Friday , November 22 2024

खेल

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले Aakash Chopra ने इस खिलाड़ी को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर Aakash Chopra ने इस बार हो रहे IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ही एक भविष्यवाणी कर दी है।  भविष्यवाणी में कहा कि इस ऑक्शन में भले कोई भी खिलाड़ी जितना भी महंगा बिके लेकिन टूर्नामेंट के बाद ये खिलाड़ी सबसे अमीर होने वाला है।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज Aakash Chopra ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ही भविष्यवाणी कर दिया है। Aakash Chopra की भविष्यवाणी के अनुसार कोई भी खिलाड़ी चाहे कितना ही महंगा क्यों न बिके, टूर्नामेंट के बाद चाहर बंधु सबसे अमीर होने वाले हैं। चाहर बंधु से उनका मतलब दीपक चाहर और राहुल चाहर से है।

राहुल चाहर दोनो ही आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। दोनो भाईयों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जहां राहुल चाहर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तो वहीं दीपक चाहर ने आईपीएल के सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस के तरफ से खेल चुके हैं।

जिसमें 590 खिलाड़ियों के नाम शॉटलिस्ट हुए हैं, इनमें से 48 खिलाड़ी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। इस मेगा ऑक्शन के बाद ही पता चल सकता है कि कौन खिलाड़ी किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेगा।

IND vs WI ODI: सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 44 रनों से हासिल की जीत तो Rohit Sharma ने कहा ये

भारत और वेस्टइंडीज  के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 44 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया।

टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के 237 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रख दिया। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के साझेदारी की भी जमकर तारीफ की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

‘जाहिर तौर पर सीरीज जीतना एक अच्छा अहसास है लेकिन कुछ चुनौतियां भी थीं। राहुल और सूर्या ने बेहतरीन साझेदारी की और यही कारण है कि हमें एक सम्मानजनक स्कोर मिला। लड़कों के लिए दबाव में बल्लेबाजी करना जरूरी है और तभी हम समझ पाएंगे कि वो कितने पानी में हैं। सूर्या को अपना समय निकालने की जरूरत है और यह भी समझने की जरूरत है कि टीम उनसे क्या चाहती है। ‘

IPL 2022: गुजरात टाइटंस की टीम की कमान संभालेंगे Hardik Pandya, ये सभी खिलाड़ी होंगे शामिल

अहमदाबाद की इंडियन प्रीमियर लीग  फ्रेंचाइजी को गुजरात टाइटंस नाम दिया गया है।सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के टीम मालिक सिद्धार्थ पटेल ने इसकी पुष्टि की।

इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद टूर्नामेंट में शामिल हुई दो नई टीमों में से एक है। गुजरात टाइटंस के अलावा आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को भी शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या  को अहमदाबाद ने अपनी टीम का कप्तान घोषित किया है। पांड्या को इस बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही रिलीज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांड्या और खान को 15 करोड़ रुपए में साइन किया गया है, जबकि गिल को आठ करोड़ रुपए में साइन किया गया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा  कोच के तौर पर गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हैं।

कोविड-19 से उबरने के बाद ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेते हुए नजर आए श्रेयस और धवन, BCCI ने शेयर किया विडियो

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने कोविड से उबरने के बाद की समस्याओं और अपने पहले ट्रेनिंग के बारे में बात की है।

शिखर धवन ने कहा, ”7-8 दिनों के बाद अपने कमरे से बाहर आना वास्तव में अच्छा लगता है। टीम के साथ फिर से ट्रेनिंग करना शानदार अहसास है। हम अभ्यास के पहले दिन बहुत अधिक एक्सरसाइज नहीं करने के प्रति सचेत थे।”

अय्यर ने कहा, ”हमें तीन राउंड के लिए जाने के लिए कहा गया था। शुरू में तो यह बहुत मुश्किल था लेकिन उसके बाद फेफड़े खुल गए। मैंने छोटे अभ्यास के साथ शुरुआत की और फिर अपने थ्रो डाउन विशेषज्ञों से कुछ गेंदें फेंकने के लिए कहा और फिर बल्लेबाजी करते हुए गति बढ़ाई।”

