Friday , November 22 2024

खेल

भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे में मिताली राज ने बना दिया ये रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज

भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला क्रिकेट में वे बतौर कप्तान 5 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं।

न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन के जॉन डेविस ओवल मैदान पर दूसरे वनडे में नाबाद 66 रनों की पारी खेलते हुए मिताली राज ने यह कारनामा किया।मिताली से पीछे ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का नाम है जिन्होंने 4150 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की कार्लोट एडवार्ड्स (3523) हैं।

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शाबिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई।

भारत ने मिताली के नाबाद 66 और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष की 65 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम खबर लिखे जाने तक 23 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बना चुकी थी।

तो इस वजह से सुरेश रैना को नहीं मिली चेन्नई सुपर किंग्स में जगह, टीम के सीईओ ने किया ये बड़ा खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग  में दिग्गज अनुभवी क्रिकेटर सुरेश रैना दो दिवसीय आईपीएल नीलामी के दौरान अनसोल्ड रह गए थे।चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने बताया कि फ्रेंचाइजी ने रैना के लिए बोली क्यों नहीं लगाई।

कासी विश्वनाथ ने कहा, “रैना पिछले 12 वर्षों से सीएसके के लिए सबसे लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। बेशक, रैना का नहीं होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि टीम की संरचना फॉर्म पर निर्भर करती है, और उस तरह की टीम जो कोई भी टीम रखना चाहेगी।”

कासी विश्वनाथ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हम उन्हें (सुरेश रैना) याद करेंगे, हम फाफ डु प्लेसिस को भी याद करेंगे जो पिछले एक दशक तक हमारे साथ रहे, यही नीलामी की प्रक्रिया और गतिशीलता है।”

वह आईपीएल इतिहास में 205 खेलों में 5,528 रन के साथ चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने सीएसके के लिए 4,687 रन बनाए हैं।

IPL Auction 2022: स्टीव स्मिथ सहित इन दिग्गज खिलाडियों को ऑक्शन में नहीं मिला एक भी खरीदार

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी नीलाम हुए। इनमें 67 विदेशी और 137 भारतीय खिलाड़ी शामिल थे। 23 साल के किशन इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा।

इस नीलामी में कुल 600 खिलाड़ी शामिल हुए थे, जबकि सभी टीमें कुल मिलाकर 217 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती थीं। ऐसे में 383 खिलाड़ियों का न बिकना तय था।  फिंच ने तीन महीने पहले अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी-20 विश्व कप जिताया था।

मेगा ऑक्शन में नहीं बिके ये दिग्गज खिलाड़ी

अरोन फिंच- 2021 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान रहे हैं। टी-20 में 153 रन की पारी खेल चुके हैं।
रहमनुल्लाह गुरबाज- अफगानिस्तान का यह विस्फोटक बल्लेबाज लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर है।
रैश रैना- मिस्टर आईपीएल कहे जाते थे। सबसे पहले आईपीएल में पांच हजार रन पूरे किए। कई सीजन तक लगातार 400 से ज्यादा रन बनाए। टी-20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।
स्टीव स्मिथ- मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक। आईपीएल में राजस्थान टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।
सौरभ तिवारी- बड़े हिट के लिए जाने जाते हैं। पिछले सीजन में मुंबई के लिए लगातार उपयोगी पारियां खेली थीं।
शाकिब अल हसन- टी-20 के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक। दुनियाभर में टी-20 लीग खेलते हैं और छाए रहते हैं।
पीयूष चावला- आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक। भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य।
ईशांत शर्मा- भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रिकार्ड अपने नाम किए।

धवल कुलकर्णी- अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज। आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। भारत के लिए भी कई मैच खेले और अहम विकेट भी निकाले।
अमित मिश्रा- आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल। अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से कमाल करते हैं।
उमेश यादव- भारत की मौजूदा टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।
बेन मैकडरमोट- बीबीएल-11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।  पिछले कई महीनों से शानदार फॉर्म में हैं।

 इस सूची में अधिकतर उम्रदराज खिलाड़ी शामिल हैं और इस मेगा ऑक्शन में सभी टीमें लंबे समय के लिए अपनी स्थायी टीम बनाना चाहती थीं। इस वजह से भी अमित मिश्रा और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों को किसी टीम ने नहीं खरीदा है।

