 2022 : 26 मार्च से होगा आईपीएल का आगाज, BCCI जल्द मैचों के आयोजन को लेकर जारी करेगा लिस्ट

 आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी फैंस आईपीएल के मैचों का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि मार्च 26 से आईपीएल शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी BCCI की तरफ से इस पर कुछ साफ़ नहीं कहा गया है.

उम्मींद है कि जल्द ही BCCI मैचों के आयोजन को लेकर अपनी लिस्ट जारी कर दे.  इससे पहले BCCI एक बड़ा ऐलान आईपीएल टीमों के होमग्राउंड को लेकर कर सकता है.  इस बार मैच महाराष्ट्र में हो रहे हैं तो सभी एक्सपर्ट इस बात पर विचार कर रहे हैं कि मैच बोर्ड कैसे कराएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स है कि BCCI पिच के हिसाब से टीमों को ग्राउंड दे सकता है. जैसे वानखेड़े मैदान पर अगर 3 पिच हैं तो 3 टीमों का ग्राउंड उसे बनाया जा सकता है. बोर्ड के मेंबर इस बात पर सहमती बना सकते हैं.

बोर्ड इस पर अपना क्या फैसला देता है ये देखने वाली बात रहेगी. प्ले ऑफ मैचों की बात करें तो अहमदाबाद की नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि बोर्ड के कुछ सदस्य चाहते हैं कि बेंगलुरु में प्ले ऑफ के मैच कराए जाएं.

ब्रिटेन ने की ‘इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट’ की शुरुआत, इन भारतीय खिलाडियों का नाम हुआ शामिल

ब्रिटेन सरकार ने भारत की आजादी के 75 वें वर्ष में दोनों देशों के बीच अविश्वसनीय जीवंत सेतु का जश्न मनाने के लिए ‘इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट’ की शुरुआत की.

21 से 27 फरवरी तक चलने वाले ऑन एंड ऑफ-द-फील्ड इंटरैक्शन की एक सीरीज खेल के साझा प्रेम और दोनों देशों के लोगों के लिए इसके द्वारा पैदा किए जा सकने वाले अवसरों को उजागर करेगी.

इसमें ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियन मानसी जोशी, टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज और भारत के रग्बी कप्तान वाहबिज भरूचा शामिल होंगे.

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, “ब्रिटेन और भारत में खेलों के लिए प्यार है. क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन और हॉकी हमें एक साथ लाते हैं. खेल का सप्ताह इस बंधन और हमारे जीवित सेतु का उत्सव है.”

इस सप्ताह की गतिविधि ‘इंडिया-यूके टुगेदर 2022’ पहल की ओर ले जाती है. ब्रिटिश काउंसिल और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के नेतृत्व में संयुक्त पहल इस साल के अंत में शुरू होगी.

राहुल द्रविड़ ने ऋद्धिमान साहा को लेकर दी प्रतिक्रिया कहा-“मैं यह उम्मीद भी नहीं करता कि मैं खिलाड़ियों…”

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऋद्धिमान साहा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. द्रविड़ इस बात से आहत नहीं हैं कि साहा ने अपने भविष्य को लेकर उन दोनों के बीच हुई बातचीत का खुलासा कर दिया.

द्रविड़ का मानना है कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज स्पष्टता का हकदार था. साहा को हाल में भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें इसका पछतावा नहीं है. द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारत की 3-0 से जीत के बाद कहा, ”मैं वास्तव में आहत नहीं हूं. मैं साहा तथा भारतीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों और योगदान का बहुत सम्मान करता हूं. मेरी बातचीत इसी संदर्भ में थी. मुझे लगता है कि वह सच्चाई और स्पष्टता के हकदार हैं. ”

द्रविड़ ने कहा कि वह आगे भी खिलाड़ियों से इस तरह की स्पष्ट बातचीत जारी रखेंगे भले ही उन्हें यह रास आये या नहीं. उन्होंने कहा, ”इस तरह की बातचीत मैं लगातार खिलाड़ियों के साथ करता हूं. मैं यह उम्मीद भी नहीं करता कि मैं खिलाड़ियों के बारे में जो कुछ कहता हूं वे हमेशा उससे सहमत होंगे.”

 

IPL 2022: इस बार 10 टीमों के बीच होगा जबर्दस्त मुकाबला, मुंबई-पुणे में इस दिन से होगी मुकाबले की शुरुआत

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 खत्म हो चुका है. सभी को आईपीएल शुरू होने का इंतजार है. आईपीएल काफी अलग होने वाला है. क्यूंकि हार बार 8 टीमों में मैच होता था लेकिन इस साल अब 10 टीमें खेलने वाली हैं.