Winter Olympic 2022: कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव कर रहा चीन, आइसोलेशन में नहीं मिल रही सुविधाएं

बीजिंग में आयोजित हो रहे विंटर ओलंपिक 2022  में भारी अव्यवस्थाओं की खबरें बाहर आ रही हैं। ऐसी खबरें बाहर आ रही हैं कि गेम्स के दौरान कोरोना पॉजिटिवहुए खिलाड़ियों के साथ चीन में सही बर्ताव नहीं हो रहा है।

आइसोलेशन में रह रहे खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं।खिलाड़ियों का कहना है कि उनकी किसी भी जरूरत का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उनके साथ काफी गलत व्यवहार हो रहा है जिससे वे काफी दुखी हैं। चीन कोरोना महामारी के बीच एक संक्रमण मुक्त टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रयास कर रहा है।

एक रूसी एथलीट वेलेरिया वासनेत्सोवा ने दावा किया है कि उन्हें इस इस तरह की अव्यवस्थाओं की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार पांच दिनों तक एक ही तरह का भोजन दिन में तीन बार परोसा गया था, जिससे उन्हें ज्यादा दिक्कत हो गई थी।

फिनलैंड की आइस हॉकी टीम के प्रमुख जुक्का जालोनेन ने कहा कि चीन उनके एक स्टार खिलाड़ी के साथ मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। उनकी टीम के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।

ICC T20 World Cup को लेकर आई बड़ी अपडेट, Team India और पाकिस्तान फिर होंगे आमने सामने

ICC T20 World Cup 2022 का सेड्यूल आ चुका है, जिसमें Team India और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुकाबला फिर से एक बार देखने को मिलेगा। इंडिया हो या पाकिस्तान दोनो ही देशो के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार करता है।

इस बार ऑस्ट्रेलिया में ICC T20 World Cup 2022 होने वाला है। वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेड्यूल(schedule) आ चुका है जिसमें हमेशा के तरह फिर से एक बार Team India और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे ICC T20 World Cup 2022के सेड्यूल के अनुसार देख सकते हैं कि Team India और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। जिससे ICC को बेहद फायदा होता है, अगर दोनो देशो को अलग अलग ग्रुप में रखा जाता है तो दोनो देसो के बीच एक साथ मैच कराना कठिन हो सकता है जिस वजह से Team India और पाकिस्तान को हमेशा वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट के दौरान एक ही ग्रुप में रखा जाता है।

पिछले साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार पाकिस्तान की टीम ने Team India को हराने में सफल हो पायी थी। दरअसल Team India का रिकॉर्ड देखे तो पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वनडे और टी20 टूर्नामेंट में Team India केवल एक बार ही पाकिस्तान से हारी है।

ICC T20 World Cup 2022 की शुरूआत 16 अक्टूबर से होने वाला है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। Team India और पाकिस्तान का सामना 23 अक्टूबर को होने वाला है जिसके लिए दोनो ही टीमें अभी से तैयारी में जुटी हुई है।

Ranji trophy 2022: बड़ौदा की टीम से हटा हार्दिक पंड्या का नाम, नहीं मानी सौरव गांगुली की बात

हार्दिक पंड्या  ने रणजी ट्रॉफी  में नहीं खेलने का फैसला किया है. 10 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए घोषित बड़ौदा की टीम में उनका नाम नहीं है.

केदार देवधर को बड़ौदा टीम  का कप्तान बनाया गया है. 7 फरवरी को यह ऐलान हुआ. विष्णु सोलंकी को उपकप्तान बनाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में वे आखिरी बार टीम इंडिया का हिस्सा थे.

इससे पहले पिछले दिनों बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया था कि वे हार्दिक पंड्या के रणजी ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद करते हैं. गांगुली ने कहा था, ‘हार्दिक चोटिल था और उसे पूरी तरह से ठीक होने के लिए ब्रेक दिया गया था जिससे कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके. मुझे विश्वास है कि मैं उसे रणजी ट्रॉफी में देखूंगा. मुझे उसके काफी ओवर फेंकने और शरीर को मजबूत करने की उम्मीद है.’

