Monday , November 25 2024

खेल

धर्मसंकट में फंसी MI की टीम, T20 के पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन देख रोहित को हुआ पछतावा

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022  में सबसे ऊंची बोली ईशान किशन के लिए लगाई गई है. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रूपए में एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ईशान किशन इस आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में सबसे मेहेंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं.

ईशान किशन को भले ही मुंबई इंडियंस ने इस नीलामी में अपनी टीम में शामिल कर लिया है लेकिन अब मुंबई इंडियंस के लिए धर्मसंकट की घड़ी आ चुकी है. क्यूंकि भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 पहले मुकाबले में ईशान किशन ने काफी खराब प्रदर्शन दिया है. जिसके बाद से मुंबई इंडियंस के सेलेक्टर्स के लिए चिंता खड़ी हो गई है.

आपको बता दें ईशान किशन  ने अपने खराब प्रदर्शन के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टी20 पारी में धीमी पारी खेलकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. किशन ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली है.

इस पारी के बाद से ईशान किशन पर सवाल उठ रहे हैं कि अगर इसी तरह ईशान का बल्ला चला तो मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में ईशान किशन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पछताना पड़ सकता है.

Ind vs WI T20: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, ये होगी संभावित प्लेइंग 11

भारत बनाम वेस्ट इंडीज  मुकाबले में भारत अपनी पहली जीत दर्ज कर चुका है. भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 मुकाबले का आज दूसरा मैच ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता  में खेला जाना है.

भारतीय टीम उनके फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारत आज के मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. अब भारत की नजर आज के मुकाबले पर रहने वाली है.

भारत ने पहले ही पिछले मुकाबले में जीत हासिल पाकिस्तान की बराबरी कर ली थी. अब अगर भारत को नंबर वन टीम बनना है .अब अगर भारतीय टीम चाहती है कि वो दुनिया की नंबर वन टीम बने तो उसके लिए भारत को तीनों मैच अपने कब्जे में करने होंगे. इसके बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग  में दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बन जाएगी.

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार आवेश खान.

वेस्ट इंडीज की संभावित प्लेइंग 11 : कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ हेडन वॉल्श जूनियर, रोमारियो शेफर्ड.

भारत ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया, फैंस ने कहा- ‘कप्तान हो तो ऐसा…’

स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजों की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत ले ली।

वेस्टइंडीज का भारत दौरा कई मायनों में काफी अब तक काफी दिलचस्प रहा है। सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हम इस सीरीज के जरिए कई प्रयोग करेंगे और इस दौरान हम हार भी सकते हैं.

इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का भी नाम हैं, जिनको टीम बतौर ओपनर टीम में शामिल करने की ओर देख रही है। वनडे सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिला था।

यहां किशन थोड़ा फीके दिखे और धीमी पारी खेलकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किशन ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 83.33 का रहा।

 ईशान किशन को आईपीएल 2022 नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में फिर से जोड़ा है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी पर नीलामी में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं

IND vs WI T20: पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने हासिल की शानदार जीत, ऐसा रहा मैच

भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20  मुकाबले चल रहे हैं. जिसका पहला मैच ईडन गार्डन में खेला जा चुका है. पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. अगर बात करें मुकाबलों की तो आपको बता दें अभी तक दर्शक सभी मुकाबले घर से ही देख रहे थे.

 अब BCCI ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20  तीसरे मुकाबले में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं. इसके लिए एक बार में BCCI ने 20,000 लोगों को एक साथ बैठने की अनुमति दी है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तरफ से सीएबी प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ई-मेल में कहा गया, “आपके अनुरोध के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है. इसके लिए कैब अपने सदस्यों मान्य ईकाइयों को मुफ्त टिकट जारी करेगा”.

डालमिया ने कहा, “हम इस फैसले के लिए बीसीसीआई का बहुत आभारी हैं. 20 फरवरी को होने वाले मैच के जरिए लाइफ एसोसिएट, वार्षिक मानद सदस्यों के लिए अपने दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलेगी”.

 

IND vs WI T-20: डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई ने दिखाया अपना कमाल, कहा, ‘जब मैं टीम के साथ जुड़ा तब…”

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए टी-20 मुकाबले में रवि बिश्नोई को डेब्यू करने का मौका मिला. लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने कि कोशिश कर रहे थे.

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा, ‘जब मैं टीम के साथ जुड़ा तब काफी नर्वस था, लेकिन जिस तरह से कोच राहुल द्रविड़ सर ने सभी नए खिलाड़ियों का स्वागत किया वह मुझे काफी अच्छा लगा. फिर इसके बाद मुझे सभी ने नेट्स के दौरान अच्छे से बैक किया.’

डेब्यू का मौका मिलने के बाद बिश्नोई ने कहा कि यह सभी खिलाड़ियों का सपना होता है और यह मेरे सपने के पूरे होने जैसा है. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप दी.

इस बारे में भी युजवेंद्र चहल ने रवि बिश्नोई से चुटकी ली और पूछा कि क्या चहल से कैप लेना भी आपका सपना था? चहल के इस मजाक के जवाब में रवि ने कहा कि दोनों ही बातें मेरे लिए सपने के जैसे थीं.