10 टीमों के बीच मुकाबला होने के कारण इस बार मैचों की संख्या बढ़ जाएगी. इन्ही सब के बीच दर्शकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आईपीएल मेगा ऑक्शन  खत्म होने के बाद आखिर आईपीएल कब शुरू होगा.

लेकिन मैचों को कराने की बात मार्च के अंतिम में चल रही है. सभी मुकाबले मुंबई पुणे में खेले जाने हैं. लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र  प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.. BCCI फरवरी के आखिरी हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है.

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपना ऑफिसियल लोगो जारी कर दिया है. सभी टीमों ने अपनी टीम में शानदार प्लेयर शामिल किए हैं. हालांकि आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बिकने की पूरी उम्मीद थी लेकिन वें अनसोल्ड रह गए.

शतरंज में विश्व चैंपियन कर्लसन को 16 साल के भारतीय प्रज्ञानानंदा ने हराया, तीन हार के बाद मिली जीत

एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें राउंड में भारत के आर प्रज्ञानानंदा ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियन कार्लसन को हरा दिया। ऑनलाइन रैपिड चेस कॉम्पटिशन के इस मैच में 16 साल के प्रज्ञानानंदा ने शानदार खेल दिखाया और कर्लसन के खिलाफ पहली जीत दर्ज की।

विश्व चैंपियन कार्लसन के लिए इस टूर्नामेंट का पहला दिन बेहद खराब रहा था। इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने शानदार वापसी की, लेकिन आर प्रज्ञानानंदा से हार गए। प्रज्ञानानंदा इस टूर्नामेंट के सबसे छोटे खिलाड़ी हैं।
एयरथिंग्स मास्टर्स के दूसरे दिन कार्लसन ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन मैच जीते, लेकिन दिन के चौथे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।  चौथे मैच में भारतीय खिलाड़ी को जीत हासिल हुई है।

लीग के दूसरे दिन कार्लसन 11वें स्थान से उठकर पांचवें स्थान पर आ चुके हैं। वहीं जीत के बाद प्रज्ञानानंद ने कहा कि मुझे लगता है कि आराम से जाकर सोने का समय है।

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा लीग में 12वें स्थान पर हैं। उनके लिए शुरुआत सात राउंड कुछ खास नहीं रहे थे, लेकिन आठवें राउंड में कार्लसन को हराकर उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दो ड्रॉ कराए हैं और चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Pro Kabaddi League: प्‍लेऑफ में नजर आएंगी ये 6 टीमें, यहाँ देखिए मैच का पूरा Schedule

प्रो कबड्डी लीग के प्‍लेऑफ में 6 टीमें पहुंच गई है. पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्‍ली ने टॉप 2 में रहते हुए प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया, जबकि यूपी योद्धा, गुजरात जायंट्स, बेंगलुरु बुल्‍स और पुणेरी पलटन तीसरे, चौथे, 5वें और छठे स्‍थान पर रहकर आगे बढ़ी.

टॉप 2 में रहने वाली दोनों टीमें 23 फरवरी को सीधे सेमीफाइनल खेलेगी. वहीं बाकी की चारों टीमों को 21 फरवरी को एलिमिनेटर राउंड खेलना होगा. दोनों एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में टॉप 2 पर रहने वाली पटना और दिल्‍ली की टीम से होगा.

21 फरवरी को 2 एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे यूपी योद्धा बनाम पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा. जबकि दिन के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में रात 8.30 बजे गुजरात और बेंगलुरु की टीम आमने सामने होगी.

23 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. दिन के पहले सेमीफाइनल में पॉइंट टेबल में टॉपर रही पटना पाइरेट्स की टीम के सामना एलिमिनेटर 1 की विजेता टीम से होगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्‍ली के सामने एलिमिनेटर 2 की विजेता टीम होगी.