केदार देवधर (कप्तान), विष्णु विनोद, प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पंड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरिवाला, बाबासफीखान पठान (विकेटकीपर), अतीत शेठ, भार्गव भट्ट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोएब सोपारिया, कार्तिक काकाड़े, गुरजिंदरसिंह मान, ज्योतिस्निल सिंह, निनाद राठवा और अक्षय मोरे.

 

आज से औली में शुरू हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेल, 16 राज्यों सहित 19 टीमें लेंगी प्रतियोगिता में हिस्सा

राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए औली का अंतरराष्ट्रीय स्लोप तैयार है। आज (सोमवार) से यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हो गया है। खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी राज्यों की टीमें यहां पहुंचीं हैं।

प्रतियोगिता में 16 राज्यों सहित 19 टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं। औली में होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप का सोमवार को मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने उद्घाटन किया।

मौसम भी इस बार मेहरबान रहा और औली में जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे आयोजकों के चेहरे खिले हुए हैं। रविवार को पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और स्की एंड स्नो बोर्ड खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।

जीएमवीएन के स्नो टेक्नीशियन ने बर्फ से लकदक डेढ़ किमी लंबे नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप को खेलों के लिए तैयार किया है। इसी ट्रेक पर खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। वहीं 16 राज्यों के एथलीटों की टीमें भी यहां पहुंच चुकी हैं।

– अल्पाइन स्कीइंग के तहत सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिता होगी। इसमें सीनियर वर्ग में महिला-पुरुष, जूनियर अंडर 21 आयु वर्ग, जूनियर अंडर 18 आयु वर्ग, सब जूनियर अंडर 16 आयु वर्ग और सब जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता होगी।

वनडे मैच की पहली 5 पारियों में ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने SuryaKumar Yadav

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के ऑलराउंड खेल के आगे वेस्ट इंडीज की एक ना चली. टीम इंडिया को 6 विकेट से बड़ी जीत मिली, जिसके साथ ही उसने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली.

भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों को योगदान रहा. भारतीय स्पिनर्स ने गेंद से अपना योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा  ने टीम को अच्छी शुरुआत दी.

सूर्यकुमार यादव अब पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे की पहली 5 पारियों में से सभी में 30 प्लस का स्कोर किया है. अपने वनडे करियर में खेली अब तक 5 पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 31*, 53,40, 39 और 34* रन बनाए हैं. यानी, उनके नाम अब तक एक अर्धशतक दर्ज है.

वनडे क्रिकेट के इतिहास में इस रिकॉर्ड को बनाने वाले सूर्यकुमार यादव दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट, पाकिस्तान के फखर जमा, नीदरलैंड्स के रियान डस काटे और ऑस्ट्रेलिया के टॉम कूपर शामिल हैं.

ऑलराउंडर Deepak Hooda ने पहले वनडे मैच के साथ किया अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के साथ 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख रहे हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में टॉस से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हुड्डा को भारत की कैप सौंपी।

हरीकेन से नाम से मशहूर हुड्डा के करियर पर नजर डालें तो साल 2014 में वो अंडर-19 टीम में शामिल होने के बाद वो लाइमलाइट में आए थे। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली की वजह से हुड्डा ने जल्द ही आईपीएल टीमों को आकर्षित किया और 2015 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा। अपने डेब्यू सीजन में हुड्डा ने 14 मैचों में 158.94 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे।

हुड्ड ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में खेले 46 मैचों में 42.76 की औसत से कुल 2908 रन बनाए। जिसमें 15 अर्धशतक और 9 शतक शामिल हैं।वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 74 मैचों में 12 अर्धशतक और चार शतक के साथ 2257 रन बनाए हैं। टी20 करियर की बात करें तो हुड्डा ने 141 मैचों में 138.78 की स्ट्राइक रेट से 13 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 2172 रन बनाए हैं।