रवि बिश्नोई ने कहा, ‘मैं इन बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं देना चाहता था, क्योंकि यह टी-20 की एक बेहतरीन टीम है. कोशिश थी कि स्टंप टु स्टंप बॉल फेंकू और ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दूं.’ रवि बिश्नोई ने इस मुकाबले में 6 वाइड गेंदें फेंकीं.

बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में साकेत और रामकुमार ने की एंट्री

साकेत माइनेनी  और रामकुमार रामनाथन  की भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है।

साकेत-रामकुमार ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों मात दी। पिछले सप्ताह बेंगलुरू ओपन वन युगल खिताब जीतने वाले साकेत और रामकुमार ने युकी और दिविज को 6-1, 7-5 से करारी मात दी।

वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव समेत निकी पुनाचा ने शानदार रैंकिंग वाले कनाडा के स्टीवन डियेज और जापान के रियो नोगुची को 6-2, 6-4 से हराया। अर्जुन खाड़े समते ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एरलैर ने रूस के बोगटान बोरोव समेत चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान को 6-0, 6-3 से धूल चटाई।

T20 Series IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में जोश में दिखी टीम इंडिया, सिराज और भुवनेश्वर प्रैक्टिस करते आए नजर

भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20I Series) खेलेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे.
 इस वीडियो में पेसर मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार  नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो में सिराज और भुवनेश्वर कुमार कभी जूते को रखकर तो कभी सीधे विकेट टू विकेट गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बुल्स आई, भुवी. शार्प सिराज. ईडन गार्डन्स में बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की चौकस नजरों में प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कैसे पसीना बहाया, इसका एक अंश.’

तब भारत ने 73 रन से जीत दर्ज की थी. भुवनेश्वर ने उस मैच में केवल 2 ओवर गेंदबाजी की और 12 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. स्पिनर अक्षर पटेल ने उस मैच में 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

भारत के एकमात्र खिलाड़ी अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान का शीतकालीन ओलंपिक में हुआ निराशाजनक अंत

शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे भारत के एकमात्र खिलाड़ी अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान बुधवार को यहां पुरुषों की स्लैलम स्पर्धा में रेस पूरी नहीं कर पाये जिससे इन खेलों में देश के अभियान का निराशाजनक अंत हुआ।

जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के 31 वर्षीय आरिफ जाइंट स्लैलम में रविवार को 45वें स्थान पर रहे थे लेकिन वह यांकिंग नेशनल अल्पाइन स्कीइंग सेंटर में स्लैलम स्पर्धा में पहली रेस ही पूरी नहीं कर पाए।

आरिफ ने बहुत अच्छी शुरुआत की। उन्होंने पहले चरण को 14.40 सेकेंड और दूसरे चरण को 34.24 सेकेंड में पूरा किया लेकिन अंतिम चरण को पूरा करने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रिया के योहान्स स्ट्रोल्ज़ 53.92 सेकेंड के समय के साथ पहली रेस में सबसे तेज स्कीयर थे।

शीतकालीन ओलंपिक की दो स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय आरिफ ने जाइंट स्लैलम स्पर्धा में कुल दो मिनट 47.24 सेकेंड का समय निकाला था और वह 45वें स्थान पर रहे थे।

टी-20 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से खीचा दर्शकों का ध्यान…

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ऐसी गेंद की, जिसे लेकर उनका खूब मजाक बन रहा है। स्टार्क की इस गेंद पर श्रीलंका की टीम को मुफ्त में पांच रन मिले और अगली गेंद पर फ्री हिट भी मिली।

हालांकि, श्रीलंका के दसून शनाका फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 121 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 124 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर लिया। कंगारू टीम ने यह मैच सिर्फ 16.5 ओवर में जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी कर रही थी। पारी का 18वां ओवर मिशेल स्टार्क कर रहे थे। श्रीलंका के दसून शनाका स्ट्राइक पर थे और स्टार्क ने ऑफ कटर गेंद करने की कोशिश की।

Rohit Sharma ने पहली बार ‘कुलचा’ की जोड़ा को लेकर कह दिया ये-“हमें ऐसे गेंदबाज भी चाहिए जो बल्लेबाजी…”

एक समय हुआ करता था जब भारतीय टीम में ‘कुलचा’ की जोड़ा धूम मचाती थी, कुलचा यानी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव . इन दोनों ने मिलकर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.

इन दोनों की खासियत ये थे कि मध्य के ओवरों में ये दोनों विकेट निकालते थे और रन भी रोकते थे जिससे भारतीय टीम अपने सामने वाली टीम को न बड़ा लक्ष्य हासिल करने देती थी और न ही बड़ा स्कोर बनाने देती थी. लेकिन ये जोड़ी अब एक साथ खेलती दिखती नहीं है.

भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें 3-0 से जीत हासिल की थी. अब भारत की नजरें विंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज पर हैं. ये सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है.

कुलदीप वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी. हालांकि वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद कुलदीप को टी20 टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप और चहल वनडे सीरीज में टीम इंडिया के साथ थे. लेकिन ये दोनों साथ नहीं खेले थे. शुरुआती दो मैचों में चहल को मौका मिला था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. सीरीज के आखिरी मैच में कुलदीप को मौका मिला था और वह दो विकेट लेने में सफल रहे थे.