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कल नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद उजागर हुई कमजोरियों को दूर करके भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को यहां दूसरे एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।

 पहले वनडे में भारत ने किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। न्यूजीलैंड ने 275 रन का पहाड़ खड़ा कर डाला लेकिन जवाब में कप्तान मिताली राज को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला। भारतीय टीम 213 रन पर आउट हो गई और 62 रन से मैच हार गई।

कप्तान मिताली ने कहा, ‘हमें 270 रन बनाने चाहिए थे जो अब महिला क्रिकेट में बन रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को भी हालात के अनुकूल ढलना होगा। यह अच्छी बात है कि विश्व कप से पहले हम यहां खेल रहे हैं । हम पहली पारी के दूसरे हाफ में वापसी कर सकते थे लेकिन तेज हवाओं के अनुरूप गेंदबाज खुद को ढाल नहीं सके।’

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कमी टीम को खली जो पृथकवास की अवधि बढ़ाए जाने के कारण पहला मैच नहीं खेल सकी। रेणुका सिंह और मेघना सिंह भी पहले मैच से बाहर रही। मंधाना और मेघना दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगी जबकि रेणुका पृथकवास से बाहर है।

 

 

IPL 2022 Auction: लखनऊ सुपरजायंट्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा कृष्णा गौतम, धोनी की वजह से हुआ 8.35 करोड़ का नुकसान

पिछले IPL सीजन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे कृष्णा गौतम को आईपीएल 2022 ऑक्शन  को बड़ा नुकसान हो गया. गौतम को महज 90 लाख रुपये में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा.

बता दें कृष्णप्पा गौतम  का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. पिछले सीजन में गौतम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था. गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे. गौतम  को पिछले सीजन में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस ऑलराउंडर को भारी-भरकम रकम देकर अपना बनाया था

कृष्णप्पा गौतम ने आईपीएल में 24 मैच खेले हैं इस दौरान उनके खाते में 13 विकेट आए हैं. गौतम ने 14.30 की औसत से 186 रन बनाए हैं. गौतम का स्ट्राइक रेट 170 के करीब है. गौतम अबतक आईपीएल के तीन सीजन ही खेले हैं.

2021 सीजन में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला. मतलब पिछले तीन सीजन में गौतम ने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में भी उनका कोई खास योगदान नहीं रहा है, क्योंकि उन्हें उस तरह के मौके ही नहीं मिले.

कृष्णप्पा गौतम ने टी20 में 67 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 48 विकेट हैं. उनका इकॉनमी रेट महज 7.39 रन प्रति ओवर है. टी20 में गौतम ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. लखनऊ सुपरजायंट में उन्हें मैच खेलने के मौके मिल सकते हैं. चेन्नई ने उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया था.

 

आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए 11.50 करोड़ में बिका इंग्लैंड का धाकड़ खिलाडी लायम लिविंगस्टोन

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की दूसरे और आख़िरी दिन की नीलामी शुरू हो गई है.पहले दिन जहां विदेशी ख़िलाड़ियों से ज़्यादा देसी ख़िलाड़ी चमके तो इससे उलट दूसरे दिन विदेशी ख़िलाड़ियों का दबदबा रहा.

इंग्लिश क्रिकेटर लायम लिविंगस्टोन दूसरे दिन में अब तक सबसे महंगे ख़िलाड़ी बन गए हैं. लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने साढ़े 11 करोड़ रुपये में ख़रीदा. लिविंगस्टोन को अपनी टीम में शामिल करने के बाद पंजाब ने वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर ख़िलाड़ी ओडियन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

दूसरे दिन की शुरुआत दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर एडन माक्रम से हुई, जिन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा. भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये में ख़रीदा.

इंग्लिश क्रिकेटर लायम लिविंगस्टोन के लिए भी जमकर बोली लगी. इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज़ लिविंगस्टोन को ख़रीदने के लिए पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच होड़ लगी लेकिन आख़िर में उन्हें पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा ने जताई चिंता कहा-“क्या विराट को आत्मविश्वास की जरूरत…”

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि पूर्व कप्तान ने हाल की सीरीज में रन बनाए हैं।

कोहली ने आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था और तब से बल्लेबाज किसी भी प्रारूप में 100 तक पहुंचने में विफल रहा है। वेस्टइंडीज सीरीज में भी कोहली तीनों वनडे में कुल 26 रन बनाए और आखिरी मैच में शून्य पर आउट हो गए।