 

एक बार फिर सही हुई धोनी की भविष्यवाणी, टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान होगी इस खिलाडी के हाथ

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। टी-20 और वनडे के बाद टेस्ट टीम की कमान भी रोहित शर्मा को दे दी गई है। तीनों फॉर्मेट में रोहित के कप्तान बनने के बाद धोनी की सात साल पुरानी बात एक बार फिर सच साबित हुई है।

धोनी ने कहा था कि भारत में तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रहेगा। यहां हर फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान का फॉर्मूला काम नहीं करेगा। यह बयान देने के बाद धोनी ने 2016 के अंत में वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और विराट तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बने थे।

लगभग सात साल बाद धोनी की कही बात एक बार फिर सच साबित हुई है। विराट ने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ दी।

विराट कोहली हर फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे। नवंबर में विराट के कप्तानी छोड़ने पर रोहित टी-20 के कप्तान बने। दिसंबर में उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाया गया और फरवरी में उन्हें टेस्ट टीम की कमान भी मिल चुकी है।
इस सीरीज में टेस्ट कप्तान विराट नहीं थे, उन्हें आराम दिया गया था। इसके बाद रोहित को वनडे का कप्तान भी बना दिया गया, लेकिन वे चोटिल थे और अफ्रीका दौरे में नहीं गए।  वनडे सीरीज से पहले ही विराट टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ चुके थे।

मेगा ऑक्शन में लगी 28 राज्य क्रिकेट संघों के 137 खिलाडियों पर बोली, यूपी के 12 खिलाड़ी भी हैं इसमें शामिल

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी पूरी तैयारी के साथ उतरी थी। इस बार ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी बिके। इसमें से 67 विदेशी खिलाड़ी थे। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंदर कुल 38 राज्य क्रिकेट संघ हैं।

सबसे ज्यादा 13-13 खिलाड़ी तमिलनाडु क्रिकेट संघ, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और दिल्ली क्रिकेट संघ के बिके। वहीं, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के कुल 12 खिलाड़ी बिके। तमिलनाडु को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला। इस टीम ने पिछले साल पांचवीं बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी।

तमिलनाडु के खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजियों के कुल 39.55 करोड़ रुपये खर्च हुए। कर्नाटक की ओर से ऑक्शन में बिकने वाले अहम खिलाड़ियों में मनीष पांडे और देवदत्त पडिक्कल रहे। इस राज्य क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों को खरीदने में कुल 29.60 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों के पर्स से कटे। दिल्ली का हमेशा से ऑक्शन में बोलबाला रहा है।

शिखर धवन, नीतीश राणा और यश ढुल दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से बिकने वाले अहम खिलाड़ी रहे।  इस राज्य क्रिकेट संघ के कुल 12 खिलाड़ी बिके और उन पर कुल 22.70 करोड़ रुपये खर्च हुए। यूपी के अहम खिलाड़ी जो आईपीएल में दिखेंगे, उनमें भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, यश दयाल प्रमुख हैं।

Ind vs WI: सीरीज के अंतिम टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया में हो सकता हैं ये बड़े बदलाव, बायो बबल से हटे ये खिलाडी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले  में विराट कोहली अब खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। वह आज यानी शनिवार को बायो बबल से हट चुके हैं।

वह आज सुबह ही कोलकाता से रवाना हो गए हैं। विराट के साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी 10 दिन लिए आराम दिया गया है। अब उम्मीद है की आगामी श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में वह टीम के साथ जुड़ेंगे।

तीसरे और सीरीज के अंतिम टी-20 मैच के लिए टीम में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं, जिन्हें अब तक टीम में शामिल नहीं किया गया।

भारतीय दिग्गज’ बल्लेबाज विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। जबकि ईशान किशन समेत कप्तान रोहित शर्मा जल्द आउट होक पवेलियन लौट गए थे।

टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा की पोजीशन पर मंडरा रहा खतरा, महज इतनी गेंदो में शून्य पर हुए ढेर

टीम इंडिया के टेस्ट मैचों में दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का खराब दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. हालिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में वो महज एक फिफ्टी लगा सके थे.

लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट खेलकर फिर से फॉर्म हासिल करने का फैसला किया लेकिन यहां भी उनके खराब किस्मत ने पीछा नहीं छोड़ा.

खराब फॉर्म से निजात पावने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट खेलकर फिर से फॉर्म हासिल करने का फैसला किया. पिछले बार का रणजी चैंपियन सौराष्ट्र अपने सीनियर प्लेयर का फॉर्म पटरी पर लाने में मदद के लिए आगे आया. दो साल बाद शुरू हुए रणजी ट्रॉफी 2022  में खेलने के लिए उन्हें सौराष्ट्र की टीम में चुना गया है.

पुजारा के टीम के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए 290 गेंदों पर 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 129 रनों की पारी खेली.  सरफराज खान के 275 रनों की मदद से मुंबई ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खराब फॉर्म का चयनकर्ताओं को भी नये खिलाड़ियों को मौका देने के लिए मजबूर कर सकती है.