विराट को लेकर रोहित ने कहा, “क्या विराट कोहली को आत्मविश्वास की जरूरत है? आप किस बारे में बात कर रहे हैं? (मुस्कुराते हुए) मुझे लगता है कि 100 रन नहीं बनाना अलग बात है लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एक श्रृंखला खेली और तीन मैचों में दो अर्धशतक बनाए। मुझे कुछ भी गलत नहीं दिख रहा है। और टीम मैनेजमेंट को इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है।

मध्य क्रम के बारे में बोलते हुए, रोहित ने भारत की बेंच स्ट्रेंथ की प्रशंसा की और कहा कि बल्लेबाजी लाइन-अप में कड़ी प्रतिस्पर्धा होना एक अच्छा सिरदर्द है। उन्होंने कहा, “मध्यक्रम में सभी को, जब भी उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें रन भी मिले। और उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी बल्लेबाजी की।

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए KL Rahul और स्पिनर अक्षर पटेल, ये हैं बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम  ने वेस्टइंडीज को तीनों वनडे मैचों में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. दोनों टीमों को टी-20 सीरीज खेलनी है. पहला मैच 16 फरवरी 2022 को कोलकाता में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया को इससे पहले एक झटका लगा है. उप-कप्तान केएल राहुल  और स्पिनर अक्षर पटेल  चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि उपकप्तान केएल राहुल को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान स्ट्रेन हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी जिसकी वजह से वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि कोरोना से उबरने के बाद अक्षर पटेल ने ट्रेनिंग शुरू की है, ऐसे में उन्हें भी टी-20 सीरीज से बाहर किया गया है.

उनके बाहर होने पर अभी किसी को उप-कप्तान नियुक्त नहीं किया गया है. ऐसे में देखना होगा कि जब मैच खेला जाएगा, उस वक्त ये जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को दी जाती है.

एनसीए के डायरेक्टर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण हैं. केएल राहुल और अक्षर पटेल के स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है.

IND vs WI: वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज, क्या इस मैच में भी जीत पाएगी टीम इंडिया ?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 फरवरी यानी आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहले 2 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से शानदार बढ़त बना ली है।

भारत आज खेले जाने वाला मुकाबला भी जीत लेता है तो वह वेस्टइंडीज का इस सीरीज में 3-0 से सफाया कर देगा। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने का फैसला भी ले सकते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

वेस्टइंडीज टीम: शाई होप, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, ड्वेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, एन्क्रूमाह बैनर, अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।

महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2022 में कुल 16 टीमें लेंगी हिस्सा, एफआईएच ने की पुष्टि

दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में एक से 12 अप्रैल तक खेले जाने वाले आगामी महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में 16 टीमें भाग लेंगी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने  इसकी पुष्टि की।

एफआईएच की ओर से भारत को जर्मनी, मलेशिया और वेल्स के साथ पूल डी में रखा गया है, जबकि पूल में कनाडा, नीदरलैंड, अमेरिका और जिम्बाब्वे शामिल हैं। इंग्लैंड, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन को पूल बी और पूल सी में अर्जेंटीना, कोरिया, रूस और उरुग्वे मौजूद है।

इसी तरह ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और चीन भी पिछले साल कोरोना संबंधित कारणों के चलते पीछे हट गए थे और उनकी जगह अर्जेंटीना, आयरलैंड और कोरिया को शामिल किया गया था। इस बीच एफआईएच ने सभी टीमों का समर्थन करने के लिए प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या 20 तक बढ़ाने का फैसला किया है, हालांकि किसी भी मैच की प्रारंभिक सूची में केवल 18 खिलाड़यिों को ही अनुमति दी जाएगी।

टूर्नामेंट पहले के शेड्यूल के मुकाबले अब एक दिन पहले शुरू और खत्म होगा, जिससे खिलाड़ियों को अपने संबंधित क्लबों में वापस आने और घरेलू मुकाबलों के लिए उपलब्ध होने में मदद मिलेगी। एफआईएच के सीईओ थियरी वेइल ने एक बयान में कहा कि एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के करियर में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

उल्लेखनीय है कि यह एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप का नौवां संस्करण होगा। 2016 में चिली के सैंटियागो में हुआ पिछला संस्करण अर्जेंटीना ने जीता था। उसने फाइनल में नीदरलैंड को मात दी थी.